बालों के लिए सबसे अच्छा कंडीशनर कौन सा है - baalon ke lie sabase achchha kandeeshanar kaun sa hai

दोस्तों, अक्सर आपने यह बात दूसरों को कहते सुना होगा कि शैंपू करने से आपके बालों की नमी कम हो जाती है या फिर आपके बाल रूखे और बेजान होने लगते हैं. ऐसी बातें सुनने के बाद आपके मन में यह सवाल जरूर आएगा कि ऐसा क्या करें जिससे आपको रूखे और बेजान बालों का सामना ना करना पड़े? दोस्तों आपकी इस दुविधा का समाधान है एक अच्छा कंडीशनर में है, कंडीशनर को कई प्रकार के प्राकृतिक तत्वों से मिलाकर बनाया जाता है जिससे आपके बालों को सही मात्रा में पोषक मिल सके और आपके बालों को कई प्रकार की समस्याओं से बचाया जा सके. लेकिन आज भी सवाल यही है कि बेस्ट हेयर कंडीशनर इन इंडिया कौन सा है? आपके सवाल को ध्यान में रखते हुए आज हम लेकर आए हैं आपके लिए बेस्ट हेयर कंडीशनर इन इंडिया की वह लिस्ट जो आपको आपके बालों को सुंदर बनाने के लिए सबसे अच्छा कंडीशनर करने में मदद करेगी. तो चलिए शुरू करते हैं.

Show

LIST 

कंडीशनर खरीदते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है?

दोस्तों, अगर आप इन सावधानियों को ध्यान में रखते हुए अपना एयर कंडीशनर खरीदते हैं तो आपके लिए यह बहुत फायदेमंद सिद्ध होगा.

  • सबसे ज्यादा जरूरी है कंडीशनर पर दी गई एक्सपायरी डेट को चेक करना. अगर आप एक्सपायर कंडीशनर अपने बालों पर इस्तेमाल करेंगे तो आपको बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है.
  • इसके बाद कंडीशनर को बनाने में किस प्रकार के ingredients या केमिकल का इस्तेमाल हुआ है यह जांच ना भी बहुत जरूरी है.
  • कंडीशनर के कवर पर आपको सारी जानकारी प्राप्त हो जाती है उसे ध्यान से पढ़ें.
  • आपके कंडीशनर की बोतल पर प्रमाणित लेबल होना चाहिए.
  • कंडीशनर खरीदते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके बाल और आपकी scalp रूखी है या तैलीय. अगर आपके बालों की जड़ों में तेल रहता है तो उसी हिसाब से अपनी कंडीशनर का चुनाव करें. यदि आपके बालों की जड़े रूखी और बेजान है तो nourishment वाले कंडीशनर का चुनाव करें.
  • इसके अलावा अगर आप किसी भी तरह की बालों की समस्या से जूझ रहे हैं जैसे कि बालों का सफेद होना या फिर गिरना तो उन बातों को ध्यान में रखकर भी अपने कंडीशनर का चुनाव करें.

 बेस्ट हेयर कंडीशनर सूची

Hair Conditioner Famous Brand      PriceL’Oreal Paris Total Repair 5 Restoring Conditioner with Keratin XS, 192.5ml ₹198.00Dove Intense Repair Conditioner 175 ml, With Keratin Actives to Smoothen Dry and Frizzy Hair – Deep Conditions Damaged Hair for Men & Women ₹190.00Man Arden Activated Charcoal Cream Conditioner with Argan Oil – 200ml – Deep Conditioner for Damaged & Dry Hair, Nourishes Scalp, Removes Residue Buildup ₹349.00Mamaearth Onion Conditioner for Hair Growth & Hair Fall Control with Coconut Oil 250ml ₹349.00WOW Skin Science Hair Conditioner, 300ml ₹495.00L’Oreal Paris 6 Oil Nourish Conditioner, 175ml ₹199.00Mamaearth Argan & Apple Cider Vinegar Hair Conditioner For Dry & Frizzy Hair, with Argan Oil & Apple Cider Vinegar for Frizz-Free and Stronger Hair – 250ml ₹349.00Himalaya Anti-Hair Fall Conditioner, 100ml  ₹90.00बेस्ट हेयर कंडीशनर इन इंडिया – एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि कोई भी बालों का शैंपू या कंडीशनर खरीदते समय किसी और की सलाह मानकर ना खरीदें. अपने बालों की जरूरत को सबसे पहले समझे. अगर आपके बाल टूट रहे हैं या झड़ रहे हैं तो इन बातों को ध्यान में रखकर ही कोई भी प्रोडक्ट खरीदे और इसके साथ साथ ध्यान रखें कि आपके कंडीशनर शैंपू में ज्यादा केमिकल ना हो. अत्यधिक केमिकल का इस्तेमाल करने से भी आप बालों की समस्या से जूझ सकते हैं

एक अच्छे शैम्पू के साथ एक अच्छे कंडीशनर का होना बालों के लिए टॉनिक के समान है, जो बालों की देखरेख के साथ ही उन्हें खूबसूरत भी बनाता है.

भारत में उपलब्ध  10 बेहतरीन कंडीशनर की लिस्ट

 

• ड्राई हेयर के लिए 

बालों के लिए सबसे अच्छा कंडीशनर कौन सा है - baalon ke lie sabase achchha kandeeshanar kaun sa hai

 

1. द बॉडी शॉप रेन फॉरेस्ट मॉइस्चर कंडीशनर फॉर ड्राई हेयर

शुद्ध प्राकृतिक कोल्ड प्रेस्ड तेल, नट ऑयल, शुद्ध शहद, बबासू का ऑयल और नारियल के तेल से भरपूर यह कंडीशनर आप के बालों को हाइड्रेट करता है. बाकी के कंडीशनर्स की तरह इसमें सल्फेट, सिलिकॉन, पैराबेन और रासायनिक रंग नहीं है. इसीलिए इससे आपके बाल सॉफ्ट, स्मूथ और शाइनी होते है. इसकी कीमत 250 ग्राम के लिए रु 695 है.

 

2. मैट्रिक्स बायोलेज नरिशिंग ऑयल कंडीशनर

बालों के लिए सबसे अच्छा कंडीशनर कौन सा है - baalon ke lie sabase achchha kandeeshanar kaun sa hai

इस कंडीशनर में खुबानी का तेल है जो उलझे हुए बाल सुलझाने और कंडीशन करने में मदद करता है. बालों की जड़ों को मजबूत करने का भी काम यह करता है. 98 ग्राम्स के लिए इसकी कीमत रु. 160 है.

 

 

3. टोनी ऐंड गाय नरिश कंडीशनर फॉर ड्राई हेयर

यह कंडीशनर रूखे-सूखे, बेजान बालों को पोषण देता है और उन्हें पुनर्जीवित करता है. यह बालों के अंदर तक जाकर जडों से टिप्स तक मॉइस्चर लो लॉक कर देता है. भले ही यह थोड़ा महंगा हो, लेकिन इसका रिजल्ट भी तुरंत  दिखाई देता है. इसकी कीमत 250 ग्राम के लिए रु. 700 है.

 

ऑयली हेयर के लिए 

1. लोटस हर्बल केरा वेदा – सोया प्रोटीन क्रीम डीप कंडीशनर

बालों के लिए सबसे अच्छा कंडीशनर कौन सा है - baalon ke lie sabase achchha kandeeshanar kaun sa hai

 

यह कंडीशनर बालों से चिकनाई हटाकर उन्हें पोषण देता है. साथ ही में यह उनको उलझने से रोकता है जिससे हेयर लॉस की समस्या कम होती है. इसमें यूज किये गए सारे पदार्थ प्राकृतिक हैं. इसकी कीमत रु. 175 है.

 

2. बायोटिक ग्रीन ऐपल प्यूरिफायिंग शैम्पू ऐंड कंडीशनर

यह 2-इन-1 उत्पाद कंडीशनर की तरह ही पोषण देता है और शैम्पू की तरह कोमलता से चिपचिपाहट से भी छूटकारा दिलाता है. खास तौर पर ऑयली बालोंके लिए बनाया यह प्रोडक्ट अतिरिक्त ऑयल को बिना बालों को हानि पहुंचाए हटाता है. इसकी कीमत महज 99 रुपए है.

 

3. खादी ऑरेंज लेमनग्रास हेयर कंडीशनर   

खादी का ये प्रोडक्ट भले ही जानेमाने कंडीशनर्स के लिस्ट में नहीं आएगा लेकिन लेमनग्रास और बाकी ऐरोमैटिक ऑयल्स के गुणों से परिपूर्ण यह कंडीशनर आपके बालोंको पुनर्जीवित करेगा. इसका नॉन-ग्रीसी फार्मूला बालोंको सॉफ्ट, और शाइनी  बनाता हैं. 210 मिली की कीमत रु. 120 है.

 

• प्रॉब्लम हेयर के लिए

1. डव नरिशिंग ऑयल केयर डेली ट्रीटमेंट कंडीशनर

इसमें डव के साधारण कंडिशनर के तुलना में 3 गुना ज्यादा नरिशिंग पॉवर है जो आपके ड्राई और फ्रिज़ी बालों को डीप कन्डीशन करता है. इसका फार्मूला बालों को धीरे-धीरे हाइड्रेट करता है. साथ ही में, स्टाइलिंग से अगर आप के बालोंको नुकसान पहुंचा है तो रोजाना इसके इस्तेमाल से आपके बाल ठीक होने लगेगें. 180 मिली के लिए इसकी कीमत है रु. 160.

 

2. हिमालया प्रोटीन कंडीशनर

बालों के लिए सबसे अच्छा कंडीशनर कौन सा है - baalon ke lie sabase achchha kandeeshanar kaun sa hai

हिमालया के सारे प्रोडक्ट्स में नैसर्गिक पदार्थों का उपयोग किया जाता है. इस कंडीशनर मे मौजूद प्रोटीन डैमेज़्ड बालों को जरूरी पोषण देता है और उन्हें सॉफ्ट और स्मूथ बनाता है. साथ ही यह बालों में चमक लाता हैं और इससे हेयर फॉल भी कम होता है. आपने बाल कलर किये हों तो भी यह कंडीशनर आप अपने बालों पर लगा सकती हैं. इसकी कीमत मात्र रुपये 70 रूपये है.

 

 

3. ट्रेसमे केराटिन स्मूथ कंडीशनर

‘केराटिन’ यह बालों में मौजूद होने वाला प्रोटीन है जो हेयर ग्रोथ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस कंडीशनर में मौजूद केराटिन न ही सिर्फ बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है बल्कि उन्हें कोमल और चमकदार भी बनाता है. यह बालों को वॉल्यूम भी देता है. यह पतले बालों के लिए भी एक बेहतरीन कंडीशनर है. इसकी कीमत 135 रुपए है.

 

4. लॉरियल टोटल रिपेयर 5 कंडीशनर

बालों के लिए सबसे अच्छा कंडीशनर कौन सा है - baalon ke lie sabase achchha kandeeshanar kaun sa hai

बालों का झड़ना, टूटना, रफनेस, चमकदार न होना और दो मुंहे बाल, इन सारे प्रॉब्लम्स के लिए यह कंडीशनर सबसे बेहतरीन है. इस कंडीशनर के नियमित उपयोग से आपके बाल कुछ ही समय में ज्यादा मजबूत बनेंगे. इसकी कीमत रु. 145 है.

तो अच्छे शैम्पू के साथ ही अपने बालों के अनुरूप ही अच्छे कंडीशनर का भी चयन करें और प्रकृति की इस अनमोल देन का पूरा ख्याल रखें.

बालों के लिए सबसे बेस्ट कंडीशनर कौन सा है?

बालों के लिए सबसे अच्छे कंडीशनर के नाम.
वाओ कोकोनट एंड एवोकैडो ऑयल नो पराबेन एंड सल्फेट हेयर कंडीशनर ... .
डव हेयर फॉल रेस्क्यू कंडीशनर ... .
ट्रेसेम्मी केराटिन स्मूथ कंडीशनर, 190 ml. ... .
लॉरियल पेरिस 6 ऑयल नरिश कंडीशनर ... .
पामर कोकोनट ऑयल लीव-इन कंडीशनर ... .
डव हेयर थेरेपी इंटेंस रिपेयर कंडीशनर ... .
ट्रेसेम्मी हेयर फॉल डिफेंस कंडीशनर.

क्या कंडीशनर से बाल झड़ते हैं?

ज्यादा मात्रा में कंडीशनर के इस्तेमाल से बाल झड़ते हैं। आप अगर कंडीशनर का इस्तेमाल करने के बाद इसे सही से नहीं धोते हैं, तो कंडीशनर की कुछ मात्रा आपके बालों में लगी रह जाती है जिससे बाल कमजोर होकर हेयर फॉल शुरू हो जाता है। आपकी स्कैल्प अगर ऑयली है, तो भी इसकी संभावना है कि आपको ज्यादा तेजी से हेयर फॉल होता है।

ज्यादा कंडीशनर इस्तेमाल करने से क्या होता है?

कंडीशनर के ज्यादा उपयोग से बाल ड्राई हो जाते हैं. साथ ही ब्रिटल बनने लगते हैं, जिससे बालों को मैनेज करना मुश्किल हो जाता है. इसलिए आप अब से कंडीशनर का इस्तेमाल करना कम कर दीजिए, जिससे आपके बाल अधिक खराब न हो. अगर अभी तक के कंडीशनर के इस्तेमाल से आपके बाल खराब हो गए हैं तो उन्हें आप कुछ टिप्स से ठीक कर सकती हैं.

बालों में कंडीशनर लगाने का सही तरीका क्या है?

इसके लिए आप कंडीशनर को अपने हेयर लेंथ पर लगाएं. उसके बाद हेयर एंड पर भी कंडीशनर को लगाए और बालों को उंगलियों से कंघी करते हुए ब्रश की तरह इस्तेमाल करें. 3) कई लोग कंडीशनर को लगाने के बाद ही बालों को धो देते हैं, लेकिन यह सही तरीका नहीं है. कंडीशनर को हेयर लेंथ पर लगा कर कम से कम 2 से 3 मिनट के लिए छोड़ना चाहिए.