बाल झड़ने पर कौन सी दवा लेनी चाहिए? - baal jhadane par kaun see dava lenee chaahie?

बाल झड़ने पर कौन सी दवा लेनी चाहिए? - baal jhadane par kaun see dava lenee chaahie?

कई बार आवाज़ आने में कुछ क्षण का विलम्ब हो सकता है!

बाल झड़ने पर कौन सी दवा लेनी चाहिए? - baal jhadane par kaun see dava lenee chaahie?

प्रदूषण, डाइट में पोषक तत्वों की कमी और दिनभर के तनाव का असर स्वास्थ्य पर जरूर पड़ता है. इससे के चलते बालों का विकास रुक सकता है और बाल तेजी से झड़ने लगते हैं. झड़ते बालों को देख चिंतित होना स्वाभाविक है. झड़ते बालों की समस्या से न सिर्फ पुरुष, बल्कि महिलाएं भी परेशान हैं. ऐसे में फिनास्टेराइड व मिनोक्सिडिल कुछ ऐसी दवाएं हैं, जिन्हें डॉक्टर की सलाह पर लेने से कुछ फायदा हो सकता है.

आज इस लेख में आप बालों को झड़ने से रोकने में कारगर एलोपैथिक दवाओं के बारे में जानेंगे -

(और पढ़ें - बाल झड़ने से रोकने के घरेलू उपाय)

  1. बाल झड़ने के कारण
  2. बाल झड़ने की फायदेमंद एलोपैथिक दवाएं
    • फिनास्टेराइड - Finasterid
    • मिनोक्सिडिल - Minoxidil
    • डूटास्टराइड - Dutasteride
  3. झड़ते बालों को टूटने से बचाने के टिप्स
  4. सारांश

झड़ते बालों के लिए एलोपैथिक दवाएं के डॉक्टर

बाल झड़ने पर कौन सी दवा लेनी चाहिए? - baal jhadane par kaun see dava lenee chaahie?

बाल झड़ने के कारण

झड़ते बालों को रोकने के लिए दवा से जुड़ी जानकारी देने से पहले हम झड़ते बालों के कारण पर थोड़ा ध्यान देते हैं, ताकि इसका इलाज आसानी से हो सके. बता दें कि बिना कारण के इलाज या दवा बताना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. झड़ते बालों के कारण कुछ इस प्रकार हैं -

  • बुखार या किसी तरह का संक्रमण
  • गर्भावस्था
  • स्ट्रेस
  • पोषक तत्वों की कमी
  • तरह-तरह के हेयर स्टाइल करना
  • हीटिंग प्रोडक्ट का उपयोग करना
  • कंघी कम करना
  • बालों को टाइट से बांधना
  • स्कैल्प से जुड़ी समस्या
  • हार्मोनल असंतुलन

(और पढ़ें - बाल झड़ने से रोकने की होम्योपैथिक दवा)

बाल झड़ने की फायदेमंद एलोपैथिक दवाएं

ऐसे में इससे पहले कि समस्या ज्यादा हो, इस सामान्य लेकिन गंभीर परेशानी पर वक्त रहते ध्यान देना आवश्यक है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम यहां बाल झड़ने की एलोपैथिक दवाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं -

फिनास्टेराइड - Finasterid

जैसे कि हमने लेख की शुरुआत में ही जानकारी दी है कि हार्मोनल असंतुलन से भी बाल झड़ सकते हैं. ऐसे में फिनास्टेराइड का सेवन लाभकारी हो सकता है. यह दवा शरीर में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन लेवल को नियंत्रित करती है. इस हार्मोन के असंतुलित होने की वजह से पुरुषों में झड़ते बालों की समस्या हो सकती है. ऐसे में इस दवा के सेवन से न सिर्फ बालों की ग्रोथ होती है, बल्कि बालों का झड़ना भी कम हो सकता है.

फायदे के साथ-साथ इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी है. इस दवा को लेने से कुछ पुरुषों में सेक्स ड्राइव की कमी आ सकती है. वहीं, कुछ पुरुषों को प्रोस्टेट कैंसर होने की आशंका रहती है.

(और पढ़ें - झड़ते बालों की आयुर्वेदिक दवा)

मिनोक्सिडिल - Minoxidil

ओवर-द-काउंटर दवा के रूप में मिनोक्सिडिल को भी लिया जा सकता है. ये लिक्विड, फोम या शैंपू के रूप में आती है. इसे महिलाएं दिन में एक बार और पुरुष दिन में दो बार स्कैल्प पर लगा सकते हैं. मिनोक्सिडिल वाले उत्पाद बालों को फिर से उगाने व बालों के झड़ने की दर को धीमा करने में मदद कर सकते हैं. इसे कम से कम 6 माह तक इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.

स्कैल्प पर एलर्जी होना और हाथ व चेहरे पर अनचाहे बाल उगना इसके साइड इफेक्ट में शामिल है.

(और पढ़ें - किस विटामिन की कमी से बाल गिरते हैं?)

डूटास्टराइड - Dutasteride

बाल झड़ने की एक अन्य दवा डूटास्टराइड भी है. वैसे तो इस दवा का इस्तेमाल बढ़े हुए प्रोस्टेट ग्लैंड के लिए किया जाता है, लेकिन इसका उपयोग बालों को फिर से उगाने के लिए भी किया जा सकता है. पुरुषों में डायहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन का स्तर ज्यादा होने से बाल झड़ते हैं. यह एक हार्मोन है, जो टेस्टोस्टेरोन द्वारा 5-अल्फा रिडक्टेस नामक एंजाइम के जरिए बनता है. डूटास्टराइड दवा एंजाइम 5-अल्फा रिडक्टेस के प्रभाव को रोकने का काम करती है. यह दवा बालों का झड़ना काफी कम कर सकती है. साथ ही बालों के विकास को बढ़ा सकती है.

(और पढ़ें - बाल झड़ने के कारण)

झड़ते बालों को टूटने से बचाने के टिप्स

यहां हम लाइफस्टाइल या अन्य चीजों के बारे में कुछ टिप्स दे रहे हैं, जो झड़ते बालों को रोकने में कारगर साबित हो सकते हैं -

  • हर रोज बालों में कंघी करें, ताकि स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहे.
  • ज्यादा हीटिंग या स्टाइलिंग प्रोडक्ट का उपयोग करने से बचें.
  • हफ्ते में कम से कम एक दिन बालों में तेल लगाएं.
  • हर सप्ताह कम से कम दो बार शैम्पू जरूर करें.
  • बालों को हर वक्त टाइट से न बांधें.
  • पौष्टिक आहार का सेवन करें.
  • गीले बालों को पोंछे नहीं.

(और पढ़ें - बाल झड़ने से रोकने के लिए तेल)

सारांश

बेशक, इस लेख में बताई गई दवाइयां बालों को झड़ने से बचाने में कारगर साबित हो सकती हैं, लेकिन इसका सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करें. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि हर दवा का असर सभी पर एक जैसा हो, संभव नहीं है. डॉक्टर हर व्यक्ति की अवस्था को देखकर ही दवा देते हैं. साथ ही अगर इन दवाइयों को खाने के बाद किसी भी तरह की समस्या होती है, तो बिना देरी किए अपने डॉक्टर से संपर्क करें.

(और पढ़ें - बाल झड़ने से रोकने के शैम्पू)

अस्वीकरण: ये लेख केवल जानकारी के लिए है. myUpchar किसी भी विशिष्ट दवा या इलाज की सलाह नहीं देता है. उचित इलाज के लिए डॉक्टर से सलाह लें.

बाल झड़ने पर कौन सी दवा लेनी चाहिए? - baal jhadane par kaun see dava lenee chaahie?

झड़ते बालों के लिए एलोपैथिक दवाएं के डॉक्टर

सम्बंधित लेख

बालों को झड़ने से रोकने के लिए कौन सी दवा है?

बालों का झड़ना रोकने की दवाइयां.
Minoxidil (मिनोक्सिडिल) महिलाओं और पुरुषों में बाल झड़ने की एक वजह होती है एंड्रोजेनेटिक ऐलोपीशिया। ... .
Finasterid (फिनास्टेरीड) दुनियाभर में इस दवा का इस्तेमाल पुरुषों में गंजेपन के इलाज के लिए किया जा रहा है। ... .
स्टेम सेल थेरेपी ... .
इंटेंसिव हेयर रूट थेरेपी ... .
लेजर हेयर ट्रीटमेंट ... .
हेयर ट्रांसप्लांट.

बाल झड़ने की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

आंवला, रीठा और शिकाकाई के फायदे ये बालों के झड़ने की समस्या को कम करने में मदद कर सकती हैं. आंवला विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. आंवाला बालों के झड़ने को नियंत्रित करने और स्वस्थ बालों की कोशिकाओं को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है. रीठा में आयरन होता है जो बालों की कोशिकाओं के विकास को बढ़ावा दे सकता है.

बाल बहुत झड़ रहे हैं उसे कैसे रोके?

बालों की करें तेल से मसाज.
आंवला भी असरदार सेहत के अलावा बालों के झड़ने की समस्या को रोकने के लिए आंवला काफी असरदार है। ... .
मेथी असरदार मेथी भी हेयर फॉल को कंट्रोल करने में असरदार है। ... .
एलोवेरा भी कारगर एलोवेरा सेहत के लिए तो फायदेमंद है ही साथ ही साथ हेयर फॉल को कंट्रोल करने में लाभकारी है। ... .
प्याज का रस.

बालों के लिए कौन सी टेबलेट ले?

इन उपलब्ध आइटम पर विचार करें.
Dr. ... .
Refollium बालों के झड़ने और बालों के विकास के लिए उन्नत बायोटिन - पुरुषों और महिलाओं के लिए बाल विटामिन पूरक, 30 शाकाहारी गोलियांRefollium बालों के झड़ने और बालों के विकास के… ... .
HealthKart Biotin बालों की त्वचा और नाखूनों के लिए अधिकतम शक्ति-10000mcg, 90 टैबलेट के लिए. ,.