बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए क्या करना पड़ता है? - baink khaata traansaphar karane ke lie kya karana padata hai?

अक्सर, जब हम किसी स्थान पर नौकरी/ जॉब करते हैं तब हम अपनी सुविधा के लिए अपने निकटतम और पसंदीदा बैंक में खाता खुलवा लेते हैं लेकिन कुछ समय बाद आपका जॉब का ट्रांसफर हो जाता है या आप अपना पुराना स्थान छोड़ देते हैं तब उस परिस्थिति में आपको नए स्थान के समीप के बैंक में अपना खाता ट्रांसफर कराना होता है।

ये भी पढ़ें -

  • जॉब से इस्तीफ़ा देने के लिए पत्र
  • बीमारी में छुट्टी के लिए आवेदन-पत्र कैसे लिखें
  • बिजली विभाग को पत्र कैसे लिखें ?
  • फीस माफी के लिए प्रार्थनाचार्य को प्रार्थना पत्र 


दोस्तों, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आपका बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

बैंक में अपना अकाउंट ट्रांसफर कराने के लिए आपको बैंक में एक स्थान्तरण आवेदन पत्र | transfer account request बैंक को देना होगा जिससे कि बैंक कर्मचारी आपके बैंक को वहां के बैंक में ट्रांसफर कर सके जहां आपको करवाना है।

दोस्तों हमने आपकी सुविधा के लिए आवेदन के दो प्रारूपों को चुना गया है जिसमें आप सिर्फ अपनी निजी जानकारी जैसे नाम, खाता, पता, बैंक का नाम आदि को बदलकर उपयोग कर सकते हैं आप इसे अपने अनुसार व्यवस्थित व संशोधित भी कर सकते हैं।

दिए गए आवेदन प्रारूपों का उपयोग भारतीय बैंकों जैसे HDFC Bank, ICICI Bank, SBI Bank, PNB bank, yes Bank, axis Bank आदि में कर सकते हैं।


  • ये भी पढ़ें - थाने में एफ आई आर दर्ज कराने के लिए एप्लीकेशन

बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें | bank account transfer application in Hindi 

बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए क्या करना पड़ता है? - baink khaata traansaphar karane ke lie kya karana padata hai?



आवेदन पत्र प्रारूप #1


सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक/ बैंक मैनेजर
पंजाब नेशनल बैंक, मंडावर
जिला बिजनौर


विषय- खाता स्थानंतरित करने हेतु आवेदन


महोदय,

        सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं मनीष कुमार आपके बैंक का लाभार्थी हूं। मेरा खाता पंजाब नेशनल बैंक मंडावर जिला बिजनौर में है अभी मेरा ट्रांसफर पटना में हो गया है जिसके कारण मुझे बैंक में उपयोगी सेवा के लिए यहां आना पड़ता है। आप मेरा खाता पटना शाखा ब्रांच में स्थानांतरित करवा दें। जिससे मैं बैंक की प्रत्येक सुविधा का लाभ समय पर और जल्द से जल्द ले सकूं।

मेरे खाते की जानकारी निम्नलिखित है

बैंक का नाम- ................
खाता नंबर (A/c no)- ...........
CIF no- (CIF no आपकी बैंक पासबुक में लिखा होता है)
मोबाइल नंबर- ........
पता- ............

अतः मेरा आपसे निवेदन है कि मेरे बचत खाता का जल्द से जल्द स्थानांतरित करवाने की कृपा करें। में आपका आभारी रहूंगा।


धन्यवाद
आपका विश्वासपात्र
मनीष कुमार
दिनांक- ...........
हस्ताक्षर-.............

  • ये भी पढ़ें - मित्र की कुशलता जानने हेतु पत्र

आवेदन पत्र प्रारूप #2


सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
एचडीएफसी बैंक, महावीर टोला
 आरा, बिहार

विषय- बचत खाता ट्रांसफर कराने हेतु

महोदय,

         सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं सुशील आपके बैंक का पिछले 5 वर्षों से लाभ ले रहा हूं मैं आप कर्मचारियों से काफी खुश हूं लेकिन मैं हमेशा के लिए बिजनौर उत्तर प्रदेश में रहने लगा हूं इसलिए श्रीमान जी आप मेरा बचत खाते वहां की बैंक शाखा.......... में ट्रांसफर कर दें।

अतः मेरा आपसे निवेदन है कि आप मेरा बैंक खाता जल्द से जल्द ट्रांसफर करवाएं।


धन्यवाद

खाता नंबर-.................
खाता नंबर (A/c no)- ..................
CIF no- (CIF no आपकी बैंक पासबुक में लिखा होता है)
मोबाइल नंबर-.....................
पता- ...................


आपका विश्वासपात्र
सुशील कुमार
दिनांक...................
हस्ताक्षर...........


  • ये भी पढ़ें - सफाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र

बैंक खाता ट्रांसफर कराने के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी।

  • बैंक खाता ट्रांसफर आवेदन पत्र पर आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर, खाता नंबर, ब्रांच का नाम आदि लिखना और लिखने के बाद पुनः जांच कर लेना चाहिए।
  • बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन के साथ आपको बैंक से जुड़े दस्तावेज (जैसे बैंक पासबुक, एटीएम, चेक बुक) के साथ एक पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि) जरूर लगाएं।
  • आपको जिस बैंक शाखा में खाता ट्रांसफर कराना है उस शाखा की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।

  • ये भी पढ़ें - निधन पर शोक पत्र कैसे लिखना चाहिए?

बैंक खाता ट्रांसफर कराने से पहले मन में उठने वाले कुछ प्रश्न

प्रश्न- एक बैंक से दूसरे बैंक में खाता ट्रांसफर कराने में कितने दिनों का समय लगता है?

उत्तर- एक बैंक से दूसरे बैंक में आपका खाता ट्रांसफर करने में 4 से 5 दिनों का समय लग सकता है यह बैंक पर भी निर्भर करता है। जैसे प्राइवेट बैंक में यह समय कम जबकि पीएनबी और एसबीआई जैसे सरकारी बैंकों में इस कार्य को समय लग सकता है।

  • ये भी पढ़ें - आरटीआई कैसे लगाये।


प्रश्न- खाता ट्रांसफर होने में बैंक कितना खर्चा लेता है?
उत्तर- यह बैंकों पर निर्भर करता है सभी प्रकार के बैंकों में यह फीस बैंकों के अनुसार होती है।


प्रश्न- खाता ट्रांसफर होने पर मुझे एटीएम और पासबुक का क्या करना होगा?
उत्तर-खाता ट्रांसफर होने पर मुझे पुराना एटीएम और पासबुक, चेक बुक को पुराने बैंक शाखा में जमा कराना होगा।


  • ये भी पढ़ें - FIR कैसे लिखवाते हैं ?




सम्बंधित विषय

  • ठेकेदार के खिलाफ शिक़ायत पत्र 
  • कार्य की धीमी प्रगति के लिए ठेकेदार को चेतावनी पत्र
  • थाने में एफ आई आर दर्ज कराने के लिए एप्लीकेशन
  • सफाई के लिए नगर निगम को शिकायत पत्र


आशा करता हूँ यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा। यदि इसमें कोई त्रुटि रह गयी हो तो उसके लिए मुझे क्षमा करते हुए उस त्रुटि की ओर मेरा ध्यान केंद्रित करवाएं ताकि हम उसमे सुधार कर सकें।

एक बैंक से दूसरे बैंक में खाता ट्रांसफर कैसे करें?

बैंक अकाउंट ट्रांसफर कराने के लिए सीधे आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भर कर बैंक शाखा में जाकर इसे जमा कर देना है।

अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए क्या करना चाहिए?

बैंक अकाउंट ट्रांसफर करवाने के लिए हमें संबंधित बैंक में एक एप्लीकेशन पत्र जमा करना होता है, जिसे बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन फॉर्म कहा जाता है। यह एप्लीकेशन फॉर्म हमें बैंक से भी प्राप्त हो सकता है या फिर हम चाहे तो सादे पन्ने पर भी आवेदन पत्र लिखकर बैंक में जमा कर सकते हैं।

खाता ट्रांसफर होने में कितना समय लगता है?

बैंक खाता ट्रांसफर होने में कितना समय लगता है? बैंक खाता ट्रांसफर होने में चार से पांच कार्य दिवस पर समय लगता है। बैंक खाता ट्रांसफर करते समय हमें पासबुक और एटीएम का क्या करना होता है? पुरानी बैंक खाते की पासबुक और एटीएम को आपको पुरानी बैंक शाखा में जमा करवाना होता है।