चाचाजी के ऊपर जब पानी छलकर गिरा तो उन्हें कैसा लगा?

If you’re looking for a way to enhance your Class 8 Hindi, then look no further than the NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 18 टोपी with Answers. MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers is perfect for those who are in class 8 and want to get ahead of everyone else by mastering their subject skills as soon as possible! You can practice and test your subject knowledge by solving these टोपी objective questions.

टोपी Class 8 MCQs Questions with Answers

Solving Class 8 Hindi Vasant Chapter 18 MCQ with Answers with Answers can be of great help to students as they will be aware of all the concepts. These MCQ of टोपी Class 8 with Answers pave for a quick revision, thereby helping you learn more about this subject.

Question 1.
दर्जी ने पाँच फुदनों के बदले क्या लिया ?
(a) आधा कपड़ा लिया
(b) कुछ नहीं लिया
(c) एक टोपी ली
(d) एक रुपया लिया

Answer

Answer: (b) कुछ नहीं लिया।


Question 2.
“मैं तुम्हें पूरी उजरत दूँगी” गवरइया ने किससे कहा ?
(a) कोरी से कहा
(b) दर्जी से कहा
(c) बुनकर से कहा
(d) धनिया से कहा

Answer

Answer: (d) धुनिया से कहा।


Question 3.
“साव करे भाव तो चबाव करे चाकर” किसने कहा ?
(a) बुनकर ने कहा
(b) दर्जी ने कहा
(c) धुनिया ने कहा
(d) राजा ने कहा

Answer

Answer: (a) बुनकर ने कहा।


Question 4.
राजा के चार टहलुये क्या-क्या नहीं कर रहे थे ?
(a) सिर पर चम्पी कर रहा था
(b) हाथ-पाँव की उँगलियाँ फोड़ रहा था
(c) पाँव दबा रहा था
(d) पीठ पर मुक्की मार रहा था

Answer

Answer: (c) पाँव दबा रहा था।


Question 5.
गवरइया का मन क्या पहनने को करता था ?
(a) साड़ी
(b) टोपी
(c) कोट
(d) हार

Answer

Answer: (b) टोपी
टोपी पहनने को करता था।


Question 6.
इनमें से मजदूरी के लिए किसने आधा सूत लिया ?
(a) धुनिया ने आधा सूत लिया
(b) बुनकर ने आधा सूत लिया
(c) कोरी ने आधा सूत लिया
(d) दर्जी

Answer

Answer: (c) कोरी ने आधा सूत लिया।


Question 7.
गवरइया को रूई का फाहा कहाँ मिला ?
(a) धुनिया के यहाँ मिला
(b) घूरे पर मिला
(c) राजा के यहाँ मिला
(d) घोंसले में मिला

Answer

Answer: (b) घूरे पर मिला।


Question 8.
दर्जी ने गवरइया की टोपी में कितने फूंदने जोड़े ?
(a) चार फुदने जोड़े
(b) दो फंदने जोड़े
(c) तीन फूंदने जोड़े
(d) पाँच फुदने जोड़े

Answer

Answer: (d) पाँच फंदने जोड़े।


गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

गवरा था तनिक समझदार, इसलिए शक्की। जबकि गवरइया थी जिद्दी और धुन की पक्की। ठान लिया सो ठान लिया, उसको ही जीवन का लक्ष्य मान लिया। कहा गया है-जहाँ चाह, वहीं राह। मामूल के मुताबिक अगले दिन दोनों घूरे पर चुगने निकले। चुगते-चुगते उसे रुई का एक फाहा मिला। “मिल गया-, मिल गया-, मिल गया-” गवरइया मारे खुशी के घूरे पर लोटने लगी।

Question 1.
गवरा तनिक समझदार होने के साथ-साथ कैसा था ?
(a) झक्की
(b) अकड़ दिखाने वाला
(c) शक्की
(d) मेहनती

Answer

Answer: (a) शक्की ।


Question 2.
जिद्दी होने के साथ-साथ गवरइया कैसी थी ?
(a) नासमझ
(b) धुन की पक्की
(c) कुछ न करने वाली
(d) आलसी

Answer

Answer: (b) धुन की पक्की


Question 3.
गवरइया किसे जीवन का लक्ष्य मान लेती थी ?
(a) जिराके लिए गवरा कहता उसे ही
(b) हर बात को
(c) दूसरे जो समझाते
(d) जो ठान लिया उसे ही लक्ष्य मान लेती थी।

Answer

Answer: (d) जो ठान लिया उसे ही लक्ष्य मान लेती थी।


Question 4.
क्या मिलने पर गवरइया मारे खुशी के घूरे पर क्यों लोटने लगी ?
(a) उसे एक टोपी मिल गई थी
(b) उसे कपड़े का एक टुकड़ा मिल गया था
(c) उसे रुई का एक फाहा मिल गया था
(d) उसे पाँच फंदने मिल गए थे

Answer

Answer: (c) उसे रुई का एक फाहा मिल गया था।


Question 5.
‘मारे खुशी के’ का अर्थ है-
(a) खुशी के कारण
(b) खुशी के नष्ट होने पर
(c) खुशी के मरने पर
(d) खुशी मिलने पर

Answer

Answer: (a) खुशी के कारण


(2)

धुनिया बेचारा बूढ़ा था। जाड़े का मौसम था। उसके तन पर वर्षों पुरानी तार-तार हो चुकी एक मिर्जई पड़ी हुई थी। वह काँपते हुए बोला-“तू जाती है। कि नहीं, अभी मुझे राजा जी के लिए रजाई बनानी । है। एक तो यहाँ का राजा ऐसा है जो चाम का दाम चलाता है। ऊपर से तू आ गई फोकट की रुई धुनवाने।”

Question 1.
धुनिया किस उम्र का था ?
(a) जवान
(b) अधेड़
(c) बूढ़ा
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) बूढ़ा।


Question 2.
धुनिया के तन पर कैसी मिर्जई पड़ी हुई थी ?
(a) चादर
(b) वर्षों पुरानी तार-तार हो चुकी एक मिर्जई
(c) कमीज
(d) शाल

Answer

Answer: (b) वर्षों पुरानी तार-तार हो चुकी एक मिर्जई।


Question 3.
धुनिया किस काम को पूरा करने में लगा था
(a) रुई धुनने में लगा था
(b) मन्त्री का काम कर रहा था
(c) उसे रानी के लिए रजाई बनानी थी
(d) उसे राजा जी के लिए रजाई वनानी थी

Answer

Answer: (d) उसे राजा जी के लिए रजाई बनानी थी।


Question 4.
धुनिया की मिर्जई से क्या पता चलता है ?
(a) धुनिया वहुत गरीब है
(b) धुनिया बहुत अमीर है
(c) धुनिया बहुत कंजूस है
(d) धुनिया बहुत आलसी है

Answer

Answer: (a) धुनिया बहुत गरीव है।


Question 5.
चाम का दाम चलाता का अर्थ है-
(a) कीमती सिक्का
(b) ऐसा सिक्का जिसकी कोई कीमत नहीं
(c) चमड़े का सिक्का
(d) बहुत सस्ते दामों में बेचना

Answer

Answer: (b) ऐसा सिक्का जिसकी कोई कीमत नहीं।


(3)

मुँह माँगी मजूरी पर कौन मूजी तैयार न होता। ‘कच्च-कच्च’ उसकी कैंची चल उठी और चूहे की तरह “सर्र-सर्र’ उसकी सूई कपड़े के भीतर-बाहर होने लगी। बड़े मनोयोग से उसने दो टोपियाँ सिल दीं। खुश होकर दर्जी ने अपनी ओर से एक टोपी पर पाँच फॅदने भी जड़ दिए। फँदने वाली टोपी पहनकर तो गवरइया जैसे आपे में न रही। डेढ़ टाँगों पर लगी नाचने, फुदक-फुदककर लगी गवरा को दिखाने, “देख मेरी टोपी सबसे निराली–पाँच फँदनेवाली।”

Question 1.
दर्जी की कैंची किस प्रकार चलने लगी थी ?
(a) दर्जी की कैंची ‘कच्च-कच्च’ चलने लगी थी
(b) दर्जी की कैंची ‘चबर-चबर’ चलने लगी थी
(c) दर्जी की कैंची ‘सर्र-सर’ चलने लगी थी
(d) दर्जी की कैंची ‘खट्ट-खट्ट’ चलने लगी थी

Answer

Answer: (a) दर्जी की कैंची ‘कच्च -कच्च’ चलने लगी थी।


Question 2.
दर्जी ने खुश होकर क्या किया ?
(a) अपनी ओर से एक टोपी फोलतु सिलकर दे दी |
(b) अपनी ओर से एक मिर्जई सिल दी
(c) अपनी ओर से एक टोपी पर पाँच फँदने भी जड़ दिए
(d) अपनी ओर से एक कमीज सिल दी।

Answer

Answer: (c) अपनी ओर से एक टोपी पर पाँच फँदने भी जड़ दिए।


Question 3.
फुदक-फुदककर गवरइया गवरा को क्या दिखाने लगी ?
(a) पाँच फुदने वाली चादर
(b) पाँच फुदने वाली टोपी
(c) पाँच फंदने
(d) बिना फुदने वाली टोपी

Answer

Answer: (b) पाँच फुदने वाली टोपी।


Question 4.
दर्जी की सूई किसकी तरह सर्र-सर्र’ करके चलने लगी।
(a) बिल्ली की तरह
(b) कबूतर की तरह
(c) हवा की तरह
(d) चूहे की तरह

Answer

Answer: (d) चूहे की तरह।


Question 5.
मनोयोग का सही सन्धि विच्छेद छाँटकर लिखिए।
(a) मनो + योग
(b) मन + योग
(c) मनः + योग
(d) मनस + योग

Answer

Answer: (c) मनः + योग।


(4)

एक सिपाही ने गुलेल मारकर गवरइया की टोपी नीचे गिरा दी, तो दूसरे सिपाही ने झट वह टोपी लपक ली और राजा के सामने पेश कर दिया। राजा टोपी को पैरों से मसलने ही जा रहा था कि उसकी खूबसूरती देखकर दंग रह गया। कारीगरी के इस नायाब नमूने को देखकर वह जड़ हो गया- “मेरे राज में मेरे सिवा इतनी खूबसूरत टोपी दूसरे के पास कैसे पहुँची!” सोचते हुए उसे उलट-पुलटकर देखने लगा।

Question 1.
एक सिपाही ने गुलेल मारकर क्या किया ?
(a) गवरा की टोपी नीचे गिरा दी
(b) गवरइया की टोपी नीचे गिरा दी
(c) राजा की टोपी नीचे गिरा दी
(d) दूसरे सिपाही की टोपी नीचे गिरा दी

Answer

Answer: (b) गवरइया की टोपी नीचे गिरा दी।


Question 2.
दूसरे सिपाही ने टोपी का क्या किया ?
(a) टोपी खुद पहन ली
(b) टोपी बेच दी
(c) टोपी फेंक दी
(d) टोपी राजा के सामने पेश कर दी

Answer

Answer: (d) टोपी राजा के सामने पेश कर दी।


Question 3.
राजा टोपी को क्या करने वाला था ?
(a) राजा टोपी को बेचने वाला था
(b) राजा टोपी को ओढ़ने वाला था
(c) राजा टोपी को पैरों से मसलने वाला था
(d) राजा टोपी को फेंकने वाला था

Answer

Answer: (c) राजा टोपी को पैरों से मसलने वाला था।


Question 4.
राजा क्यों दंग रह गया ?
(a) टोपी की खूबसूरती और कारीगरी देखकर
(b) सिपाहियों की चालाकी देखकर
(c) सिपाहियों की निशानेबाजी देखकर
(d) दर्जी की सिलाई देखकर

Answer

Answer: (a) टोपी की खूबसूरती और कारीगरी देखकर।


Question 5.
‘दंग रह जाना’ का अर्थ है
(a) खुश होना
(b) आश्चर्य-चकित होना
(c) घबरा जाना
(d) नाराज होना

Answer

Answer: (b) आश्चर्य-चकित होना।


(5)

राजा तो वाकई अकबका गया। एक तो तमाम कारीगरों ने उसकी मदद की थी। दूसरे, इस टोपी के सामने अपनी टोपी की कमसूरती। तीसरे, खजाने की खुलती पोल। इस पाखी को कैसे पता चला कि धन घट गया है ? तमाम बेगार करवाने, बहुत सख्ती से लगान वसूलने के बावजूद राजा का खजाना खाली ही रहता था। इतना ऐशो आराम, इतनी लशकरी, इतने लवाजिमे का बोझ खजाना सँभाले तो कैसे!

Question 1.
राजा के घबराने का कारण क्या था ?
(a) गवरइया को की गई सबकी मदद
(b) खजाने की खुलती पोल
(c) अपनी टोपी की कमसूरती
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी।


Question 2.
राजा के खजाने की हालत कैसी थी ?
(a) बहुत अच्छी
(b) बहुत खराब
(c) खजाना पर्याप्त था
(d) कोई भी सत्य नहीं

Answer

Answer: (b) बहुत खराब।


Question 3.
इनमें से कौन-सा कारण खजाने की कमी का नहीं है ?
(a) ऐशोआराम
(b) लशकर
(c) बचत करना
(d) नौकर-चाकरों बोझ

Answer

Answer: (c) बचत करना।


Question 4.
बेगार करवाने, बहुत सख्ती से लगान वसूलने के कारण राजा कैसा माना जाएगा ?
(a) उदार
(b) क्रूर और अलोकप्रिय
(c) लोकप्रिय
(d) दयालु

Answer

Answer: (b) क्रूर और अलोकप्रिय।


Question 5.
‘पोल खुलना’-मुहावरे का अर्थ है
(a) जानकारी मिलना
(b) असलियत प्रकट होना
(c) जानकारी बढ़ना
(d) मुसीबत दूर करना

Answer

Answer: (b) असलियत प्रकट होना।


We hope you have found the information on NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 18 टोपी with Answers useful in your study. If you have a question regarding CBSE Class 8 Hindi Vasant टोपी MCQs Multiple Choice Questions with Answers that we haven’t addressed yet, please leave a comment below and we will respond as soon as we can.

If you’re looking for a way to enhance your Class 8 Hindi, then look no further than the NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 17 बाज और साँप with Answers. MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers is perfect for those who are in class 8 and want to get ahead of everyone else by mastering their subject skills as soon as possible! You can practice and test your subject knowledge by solving these बाज और साँप objective questions.

बाज और साँप Class 8 MCQs Questions with Answers

Solving Class 8 Hindi Vasant Chapter 17 MCQ with Answers with Answers can be of great help to students as they will be aware of all the concepts. These MCQ of बाज और साँप Class 8 with Answers pave for a quick revision, thereby helping you learn more about this subject.

Question 1.
बाज के किस हिस्से में जख्मों के निशान थे ?
(a) सिर पर जख्मों के निशान थे
(b) पंजों पर जख्मों के निशान थे
(c) छाती पर जख्मों के निशान थे
(d) आँखों पर जख्मों के निशान थे

Answer

Answer: (c) छाती पर जख्मों के निशान थे।


Question 2.
जमीन पर गिरने का बाज पर क्या असर हुआ ?
(a) कुछ भी असर नहीं हुआ
(b) बाज ने चीख मारी
(c) बाज मुस्कराया
(d) बाज बड़बड़ाया

Answer

Answer: (b) बाज ने चीख मारी।


Question 3.
साँप तुरन्त बाज के पास क्यों नहीं पहुँचा ?
(a) वह उससे मिलना नहीं चाहता था
(b) उससे बहुत नफरत करता था
(c) उससे बहुत डरता था
(d) वह कुछ काम कर रहा था

Answer

Answer: (c) उससे बहुत डरता था
साँप उससे बहुत डरता था।


Question 4.
‘मिट्टी में मिलना’ मुहावरे का अर्थ है
(a) पूरी तरह नष्ट होना
(b) बीज के रूप में तैयार होना
(c) पूरी तरह गायब होना
(d) कहीं छुप जाना

Answer

Answer: (a) पूरी तरह नष्ट होना।


Question 5.
लुढ़कता हुआ बाज कहाँ जा गिरा ?
(a) घाटी में जा गिरा
(b) समुद्र में जा गिरा
(c) नदी में जा गिरा
(d) पेड़ के नीचे

Answer

Answer: (c) नदी में जा गिरा।


Question 6.
छोटी-छोटी चट्टानों पर धप्प से कौन जा गिरा ?
(a) बाज
(b) साँप
(c) मगरमच्छ
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (b) साँप।


Question 7.
चट्टानों के नीचे से साँप ने कैसी आवाज सुनी ?
(a) रोने की आवाज
(b) कराहने की आवाज
(c) चीखने की आवाज
(d) गाने की आवाज

Answer

Answer: (d) गाने की आवाज।


Question 8.
घायल होने के बाद भी बाज ने यह क्यों कहा “मुझे कोई शिकायत नहीं है।”
(a) वह दुखी था
(b) वह सबसे नाराज था
(c) वह शिकायत करने में असमर्थ था
(d) बाज अपने जीवन से संतुष्ट था

Answer

Answer: (d) बाज अपने जीवन से संतुष्ट था।


Question 9.
बाज जीवन भर आकाश में ही उड़ता रहा फिर धायल होने के बाद भी वह उड़ना क्यों चाहता था ?
(a) उड़ना उसका शौक था
(b) उसे अँधेरी गुफा में डर लगता था
(c) बाज को अँधेरी गुफा की सीलन और दुर्गन्ध पसन्द नहीं थी
(d) उसे साँप के साथ रहना पसन्द नहीं था

Answer

Answer: (c) बाज को अँधेरी गुफा की सीलन और दुर्गन्ध पसन्द नहीं थी।


Question 10.
साँप उड़ने की इच्छा को मूर्खतापूर्ण मानता था फिर भी उसने उड़ने की कोशिश क्यों की ?
(a) वह गुफा से भागना चाहता था।
(b) आकाश में रखे खजाने का रहस्य जानने के लिए
(c) वह उड़ने की कोशिश करके देखना चाहता था
(d) वह बाज से मुकाबला करना चाहता था

Answer

Answer: (b) आकाश में रखे खजाने का रहस्य जानने के लिए।


Question 11.
बाज के लिए लहरों ने गीत गाया होगा, क्योंकि ………….। (वाक्य पूरा करो)
(a) बाज साहसी, प्राणों की बाजी लगाने वाला बहादुर, निडर था
(b) बाज को गीत पसन्द थे
(c) गीत गाना लहरों का फर्ज था
(d) गीत गाना लहरों का शौक था

Answer

Answer: (a) बाज साहसी, प्राणों की बाजी लगाने वाला बहादुर, निडर था
क्योंकि बाज साहसी, प्राणों की बाजी लगाने वाला दहादुर, निडर था।


Question 12.
घायल बाज को देखकर साँप खुश था क्योंकि …. ( सही कथन से वाक्य पूरा कीजिए)
(a) बाज साँप का शत्रु है
(b) बाज साँप का मित्र है
(c) बाज साँप का शत्रु है। घायल होने के कारण वह उसे हानि नहीं पहुंचा सकता था
(d) घायल बाज उसे हानि नहीं पहुंचा सकता था

Answer

Answer: (c) बाज साँप का शत्रु है। घायल होने के कारण| वह उसे हानि नहीं पहुँचा सकता था।


Question 13.
साँप कहाँ रहता था ?
(a) चट्टान पर रहता था
(b) पेड़ पर रहता था
(c) अंधेरी गुफा में रहता था
(d) रेगिस्तान में रहता था

Answer

Answer: (c) अंधेरी गुफा में रहता था।


Question 14.
बाज किस हालत में गुफा में आ गिरा ?
(a) खून से लथपथ
(b) तीर से घायल
(c) सही हालत में
(d) उड़ते-उड़ते अचानक बेहोश होकर

Answer

Answer: (a) खून से लथपथ
खून से लथपथ था।


गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

बाज में एक नयी आशा जग उठी। वह दूने उत्साह से अपने घायल शरीर को घसीटता हुआ चट्टान के किनारे तक खींच लाया। खुले आकाश को देखकर उसकी आँखें चमक उठीं। उसने एक गहरी, लंबी सांस ली। और अपने पंख फैलाकर हवा में कूद पड़ा। किंतु उसके टूटे पंखों में इतनी शक्ति नहीं थी कि उसके शरीर का बोझ सँभाल सके। पत्थर-सा उसका शरीर लुढ़कता हुआ नदी में जा गिरा। एक लहर ने उठकर उसके पंखों पर जमे खून को धो दिया, उसके थके-माँदे शरीर को सफेद फेन से ढक दिया, फिर अपनी गोद में समेटकर उसे अपने साथ सागर की ओर ले चली ।

Question 1.
बाज में एक नयी आशा जागने पर क्या हुआ ?
(a) वह आकाश में उड़ने लगा
(b) वह अपने घायल शरीर को घसीटता हुआ नदी तक जा पहुँचा
(c) वह अपने घायल शरीर को घसीटता हुआ चट्टान के किनार तक ले आया
(d) वह अपने घायल शरीर को घसीटता हुआ पेड़ की डाल तक जा पहुँचा

Answer

Answer: (c) वाज अपने घायल शरीर को घसीटता हुआ चट्टान के किनारे तक ले आया।


Question 2.
खुले आकाश को देखकर बाज पर क्या प्रभाव पड़ा ?
(a) बाज की आँखों में चमक जाग उटी
(b) बाज की आँखों में आँसू आ गए
(c) बाज की आँखें भर आई
(d) बाज दुखी हो उठा

Answer

Answer: (a) बाज की आँखों में चमक जाग उटी।


Question 3.
हवा में कूदने का बाज पर क्या प्रभाव पड़ा ?
(a) कुछ भी प्रभाव नहीं पड़ा
(b) वाज के पैर टूट गए
(c) बाज उड़ गया
(d) पंख टूटे होने के कारण बाज शरीर का बोझ नहीं सँभाल सका और हवा में कूदने पर शरीर लुढ़कता हुआ नदी में जा गिरा ।

Answer

Answer: (d) पंख टूटे होने के कारण बाज शरीर का बोझ नहीं सँभाल सका और हवा में कूदने पर शरीर लुढ़कता हुआ नदी में जा गिरा।


Question 4.
लहर ने बाज के साथ क्या व्यवहार किया ?
(a) लहर ने बाज को डुबो दिया
(b) लहर ने बाज के पंखों पर जमा खून धोकर उसके थके-माँदे शरीर को सफेद फैन से ढका और उसे गोद में समेटकर सागर तक पहुँचा दिया
(c) लहर ने बाज को दूसरे किनारे तक पहुँचा दिया
(d) लहर ने बाज का विरोध किया

Answer

Answer: (b) लहर ने वाज के पंखों पर जमा खून धोकर उसके थके-माँद शरीर को सफेद फेन से ढका और उसे गोद में समेटकर सागर तक पहुँचा दिया।


Question 5.
‘टूटे पंखों में’ में ‘टूटे’ पद का नाम बताइए-
(a) सर्वनाम
(b) संज्ञा
(c) विशेषण
(d) क्रिया

Answer

Answer: (c) विशेषण।


(2)

पक्षी भी कितने मूर्ख हैं! धरती के सुख से अनजान रहकर आकाश की ऊँचाइयों को नापना चाहते थे। किंतु अब मैंने जान लिया कि आकाश में कुछ नहीं रखा। केवल ढेर-सी रोशनी के सिवा वहाँ कुछ भी नहीं, शरीर को सँभालने के लिए कोई स्थान नहीं, कोई सहारा नहीं। फिर वे पक्षी किस बूते पर इतनी डींगें हॉकते हैं, किसलिए धरती के प्राणियों को इतना छोटा समझते हैं। अब मैं कभी धोखा नहीं खाऊँगा, मैंने आकाश देख लिया और खूब देख लिया। बाज तो बड़ी-बड़ी बातें बनाता था, आकाश के गुण गाते थकता नहीं था। उसी की बातों में आकर मैं आकाश में कूदा था। ईश्वर भला करे, मरते-मरते वच गया। अब तो मेरी यह बात और भी पक्की हो गई है कि अपनी खोखल से बड़ा सुख और कहीं नहीं है। धरती पर रेंग लेता हूँ, मेरे लिए यह बहुत कुछ है। मुझे आकाश की स्वच्छंदता से क्या लेना-देना? न वहाँ छत है, न दीवारें हैं, न रेंगने के लिए जमीन है। मेरा तो सिर चकराने लगता है। दिल कॉप-काँप जाता है। अपने प्राणों को खतरे में डालना कहाँ की चतुराई है?”

Question 1.
साँप ने क्या जान लिया था कि ………… (उपयुक्त कथन से वाक्य पूरा कीजिए)
(a) आकाश में ढेर सारी रोशनी नहीं है
(b) आकाश में शरीर को सँभालने के लिए स्थान है
(c) आकाश में शरीर को सँभालने के लिए सहारा है
(d) आकाश में ढेर सारी रोशनी है, पर शरीर को सँभालने के लिए स्थान या सहारा नहीं है

Answer

Answer: (d) आकाश में ढेर सारी रोशना है, पर शरीर को सँभालने के लिए स्थान या सहारा नहीं है।


Question 2.
साँप किसकी बातों में आकर कूदा था ?
(a) साँप कबूतर की बातों में आकर कूदा था
(b) साँप मोर को बातों में आकर कूदा था
(c) साँप वाज की बातों में आकर कूदा था
(d) साँप जानबूझकर कूदा था

Answer

Answer: (c) साँप बाज की बातों में आकर कूदा था


Question 3.
साँप के मन में क्या बात पक्की हो गई थी कि ……… (उपयुक्त कथन से वाक्य पूरा कोजिए)।
(a) अपनी खोखल से बड़ा सुख कहीं भी नहीं
(b) आकाश से बड़ा सुख कहीं भी नहीं
(c) नदी से बड़ा सुख कहीं भी नहीं
(d) चट्टान से बड़ा सुख कहीं भी नहीं

Answer

Answer: (a) अपनी खोखल से बड़ा सुख कहीं भी नहीं।


Question 4.
साँप को आकाश की स्वच्छन्दता क्यों पसन्द नहीं थी ?
(a) क्योंकि वहाँ रेंगने के लिए न फर्श है, न दरवाजे
(b) क्योंकि वहाँ रेंगने के लिए न पेड़ हैं, न दरवाजे
(c) क्योंकि वहाँ रेंगने के लिए न छत है, न दीवारें
(d) क्योंकि वहाँ रेंगने के लिए न फर्श है, न मैदान

Answer

Answer: (c) क्योंकि वहाँ रेंगने के लिए न छत है, न दीवारें।


Question 5.
साँप किस बात को उचित नहीं मानता था ?
(a) चट्टान पर बैठे रहना
(b) अपने जीवन को खतरे में डालना
(c) किसी की भलाई करना
(d) पेड़ की कोटर में रहना

Answer

Answer: (b) अपने जीवन को खतरे में डालना।


(3)

हमारा यह गीत उन साहसी लोगों के लिए है ,जो अपने प्राणों को हथेली पर रखे हुए घूमते हैं। चतुर वही है जो प्राणों की बाजी लगाकर जिन्दगी के हर खतरे का बहादुरी से सामना करे। ओ निडर बाज! शत्रुओं से लड़ते हुए तुमने अपना कीमती रक्त बहाया है। पर वह समय दूर नहीं है, जब तुम्हारे खून की एक-एक बूंद जिन्दगी के अँधेरे में प्रकाश फैलाएगी और साहसी, बहादुर दिलों में स्वतंत्रता और प्रकाश के लिए प्रेम पैदा करेगी। तुमने अपना जीवन वलिदान कर दिया किन्तु फिर भी तुम अमर हो। जब कभी साहस और वीरता के गीत गाए जाएँगे, तुम्हारा नाम बड़े गर्व और श्रद्धा से लिया जाएगा।

Question 1.
चतुर प्राणी किसे बताया गया है ?
(a) साँप को
(b) बाज को
(c) मगरमच्छ को
(d) मछली को

Answer

Answer: (b) बाज को।


Question 2.
बाज को निडर कहा गया है, क्योंकि ……. ! (उपयुक्त कथन से वाक्य पूरा कीजिए)।
(a) बाज ने भागना उचित समझा
(b) वह शत्रुओं से नहीं लड़ा
(c) वह किसी को नहीं डराता
(d) उसने शत्रुओं से लड़ते हुए अपना कीमती रक्त बहाया था

Answer

Answer: (d) उसने शत्रुओं से लड़ते हुए अपना कीमती रक्त बहाया था।


Question 3.
जीवन बलिदान करने पर भी बाज को अमर क्यों कहा गया है ?
(a) क्योंकि उसने साहस और वीरता का काम किया
(b) क्योंकि वह मर नहीं पाया
(c) उसने कुछ नहीं किया
(d) लड़ाकू होने के कारण

Answer

Answer: (a) क्योंकि उसने साहस और वीरता का काम किया।


Question 4.
जीवन का गीत उन दीवानों के लिए है (वाक्य पूरा कीजिए)।
(a) जो सबसे डरते हैं
(b) जो किसी भी व्यक्ति से नहीं डरते
(c) जो मृत्यु से भी नहीं डरते
(d) जो मौज-मस्ती का जीवन जीते हैं

Answer

Answer: (c) जो मृत्यु से भी नहीं डरते।


Question 5.
‘प्राणों को हथेली पर रखकर घूमना’ मुहावरे का अर्थ है-
(a) आनन्दपूर्वक रहना
(b) मन में जरा-सा भी डर न होना
(c) प्राण हथेली पर रख लेना
(d) प्राणों की चिन्ता करना

Answer

Answer: (b) मन में जरा-सा भी डर न होना।


We hope you have found the information on NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 17 बाज और साँप with Answers useful in your study. If you have a question regarding CBSE Class 8 Hindi Vasant बाज और साँप MCQs Multiple Choice Questions with Answers that we haven’t addressed yet, please leave a comment below and we will respond as soon as we can.

If you’re looking for a way to enhance your Class 8 Hindi, then look no further than the NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 16 पानी की कहानी with Answers. MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers is perfect for those who are in class 8 and want to get ahead of everyone else by mastering their subject skills as soon as possible! You can practice and test your subject knowledge by solving these पानी की कहानी objective questions.

पानी की कहानी Class 8 MCQs Questions with Answers

Solving Class 8 Hindi Vasant Chapter 16 MCQ with Answers with Answers can be of great help to students as they will be aware of all the concepts. These MCQ of पानी की कहानी Class 8 with Answers pave for a quick revision, thereby helping you learn more about this subject.

Question 1.
क्रोध और घृणा से किसका शरीर काँप उठा ?
(a) लेखक का
(b) ओस की बूंद का
(c) मछली का
(d) नदी का

Answer

Answer: (b) ओस की बूँद का।


Question 2.
नदी तट पर ऊँची मीनार से किस रंग की हवा निकल रही थी ?
(a) भूरे रंग की
(b) काली-काली
(c) बैंगनी
(d) नीली

Answer

Answer: (b) काली-काली।


Question 3.
हमारी पृथ्वी प्रारम्भ में किस रूप में थी ?
(a) जंगल से भरी
(b) नदियों से भरी
(c) आग का एक बड़ा गोला
(d) चट्टानों से भरी हुई

Answer

Answer: (c) आग का एक बड़ा गोला।


Question 4.
ओस की बूंद ने समुद्र में क्या नहीं देखा?
(a) घोंघा
(b) पेंग्विन
(c) कई-कई मन भारी कछुवे
(d) जालीदार मछलियाँ

Answer

Answer: (b) पेंग्विन।


Question 5.
लेखक को ओस की बूंद कहाँ मिली ?
(a) नीम के पेड़ पर मिली
(b) बेर की झाड़ी पर मिली
(c) पीपल के पत्ते पर मिली
(d) केले के पत्ते पर मिली

Answer

Answer: (b) बेर की झाड़ी पर मिली।


Question 6.
ओस की बूँद क्रोध और घृणा से क्यों काँप उठी ?
(a) क्योंकि नदियाँ बहुत बेरहम होती हैं, वे जलकणों को भीतर खींच लेती हैं
(b) क्योंकि कुएँ बहुत बेरहम होते हैं, वे जलकणों को भीतर खींच लेते हैं
(c) क्योंकि पेड़ बहत बेरहम होते हैं, वे जलकणों को पृथ्वी के भीतर खींच लेते हैं
(d) क्योंकि खेत बहुत बेरहम होते हैं, वे जलकणों को पृथ्वी के भीतर खींच लेते हैं

Answer

Answer: (c) क्योंकि पेड़ बहुत बेरहम होते हैं, वे जलकणों को पृथ्वी के भीतर खींच लेते हैं।


Question 7.
हाइड्रोजन और ऑक्सीजन को पानी ने अपना पूर्वज (पुरखा) क्यों कहा ?
(a) क्योंकि हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के मिलने से पानी बनता है
(b) क्योंकि हाइड्रोजन से ऑक्सीजन मिलती है
(c) क्योंकि पहले पानी आया बाद में ऑक्सीजन
(d) क्योंकि पहले पानी आया बाद में हाइड्रोजन

Answer

Answer: (a) क्योंकि हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के मिलने से पानी बनता है।


Question 8.
ओस की बूंद लेखक को आपबीती सुनाते हुए किसकी प्रतीक्षा कर रही थी ?
(a) नदी की प्रतीक्षा कर रही थी
(b) बेर के पेड़ की प्रतीक्षा कर रही थी
(c) सूर्य की प्रतीक्षा कर रही थी
(d) लेखक की प्रतीक्षा कर रही थी

Answer

Answer: (c) सूर्य की प्रतीक्षा कर रही थी।


गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

“उनके वंशज अपनी भयावह लपटों से अव भी उनका मुख उज्ज्वल किए हुए हैं। हाँ, तो मेरे पुरखे बड़ी दिन की बात है कि दूर एक प्रचंड प्रकाश-पिंड दिखाई पड़ा। उनकी आँखें चौंधियाने लगीं। यह पिंड बड़ी तेजी से सूर्य की ओर बढ़ रहा था। ज्यों-ज्यों पास आता जाता था, उसका आकार बढ़ता जाता था। यह सूर्य से लाखों गुना बड़ा था। उसकी महान आकर्षण-शक्ति से हमारा सूर्य काँप उठा। ऐसा ज्ञात हुआ कि उस ग्रहराज से टकराकर हमारा सूर्य चूर्ण हो जाएगा। वैसा न हुआ। वह सूर्य से सहस्रों मील दूर से ही घूम चला, परंतु । उसकी भीषण आकर्षण-शक्ति के कारण सृषं का एक भाग टूटकर उसके पीछे चला। सूर्य से टूटा हुआ भाग । इतना भारी खिंचाव सँभाल न सका और कई टुकड़ों । में टूट गया। उन्हीं में से एक टुकड़ा हमारी पृथ्वी है। यह प्रारंभ में एक बड़ा आग का गोला थी।”

Question 1.
प्रचण्ड प्रकाश किस प्रकार का था ?
(a) बहुत धुंधला
(b) नीले रंग का
(c) उगते सूर्य जैसा
(d) प्रचण्ड प्रकाश आँखें चौंधियाने वाला था।

Answer

Answer: (d) प्रचण्ड प्रकाश आँखें चोधियाने वाला था।


Question 2.
सूर्य के पास आने पर पिण्ड कैसा लग रहा था ?
(a) बहुत छोटा
(b) सूर्य के पास आने पर पिण्ड का आकार बड़ा होता जा रहा था
(c) वर्फ के गोले जैसा
(d) सूर्य के पास आने पर पिण्ड का आकार बहुत छोटा होता जा रहा था

Answer

Answer: (b) सूर्य के पास आने पर पिण्ड का आकार बड़ा होता जा रहा था।


Question 3.
पिण्ड का सूर्य पर क्या प्रभाव पड़ने लगा।
(a) पिण्ड की आकर्षण शक्ति से सूर्य काँपने लगा, लगता था इससे सूर्य चूर-चूर हो जाएगा
(b) कुछ भी प्रभाव नहीं पड़ा
(c) पिण्ड काँपने लगा था
(d) सूर्य चमकने लगा

Answer

Answer: (a) पिण्ड की आकर्षण शक्ति से सूर्य काँपने लगा, लगता था इससे सूर्य चूर-चूर हो जाएगा।


Question 4.
उस पिण्ड की भीषण आकर्षण-शक्ति का क्या असर हुआ ?
(a) कुछ असर नहीं हुआ
(b) पिण्ड का एक भाग टूट गया
(म) उस पिण्ड की भीषण आकर्षण शक्ति से सूर्य का एक भाग टूटकर उसके पीछे चला गया घि
(d) पिण्ड टकरा गया

Answer

Answer: (c) उस पिण्ड की भीषण आकर्षण शक्ति से सूर्य का एक भाग टूटकर उसके पीछे चला गया घि
उस पिण्ड की भीपण आकर्षण शक्ति से सूर्य का एक भाग टूटकर उसके पीछे चला गया।


Question 5.
हमारी पृी कौन-सा टुकड़ा है और किसका टुकड़ा है ?
(a) चाँद का टुकड़ा
(b) सूर्य का टूटा हुआ भाग कई टुकड़ों में टूट गया उन्हीं टुकड़ों में से एक हमारी पृथ्वी वन गई
(c) शनि ग्रह का टुकड़ा
(d) मंगल ग्रह का टुकड़ा

Answer

Answer: (b) सूर्य का टूटा हुआ भाग कई टुकड़ों में टूट गया। उन्हीं टुकड़ों में से एक हमारी पृथ्वी बन गई ।


(2)

मैं और गहराई की खोज में किनारों से दूर गई तो मैंने एक ऐसी वस्तु दखी कि मैं चौंक पड़ी। अब तक समुद्र में अँधेरा था, सूर्य का प्रकाश कुछ ही भीतर तक पहुँच पाता था और बल लगाकर देखने के कारण मेरे नेत्र दुखने लगे थे। मैं सोच रही थी कि यहाँ पर जीवों को कैसे दिखाई पड़ता होगा कि सामने ऐसा जीव दिखाई पड़ा मानो कोई लालटेन लिए घूम रहा हो। यह एक अत्यंत सुंदर मछली थी। इसके शरीर से एक प्रकार की चमक निकलती थी ,जो इसे मार्ग दिखलाती थी। इसका प्रकाश देखकर कितनी छोटी-छोटी अनजान मछलियाँ इसके पास आ जाती थीं और यह जब भूखी होती थी तो पेट भर उनका भोजन करती थी।

Question 1.
अब तक समुद्र में प्रकाश की स्थिति क्या थी ?
(a) अब तक समुद्र में सूर्य का प्रकाश था
(b) अब तक समुद्र में अँधेरा था। सूर्य का प्रकाश कुछ ही भीतर तक पहुँच पाता था
(c) कुछ जगह समुद्र में अँधेरा था तथा कुछ जगह प्रकाश था
(d) समुद्र में सब जगह घोर अँधेरा था

Answer

Answer: (b) अब तक समुद्र में अँधेरा था। सूर्य का प्रकाश कुछ ही भीतर तक पहुँच पाता था।


Question 2.
बूंद ने ऐसी क्या चीज देखी थी, जिसे देखकर बूंद चौंक पड़ी ?
(a) एक साँप देखा था
(b) एक बड़ी चट्टान देखी थी
(c) दूर से आता जलयान देखा था
(d) बूँद को एक ऐसा जीव दिखाई दिया जो मानो लालटेन लिये घूम रहा हो, यह जीव एक सुन्दर मछली थी

Answer

Answer: (d) बूंद को एक ऐसा जीव दिखाई दिया जो मानो लालटेन लिए घूम रहा हो, यह जीव एक सुन्दर मछली थी।


Question 3.
इस प्रकाश वाली मछली की क्या विशेषता थी ?
(a) इस मछली के शरीर से एक प्रकार की चमक निकलती थी, जो इसे मार्ग दिखलाती थी
(b) यह बहुत तेज तैरती थी
(c) यह अन्य मछलियों का शिकार करती थी
(d) समुद्र में उजाला करने में सहायक थी

Answer

Answer: (a) इस मछली के शरीर से एक प्रकार की चमक निकलती थी; जो इसे मार्ग दिखलाती थी।


Question 4.
इसके प्रकाश का अन्य मछलियों पर क्या प्रभाव पड़ता था ?
(a) अन्य मछलियाँ इससे डरकर भाग जाती थीं
(b) अन्य मछलियाँ चौंक जाती थीं
(c) इसके प्रकाश से प्रभावित होकर छोटी-छोटी अनजान मछलियाँ इसके पास आ जाती थीं, भूख लगने पर यह इन छोटी मछलियों से अपना पेट भर लेती थी
(d) अन्य मछलियाँ इसके पीछे दौड़ने लगती थीं

Answer

Answer: (c) इसके प्रकाश से प्रभावित होकर छोटी-छोटी अनजान मछलियाँ इसके पास आ जाती थीं, भूख लगने पर यह इन छोटी मछलियों से अपना पेट भर लेती थी।


Question 5.
‘अत्यंत’ के सही सन्धि विच्छेद का चयन कीजिए
(a) अत +यंत
(b) अति + अंत
(c) अत्य + अंत
(d) अत्यं + त

Answer

Answer: (b) अति + अंत।


(3)

सरिता के वे दिवस बड़े मजे के थे। हम कभी भूमि को काटते, कभी पेड़ों को खोखला कर उन्हें गिरा देते। बहते-बहते मैं एक दिन एक नगर के पास पहुंची। मैंने देखा कि नदी के तट पर एक ऊँची मीनार में से कुछ काली-काली हवा निकल रही है। मैं उत्सुक हो उसे देखने को क्या बढ़ी कि अपने हाथों दुर्भाग्य को न्यौता दिया। ज्योंही मैं उसके पास पहुंची अपने और साथियों के साथ एक मोटे नल में खींच ले गई। कई दिनों तक मैं नल-नल घूमती फिरी। मैं प्रतिक्षण उसमें से निकल भागने की चेष्टा में लगी रहती थी। भाग्य मेरे साथ था। बस, एक दिन रात के समय मैं ऐसे स्थान पर पहुँची जहाँ नल टूटा हुआ था। मैं तुरंत उसमें होकर निकल भागी और पृथ्वी में समा गई। अंदर घूमते-घूमते इस बेर के पेड़ के पास पहुंची।

Question 1.
सरिता के रूप में कौन-से दिन बड़े मजे के थे ?
(a) बरसात के दिन
(b) गर्मियों के दिन
(c) पानी सूखने के दिन
(d) जब भूमि को काटने और पेड़ों को खोखला कर गिराने का मौका मिलता था

Answer

Answer: (d) जब भूमि को काटने और पेड़ों को खोखला कर गिराने का मौका मिलता था।


Question 2.
नगर के पास बूँद ने क्या देखा ?
(a) बूंद ने नदी के तट पर एक नाव देखी
(b) द ने नदी के तट पर एक ऊँची मीनार देखी; जिसमें से काली-काली हवा निकल रही थी
(c) बूंद ने नदी के तट पर एक मशीन देखी
(d) पानी की एक टंकी देखी

Answer

Answer: (b) बूंद ने नदी के तट पर एक ऊँची मीनार देखी; जिसमें से काली-काली हवा निकल रही थी।


Question 3.
द ने किस दुर्भाग्य को न्योता दिया ?
(a) वह गर्म तवे पर गिर पड़ी
(b) वह गर्म रेत में गुम हो गई
(c) बूंद जैसे ही आगे बढ़ी, एक मोटे नल ने उसको अपने भीतर खींच लिया
(d) वह एक गहरे कुएँ में गिर पड़ी

Answer

Answer: (c) बूँद जैसे ही आगे बढ़ी, एक मोटे नल ने उसको अपने भीतर खींच लिया।


Question 4.
बूँद को निकलने का मौका किस प्रकार मिला ?
(a) बूँद एक रात टूटे हुए नल से होकर तुरन्त निकल भागी
(b) बूंद एक रात पानी की टोंटी से निकल भागी
(c) बूँद एक लोटे से नीचे गिर गई
(d) बूंद पेड़ के पत्ते से नीचे गिर गई

Answer

Answer: (a) बूंद एक रात टूटे हुए नल से होकर तुरन्त निकल भागी।


Question 5.
बूंद बेर के पेड़ के पास कैसे पहुँची ?
(a) बादलों से गिरकर
(b) नदी से होकर
(c) झरने के साथ बहकर
(d) नल से निकल भागने पर वह पृथ्वी में समा गई और अंदर घूमते-घूमते बेर के पेड़ के पास पहुँची

Answer

Answer: (d) नल से निकल भागने पर वह पृथ्वी में समा गई और अंदर घूमते-घूमते बेर के पेड़ के पास पहुंची


We hope you have found the information on NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 16 पानी की कहानी with Answers useful in your study. If you have a question regarding CBSE Class 8 Hindi Vasant पानी की कहानी MCQs Multiple Choice Questions with Answers that we haven’t addressed yet, please leave a comment below and we will respond as soon as we can.

If you’re looking for a way to enhance your Class 8 Hindi, then look no further than the NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 15 सूरदास के पद with Answers. MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers is perfect for those who are in class 8 and want to get ahead of everyone else by mastering their subject skills as soon as possible! You can practice and test your subject knowledge by solving these सूरदास के पद objective questions.

सूरदास के पद Class 8 MCQs Questions with Answers

Solving Class 8 Hindi Vasant Chapter 15 MCQ with Answers with Answers can be of great help to students as they will be aware of all the concepts. These MCQ of सूरदास के पद Class 8 with Answers pave for a quick revision, thereby helping you learn more about this subject.

काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

मैया, कबहिं बढ़ेगी चोटी ?
किती बार मोहिं दूध पियत भई, यह अजहूँ है छोटी।
तू जो कहति बल की बेनी ज्यौं, है है लॉबी-मोटी।
काढ़त-गुहत न्हवावत जैहै, नागिनी-सी भुइँ लोटी।
काँचौ दूध पियावत पचि-पचि, देति न माखन रोटी।
सूरज चिरजीवौ दोउ भैया, हरि-हलधर की जोटी।

Question 1.
श्रीकृष्ण जी यशोदा से क्या पूछते हैं ?
(a) हे माँ ! मैं गाएँ चराने कब जाऊँगा ?
(b) हे माँ ! मुझे मक्खन कब देगी ?
(c) हे माँ ! मुझे पीने के लिए दूध कब देगी ?
(d) हे माँ ! मेरी चोटी कब बड़ी होगी ?

Answer

Answer: (d) हे माँ! मेरी चोटी कब बड़ी होगी ?


Question 2.
चोटी बढ़ाने के लिए माता यशोदा ने क्या उपाय बताया था ?
(a) माता यशोदा ने दूध पीने का उपाय बताया था
(b) माता यशोदा ने मक्खन खाने का उपाय बताया था
(c) माता यशोदा ने रोटी खाने का उपाय बताया था
(d) माता यशोदा ने फल खाने का उपाय बताया था

Answer

Answer: (a) माता यशोदा ने दूध पीने का उपाय बताया था।


Question 3.
माता यशोदा के अनुसार दूध पीने से चोटी पर क्या प्रभाव पड़ता ?
(a) कुछ भी नहीं
(b) बहुत प्रभाव पड़ता है
(c) दूध पीने से कृष्ण जी की चोटी भी बलराम की चोटी की तरह लम्बी और मोटी हो जाएगी
(d) चोटी छोटी हो जाती है

Answer

Answer: (c) दूध पीने से कृष्ण जी की चोटी भी बलराम की चोटी की तरह लम्बी और मोटी हो जाएगी।


Question 4.
काढ़ते समय, गूंथते समय और नहाते समय चोटी कैसी लगने लगेगी ?
(a) गिलहरी की तरह
(b) काढ़ते समय, गूंथते समय और नहाते समय चोटी नागिन की तरह धरती पर लोटने लगेगी
(c) रस्सी की तरह
(d) लाठी की तरह

Answer

Answer: (b) काढ़ते समय, गूंथते समय और नहाते समय चोटी नागिन की तरह धरती पर लोटने लगेगी।


Question 5.
‘नागिन-सी भुइँ लोटी’ में कौन-सा अलंकार है ?
(a) अनुप्रास
(b) यमक
(c) ‘नागिनी-सी भुइँ लोटी’ में उपमा अलंकार है
(d) रूपक

Answer

Answer: (c) ‘नागिन-सी भुइँ लोटी’ में उपभा अलंकार है।


(2)

तेरे लाल मेरौ माखन खायौ।
दुपहर दिवस जानि घर सूनो ढूंढि-ढंढोरि आपही आयौ।
खोलि किवारि, पैठि मंदिर मैं, दूध-दही सब सखनि खवायौ।
ऊखल चढ़ि, सीके को लीन्हौ, अनभावत भुइँ मैं ढरकायौ।
दिन प्रति हानि होति गोरस की, यह ढोटा कोर्ने ढंग लायो।
सूर स्याम कौं हटकि न राखै तैं ही पूत अनोखौ जायो।

Question 1.
‘तरै लाल मेरौ माखन खायौ’ -यह शिकायत किसने किससे की और किसके बारे में की ?
(a) यह शिकायत कृष्ण जी ने गोपियों के बारे में यशोदा जी से की सा.सा.इ. बहुवकाल्पक प्रश्नोत्तर
(b) यह शिकायत यशोदा ने गोपियों के बारे में कृष्ण जी से की
(c) यह शिकायत गोपियों ने कृष्ण जी के बारे में यशोदा जी से की
(d) यह शिकायत पड़ोसियों ने गोपियों के बारे में की

Answer

Answer: (c) यह शिकायत गोपियों ने कृष्ण जी के बारे में यशोदा जी से की।


Question 2.
कृष्ण जी मित्रों के साथ किस समय गोपियों के घर में जा घुसे ?
(a) दोपहर के समय घर को सूना समझकर
(b) शाम को
(c) रात में
(d) सुबह के समय

Answer

Answer: (a) पहर के समय घर को सूना समझकर
दोपहर के समय घर को सूना समझकर मित्रों के साथ गोपियों के घर में जा घुसे।


Question 3.
पण जी ने मित्रों के लिए मक्खन किस प्रकार सीके से उतारा ?
(a) सीढ़ी लगाकर
(b) ऊखल पर चढ़कर
(c) मेज पर चढ़कर
(d) दीवार पर चढ़कर

Answer

Answer: (b) ऊखल पर चढ़कर।


Question 4.
गोपियाँ यशोदा माता को कृष्ण के बारे में क्या उलाहना देती हैं ?
(a) मक्खन तुमने खिलाया होगा
(b) तुम्हारा कन्हैया मक्खन नहीं खाता
(c) तुम कन्हैया को मक्खन खाने को नहीं देती
(d) कृष्ण को तुम रोक कर नहीं रखतीं। लगता है तुमने ही अनोखे पूत को जन्म दिया है

Answer

Answer: (d) कृष्ण को तुम रोक कर नहीं रखतीं। लगता है तुमने ही अनोखे पूत को जन्म दिया है।


Question 5.
दुपहर दिवस’ हूँढ़ि-टॅढ़ोरि, दूध-दही, सब सखनि, हानि होत, सूर स्वाम-में कौन-सा अलंकार है ?
(a) श्लेष अलंकार
(b) अनुप्रास अलंकार
(c) यमक अलंकार
(d) अतिशयोक्ति अलंकार

Answer

Answer: (b) अनुप्रास अलंकार


We hope you have found the information on NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 15 सूरदास के पद with Answers useful in your study. If you have a question regarding CBSE Class 8 Hindi Vasant सूरदास के पद MCQs Multiple Choice Questions with Answers that we haven’t addressed yet, please leave a comment below and we will respond as soon as we can.

If you’re looking for a way to enhance your Class 8 Hindi, then look no further than the NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 14 अकबरी लोटा with Answers. MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers is perfect for those who are in class 8 and want to get ahead of everyone else by mastering their subject skills as soon as possible! You can practice and test your subject knowledge by solving these अकबरी लोटा objective questions.

अकबरी लोटा Class 8 MCQs Questions with Answers

Solving Class 8 Hindi Vasant Chapter 14 MCQ with Answers with Answers can be of great help to students as they will be aware of all the concepts. These MCQ of अकबरी लोटा Class 8 with Answers pave for a quick revision, thereby helping you learn more about this subject.

Question 1.
लाला झाऊलाल को दुकानों के किराये के रूप में कितने रुपये मिलते थे ?
(a) 200 रुपये मासिक
(b) 100 रुपये मासिक
(c) 50 रुपये मासिक
(d) 250 रुपये मासिक

Answer

Answer: (b) 100 रुपये मासिक


Question 2.
लाला जी ने अपनी विपदा किसे सुनाई ?
(a) पत्नी को
(b) अंग्रेज को
(c) पं बिलवासी मिश्र को
(d) किसी को भी नहीं

Answer

Answer: (c) पं बिलवासी मिश्र को


Question 3.
अंग्रेज को लोटे की चोट कहाँ लगी थी ?
(a) माथे पर
(b) पैर पर
(c) सिर पर
(d) हाथ पर

Answer

Answer: (b) पैर पर


Question 4.
हुमायूँ शेरशाह से हारकर किस रेगिस्तान में मारा-मारा फिर रहा था ?
(a) सहारा
(b) थार
(c) गोबी
(d) सिंध

Answer

Answer: (d) सिंध


Question 5.
झाऊलाल और उनकी पत्नी के बीच हुई इस बातचीत से पता चलता है ?
(a) लाला झाऊलाल बहुत अमीर आदमी न थे
(b) पत्नी को उन पर विश्वास नहीं था
(c) पत्नी लाला जी की तुलना में ज्यादा तेज-तर्रार थी
(d) सभी कथन सत्य हैं

Answer

Answer: (d) सभी कथन सत्य हैं


Question 6.
लाला झाऊलाल ने पत्नी को कितने समय में रुपये देने का वायदा किया था ?
(a) एक सप्ताह
(b) एक माह
(c) एक वर्ष
(d) दो सप्ताह

Answer

Answer: (a) एक सप्ताह


Question 7.
अकबरी लोटे की गढ़न कैसी थी ?
(a) सामान्य
(b) सुन्दर
(c) बेढंगी
(d) प्रभावित करने वाली

Answer

Answer: (c) बेढंगी


Question 8.
अकबर ने ब्राह्मण को सोने के कितने लोटे दिये थे ?
(a) पाँच
(b) चार
(c) दस
(d) एक भी नहीं

Answer

Answer: (c) दस


Question 9.
लोटे का प्लास्टर का मॉडल कहाँ रखा हुआ है ?
(a) मुम्बई
(b) कलकत्ता
(c) चेन्नई
(d) दिल्ली

Answer

Answer: (b) कलकत्ता


Question 10.
अंग्रेज ने लोटा कितने रुपये में खरीदा था ?
(a) 500 रुपये
(b) 400 रुपये
(c) 250 रुपये
(d) 100 रुपये

Answer

Answer: (a) 500 रुपये


गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

लोटे ने दाएँ देखा न बाएँ, वह नीचे गली की ओर चल पड़ा। अपने वेग में उल्का को लजाता हुआ वह आँखों से ओझल हो गया। किसी जमाने में न्यूटन नाम के किसी खुराफाती ने पृथ्वी की आकर्षण शक्ति नाम की एक चीज ईजाद की थी। कहना न होगा कि यह सारी शक्ति इस समय लोटे के पक्ष में थी।

Question 1.
लोटा किधर चल पड़ा और कैसे ?
(a) जहाँ मन हुआ उधर
(b) आसमान की ओर
(c) गली में टहलने
(d) लोटे ने दाएँ देखा न बाएँ, वह नीचे गली की तरफ चल पड़ा

Answer

Answer: (d) लोटे ने दाएँ देखा न बाएँ, वह नीचे गली की तरफ चल पड़ा।


Question 2.
लोटा किस वेग से आँखों से ओझल हो गया ?
(a) तीव्र गति से
(b) लोटा उल्का के वेग को भी लजाता हुआ आँखों से ओझल हो गया
(c) हवाई जहाज की गति से
(d) मन्द गति से

Answer

Answer: (b) लोटा उल्का के वेग को भी लजाता हुआ आँखों से ओझल हो गया।


Question 3.
किस खुराफाती ने पृथ्वी की आकर्षण शक्ति को ईजाद किया था ?
(a) न्यूटन नाम के खुराफाती ने पृथ्वी की आकर्षण-शक्ति को ईजाद किया था
(b) सुकरात
(c) प्लेटो
(d) गैलीलियो

Answer

Answer: (a) न्यूटन नाम के खुराफाती ने पृथ्वी की आकर्षण-शक्ति को ईजाद किया था।


Question 4.
इस समय सारी शक्ति कहाँ मौजूद थी ?
(a) लोटे से बहुत दूर
(b) लोटे के आसपास
(c) इस समय सारी शक्ति लोटे के पक्ष में मौजूद थी
(d) धरती में

Answer

Answer: (c) इस समय सारी शक्ति लोटे के पक्ष में मौजूद थी।


Question 5.
‘आँखों से ओझल होना’ मुहावरे का अर्थ है–
(a) दिखाई न देना
(b) गायब हो जाना
(c) छुप जाना
(d) प्रकट होना

Answer

Answer: (b) गायब हो जाना।


(2)

जी, जनाव। सोलहवीं शताब्दी की बात है। बादशाह हुमायूँ शेरशाह से हारकर भागा था और सिंध के रेगिस्तान में मारा-मारा फिर रहा था। एक अवसर पर प्यास से उसकी जान निकल रही थी। उस समय एक ब्राह्मण ने इसी लोटे से पानी पिलाकर उसकी जान बचाई थी। हुमायूँ के बाद अकबर ने उस ब्राह्मण का पता लगाकर उससे इस लोटे को ले लिया और इसके बदले में उसे इसी प्रकार के दस सोने के लोटे प्रदान किए। यह लोटा सम्राट अकबर को बहुत प्यारा था। इसी से इसका नाम अकबरी लोटा पड़ा। वह बराबर इसी से वजू करता था। सन् 57 तक इसके शाही घराने में रहने का पता है। पर इसके बाद लापता हो गया। कलकत्ता के प्यूजियम में इसका प्लास्टर का मॉडल
रखा हुआ है।

Question 1.
हुमायूँ को किसने पानी पिलाया था ?
(a) शेरशाह सूरी ने
(b) एक ब्राह्मण ने हुमायूँ को पानी पिलाया था
(c) एक सिपाही ने
(d) सेनापति ने

Answer

Answer: (b) एक ब्राह्मण ने हुमायूँ को पानी पिलाया था।


Question 2.
लोटे का नाम अकबरी लोटा क्यों पड़ा ?
(a) यह लोटा सम्राट अकबर को बहुत प्यारा था, इसलिए इसका नाम अकबरी लोटा पड़ा
(b) यह लोटा सम्राट अकबर ने खरीदा था इसलिए
(c) बहुमूल्य होने के कारण
(d) अकबर के पास होने के कारण

Answer

Answer: (a) यह लोटा सम्राट अकबर को बहुत प्यारा था, इसलिए इसका नाम अकबरी लोटा पड़ा।


Question 3.
यह लोटा शाही घराने में कब तक रहा ?
(a) यह लोटा शाही घराने में 1877 तक रहा
(b) यह लोटा शाही घराने में 1879 तक रहा
(c) यह लोटा शाही घराने में 1857 तक रहा
(d) यह लोटा शाही घराने में 1947 तक रहा

Answer

Answer: (c) यह लोटा शाही घराने में 1857 तक रहा।


Question 4.
अकबर इस लोटे को किस रूप में इस्तेमाल करता था ?
(a) पानी पीने के लिए
(b) पौधे सींचने के लिए
(c) लोगों पर रौब दिखाने के लिए
(d) अकबर हमेशा इसी लोटे से वजू करता था

Answer

Answer: (d) अकबर हमेशा इसी लोटे से वजू करता था।


Question 5.
कलकत्ता के म्यूजियम में लोटे का कौन-सा मॉडल रखा हुआ है ?
(a) कलकत्ता के म्यूजियम में लोटे का पीतल का मॉडल रखा हुआ है।
(b) कलकत्ता के म्यूजियम में लोटे का प्लास्टर का मॉडल रखा हुआ है
(c) कलकत्ता के म्यूजियम में लोटे का ताँवे का मॉडल रखा हुआ है
(d) कलकत्ता के म्यूजियम में लोटे का मिट्टी का मॉडल रखा हुआ है

Answer

Answer: (b) कलकत्ता के म्यूजियम में लोटे का प्लास्टर का मॉडल रखा हुआ है।


(3)

उस दिन रात्रि में बिलवासी जी को देर तक नींद नहीं आई। वे चादर लपेटे चारपाई पर पड़े रहे। एक बजे वे उठे। धीरे, बहुत धीरे से अपनी सोई हुई पत्नी के गले से उन्होंने सोने की वह सिकड़ी निकाली जिसमें एक ताली बँधी हुई थी। फिर उसके कमरे में जाकर उन्होंने उस ताली से संदूक खोला। उसमें ढाई सौ के नोट ज्यों-के-त्यों रखकर उन्होंने उसे बंद कर दिया। फिर दबे पाँव लौटकर ताली को उन्होंने पूर्ववत् अपनी पत्नी के गले में डाल दिया। इसके बाद उन्होंने हँसकर अंगड़ाई ली। दूसरे दिन सुबह आठ बजे तक चैन की नींद सोए।

Question 1.
एक बजे बिलवासी जी ने उठकर क्या किया ?
(a) भोजन किया
(b) पत्नी के बटुए से पैसे निकाले
(c) सोई हुई पत्नी के गले से सोने की वह जंजीर निकाली जिसमें एक ताली बँधी थी
(d) पत्नी के गले से हार निकाल लिया

Answer

Answer: (c) सोई हुई पत्नी के गले से सोने की वह जंजीर निकाली जिसमें एक ताली बँधी थी।


Question 2.
बिलवासी जी ने सन्दूक में क्या रखा ?
(a) बिलवासी जी ने सन्दूक में ढाई सौ रुपये रखे
(b) सोने का हार रखा
(c) सोने के सिक्के रखे
(d) जरूरी चिट्ठियाँ रखीं

Answer

Answer: (a) बिलवासी जी ने सन्दूक में ढाई सौ रुपये रखे।


Question 3.
बिलवासी जी ने हँसकर अंगड़ाई क्यों ली ? अपने अनुमान से बताइए ?
(a) पत्नी के रुपये वापस कर दिए
(b) झाऊलाल को चकमा दे दिया
(c) बिलवासी जी को नींद आ रही थी
(d) बिना कुछ खर्च किये झाऊलाल की मदद कर दी और रुपये भी पत्नी की संदूक में रख दिये

Answer

Answer: (d) बिना कुछ खर्च किए झाऊलाल की मदद कर दी और रुपये भी पत्नी की संदूक में रख दिये।


Question 4.
बिलवासी जी चैन की नींद क्यों सोते रहे ?
(a) वे थके हुए थे
(b) बिलवासी जी अपने काम में बिना किसी बाधा के सफल हो गए थे
(c) पत्नी की डाँट खाने से बच गए
(d) वे कई दिन से सोए न थे

Answer

Answer: (b) बिलवासी जी अपने काम में बिना किसी बाधा के सफल हो गए थे।


Question 5.
‘दबे पाँव लौटना’ मुहावरे का अर्थ है
(a) हारकर लौटना
(b) चुपचाप लौटना
(c) निराश होकर लौटना
(d) चोर की तरह लौटना

Answer

Answer: (b) चुपचाप लौटना।


We hope you have found the information on NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 14 अकबरी लोटा with Answers useful in your study. If you have a question regarding CBSE Class 8 Hindi Vasant अकबरी लोटा MCQs Multiple Choice Questions with Answers that we haven’t addressed yet, please leave a comment below and we will respond as soon as we can.

If you’re looking for a way to enhance your Class 8 Hindi, then look no further than the NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 13 जहाँ पहिया हैं with Answers . MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers is perfect for those who are in class 8 and want to get ahead of everyone else by mastering their subject skills as soon as possible! You can practice and test your subject knowledge by solving these जहाँ पहिया हैं objective questions.

जहाँ पहिया हैं Class 8 MCQs Questions with Answers

Solving Class 8 Hindi Vasant Chapter 13 MCQ with Answers can be of great help to students as they will be aware of all the concepts. These MCQ of जहाँ पहिया हैं Class 8 with Answers pave for a quick revision, thereby helping you learn more about this subject.

Question 1.
“यह मेरा अधिकार है, अब हम कहीं भी जा सकते हैं” किसने कहा ?
(a) फातिमा ने
(b) जमीला बीवी ने
(c) अवकन्नी
(d) आर-साइकिल्स के मालिक ने

Answer

Answer: (b) जमीला बीवी ने।


Question 2.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 1992 में कितनी साइकिल सवार महिलाएँ एकत्र हुईं ?
(a) 1500
(b) 1200
(c) 1800
(d) 1000

Answer

Answer: (a) 1500


Question 3.
कुदिमि अन्नामलाई की चिलचिलाती धूप में किसने साइकिल सिखाने का काम किया ?
(a) फातिमा
(b) मनोरमनी
(c) जमीला बीवी
(d) अवकन्नी

Answer

Answer: (b) मनोरमनी।


Question 4.
साइकिल प्रशिक्षण से महिलाओं में कौन-सी भावना पैदा हुई ?
(a) अविश्वास
(b) आर्थिक लाभ
(c) आत्मसम्मान
(d) निराशा

Answer

Answer: (c) आत्मसम्मान।


Question 5.
इनमें से महिलाओं का कौन-सा वर्ग साइकिल का प्रशंसक नहीं था ?
(a) अध्यापिकाएँ
(b) महिला खेतिहर मजदूर
(c) पत्थर खदान की मजदूर
(d) रूढ़िवाद का विरोध न करने वाली’

Answer

Answer: (d) रूढ़िवाद का विरोध न करने वाली।


Question 6.
आपके विचार से लेखक ‘जंजीरों’ द्वारा किन समस्याओं की ओर इशारा कर रहा है ?
(a) सामाजिक मान्यताएँ
(b) गलत सामाजिक मान्यताएँ
(c) बाँधने वाली साँकल
(d) प्रतिबन्ध

Answer

Answer: (b) गलत सामाजिक मान्यताएँ।


Question 7.
‘साइकिल आंदोलन’ से पुड्डुकोट्टई की महिलाओं के जीवन में कौन-कौन से बदलाव आए हैं ?
(a) उनका आर्थिक स्तर बेहतर हुआ है।
(b) उनके मन में आत्मविश्वास पैदा हुआ है
(c) वे कम समय में अपना पहले से अधिक काम कर लेती हैं
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी।


Question 8.
प्रारम्भ में इस आंदोलन को चलाने में बाधाएँ क्यों आई?
(a) पुड्डुकोट्टई इलाके में रूढ़िवादी मुस्लिम महिलाओं की संख्या अधिक
(b) पुरुषों ने विरोध किया और महिलाओं के साइकिल सीखने और चलाने पर फब्तियाँ कसीं
(c) प्रशिक्षण देने वालों की भी कमी थी
(d) उपर्युक्त सभी कारण सही हैं

Answer

Answer: (d) उपरोक्त सभी कारण सही हैं।


Question 9.
साइकिल को विनम्र सवारी क्यों कहा गया है ?
(a) जब चाहे जरा-से प्रयास से साइकिल चलाना सीखा जा सकता है
(b) सस्ती होने के कारण
(c) विनम्रता के कारण
(d) सड़कों पर भीड़ होने के कारण

Answer

Answer: (a) जब चाहे जरा-से प्रयास से साइकिल चलाना सीखा जा सकता है।


Question 10.
अपने मन से इस पाठ का कोई दूसरा शीर्षक सुझाइए।
(a) जीवन-चक्र
(b) चक्र ही जीवन है
(c) साइकिल की सवारी
(d) साइकिल चलाइए : समय बचाइए

Answer

Answer: (b) चक्र ही जीवन है।


Question 11.
साइकिल चलाने का सामाजिक आंदोलन कहाँ शुरू हुआ ?
(a) चेन्नई
(b) हैदराबाद
(c) पुड्डुकोट्टई
(d) तिरुपति

Answer

Answer: (c) पुड्डुकोट्टई।


गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

इस जिले में साइकिल की धूम मची हुई है। इसकी प्रशंसकों में हैं-महिला खेतिहर मजदूर, पत्थर खदानों में मजदूरी करने वाली औरतें और गाँवों में काम करने वाली नसें। बालवाड़ी और आँगनवाड़ी कार्यकर्वी, बेशकीमती पत्थरों को तराशने में लगी औरतें और स्कूल की अध्यापिकाएँ भी साइकिल का जमकर इस्तेमाल कर रही हैं। ग्राम सेविकाएँ और दोपहर का भोजन पहुँचाने वाली औरतें भी पीछे नहीं हैं। सबसे बड़ी संख्या उनकी है जो अभी नवसाक्षर हुई हैं। जिस किसी नवसाक्षर अथवा नयी-नयी साइकिल चलाने वाली महिला से मैंने बातचीत की, उसने साइकिल चलाने और अपनी व्यक्तिगत आजादी के बीच एक सीधा सम्बन्ध बताया।

Question 1.
साइकिल की प्रशंसकों में कौन-कौन हैं ?
(a) पत्थर की खदानों में मजदूरी करने वाली औरतें
(b) 1- महिला खेतिहर मजदूर, गाँव में काम करने वाली नसें
(c) स्कूल की अध्यापिकाएँ, बालवाड़ी और आँगनवाड़ी कार्यकर्ती
(d) उपरोक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपरोक्त सभी।


Question 2.
किस प्रकार की महिलाएँ साइकिल का प्रयोग करने में पीछे नहीं हैं ?
(a) घर में रहने वाली औरतें
(b) विश्वविद्यालय में पढ़ाने वाली महिलाएँ
(c) ग्राम सेविकाएँ, दोपहर का भोजन पहुँचाने वाली
(d) जिले में काम करने वाली अधिकारी

Answer

Answer: (c) ग्राम सेविकाएँ, दोपहर का भोजन पहुँचाने वाली
ग्राम सेविकाएँ, दोपहर का भोजन पहुँचाने वाली औरतें और नवसाक्षर।


Question 3.
नवसाक्षर साइकिल चलाना सीखने वाली महिला ने क्या बताया ?
(a) साइकिल चलाना आसान काम है
(b) साइकिल चलाना और व्यक्तिगत आजादी दोनों आपस में सीधे तौर पर जुड़े हैं
(c) साइकिल चलाने से आजादी मिलती है
(d) साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए हितकर है

Answer

Answer: (b) साइकिल चलाना और व्यक्तिगत आजादी दोनों आपस में सीधे तौर पर जुड़े हैं।


Question 4.
खेतिहर मजदूर का अर्थ है
(a) किसान
(b) खेत में काम करने वाला मजदूर
(c) ज़मीदार
(d) खेती का हरण करने वाला

Answer

Answer: (b) खेत में काम करने वाला मजदूर।


Question 5.
इनमें से कौन से शब्द बहुवचन नहीं हैं
(a) महिला
(b) अध्यापिकाएँ
(c) सेविकाएँ
(d) औरतें

Answer

Answer: (a) महिला।


(2)

साइकिल चलाने के बहुत निश्चित आर्थिक निहितार्थ थे। इससे आय में वृद्धि हुई है। यहाँ की कुछ महिलाएँ अगल-बगल के गाँवों में कृषि संबंधी अथवा अन्य उत्पाद बेच आती हैं। साइकिल की वजह से बसों के इंतजार में व्यय होने वाला उनका समय बच जाता है। खराब परिवहन व्यवस्था वाले स्थानों के लिए तो यह बहुत महत्त्वपूर्ण है। दूसरे, इससे इन्हें इतना समय मिल जाता है कि ये अपने सामान बेचने पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर पाती हैं। तीसरे, इससे ये और अधिक इलाकों में जा पाती हैं। अंतिम बात यह है कि साइकिल प्रशिक्षण से महिलाओं के अंदर आत्मसम्मान की भावना पैदा हुई।

Question 1.
साइकिल चलाने का आर्थिक निहितार्थ क्या था ?
(a) साइकिल चलाने से पैसा मिलता था
(b) साइकिल चलाना शान का काम था
(c) कुछ महिलाएँ आसपास के गाँवों में कृषि सम्बन्धी उपज बेच आती हैं, बसों के इंतजार में नष्ट होने वाला समय बच जाता है
(d) साइकिल की दुकान खोलना आसान है

Answer

Answer: (c) कुछ महिलाएँ आसपास के गाँवों में कृषि सम्बन्धी उपज बेच आती हैं, बसों के इंतजार में नष्ट होने वाला समय बच जाता है।


Question 2.
साइकिल कहाँ महत्त्वपूर्ण थी ?
(a) महानगरों में
(b) खराब परिवहन व्यवस्था वाले स्थानों के लिए
(c) जहाँ बस की सभी सुविधाएँ हों
(d) सभी स्थानों पर

Answer

Answer: (b) खराब परिवहन व्यवस्था वाले स्थानों के लिए।


Question 3.
साइकिल चलाने से समय की बचत का क्या लाभ हुआ ?
(a) घर में रहने का समय मिलने लगा
(b) सामान जमा करना आसान हो गया
(c) बाहर फेरी लगाने से बच गई
(d) समय बचने से ये महिलाएँ अपना सामान बेचने पर ज्यादा ध्यान दे पाती हैं और अधिक क्षेत्रों में जाकर अपना सामान बेच लेती हैं

Answer

Answer: (d) समय बचने से ये महिलाएँ अपना सामान बेचने पर ज्यादा ध्यान दे पाती हैं और अधिक क्षेत्रों में जाकर अपना सामान बेच लेती हैं।


Question 4.
साइकिल प्रशिक्षण से महिलाओं में क्या भावना पैदा हुई ?
(a) साइकिल प्रशिक्षण से महिलाओं में आत्मसम्मान की भावना पैदा हुई
(b) हीनता की भावना
(c) व्यापार करने कि भावना
(d) घूमने-फिरने की भावना

Answer

Answer: (a) साइकिल प्रशिक्षण से महिलाओं में आत्मसम्मान की भावना पैदा हुई।


Question 5.
‘निहितार्थ’ का सन्धि-विच्छेद कीजिए।
(a) नि + हितार्थ
(b) निहि + तार्थ
(c) निहिता + र्थ
(d) निहित + अर्थ

Answer

Answer: (d) निहित + अर्थ।


We hope you have found the information on NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 13 जहाँ पहिया हैं with Answers useful in your study. If you have a question regarding CBSE Class 8 Hindi Vasant जहाँ पहिया हैं MCQs Multiple Choice Questions with Answers that we haven’t addressed yet, please leave a comment below and we will respond as soon as we can.

If you’re looking for a way to enhance your Class 8 Hindi, then look no further than the NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 12 सुदामा चरित with Answers. MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers is perfect for those who are in class 8 and want to get ahead of everyone else by mastering their subject skills as soon as possible! You can practice and test your subject knowledge by solving these सुदामा चरित objective questions.

सुदामा चरित Class 8 MCQs Questions with Answers

Solving Class 8 Hindi Vasant Chapter 12 MCQ with Answers with Answers can be of great help to students as they will be aware of all the concepts. These MCQ of सुदामा चरित Class 8 with Answers pave for a quick revision, thereby helping you learn more about this subject.

काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

सीस पगा न अँगा तन में, प्रभु! जाने को आहि बसे केहि ग्रामा।
धोती फटी-सी लटी दुपटी, अरु पाँय उपानह को नहिं सामा।
द्वार खड़ो द्विज दुर्बल एक, रह्यो चकिसों बसुधा अभिरामा।
पूछत दीनदयाल को धाम, बतावत आपनो नाम सुदामा।।

Question 1.
द्वारपाल के अनुसार सुदामा के सिर और शरीर पर कौन-कौन से कपड़े नहीं हैं ?
(a) चादर और बनियान
(b) गमछा और टोपी
(c) मिर्जई और कम्बल
(d) शीश पर पगड़ी नहीं है, शरीर पर कुर्ता तक नहीं है

Answer

Answer: (d) शीश पर पगड़ी नहीं है, शरीर पर कुर्ता तक नहीं है।


Question 2.
सुदामा की धोती और दुपट्टा किस तरह के हैं ?
(a) धुले हुए और सुन्दर
(b) सुन्दर और एकदम नए
(c) सुदामा फटी हुई धोती पहने है, उनका दुपट्टा भी जीर्ण-शीर्ण हो चुका है
(d) नए और बढ़िया

Answer

Answer: (c) सुदामा फटी हुई धोती पहने है, उनका दुपट्टा भी जीर्ण-शीर्ण हो चुका है।


Question 3.
सुदामा के पाँव में तो जूते तक नहीं हैं। क्यों ?
(a) जूते उनको अच्छे नहीं लगते
(b) वह इतना निर्धन है कि जूते पहनना उसकी सामर्थ्य से परे है
(c) सुदामा को जूते पहनने की आदत नहीं है
(d) सुदामा के जूते रास्ते में कहीं खो गए थे

Answer

Answer: (b) वह इतना निर्धन है कि जूते पहनना उसकी सामर्थ्य से परे है।


Question 4.
सुदामा किसके धाम का पता पूछ रहा था ?
(a) कंस के घर का पता पूछ रहा था
(b) बलराम के घर का पता पूछ रहा था
(c) सेनापति के घर का पता पूछ रहा था
(d) सुदामा भगवान् कृष्ण के धाम का पता पूछ रहा था

Answer

Answer: (d) सुदामा भगवान् कृष्ण के धाम का पता पूछ रहा था।


Question 5.
द्विज दुर्बल में कौन सा अलंकार है।
(a) द्विज दुर्बल में अनुप्रास अलंकार है
(b) यमक
(c) उत्प्रेक्षा
(d) रूपक

Answer

Answer: (a) द्विज दुर्बल में अनुप्रास अलंकार है।


(2)

ऐसे बेहाल बिवाइन सों, पग कंटक जाल लगे पुनि जोए।
हाय! महादुख पायो सखा, तुम आए इतै न कितै दिन खोए।
देखि सुदामा की दीन दसा, करुना करिकै करुनानिधि रोए।
पानी परात को हाथ छुयो नहिं, नैनन के जल सों पग धोए।

Question 1.
किस कारण से सुदामा जी के पैरों का हाल बहुत बुरा हो चुका है ?
(a) बिवाइयों के कारण सुदामा जी के पैरों का हाल बहुत बुरा हो चुका है
(b) लगातार चलने के कारण
(c) चोट लगने के कारण
(d) ठोकर लगने के कारण

Answer

Answer: (a) बिवाइयों के कारण सुदामा जी के पैरों का हाल बहुत बुरा हो चुका है।


Question 2.
बिवाइयों के अलावा पैरों में और क्या कष्ट है ?
(a) छाले पड़ गए हैं
(b) ठोकर लगने से नाखून उखड़ गए हैं
(c) पैरों में जगह-जगह काँटे चुभे हुए हैं। कोई भी जगह काँटों से खाली नहीं है
(d) जूते पहनने के कारण पैर छिल गए हैं

Answer

Answer: (c) पैरों में जगह-जगह काँटे चुभे हुए हैं। कोई भी जगह काँटों से खाली नहीं है।


Question 3.
सुदामा की दुर्दशा देखकर दुखी कृष्ण जी ने क्या कहा ?
(a) सुदामा तुमने घर पर आराम कर लिया होता
(b) तुमने दुखों में अपना समय काट दिया पर तुम इधर क्यों नहीं आए
(c) किसी से खबर भेज कर सहायता माँग ली होती
(d) तुम्हें मेहनत से अपना काम करना था

Answer

Answer: (b) तुमने दुखों में अपना समय काट दिया पर तुम इधर क्यों नहीं आए ?


Question 4.
कृष्ण जी ने सुदामा के पैर कैसे धोए ?
(a) गर्म पानी से
(b) साबुन और पानी से
(c) रगड़-रगड़कर
(d) कृष्ण जी ने आँसुओं से सुदामा के पैर धो दिये

Answer

Answer: (d) कृष्ण जी ने आँसुओं से सुदामा के पैर धो दिये।


Question 5.
‘पानी परात को …………… पग धोए’ पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(a) “पानी परात को … …………. पग धोए’ पंक्ति में उत्प्रेक्षा अलंकार है।
(b) ‘पानी परात को …………….. पग धोए’ पंक्ति में यमक अलंकार है।
(c) “पानी परात को …. ………. पग धोए’ पंक्ति में अतिशयोक्ति अलंकार है।
(d) पानी परात को …………. पग धोए’ पंक्ति में उपमा अलंकार है।

Answer

Answer: (c) “पानी परात को ……………. पग धोए’ पंक्ति में अतिशयोक्ति अलंकार है।


(3)

वैसोई राज-समाज बने, गज, वाजि घने मन संभ्रम छायो।
कैधों पर्यो कहुँ मारग भूलि, कि फैरि के मैं अब द्वारका आयो।।
भौन बिलोकिबे को मन लोचत, अब सोचत ही सब गाँव मझायो।
पूँछत पाड़े फिरे सब सों पर, झोपरी को कहुँ खोज न पायो।

Question 1.
सुदामा अपने गाँव लौटने पर ठगे से क्यों रह गए ?
(a) ठीक वैसा ही राज-समाज और ठाठ-बाट यहाँ दिखाई दे रहा है, जैसा द्वारका पुरी में उन्होंने देखा था
(b) अब उनके पास कुछ भी नहीं बचा था
(c) उनको कोई भी पहचानने को तैयार नहीं था
(d) सुदामा के साथ उनकी पत्नी ने बात तक नहीं की थी

Answer

Answer: (a) ठीक वैसा ही राज-समाज और ठाठ-बाट यहाँ दिखाई दे रहा है, जैसे द्वारका पुरी में उन्होंने देखा था।


Question 2.
सुदामा मन भ्रमित होने पर क्या सोचने लगे ?
(a) लगता है मैं गलत जगह आ गया हूँ
(b) सब लोग धोखेवाज और स्वार्थी हैं
(c) संसार में कोई किसी का मित्र नहीं है
(d) वे सोचने लगे-मैं कहीं रास्ता भूलकर फिर द्वारका में ही तो नहीं लौट आया हूँ

Answer

Answer: (d) वे सोचने लगे-मैं कहीं रास्ता भूलकर फिर द्वारका में ही तो नहीं लौट आया हूँ।


Question 3.
सुदामा की बेचैनी का कारण क्या था ?
(a) सुदामा को कृष्ण जी ने कुछ भी नहीं दिया था
(b) सुदामा को पूरे गाँव में कहीं भी अपना घर ढूँढ़े नहीं मिला
(c) सुदामा को जो धन मिला था, वह कहीं खो गया था
(d) कोई सुदामा से बात नहीं कर रहा था

Answer

Answer: (b) सुदामा को पूरे गाँव में कहीं भी अपना घर ढूँढ़े नहीं मिला।


Question 4.
परेशान होकर सुदामा सबसे पूछते फिरते रहे, फिर भी किसे नहीं ढूँढ़ पाए ?
(a) अपनी पत्नी को
(b) अपने बच्चों को
(c) अपने मित्रों को
(d) अपनी झोपड़ी को नहीं ढूँढ़ पाए

Answer

Answer: (d) अपनी झोपड़ी को नहीं ढूँढ़ पाए।


Question 5.
किस आधार पर कृष्ण जी को सच्चा मित्र कह सकते हैं ?
(a) कृष्ण जी ने दीन-हीन सुदामा को कुछ नहीं दिया
(b) कृष्ण जी ने दीन-हीन सुदामा को सुख-समृद्धि देकर – सच्चे मित्र के धर्म का निर्वाह किया
(c) कृष्ण जी ने दीन-हीन सुदामा के पैर धोए

Answer

Answer: (b) कृष्ण जी ने दीन-हीन सुदामा को सुख-समृद्धि देकर – सच्चे मित्र के धर्म का निर्वाह किया।


(4)

कै वह टूटी-सी छानी हती, कहँ कंचन के अब धाम सुहावत।
कै पग में पनही न हती, कहँ लै गजराजहु ठाढ़े महावत ।।
भूमि कठोर पै रात कटै, कहँ कोमल सेज पै नींद न आवत।
के जुरतो नहिं कोदो सवाँ, प्रभु के परताप ते दाख न भावत।

Question 1.
सुदामा के पास पहले रहने के लिए एक टूटा-सा छप्पर था, अब उसके स्थान पर क्या है ?
(a) खपरैल का मकान
(b) ईंटों से बना मकान
(c) अब उसके स्थान पर सोने के महल शोभा बढ़ा रहे हैं
(d) लकड़ी से बना मकान

Answer

Answer: (c) अब उसके स्थान पर सोने के महल शोभा बढ़ा रहे हैं।


Question 2.
सुदामा के पास पहले पाँव में पहनने के लिए जूता तक नहीं होता था, अब क्या स्थिति है ?
(a) अब दरवाजे पर हाथी लिए हुए महावत खड़े हैं। नंगे पैर चलना ही नहीं पड़ता।
(b) अब जूते हैं
(c) अब भी जूते नहीं हैं
(d) अब कई जोड़ी जूते हैं

Answer

Answer: (a) अब दरवाजे पर हाथी लिए हुए महावत खड़े हैं। नंगे पैर चलना ही नहीं पड़ता।


Question 3.
चारपाई तक नहीं होने पर पहले कठोर भूमि पर ही लेटना पड़ता था,अब क्या स्थिति है ?
(a) अब कई चारपाइयाँ हैं
(b) अब सोने के लिए लकड़ी का तख्नत है
(c) अब चटाई पर लेटना पड़ता है
(d) अब कोमल सेज है, परन्तु उस पर सोने की आदत न होने से नींद नहीं आती है

Answer

Answer: (d) अब कोमल सेज है, परन्तु उस पर सोने की आदत न होने से नींद नहीं आती है।


Question 4.
सुदामा के पहले के और अब के भोजन में क्या अन्तर है ?
(a) अब केवल अंगूर खाने को मिलते हैं
(b) पहले तो साँवक का मोटा चावल भी मुश्किल से मिल पाता था, अब अंगूर भी अच्छे नहीं लगते
(c) अब वह भी नहीं मिल पाता
(d) अब अच्छा चावल मिल जाता है

Answer

Answer: (b) पहले साँवक का मोटा चावल भी मुश्किल से मिल पाता था, अब अंगूर भी अच्छे नहीं लगते।


Question 5.
कवि ने इस सवैये में किस भाषा का प्रयोग किया है ?
(a) अवधी भाषा का
(b) ब्रज भाषा का
(c) भोजपुरी भाषा का
(d) मैथिली भाषा का

Answer

Answer: (b) ब्रज भाषा का।


We hope you have found the information on NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 12 सुदामा चरित with Answers useful in your study. If you have a question regarding CBSE Class 8 Hindi Vasant सुदामा चरित MCQs Multiple Choice Questions with Answers that we haven’t addressed yet, please leave a comment below and we will respond as soon as we can.

If you’re looking for a way to enhance your Class 8 Hindi, then look no further than the NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 11 जब सिनेमा ने बोलना सीखा with Answers. MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers is perfect for those who are in class 8 and want to get ahead of everyone else by mastering their subject skills as soon as possible! You can practice and test your subject knowledge by solving these जब सिनेमा ने बोलना सीखा objective questions.

जब सिनेमा ने बोलना सीखा Class 8 MCQs Questions with Answers

Solving Class 8 Hindi Vasant Chapter 11 MCQ with Answers with Answers can be of great help to students as they will be aware of all the concepts. These MCQ of जब सिनेमा ने बोलना सीखा Class 8 with Answers pave for a quick revision, thereby helping you learn more about this subject.

Question 1.
पहली बोलती फिल्म के निर्माता कौन थे ?
(a) मधुर भण्डारकर
(b) बी. आर. चोपड़ा
(c) इस्मत चुगताई
(d) अर्देशिर एम. ईरानी

Answer

Answer: (d) अर्देशिर एम. ईरानी।


Question 2.
इनमें से कौन-सा कलाकार ‘आलम आरा’ में नहीं था ?
(a) सोहराब मोदी
(b) पृथ्वीराज कपूर
(c) जगदीश सेठी
(d) के. एल. सहगल

Answer

Answer: (d) के. एल. सहगल।


Question 3.
‘माधुरी’ फिल्म की नायिका कौन थी ?
(a) जुबैदा
(b) सुलोचना
(c) सुरैया
(d) मधुबाला

Answer

Answer: (b) सुलोचना।


Question 4.
‘आलम आरा’ फिल्म को लम्बाई कितनी थी ?
(a) पाँच हजार फुट
(b) दस हजार फुट
(c) पन्द्रह हजार फुट
(d) बीस हजार फुट

Answer

Answer: (b) दस हजार फुट


Question 5.
‘आलम आरा’ फिल्म मुम्बई के किस सिनेमा हाल में प्रदर्शित हुई ?
(a) मैजेस्टिक
(b) कुमार
(c) लिबर्टी
(d) अरविन्द

Answer

Answer: (a) मैजेस्टिक


Question 6.
देश की पहली सवाक् (बोलती) फिल्म कौन-सी थी ?
(a) आलम आरा
(b) देवदास
(c) आग
(d) मदर इंडिया

Answer

Answer: (a) आलम आरा।


Question 7.
पहली बोलती फिल्म का प्रदर्शन कब हुआ ?
(a) 14 मई, सन् 1947 को
(b) 14 मई, सन् 1931 को
(c) 14 जनवरी, सन् 1930 को
(d) 14 मार्च, सन् 1931 को

Answer

Answer: (d) 14 मार्च, सन् 1931 को


Question 8.
‘जब सिनेमा ने बोलना सीखा’ लेख किसने लिखा है ?
(a) सुभास गाताड़े
(b) प्रदीप तिवारी
(c) अरविंद कुमार सिंह
(d) रामदरश मिश्र

Answer

Answer: (b) प्रदीप तिवारी।


Question 9.
‘आलम आरा’ फिल्म में पार्श्व गायक कौन थे ?
(a) कुंदन लाल सहगल
(b) डब्लू. एम. खान
(c) कमल बारोट
(d) सुरेन्द्र

Answer

Answer: (b) डब्लू. एम. खान।


Question 10.
‘आलम आरा’ फिल्म के नायक और नायिका कौन थे ?
(a) नायक के. एल. सहगल और नायिका सुरैया
(b) नायक सुरेन्द्र, नायिका मधु
(c) नायक विट्ठल, नायिका जुबैदा
(d) के. एल. सहगल

Answer

Answer: (c) नायक विट्ठल, नायिका जुबैदा


गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

पहली बोलती फिल्म आलम आरा बनाने वाले फिल्मकार थे अर्देशिर एम. ईरानी। अर्देशिर ने 1929 में हॉलीवुड की एक बोलती फिल्म ‘शो बोट’ देखी और उनके मन में बोलती फिल्म बनाने की इच्छा जगी। पारसी रंगमंच के एक लोकप्रिय नाटक को आधार बनाकर उन्होंने अपनी फिल्म की पटकथा बनाई। इस नाटक के कई गाने ज्यों के त्यों फिल्म में ले लिए गए। एक इंटरव्यू में अर्देशिर ने उस वक्त कहा था-‘हमारे पास कोई संवाद लेखक नहीं था, गीतकार नहीं था, संगीतकार नहीं था।’ इन सबकी शुरुआत होनी थी। अर्देशिर ने फिल्म के गानों के लिए स्वयं की धुनें चुनीं। फिल्म के संगीत में महज तीन वाद्य-तबला, हारमोनियम और वायलिन का इस्तेमाल किया गया। आलम आरा में संगीतकार या गीतकार में स्वतंत्र रूप से किसी का नाम नहीं डाला गया। इस फिल्म में पहले पार्श्वगायक बने डब्लू. एम. खान पहला गाना था-‘दे दे खुदा के नाम पर प्यारे, अगर देने की ताकत है।’

Question 1.
पहली बोलती फिल्म बनाने वाले फिल्मकार कौन थे ?
(a) पृथ्वीराज कपूर
(b) महबूब खान
(c) बासु भट्टाचार्य
(d) अर्देशिर एम. ईरानी’

Answer

Answer: (d) अर्देशिर एम. ईरानी।


Question 2.
पहली बोलती फिल्म का नाम क्या था ?
(a) बरसात की रात
(b) पहली सवाक् फिल्म थी ‘आलम आरा’
(c) मुग़ले-आज़म
(d) सन ऑफ़ इण्डिया

Answer

Answer: (b) पहली सवाक् फिल्म थी ‘आलम आरा’


Question 3.
इस फ़िल्म के लिए किसकी धुनें चुनी गई ?
(a) गुलाम अली
(b) नौशाद
(c) अर्देशिर ने अपनी ही धुनें चुनी
(d) कल्याण जी आनन्द जी

Answer

Answer: (c) अर्देशिर ने अपनी ही धुनें चुनीं।


Question 4.
इस फिल्म में संगीत के लिए कौन-कौन से वाद्ययंत्र प्रयुक्त किए गए ?
(a) तबला, हारमोनियम और वायलिन
(b) सारंगी, सन्तूर और ढोलक
(c) शहनाई, वीणा और तबला
(d) मृदंगम, नक्कारा और बाँसुरी

Answer

Answer: (a) तबला, हारमोनियम और वायलिन।


Question 5.
पहले पार्श्वगायक कौन थे ?
(a) पंकज मलिक
(b) कुन्दन लाल सहगल
(c) सी. एच. आत्मा
(d) डब्लू. एम. खान

Answer

Answer: (d) डब्ल. एम. खान।


(2)

यह फिल्म 14 मार्च, 1931 को मुंबई के ‘मैजेस्टिक’ सिनेमा में प्रदर्शित हुई। फिल्म 8 सप्ताह तक ‘हाउसफुल’ चली और भीड़ इतनी उमड़ती थी कि पुलिस के लिए नियंत्रण करना मुश्किल हो जाया करता था। समीक्षकों ने इसे ‘भड़कीली फैंटेसी’ फिल्म करार दिया था मगर दर्शकों के लिए यह फिल्म एक अनोखा अनुभव थी। यह फिल्म 10 हजार फुट लंबी थी और इसे चार महीनों की कड़ी मेहनत से तैयार किया गया था।

Question 1.
‘आलम आरा’ फिल्म किस सिनेमा हॉल में प्रदर्शित की गई ?
(a) जुबली
(b) लक्ष्मी
(c) ‘आलम आरा’ फ़िल्म ‘मैजेस्टिक’ सिनेमा हॉल में प्रदर्शित हुई
(d) वीनस

Answer

Answer: (c) ‘आलम आरा’ फिल्म ‘मैजेस्टिक’ सिनेमा हॉल में प्रदर्शित हुई।


Question 2.
यह फिल्म कितने सप्ताह तक ‘हाउसफुल’ चली ?
(a) 8 सप्ताह तक
(b) 5 सप्ताह तक
(c) 7 सप्ताह तक
(d) 4 सप्ताह तक

Answer

Answer: (a) 8 सप्ताह तक।


Question 3.
‘हाउसफुल’ होने से क्या समस्या आई ?
(a) झगड़ा हो गया था
(b) फ़िल्म कई बार दिखानी पड़ी
(c) टिकट बेचना मुश्किल हो गया था
(d) पुलिस के लिए भीड़ को नियंत्रण करना कठिन था

Answer

Answer: (d) पुलिस के लिए भीड़ को नियंत्रण करना कठिन था।


Question 4.
‘आलम आरा’ फिल्म की लम्बाई कितनी थी ?
(a) 1 हजार फुट लंबी
(b) 10 हजार फुट लंबी
(c) 12 हजार फुट लंबी
(d) 11 हजार फुट लंबी

Answer

Answer: (b) 10 हजार फुट लंबी।


Question 5.
समीक्षकों ने ‘आलम आरा’ को कैसी फिल्म बताया ?
(a) इस फ़िल्म को बेकार करार दिया
(b) इस फ़िल्म को भड़कीली ‘फैन्टेसी ‘करार दिया
(c) इस फिल्म को मनोरंजक करार दिया
(d) इस फिल्म को ऊबाऊ करार दिया

Answer

Answer: (b) इस फिल्म को भड़कीली फैन्टेसी करार दिया।


(3)

जब पहली बार सिनेमा ने बोलना सीख लिया, सिनेमा में काम करने के लिए पढ़े-लिखे अभिनेता-अभिनेत्रियों की जरूरत भी शुरू हुई क्योंकि अब संवाद भी बोलने थे, सिर्फ अभिनय से काम नहीं चलने वाला था। मूक फिल्मों के दौर में तो पहलवान जैसे शरीर वाले, स्टंट करने वाले और उछल – कूद करनेवाले अभिनेताओं से काम चल जाया करता था। अब उन्हें संवाद बोलना था और गायन की प्रतिभा की कद्र भी होने लगी थी। इसलिए ‘आलम आरा’ के बाद आरंभिक ‘सवाक्’ दौर की फिल्मों में कई ‘गायक-अभिनेता’ बड़े पर्दे पर नजर आने लगे। हिंदी-उर्दू भाषाओं का महत्त्व बढ़ा। सिनेमा में देह और तकनीक की भाषा की जगह जन-प्रचलित बोलचाल की भाषाओं का दाखिला हुआ। सिनेमा ज्यादा देसी हुआ। एक तरह की नयी आजादी थी जिससे आगे चलकर हमारे दैनिक और सार्वजनिक जीवन का प्रतिबिंब फिल्मों में बेहतर होकर उभरने लगा।

Question 1.
‘अब सिनेमा में किस प्रकार के अभिनेता अभिनेत्रियों की जरूरत शुरू हुई ?
(a) सभी प्रकार के
(b) गीत गाने वाले
(c) पढ़े-लिखे अभिनेता-अभिनेत्रियों की जरूरत शुरू
(d) जो देखने में बहुत सुन्दर हों

Answer

Answer: (c) पढ़े-लिखे अभिनेता-अभिनेत्रियों की जरूरत शुरू
अब सिनेमा में पढ़े-लिखे अभिनेता-अभिनेत्रियों की जरूरत शुरू हुई।


Question 2.
मूक फिल्मों के दौर में कैसे कलाकारों से काम चल जाता था ?
(a) सभी प्रकार के कलाकार
(b) केवल अच्छे संवाद बोलने वाले
(c) अच्छा अभिनय करने वाले
(d) पहलवान जैसे शरीर वाले, स्टंट करने वाले और उछल-कूद करने वाले

Answer

Answer: (d) पहलवान जैसे शरीर वाले, स्टंट करने वाले और उछल-कूद करने वाले।


Question 3.
अब किस कार्य की अनिवार्यता बढ़ गई थी ?
(a) अब संवाद बोलना था और गायन भी करना था
(b) स्टंट करना था
(c) केवल गाना था
(d) उछल-कूद करना था

Answer

Answer: (a) अब संवाद बोलना था और गायन भी करना था।


Question 4.
फिल्मों में किस प्रकार की भाषा का महत्त्व बढ़ा ?
(a) खड़ी बोली का
(b) जन-प्रचलित उर्दू-हिन्दी भाषाओं का महत्त्व बढ़ा
(c) उर्दू का
(d) साहित्यिक हिन्दी का

Answer

Answer: (b) जन-प्रचलित उर्दू-हिन्दी भाषाओं का महत्त्व बढ़ा।


Question 5.
फ़िल्मों में कौन-सी बात उभरने लगी ?
(a) इतिहास की बात
(b) मनोरंजन की बात
(c) शिक्षा की बात
(d) हमारे दैनिक और सार्वजनिक जीवन का प्रतिबिम्ब

Answer

Answer: (d) हमारे दैनिक और सार्वजनिक जीवन का प्रतिबिम्ब।


We hope you have found the information on NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 11 जब सिनेमा ने बोलना सीखा with Answers useful in your study. If you have a question regarding CBSE Class 8 Hindi Vasant जब सिनेमा ने बोलना सीखा MCQs Multiple Choice Questions with Answers that we haven’t addressed yet, please leave a comment below and we will respond as soon as we can.

If you’re looking for a way to enhance your Class 8 Hindi, then look no further than the NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 10 कामचोर with Answers. MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers is perfect for those who are in class 8 and want to get ahead of everyone else by mastering their subject skills as soon as possible! You can practice and test your subject knowledge by solving these कामचोर objective questions.

कामचोर Class 8 MCQs Questions with Answers

Solving Class 8 Hindi Vasant Chapter 10 MCQ with Answers with Answers can be of great help to students as they will be aware of all the concepts. These MCQ of कामचोर Class 8 with Answers pave for a quick revision, thereby helping you learn more about this subject.

Question 1.
एक बड़ा-सा मुर्गा कूद पड़ा, कहाँ ?
(a) खीर के प्याले में
(b) पतीली में
(c) अम्मा के पानदान में
(d) तसले में

Answer

Answer: (c) अम्मा के पानदान में


Question 2.
मैंस का दूध दुहने के लिए कितने बच्चे पिल पड़े?
(c) दो
(a) तीन
(b) चार
(d) आठ

Answer

Answer: (b) चार


Question 3.
ये लोग कुमुक में नहीं थे
(a) बड़े भाई
(b) मौसियाँ
(c) बहिनें
(d) चाचा

Answer

Answer: (d) चाचा


Question 4.
तरकारी वाली तोल-तोल कर रसोइए को क्या दे रही थी ?
(a) भिण्डी
(b) लौकी
(c) प्याज
(d) मटर की फलियाँ

Answer

Answer: (d) मटर की फलियाँ


Question 5.
पेड़ों में पानी देने के लिए निम्नलिखित बर्तन नहीं लिया गया-
(a) तसला
(b) जग
(c) भगोना
(d) लोटा

Answer

Answer: (b) जग


गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

हज्जन माँ एक पलंग पर दुपट्टे से मुँह ढाँके सो रही थीं। उन पर से जो भेड़ें दौड़ी तो न जाने वह सपने में किन महलों की सैर कर रही थीं, दुपट्टे में उलझी हुई | ‘मारो-मारो’ चीखने लगीं।
इतने में भेड़ें सूप को भूलकर तरकारीवाली की टोकरी पर टूट पड़ीं। वह दालान में बैठी मटर की फलियाँ तोल-तोल कर रसोइए को दे रही थी। वह अपनी तरकारी का बचाव करने के लिए सीना तान कर उठ गई। आपने कभी भेड़ों को मारा होगा, तो अच्छी तरह देखा होगा कि बस, ऐसा लगता है जैसे रुई के तकिए को कूट रहे हों। भेड़ को चोट ही नहीं लगती। बिलकुल यह समझकर कि आप उससे मज़ाक कर रहे हैं। वह आप ही पर चढ़ बैठेगी। ज़रा-सी देर में भेड़ों ने तरकारी छिलकों समेत अपने पेट की कड़ाही में झौंक दी।

Question 1.
हज्जन माँ कैसे सो रही थी ?
(a) घोड़े बेचकर
(b) खर्राटें ले लेकर
(c) दुपट्टे से मुँह ढाँककर
(d) गहरी नींद में

Answer

Answer: (c) दुपट्टे से मुँह ढाँककर।


Question 2.
हज्जन माँ मारो-मारो क्यों कहने लगी ?
(a) उसने समझा कि ये बकरियाँ है
(b) उसने समझा कि ये भेडे है
(c) उसने भूत समझा
(d) उसने समझा कि चोर डाकू हैं

Answer

Answer: (d) उसने समझा कि चोर डाकू हैं।


Question 3.
दालान में कौन बैठी थी ?
(a) फल वाली
(b) सब्जी वाली
(c) चूड़ियाँ बेचने वाली
(d) बरतन बेचने वाली

Answer

Answer: (b) सब्जी वाली।


Question 4.
भेड़ों को पीटने पर कैसा लगता है ?
(a) जैसे रुई के तकिए को पीट रहे है
(b) जैसे पत्थर पर चोट कर रहे हो
(c) जैसे कीचड़ में डंडा मार रहे हो
(d) जैसे धूल में लठ मार रहे हो

Answer

Answer: (a) जैसे रुई के तकिए को पीट रहे है।


Question 5.
तरकारी वाली की तरकारी कहाँ गई ?
(a) बिखर गई
(b) सूख गई
(c) लूट ली गई
(d) भेड़ों के पेट में चली गई

Answer

Answer: (d) भेड़ों के पेट में चली गई।


(2)

इधर यह प्रलय मची थी, उधर दूसरे बच्चे भी लापरवाह नहीं थे। इतनी बड़ी फौज थी-जिसे रात का खाना न मिलने की धमकी मिल चुकी थी। वे चार भैंसों का दूध दुहने पर जुट गए। धुली-बेधुली बालटी लेकर आठ हाथ चार थनों पर पिल पड़े। भैंस एकदम जैसे चारों पैर जोड़कर उठी और बालटी को लात मारकर दूर जा खड़ी हुई।
तय हुआ कि भैंस की अगाड़ी-पिछाड़ी बाँध दी जाए और फिर काबू में लाकर दूध दुह लिया जाए। बस, झूले की रस्सी उतारकर भैंस के पैर बाँध दिए गए। पिछले दो पैर चाचा जी की चारपाई के पायों से बाँध, अगले दो पैरों को बाँधने की कोशिश जारी थी कि भैंस चौकन्नी को गई। छूटकर जो भागी तो पहले चाचा जी समझे कि शायद कोई सपना देख रहे हैं। फिर जब चारपाई पानी के ड्रम से टकराई और पानी छलककर गिरा तो समझे कि आँधी-तूफान में फँसे हैं। साथ में भूचाल भी आया हुआ है। फिर जल्दी ही उन्हें असली बात का पता चल गया और वह पलंग की दोनों पटियाँ पकड़े, बच्चों को छोड़ देनेवालों को बुरा-भला सुनाने लगे।

Question 1.
रात को खाना न मिलने की धमकी क्यों मिली थी ?
(a) काम न करने पर
(b) काम करने पर
(c) स्कूल न जाने पर
(d) पढ़ाई न करने पर

Answer

Answer: (a) काम न करने पर


Question 2.
भैंस ने बालटी को लात क्यों मारी ?
(a) वह दूध नहीं देना चाहती थी
(b) एक साथ कई बच्चे दूध निकालने लगे थे जिसके कारण भैंस बिदक गई
(c) भैंस की आदत ऐसी ही होती है
(d) उसका बच्चा उसके पास नहीं था

Answer

Answer: (b) एक साथ कई बच्चे दूध निकालने लगे थे जिसके कारण भैंस बिदक गई।


Question 3.
भैंस के पाँव को किसके साथ बाँधा ?
(a) पेड़ के साथ
(b) खूटे के साथ
(c) चाचा जी की चारपाई के साथ
(d) मकान की दीवार के साथ

Answer

Answer: (c) चाचा जी की चारपाई के साथ।


Question 4.
चाचा जी किसको बुरा-भला कह रहे थे ?
(a) बच्चों को
(b) भैंस को
(c) भैस को छोड़ देने वालो को
(d) बच्चों को सजा न देने वालों को

Answer

Answer: (d) बच्चों को सजा न देने वालों को।


Question 5.
चाचाजी के उपर जब पानी छलकर गिरा तो उन्हें कैसा लगा।
(a) बहुत अच्छा लगा
(b) बहुत बुरा लगा
(c) उन्हें लगा कि शायद आँधी-तूफान आ गया है
(d) उनको पता ही नहीं चला

Answer

Answer: (c) उन्हें लगा कि शायद आँधी-तूफान आ गया है।


We hope you have found the information on NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 10 कामचोर with Answers useful in your study. If you have a question regarding CBSE Class 8 Hindi Vasant कामचोर MCQs Multiple Choice Questions with Answers that we haven’t addressed yet, please leave a comment below and we will respond as soon as we can.

If you’re looking for a way to enhance your Class 8 Hindi, then look no further than the NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 9 कबीर की साखियाँ with Answers. MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers is perfect for those who are in class 8 and want to get ahead of everyone else by mastering their subject skills as soon as possible! You can practice and test your subject knowledge by solving these कबीर की साखियाँ objective questions.

कबीर की साखियाँ Class 8 MCQs Questions with Answers

Solving Class 8 Hindi Vasant Chapter 9 MCQ with Answers with Answers can be of great help to students as they will be aware of all the concepts. These MCQ of कबीर की साखियाँ Class 8 with Answers pave for a quick revision, thereby helping you learn more about this subject.

Question 1.
क्या किए बिना ईश्वर भक्ति नहीं होगी।
(a) नहाए बिना
(b) स्वच्छ वस्त्र पहने बिना
(c) ज्ञान के बिना
(d) मन के एकाग्र किए बिना

Answer

Answer: (d) मन के एकाग्र किए बिना।


Question 2.
“कबीर घास न नीदिए ………….. दुहेली होई” दोहे से क्या पता चलता है
(a) सबके साथ प्यार से रहो
(b) छोटे-बड़े में भेद तक करो
(c) सबके महत्त्व को जाने
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य है

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य है।


Question 3.
मन को शीतल रखने से क्या होता है ?
(a) अहंकार नष्ट होता है
(b) प्यार बढ़ता हैं
(c) बैर भाव समाप्त होता है
(d) सभी कथन सत्य है

Answer

Answer: (d) सभी कथन सत्य है।


Question 4.
हमें साधु से क्या पूछना चाहिए।
(a) ज्ञान
(b) जाति
(c) चमत्कार के बारे में
(d) ईश्वर के बारे में

Answer

Answer: (a) ज्ञान।


Question 5.
गाली के बदले गाली देने का क्या परिणाम होता
(a) क्रोध शांत होता है
(b) लड़ाई नहीं होती
(c) सुलह जल्दी होती है
(d) बैर बढ़ता जाता है

Answer

Answer: (d) बैर बढ़ता जाता है।


काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

जाति न पूछो साध की, पूछ लीजिए ज्ञान ।
मोल करो तरवार का, पड़ा रहन दो म्यान  || 1 ||
आवत गारी एक है, उलटत होई अनेक।
कह कबीर नहीं उलटिए, वही एक ही एक  || 2 ||

Question 1.
साधु का महत्त्व निम्न में से किस चीज से है ?
(a) उसके कपड़ो से
(b) उसकी जाति से
(c) उसके ज्ञान से
(d) उसके बल से

Answer

Answer: (c) उसके ज्ञान से।


Question 2.
तलवार का मोल करने से कविता का क्या आशय
(a) महत्त्व की बात अपनाओं, असार बातों को छोड़
(b) तलवार कीमती होती है उसकी पहचान नहीं होती
(c) तलवार बिना शक्ति की पहचान नहीं होती
(d) तलवार का महत्त्व होता है म्यान का नहीं

Answer

Answer: (a) महत्त्व की बात अपनाओं, असार बातों को छोड़
महत्त्व की बात को जानना और असार बातों को छोड़ना।


Question 3.
कबीर ने पहली साखी में किसका विरोध किया है ?
(a) साधु का
(b) जाति-पाँति का
(c) भगवें वस्त्रों का
(d) म्यान का

Answer

Answer: (b) जाति-पाँति का।


Question 4.
यदि कोई हमें गाली दे तो हमें क्या करना चाहिए
(a) ईंट का जबाव पत्थर से देना चाहिए
(b) कायर नहीं बनना चाहिए
(c) चुप रहना चाहिए
(d) उसको अनेक गलियाँ देनी चाहिए

Answer

Answer: (c) चुप रहना चाहिए।


Question 5.
गाली एक ही एक कब रही सकती है ?
(a) यदि हम बदलें में एक गाली दे
(b) यदि हम ईंट का जबाव पत्थर से दे
(c) यदि हम छिप कर बैठ जाए
(d) यदि हम गाली को न उलटे

Answer

Answer: (d) यदि हम गाली को न उलटे।


(2)

माला तो कर में फिरै, जीभि फिरै मुख माँहि।
मनुवाँ तो चहुँ दिसि फिरै, यह तो सुमिरन नाहिं  || 3 ||
कबीर घास न नीदिए, जो पाऊँ तलि होई।
उड़ि पड़े जब आँखि मैं, खरी दुहेली होई  || 4 ||

Question 1.
भगवान का ध्यान करने के लिए क्या जरूरी है ?
(a) मनको की आज्ञा
(b) पूजागृह में भगवान की मूर्ति
(c) मंत्रों का उच्चारण
(d) मन की एकाग्रता

Answer

Answer: (d) मन की एकाग्रता।


Question 2.
ढोंगी व्यक्ति का मन पूजा में क्यों नहीं लगता है ?
(a) वह दिखावा करता है
(b) उसका मन दसों दिशाओं में घूमता है
(c) उसका मन एकाग्र नहीं होता
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य है

Answer

Answer: (c) उसका मन एकाग्र नहीं होता।


Question 3.
कबीर दास जी ने किसको ढ़ोग बताया है ?
(a) मन की एकाग्रता को
(b) माना फेरने को
(c) भगवान का ध्यान करने को
(d) मंत्रों के उच्चारण को

Answer

Answer: (b) माला फेरने को।


Question 4.
घास किस का प्रतीक है ?
(a) हरियाली का
(b) साधारण व्यक्ति का प्रतीक है
(c) दुख दयाक चीजों का
(d) शक्ति का

Answer

Answer: (b) साधारण व्यक्ति का प्रतीक है।


Question 5.
छोटा व्यक्ति यदि पलटकर, कुछ कह दे तो क्या होगा ?
(a) बड़ा व्यक्ति चप हो जाएगा
(b) बड़े व्यक्ति का सम्मान घटेगा
(c) बड़े व्यक्ति को अधिक पीड़ा होगी
(d) बड़ा व्यक्ति सजा देगा

Answer

Answer: (c) बड़े व्यक्ति को अधिक पीड़ा होगी।


We hope you have found the information on NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 9 कबीर की साखियाँ with Answers useful in your study. If you have a question regarding CBSE Class 8 Hindi Vasant कबीर की साखियाँ MCQs Multiple Choice Questions with Answers that we haven’t addressed yet, please leave a comment below and we will respond as soon as we can.

If you’re looking for a way to enhance your Science studies, then look no further than the NCERT MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 18 Pollution of Air and Water with Answers Pdf free download. MCQ Questions for Class 8 Science with Answers is perfect for those who are in class 8 and want to get ahead of everyone else by mastering their subject skills as soon as possible!

Pollution of Air and Water Class 8 MCQs Questions with Answers

Solving Pollution of Air and Water Multiple Choice Questions of Class 8 Science Chapter 18 MCQ can be of great help to students as they will be aware of all the concepts. These MCQ Questions on Pollution of Air and Water Class 8 with answers pave for a quick revision, thereby helping you learn more about this subject.

Question 1.
CFC is:
(a) Chloro fluoro carbon
(b) Carbon fluo  ro carbon
(c) Carbon fourme carbon
(d) Carbon fluoro chloro.

Answer

(a) Chloro fluoro carbon
CFC is Chloro fluoro carbon.


Question 2.
The reason for greenhouse effect is:
(a) Decrease in quantity of CO2 in atmosphere
(b) Increase in quantity of CO2 in atmosphere
(c) Decrease in quantity of oxygen in atmosphere
(d) Increase in quantity of oxygen in atmosphere

Answer

(b) Increase in quantity of CO2 in atmosphere
The reason for greehouse effect is increase in quantity of CO2 in atmosphere.


Question 3.
The gas depleting ozone layer is:
(a) Nitrogen.
(b) Oxygen
(c) CFC
(d) Carbon dioxide

Answer

(b) Oxygen
The gas depleting ozone layer is CFC.


Question 4.
The greenhouse effect gas is:
(a) CO2
(b) Methane
(c) CFC
(d) All of these

Answer

(d) All of these
The greenhouse effect gas is C02, methane and CFC.


Question 5.
Better fuel is:
(a) Peton
(b) Diesel
(c) Coal
(d) CNG

Answer

(d) CNG
Better fuel is CNG .


Question 6.
The following gas is not an air pollutant:
(a) Carbon dioxide
(b) Oxides of nitrogen
(c) Sulphur dioxide
(d) Oxygen

Answer

(d) Oxygen
Oxygen gas is not an air pollutant.


Question 7.
The following gas forms acid rain:
(a) Carbandioxide
(b) Ozone
(c) Sulphur dioxide
(d) Carbon monoxide

Answer

(c) Sulphur dioxide
Sulphur dioxide gas forms acid rain.


Question 8.
Which of the following Is not a pollutant unless present in excess:
(a) Nitrogen dioxide
(b) Carbon dioxide
(c) Carbon monoxide
(d) Sulphur dioxide

Answer

(b) Carbon dioxide
Carbon dioxide is not a pollutant unless present in excess.


Question 9.
Which of the following is not a greenhouse gas:
(a) Carbon dioxide
(b) Sulphur dioxide
(c) Methane
(d) Nitrogen

Answer

(d) Nitrogen
Nitrogen is not a greenhouse gas. Gabon dioxide, sulphur dioxide, methane are greenhouse gases.


Question 10.
Addition of harmful and poisonous substances in our environment is called:
(a) Population
(b) Pollution
(c) Purification
(d) None of these

Answer

(b) Pollution
Pollution is addition of harmful and poisonous substances in our environment.


Question 11.
A poisonous gas emitted by Mathura Refinery and other industries in and around Taj which cause acid rain is:
(a) Carobon monoxide
(b) Methane
(c) Sulphur dioxide
(d) Oxygen

Answer

(c) Sulphur dioxide
Sulphur dioxide is a poisonous gas emitted by Mathura Refinery and other industries in and around Taj which cause acid rain.


Question 12.
The Taj Mahal is being effected due to:
(a) Air pollution
(b) Water pollution
(c) Noise pollution
(d) None of these

Answer

(a) Air pollution
Air pollution effects Taj Mahal.


Question 13.
Potable water is the one that is:
(a) Kept in a pot
(b) Fit to drink
(c) Not fit to drink
(d) None of these

Answer

(b) Fit to drink
Potable water is the one that the fit to drink.


Question 14.
Corrosion of marble is also called:
(a) Marbleerrosion
(b) Marble cancer
(c) Marble disorder
(d) Marble disease

Answer

(b) Marble cancer
Corrosion of marble is also called marble cancer.


Question 15.
Smog is made up of:
(a) Smog and oxygen
(b) Sulphur dioxide and fog
(c) Smog and fog
(d) None of these

Answer

(c) Smog and fog
Smog is made up of smog and fog.


Question 16.
Trapping of unescapable radiations of sun in Earth’s environment is called:
(a) Earth warming
(b) Greenhouse warming
(c) Greenhouse effect
(d) None of these

Answer

(c) Greenhouse effect
Greenhouse effect is trapping of unescapable radiations of sun in Earth’s environment.


Question 17.
Bhopal tragedy was caused due to:
(a) Air pollution
(b) Leakage of poisonous gas
(c) Waterpollution
(d) Noisepolution

Answer

(b) Leakage of poisonous gas
Bhopal tragedy was caused due to leakage of poisonous gas.


Question 18.
The disease caused due to contamination of water is:
(a) Cholera
(b) Lung Cancer
(c) Rabies
(d) Polio

Answer

(a) Cholera
Cholera is caused due to contamination of water.


Question 19.
Air pollution cause:
(a) Respiratory diseases
(b) Global warming
(c) Both (a) and (b)
(d) None of these

Answer

(c) Both (a) and (b)
Air pollution cause respiratory diseases and global warming.


Question 20.
Incomplete burning of fuels produces:
(a) Carbon dioxide
(b) Carbon particles
(c) Carbon monoxide
(d) None of these

Answer

(c) Carbon monoxide
Incomplete burning of fuels produces carbon monoxide.


Question 21.
Carbon monoxide:
(a) reduces the carbon dioxide – caryying capacity of the blood
(b) reduces the oxygen – carrying capacity of the blood
(c) increase the oxygen – carrying capacity of the blood
(d) None of these

Answer

(b) reduces the oxygen – carrying capacity of the blood
Carbon monoxide reduces the oxygen – carrying capacity of the blood.


Question 22.
Ozone layer protect us from:
(a) Infrared rays
(b) Ultraviolet rays
(c) White light of sun
(d) None of these

Answer

(b) Ultraviolet rays
Ozone layer protect us from ultraviolet rays.


Question 23.
Deforestation leads to an increase in the amount of in the air.
(a) Carbon monoxide
(b) Nitrogen dioxide
(c) Sulphur dioxide
(d) Carbon dioxide

Answer

(d) Carbon dioxide
Deforestation leads to an increase in the amount of carbon dioxide in the air.


Question 24.
Gangotri glacier in the Himabyaslias started melting because of:
(a) More rain
(b) Less snow
(c) Global warming
(d) None of these

Answer

(c) Global warming
Gangotri glacier in the Himalayas has started melting because of global


Question 25.
Instead of the fossil fuels for our energy requirements we can use :
(a) Solar energy
(b) Hydropower
(c) Wind energy
(d) All of these

Answer

(d) All of these
Instead of the fossil fuels for our every requirements we can use solar energy, hydropower, wind energy.


Question 26.
Ganga Action Plan was launched in:
(a) 1985
(b) 1986
(c) 1995
(d) 1958

Answer

(a) 1985
Ganga Action Plan was launched in 1985.


Question 27.
Water pollution is mainly caused by:
(a) Vehicular fumes
(b) Discharging toxic chemical wastes into the river
(c) Washing of clothes in the river
(d) None of these

Answer

(b) Discharging toxic chemical wastes into the river
Water pollution is mainly caused by discharging toxic chemcial wastes into the


Question 28.
Chemical method used for purifyln water is:
(a) Boiling
(b) Using filter
(c) Chlorination
(d) All of these

Answer

(c) Chlorination
Chlorination is the chemical method used for purifying water.


Question 29.
Particulate matter is the:
(a) Moisture in the air
(b) Solid particles in the air
(c) Solid particles in soil
(d) Solid particles in water

Answer

(b) Solid particles in the air
Particular matter is the solid particles in the air.


Question 30.
Epidemics such as typhoid aud jaundice are caused by:
(a) Metals
(b) Toxic chemicals
(c) Micro-oganisms
(d) Dissolved salts

Answer

(b) Toxic chemicals
Epidemics such as typhoid and jaundice are caused by toxic chemicals.


Match the Column-A with Column-B:

Question 1.

Column-AColumn-B(a) Pollutants(i) Water pollution(b) Carbon dioxide(ii) Sulphuric acid and nitric acid(c) CNG and LPG(iii) Pollution(d) Acid rain(iv) Greenhouse gas(e) Untreated sewage and garbage(v) Pollution free fuelAnswerColumn-AColumn-B(a) Pollutants(iii) Pollution(b) Carbon dioxide(iv) Greenhouse gas(c) CNG and LPG(v) Pollution free fuel(d) Acid rain(ii) Sulphuric acid and nitric acid(e) Untreated sewage and garbage(i) Water pollution

Question 2.

Column-AColumn-B(a) Sulphur dioxide(i) Purification of water(b) Carbon monoxide(ii) Global warming(c) Melting of glaciers(iii) Damage ozone layer(d) Chlorination(iv) Air pollution(e) Chlorofluorocarbon(v) Incomplete combustion of fuelAnswerColumn-AColumn-B(a) Sulphur dioxide(iv) Air pollution(b) Carbon monoxide(v) Incomplete combustion of fuel(c) Melting of glaciers(ii) Global warming(d) Chlorination(i) Purification of water(e) Chlorofluorocarbon(iii) Damage ozone layer

Question 3.

Column-AColumn-B(a) The mantra for saving water is(i) acid rain(b) Excessive quantities of chemicals getting washed from fields and reaching ponds(ii) Van Mahotsava(c) Lakhs of trees are planted in July every year(iii) reduce, reuse and recycle(d) The white marble of Taj Mahal is discolouring(iv) helps algae to flourishAnswerColumn-AColumn-B(a) The mantra for saving water is(iii) reduce, reuse and recycle(b) Excessive quantities of chemicals getting washed from fields and reaching ponds(iv) helps algae to flourish(c) Lakhs of trees are planted in July every year(ii) Van Mahotsava(d) The white marble of Taj Mahal is discolouring(i) acid rain

State whether the following statements are True or False:
Question 1.
CNG contain sulphur which forms sulphur dioxide upon burning.

Answer

False


Question 2.
CO2 is very good to absorbing the sun’s heat.

Answer

True


Question 3.
There are no alternatives for fossil fuels.

Answer

False


Question 4.
Water pollution is caused by the smoke given out by factories.

Answer

False


Question 5.
Waste water from agricultural land do not cause water pollution.

Answer

False


Question 6.
Carbon dioxide, ozone, methane and water vapour are all greenhouse gases.

Answer

False


Question 7.
Infants in the same room with a smoker are exposed to indoor air pollution.

Answer

True


Question 8.
Breathing in of suspended particulate matter is not as harmful as the breathing of CO2.

Answer

False


Question 9.
Global warming is gradual increase in the temperature of the Earth, due to excess carbon dioxide present in the atmosphere.

Answer

True


Question 10.
Potable water is free from germs and impurities and is fit for drinking.

Answer

True


Question 11.
Algae bloom provides a rich source of oxygen for the water body that helps aquatic plants and animals.

Answer

True


Question 12.
Ozone layer protects us from harmful infrared rays of the sun.

Answer

False


Question 13.
Carbon monoxide reduces the oxygen – carrying capacity of the blood.

Answer

True


Question 14.
It is advisable to bum dry leaves.

Answer

False


Fill in the blanks:

Question 1.
Substances causing pollution are called …………………….

Answer

pollutants


Question 2.
……………………. is formed when acids fall with rain water.

Answer

Acid rain


Question 3.
The major components of air are ……………………. (78%) and ……………………. (21%).

Answer

nitrogen, oxygen


Question 4.
When a forest fuel bums in insufficient amount of air, ……………………. is formed.

Answer

carbon monoxide


Question 5.
The mixture of smoke and fog is called …………………….

Answer

smog


smog
Question 6.
Cholera is a ……………………. borne disease.

Answer

water


Question 7.
……………………. of fuels in vehicles cause smoke.

Answer

Incomplete combustion


Question 8.
Green substance seen on the .surface of water in ponds is ……………………..

Answer

Algae


Question 9.
Water that can be consumed by humans without concerns for adverse health effects is called ……………………. water.

Answer

potable


Question 10.
CFC’s cause depletion of the ……………………. layer.

Answer

ozone


Question 11.
Sewage should be ……………………. before releasing in water.

Answer

treated


Question 12.
Two greenhouse gases are ……………………. and ……………………..

Answer

CO2 and methane


Question 13.
Algae can be used to produce oxygen by the ……………………. process.

Answer

photosynthesis


Question 14.
Bacteria feeding on dead algae make water deficient in ……………………..

Answer

oxygen


Question 15.
Two clean fuels are ……………………. and ……………………..

Answer

CNG and LPG


Question 16.
Ganga Action Plan was to reduce the ……………………. levels in the river.

Answer

pollution


Question 17.
LPG is ……………………. ……………………. …………………….

Answer

Liquified Petroluem Gas


Question 18.
CNG is ……………………. ……………………. …………………….

Answer

Compressed Natural Gas


Question 19.
Deforestation leads to an increase in the amount of ……………………..

Answer

Carbon dioxide


Hope you found this information on NCERT MCQ Questions for Class 8 Science Chapter 18 Pollution of Air and Water with Answers Pdf free download useful. We are always here to help, so if there is any specific query or question with CBSE Class 8 Science Pollution of Air and Water MCQs Multiple Choice Questions with Answers or any other topic please let us know in the comments below.