बालों के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है? - baalon ke lie sabase achchhee dava kaun see hai?

गंजेपन से मिलेगी निजात, इस दवा से उगेंगे दोबारा बाल

झड़ते बालों की समस्या से परेशान लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल लंदन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी दवा खोज निकाली है, जिससे बाल झड़ने जैसी समस्या से राहत मिलेगी.

X

बालों के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है? - baalon ke lie sabase achchhee dava kaun see hai?

फोटो: Getty

व्यक्तित्व को निखारने में बालों का बड़ा योगदान रहता है. अगर सिर पर भरपूर बाल हों तो व्यक्ति कॉन्फिडेंस से भरा होता है वहीं अगर सिर के बाल धीरे-धीरे खत्म हो रहे हों तो व्यक्ति हीन भावना का शिकार हो सकता है.

झड़ते बालों की समस्या से परेशान लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल लंदन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी दवा खोज निकाली है, जिससे बाल झड़ने जैसी समस्या से राहत मिलेगी. इस दवा का नाम 316606 है. ये दवा हड्डियों से जुड़ी बीमारी (ऑस्टियोपोरोसिस) के लिए बनाई गई है. बताया जा रहा है कि इस दवा के उपयोग से ना केवल बाल झड़ने में कमी आएगी बल्कि नए बाल भी सिर पर उगेंगे.

आंखों के नीचे काले घेरों से परेशान हैं तो ऐसे लगाएं पपीता

ब्रिटेन के मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने जब इस दवा पर रिसर्च की तब पाया कि इस दवा का उपयोग करने से बालों की जड़ें मजबूत होंगी. बाल मजबूत होने से बालों का गिरना कम होगा और बाल झड़ने की समस्या से निजात मिलेगी. पुरुषों में बाल झड़ने की समस्या को रोकने के लिए मिनोक्सीडिल और फिनास्टेराइड केवल दो ही दवाइयां हैं. इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है कि इन दवाइयों के इस्तेमाल से किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होगा.

अगर आप भी अपनी बीमारी की दवा ऑनलाइन खोजते हैं तो सावधान हो जाइए!

गौरतलब है कि बाल झड़ने से रोकने वाली प्रचलित कई दवाइयों का साइड इफेक्ट होता है. जो मरीज दवाइयों का उपयोग नहीं करते वो हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लेते हैं लेकिन हेयर ट्रांसप्लांट से कभी- कभी सफलता नहीं मिलती है. इसलिए जरूरी है कि बालों से जुड़ी समस्या का बेहतर समाधान निकाला जाए. शोध के मुताबिक ये दवा बालों की समस्या से परेशान लोगों के लिए वरदान साबित हो सकती है.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें

  • बालों के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है? - baalon ke lie sabase achchhee dava kaun see hai?

  • बालों के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है? - baalon ke lie sabase achchhee dava kaun see hai?

आए दिन अधिकतर लोग बाल झड़ने की समस्या से दो चार होते हैं. बाल झड़ने के भी कई कारण होते हैं और ये जब भी शुरू होता है हर किसी की टेंशन बढ़ जाती है. हर किसी को अपने बालों की चिंता जरूर सताती है लेकिन साथ ही इससे निजात पाने के कई उपाय भी होते हैं. कई बार ये घरेलू उपचार से या खुद ही ठीक हो जाते हैं तो कई बार यह चिकित्सीय समस्या बन जाती है. इसके कई तरह के इलाज होते हैं लेकिन आपको पहले अपने डॉक्टर या इस क्षेत्र से जुड़े प्रोफेशनल की सलाह ले सकते हैं. इसके अलावा हम यहां बाल टूटने से रोकने के लिए सात बेहतरीन उपाय भी बता रहे हैं जिसे आप अपना सकते हैं.

पहले करें फोकस
अपने बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए पहले आपको परिस्थिति को समझना जरूरी है. अगर डॉक्टर को बाल झड़ने का मुख्य कारण का पता चल चुका है तो सही तरीके से इलाज शुरु की जा सकती है. क्या तनाव की वजह से आपका बाल टूट रहा है या इसके पीछे कोई जेनेटिक कारण है. हालांकि टेस्ट या पूछताछ से सही कारण का पता चल सकता है.

प्रोपेसिया (Propecia) है बेस्ट टैबलेट
प्रोपेसिया पुरुषों में गंजेपन के इलाज के लिए सबसे सफल टैबलेट मानी जाती है. यह असल में टेस्टोस्टेरॉन को डिहाइड्रोटेस्टोस्टिरोन में बदल देती है जिसकी वजह से पुरुषों में बाल झड़ना कम हो जाता है. ये दवा बालों का झड़ना जल्दी रोकती है लेकिन साथ ही इसके कुछ साइड इफेक्ट भी होते हैं. इस टैबलेट को लेने से पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर, स्पर्म काउंट कम होना या नपुंसकता की समस्या भी आ सकती है. 

रोजीन (Rogaine) भी कारगर 
Minoxidil को कई नामों से जाना जाता है जिसमें रोजीन प्रमुख है. यह केमिकल सिर पर लगाया जाता है और इससे पुरुषों में गंजेपन की समस्या कम होती है.लेकिन रोजीन तब तक प्रभावकारी होती है जबतक आप इसका इस्तेमाल करते हैं. यह महिलाओं के लिए भी उपलब्ध है. इस्तेमाल के दौरान हर किसी को इसके साइड इफेक्ट के बारे में पता होना चाहिए। इसके साइड इफेक्ट में खुजली से लेकर वजन बढ़ना भी शामिल है.

चुनें हर्बल रास्ता
अगर केमिकल का इस्तेमाल करना आपको पसंद नहीं है तो आप पारंपरिक और प्राकृतिक उपचार को भी अपना सकते हैं. चीनी जीनसेंग का इस्तेमाल भी करते हैं जिसके कई गुण हैं जिसमें बालों का वापस उगना सबसे अधिक प्रभावशाली माना जाता है. अदरक की तरह दिखने वाले इनके जड़ों को उबाला जाता है इसे चाय की तरह या तेल की तरह भी इस्तेमाल किया जाता है. वहीं भारतीय आंवला, रीठा और शिकाकाई को प्राकृतिक कंडीशनर मानते हैं जो बालों को न्यूट्रिएंट भी देते हैं. 

सप्लिमेंट भी सटीक उपाय
आपका बाल ज्यादातर केराटीन होते हैं इसलिए इन्हें प्रोटीन से भरपूर डाइट की जरूरत होती है जो बालों का टूटना कम करते हैं. जब हेयर ऑयल में विटामिन A और E के साथ मिलाया जाता है तो ये निष्क्रिय हेयर फॉलिक्लस को पुनर्जीवित करने का काम करते हैं. बादाम के तेल में विटामिन A या विटामिन E के कैप्सुल को मिलाकर स्कैल्प पर लगाया जाता है जो काफी फायदेमंद होता है. 

विग से नहीं घबराएं
जब कोई भी विकल्प आपके बालों का टूटना ना रोक पाए तो आप विग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके पहले की बाजार में विग देखकर आप निराश हो जाएं आपको बता दें कि कई विग मानव बालों के भी बनाए जाते हैं जो दिखने में बिल्कुल प्राकृतिक लगते हैं. 

हेयर वीविंग है नई तकनीक
हेयर वीव भी नई और सफल तकनीक है जो अधिक बालों के झड़ने पर इस्तेमाल किया जा सकता है. मौजूदा लॉक्स में सिंथेटिक और प्राकृतिक बालों को लगाने के कई तकनीक होते हैं. इसमें से ज्यादातर तकनीक महंगे और दर्द रहित होते हैं. 

बालों के लिए सबसे अच्छी टेबलेट कौन सी है?

विटामिन ई लगभग विटामिन सी की तरह काम करता है। यह एंटीऑक्सीडेंटस से भरपूर होता है और ऑक्सीडेटिव तनाव व बालों का झड़ना कम करता है।

बाल झड़ने पर कौन सी दवा लेनी चाहिए?

ऐसे में फिनास्टेराइड का सेवन लाभकारी हो सकता है. यह दवा शरीर में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन लेवल को नियंत्रित करती है. इस हार्मोन के असंतुलित होने की वजह से पुरुषों में झड़ते बालों की समस्या हो सकती है. ऐसे में इस दवा के सेवन से न सिर्फ बालों की ग्रोथ होती है, बल्कि बालों का झड़ना भी कम हो सकता है.

पतले बालों को घना कैसे करें?

कोकोनट और ऑलिव ऑयल- बालों को मोटा और घना करने के ल‍िए आप हफ्ते में 3 बार शैम्‍पू करने से पहले बालों में ऑल‍िव ऑयल और कोकोनट ऑयल को म‍िलाकर लगा सकते हैं. इससे बाल मोटे और घने होते हैं. आंवला- आंवला बालों के ल‍िए असली औषधी है. आप पतले बालों को मोटा करने के ल‍िए आंवला को भ‍िगोकर सुबह उसके पानी से स‍िर धो सकते हैं.

भारत का नंबर वन शैंपू कौन सा है?

Himalaya एंटी हेयर फॉल शैम्पू भृंगराज के साथ, 1000ml. Herbal Essences Bio:Renew Argan Oil of Morocco Shampoo, 400ml, कोई पैराबेन्स नहीं कोई रंजक नहीं. L'Oreal Paris Serie एक्सपर्ट इंस्टेंट क्लियर शैम्पू 300 ml.