बिना पासपोर्ट के भूटान कैसे जाए? - bina paasaport ke bhootaan kaise jae?

  • Home
  • Auto World

बिना पासपोर्ट के भूटान कैसे जाए? - bina paasaport ke bhootaan kaise jae?

HR Breaking News, New Delhi : विदेश जाना है, लेकिन पासपोर्ट नहीं है? तो यह खबर आपके लिए है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब बिना पासपोर्ट भी विदेश जाया जा सकता है और बहुत से देश तो ऐसे हैं, जहां आपको वीजा की भी जरूरत नहीं होती। देखा जाए तो ऐसा सोचा भी नहीं जा सकता कि बिना पासपोर्ट कैसे कोई विदेश जाएगा। हालांकि, भारत के आधार कार्ड से अब कुछ देश में आप यात्रा कर सकते हैं। इस सुविधा के बारे में आपको पता होना चाहिए।

इन दो देशों में ये लोग सिर्फ आधार कार्ड से कर सकते हैं यात्रा
अगर आपकी उम्र 15 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक है तो आप अपने आधार कार्ड पर ही दो देशों में प्रवेश पा सकते हैं। ये दो देश भूटान और नेपाल हैं। भूटान जाने के इच्छुक भारतीय यात्रियों को या तो अपना पासपोर्ट साथ रखना होगा, जिसकी न्यूनतम वैधता 6 महीने है। अगर आपके पास पासपोर्ट नहीं है तो वोटर आईडी कार्ड से भी आपका काम चल सकता है। बच्चों को जन्म प्रमाण पत्र या शैक्षणिक स्कूल आईडी कार्ड ले जाने की सलाह दी जाती है। भारत से भूटान सड़क और हवाई मार्ग दोनों से जुड़ा हुआ है।

वहीं, भारत के सभी प्रमुख हवाई अड्डों से नेपाल के काठमांडू के लिए हवाई सेवाएं हैं। भारतीयों को नेपाल जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत है या नहीं, इस सवाल के जवाब में नेपाल सरकार का कहना है कि हमें केवल एक ऐसे दस्तावेज की जरूरत है, जो आपकी भारतीय नागरिकता साबित करे। इसके लिए आप अपना वोटर आईडी कार्ड या भारतीय पासपोर्ट पेश कर सकते हैं।

अब बिना वीजा के इन देशों में जाएं
भूटान और नेपाल के अलावा कुछ देश ऐसे भी हैं जहां पासपोर्ट तो चाहिए लेकिन वीजा की जरूरत नहीं है। एक भारतीय पासपोर्ट धारक के रूप में, आप बिना पूर्व वीजा अनुमोदन के दुनिया भर में 58 यात्रा स्थलों की यात्रा कर सकते हैं। मालदीव, मॉरीशस, श्रीलंका, थाईलैंड, मकाओ, भूटान, कंबोडिया, नेपाल, केन्या, म्यांमार, कतर, युगांडा, ईरान, सेशेल्स और जिम्बाब्वे उन जगहों की लंबी सूची में शामिल हैं जहां भारतीय बिना वीजा के जा सकते हैं।

अगर आप भूटान (Bhutan) घूमने जाने की सोच रहे हैं, तो इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि भूटान जाने का परमिट कैसे पाएं । भारत, बांग्लादेश एवम् मालदीव्स के नागरिकों को भूटान जानें के लिए किसी वीज़ा की ज़रूरत नहीं है, वो केवल भूटान परमिट ले कर भूटान में दाख़िल हो सकते है और घूम सकते हैं।

इस ब्लॉग को English में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें । हमारी भूटान बैक-पैकिंग ट्रिप के सारे ब्लॉग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें (English में )

कहाँ से लें भूटान परमिट / पास

अगर आप हवाई मार्ग से भूटान जा रहे हैं तो आपको पारो हवाई अड्डे (Paro Airport) पहुंचने पर परमिट मिल जायेगा और अगर आप सड़क मार्ग से भूटान में प्रवेश कर रहे हैं तो आपको फुएंटशोलिंग (Phuentsholing) शहर से भूटान परमिट लेना पड़ेगा ।फुएंटशोलिंग (Phuentsholing) भारत-भूटान बॉर्डर पर वह शहर है जहां से अपको भूटान जाने की एंट्री मिलती है ।

फुएंटशोलिंग (Phuentsholing) शहर भूटान की सीमा में है, वहीं जयगांव (Jaigaon) इससे लगा हुआ भारतीय शहर है जो पश्चिमी बंगाल (West Bengal) में है। जयगांव ( निकटतम रेलवे स्टेशन: हाशिमारा, निकटतम एयरपोर्ट: बागडोगरा ) से आप चल कर भूटान बॉर्डर पार कर सकते हैं और फुएंटशोलिंग में स्थित भूटान इमिग्रेशन ऑफिस से मात्र कुछ घंटों में अपना परमिट ले सकते हैं। समदरूप जोंगखर ( Samdrup Jongkhar ) दूसरा शहर है जहां से भी आप भूटान परमिट ले सकते हैं, परन्तु यह शहर भूटान एंट्री के लिए इतना प्रयोग नहीं होता जितना कि फुएंटशोलिंग। हमने भी फुएंटशोलिंग से ही भूटान में प्रवेश किया था और यहीं से अपना भूटान परमिट लिया था ।

बिना पासपोर्ट के भूटान कैसे जाए? - bina paasaport ke bhootaan kaise jae?
भारत से भूटान जाने का प्रवेश द्वार:  फुएंटशोलिंग/ जयगांव में

भूटान परमिट ऑफिस (फुएंटशोलिंग) के खुलने के दिन और समय

ध्यान दें कि भूटान परमिट ऑफिस शनिवार, रविवार और भूटान की सार्वजनिक छुट्टियों के दौरान बंद रहता है। काफी लोग यह गलती करते हैं कि वह फुएंटशोलिंग शुक्रवार शाम या शनिवार को पहुंचते हैं और फिर वहां फंस जाते हैं। आप ध्यान रखे और ठीक से प्लैनिंग करके इस असुविधा से बचें।

फुएंटशोलिंग इमिग्रेशन ऑफिस केवल सोमवार से शुक्रवार, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक, भूटान समयानुसार ( 9:30 AM से 5:30 PM भारतीय समयानुसार) ही खुलता है । पहले से ही आप भूटान के सार्वजनिक अवकाश भी एक बार चैक कर ले क्योंकि ऑफिस इन छुट्टियों पर बंद रहता है । 1 बजे से 2 बजे तक (भूटान समयानुसार) ऑफिस लंच के लिए बंद रहता है।

बिना पासपोर्ट के भूटान कैसे जाए? - bina paasaport ke bhootaan kaise jae?

भूटान परमिट ऑफिस, फुएंटशोलिंग

भूटान परमिट अप्लाई करने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स

2 फोटो और पासपोर्ट/ वोटर आईडी कार्ड की 1 कॉपी ( ओरिजिनल भी साथ में लेकर आएं – वेरिफिकशन के लिए )

अगर आप पासपोर्ट/ वोटर आईडी कार्ड लाना भूल जाते हैं तो आपको भारतीय कॉन्सुलेट ऑफिस (जयगांव) जाना पड़ेगा। जहां से आपको एक आइडेंटीफिकेन पर्ची दी जाएगी। इस पर्ची को लेकर आपको वापिस भूटान परमिट ऑफिस जाना होगा। इस पूरी भागम- भाग में आपका अच्छा-खासा समय बेकार जाएगा तो ध्यान से अपना पासपोर्ट/ वोटर आईडी कार्ड ज़रूर साथ ले कर आएं। 18 साल से छोटे बच्चों के पास यदि पासपोर्ट/ वोटर कार्ड नहीं है तो उनके लिए जन्म प्रमाण- पत्र और स्कूल आईडी कार्ड भी मान्य है (दोनों अगर बच्चा स्कूल जाता है)

कभी- कभार, भूटान परमिट अधिकारी आधार कार्ड भी स्वीकार कर लेते हैं। अगर आप पासपोर्ट भूल गए है तो आप एक बार रिक्वेस्ट कर के ज़रूर देख लें, आपकी भाग – दौड़ बच जाएगी। हमारी ट्रिप के दौरान, एक परिवार की रिक्वेस्ट भूटान अधिकारियों ने माल ली थी 🙂

बिना पासपोर्ट के भूटान कैसे जाए? - bina paasaport ke bhootaan kaise jae?
परमिट बढ़ाने का फॉर्म –  थिंफु परमिट ऑफिस

होटल बुकिंग ज़रूरी है भूटान परमिट के लिए

भूटान परमिट ऑफिस के नए नियमों के अनुसार अब आपको परमिट लेने के लिए पहले कुछ दिनों की होटल बुकिंग का कन्फर्मेशन दिखाना ज़रूरी है ( प्रिंट आउट या ईमेल पर कन्फर्मेशन)। इसके साथ ही आपको अपनी यात्रा का प्लान (कब और कहां जाएंगे) की एक कॉपी भी जमा करनी पड़ती है। भूटान में ज़्यादा होटल नहीं हैं तो बेहतर रहेगा कि आप अपने होटल की बुकिंग की भी थोड़ी तैयारी कर के जाएं । आपकी सहायता के लिए हमने भूटान होटल बुकिंग का एक ब्लॉग भी लिखा है, जो आप यहां पढ़ सकते है – भूटान होटल बुकिंग के टिप्स: बैक-पैकर्स के लिए (English)।

आप अपना होटल booking.com पर भी बुक कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको पहले कोई भुगतान नहीं करना पड़ता और ना ही किसी क्रेडिट कार्ड की जरूरत है। बुक करके आप होटल पहुंचने पर पेमेंट कर सकते है।

Booking.com

कैसे बढ़वाएं अपना भूटान परमिट

फुएंटशोलिंग से मिलने वाले परमिट की कुछ सीमाएं है –

  • समय सीमा: यह परमिट केवल सात दिनों के लिए मान्य है।
  • स्थान: इस परमिट से आप केवल थिंफु (Thimphu) और पारो (Paro) घूम सकते हैं।

अगर आपको सात दिनों से ज़्यादा भूटान में रहना है या फिर थिंफु (Thimphu) और पारो (Paro) से आगे जाना है तो आपको अपना परमिट बढ़वाना पड़ेगा ।

परमिट बढ़वाने की सुविधा केवल थिंफु (Thimphu) में उपलब्ध है । थिंफु इमिग्रेशन ऑफिस ( 9 AM से 4 PM भूटान समयानुसार, सोम से शुक्र केवल, भूटान सार्वजनिक अवकाश पर बंद) जाकर आप अपने डॉक्युमेंट्स (ओरिजिनल परमिट की एक कॉपी और एक फोटो ) जमा करा दें और एक घंटे बाद आप बढ़ा हुआ परमिट ले सकते हैं ।

बिना पासपोर्ट के भूटान कैसे जाए? - bina paasaport ke bhootaan kaise jae?

थिंफु परमिट ऑफिस: यहीं से आप अपना परमिट बढ़वा सकते हैं

कुछ और जानकारी आपकी बेहतर भूटान  यात्रा के लिए

1. क्या मैं अपना भूटान परमिट एडवांस में ले सकता हूं?

जी हां ! आप एडवांस परमिट या तो भूटान हाई कमिश्नर ऑफिस, दिल्ली अथवा कोलकाता भूटान कॉन्सुलेट से एडवांस में ले सकते हैं । इन जगहों पर अप्लाई करने के बाद परमिट मिलने में एक हफ्ता लगता है । जाने वाले समूह में से केवल एक व्यक्ति जाकर सबके लिए परमिट अप्लाई कर सकता है।

2. फुएंटशोलिंग में परमिट मिलने में कितना समय लगता है?

मात्र आधे से एक घंटा – फॉर्म भरकर और फोटो लगा कर आप पहले काउंटर पर जमा कर दो। वहां बैठा एक ऑफिसर आपसे कुछ सवाल पूछेगा कि आप भूटान क्यों जा रहे हो । कुछ समय बाद जब आपका नाम अगले काउंटर पर बुलाया जाए, तो जाकर आपको अपने फिंगर प्रिंट्स देने होंगे और आपका एक फोटो खींचा जाएगा। १० मिनट बाद आप तीसरे काउंटर से अपना परमिट ले सकते है।

ध्यान रहे सोमवार और शुक्रवार को ज़्यादा समय लग सकता है क्योंकि शनिवार और रविवार को छुट्टी रहती है तो भीड़ थोड़ा ज़्यादा रहेगी।

3. क्या भूटान परमिट की कोई फीस लगती है?

नहीं – आपको ना तो फुएंटशोलिंग में परमिट बनवाने की और ना ही थिंफु (Thimphu) में परमिट बढ़वाने की कोई फीस लगती है। दोनों ही परमिट बिल्कुल नि:शुल्क हैं।

4. अगर मैं भूटान में बिना परमिट लिए दाखिल हो जाऊं तो?

आप को भूटान आर्मी/ पुलिस गिरफ्तार कर लेगी । बॉर्डर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही आर्मी चेक पोस्ट है जहां परमिट चेक होता है। इसके बाद भी हर चेक पोस्ट पर परमिट चेक होगा। आप बिना परमिट बढ़वाए थिंफु (Thimphu) और पारो (Paro)   से आगे भी ना जाएं, वहां पर भी परमिट चेक होगा । और अगर आपके पास सही परमिट नहीं है, तो अपको बीच रास्ते से ही लौटना पड़ेगा ।

आप अपना परमिट हमेशा साथ रखे क्योंकि आपका परमिट सभी मोनास्टरीज ( बुद्ध मंदिर) एवम् जोंग्स ( भूटान के किले) आदि पर भी चेक होता है। वापसी के समय पर आप अपनी परमिट की फोटो यादगार के रूप में खींच लें क्योंकि आपका परमिट भारत से पहले की अंतिम चेक पोस्ट पर जमा हो जाएगा।

5. क्या भूटान का ऑनलाइन परमिट भी मिलता है?

अभी-अभी भूटान सरकार ने ऑनलाइन परमिट की सुविधा शुरू की है। यह सुविधा केवल भूटान के रजिस्टर्ड टूर ऑपरेटर्स या TCB होटेल्स के द्वारा ही ली जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

बिना पासपोर्ट के भूटान कैसे जाए? - bina paasaport ke bhootaan kaise jae?
Our Entry Permits with all stamps and memories from Bhutan

हम आशा करते हैं कि इस जानकारी से आपको अपनी भूटान यात्रा प्लान करने में आसानी होगी। अगर अभी भी आपके कोई सवाल हैं तो बे- हिचक हमें नीचे कमेंट्स में लिख सकते हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि आपका सवालों का जल्द जवाब दें।

घूमते रहे। खोजते रहे ।

क्या भारत के भीतर यात्रा करने के लिए पासपोर्ट आवश्यक है?

विदेश की यात्रा पर जाने वाले भारतीय नागरिकों के पास गंतव्‍य देश के लिए यात्रा का प्राधिकार और वैध भारतीय पासपोर्ट होना चाहिए।

भूटान कब जाना चाहिए?

दिसंबर में भूटान का मौसम सर्दियां शुरू करता है और इसलिए, दिसंबर में भूटान का तापमान मध्यम रूप से ठंडा रहता है, आसमान साफ रहता है, और जगह ज्यादा भीड़-भाड़ वाली नहीं होती है, जो परेशानी से मुक्त और लागत प्रभावी के लिए एक आदर्श वातावरण बनाती है। इस लेख में उन स्थानों की सूची है, जिन्हें आपको भूटान की यात्रा पर जाना चाहिए.

भूटान जाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

भारत से भूटान by Road कैसे जाते है और क्या भारतीय को पासपोर्ट चाहिए भूटान जाने के लिए ? भारत से भूटान जाने के लिये यदि आपके पास पासपोर्ट है तो बहुत अच्छी बात है , यदि नहीं है तो आप किसी भी एक परिचय पत्र आधार कार्ड, वोटर कार्ड या ड्राइविंग लायसेंस दिखाकर कर भी भूटान की यात्रा कर सकते हैं !

भूटान घूमने में कितना खर्चा आएगा?

अगर आपने भूटान के लिए पहले ही किसी टूर एजेंसी से अपनी ट्रिप बुक करा ली है फिर तो कोई झंझट ही नहीं है, वो लोग आपकी सारी जरूरतों और सुविधाओं का ख्याल रखते हैं।