चूहे का दूध इतना महंगा क्यों होता है? - choohe ka doodh itana mahanga kyon hota hai?

इस जानवर का दूध है सबसे महंगा, कीमत इतनी कि उड़ जाएंगे होश

गधों का उदाहरण हर बार किसी को बेइज्जत करने के लिए किया जाता है। लेकिन अब जो बात सामने आई है और जो लेटेस्ट ट्रेंड है, उसके बाद इनकी अहमियत काफी बढ़ गई है। गधी का दूध दुनिया में सबसे ज्यादा पौष्टिक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इसके दूध में वही गुण होते हैं, जो एक मां के दूध में होते हैं।

Show

गधी का दूध काफी पौष्टिक होता है। कहा जाता है कि बच्चे के जन्म के बाद से मां के दूध की जगह गधी का दूध भी दिया जा सकता है। इसके दूध से कुछ खास बीमारियां तक खत्म हो जाते हैं।

वहीं इसके दूध से बनने वाला पनीर तो इतना महंगा होता है कि उसे खरीदने से पहले आम इंसान हजार दफे सोचेगा। यूरोपीय देश सर्बिया में एक फार्म बाल्कन गधी के दूध से जो पनीर बनाती है, उसकी कीमत 78 हजार रुपए प्रति किलो है।

दरअसल, गधी ज्यादा दूध नहीं देती। ऐसे में इससे बनने वाला पनीर काफी महंगा होता है। आइये आपको बताते हैं इसकी खासियत। ये पनीर काफी स्वादिष्ट और पौष्टिक होता है। ये दूध अस्थमा और ब्रॉंकाइटिस में काफी फायदेमंद होता है। गधी के दूध से साबुन और शराब भी बनाई जाती है।

घोड़ी के दूध को फ्रैंक 250 एमएल की बोतल में पैक करके बेचते हैं. एक लीटर दूध की कीमत इंडियन करेंसी में 2628 रुपये के बराबर है. 250 एमएल की कीमत 650 रुपये से ज्यादा है.

चूहे का दूध इतना महंगा क्यों होता है? - choohe ka doodh itana mahanga kyon hota hai?

दुनिया का सबसे महंगा दूध (Photo: @MaresMilk)

देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) और एलपीजी (LPG) की बढ़ती कीमतों में पिछले दो महीने में हुई बढ़ोतरी से लोग हल्कान हुए हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से दूध की कीमतें बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. पिछले दिनों मध्य प्रदेश के 15 गांवों के दूध उत्पादकों ने एक मीटिंग करक दूध के भाव थोक में 55 रुपये प्रति लीटर तक करने की मांग भी की थी. फिलहाल वहां 43 रुपये प्रति ​लीटर के भाव दूध बिक रहे हैं.

बहरहाल, गाय और भैंस के दूध की कीमतें आपके इलाके में कितनी महंगी है? अधिकतम 55 रुपये से 60 रुपये प्रति लीटर! क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे महंगा दूध (World’s Costliest Milk) किस जानवर का होता है और एक लीटर की कीमत अधिकतम कितने रुपये तक होगी?

भारत में गाय-भैंस के अलावा भेंड़, बकरी के दूध भी बेचे जाते हैं. लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि एक व्यक्ति घोड़ी का दूध बेचकर करोड़पति बन गया. यह जानकर आपको और भी आश्चर्य हो सकता है कि घोड़ी के दूध की कीमत 2500 रुपये प्रति लीटर से भी ज्यादा है. घोड़ी का दूध बेचकर ही उस व्यक्ति ने अपना बड़ा कारोबार स्थापित कर लिया है.

बड़े-बड़े सेलिब्रेटी कर रहे दूध की डिमांड

ब्रिटेन के समरसेट में रहनेवाले 62 वर्षीय फ्रैंक शेल्लार्ड (Frank Shellard) घोड़ी की दूध का कारोबार कर रहे हैं. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में घोड़ी के दूध की डिमांड बढ़ गई है. दूध खरीदने वालों में ब्रिटेन के कई सेलिब्रे​टीज के नाम भी शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, घोड़ी का दूध बेचकर ही फ्रैंक करोड़पति हो गए हैं. उनके पास 14 घोड़ियां हैं. इन घोड़ियों की दूध की मांग को देखते हुए फ्रैंक अपना कारोबार बढ़ाने में लग गए हैं.

एक लीटर दूध की कीमत 2628 रुपये

घोड़ी के दूध को फ्रैंक 250 एमएल की बोतल में पैक करके बेचते हैं. एक लीटर दूध की कीमत इंडियन करेंसी में 2628 रुपये के बराबर है. 250 एमएल की कीमत 650 रुपये से ज्यादा है. रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रैंक के पास करीब 150 से ज्यादा ग्राहक हैं. इन ग्राहकों में ब्रिटेन के नामी-गिरामी लोग और सेलिब्रेटीज शामिल हैं.

गाय के दूध से ज्यादा पौष्टिक है घोड़ी का दूध!

दूध एक पौष्टिक आहार है. इसमें सभी प्रमुख खनिज पदार्थ जैसे कैल्सियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम, पोटैशियम, सोडियम, क्लोराइड और सल्फर आदि पाए जाते हैं. यह मानव शरीर की जरूरत के मुताबिक ठीक मात्रा में पाया जाता है. अक्सर गाय के दूध को फायदेमंद बताया जाता रहा है.

हालांकि फ्रैंक का कहना है कि गाय का दूध केवल मार्केटिंग और रिकमेंडेशन के कारण ज्यादा लोकप्रिय हुआ. एक मीडिया इंटरव्यू में फ्रैंक बताते हैं घोड़ी के दूध में गाय के दूध से भी ज्यादा पोषक तत्व पाए जाते हैं. वे खुद भी घोड़ी का दूध पीते हैं और इसका उनके शरीर पर काफी बेहतर प्रभाव पड़ा है.

उनके मुताबिक, घोड़ी के दूध में बहुत कम फैट होता है. साथ ही यह विटामिन सी का भी बेहतार सोर्स है. इसमें ह्यूमन मिल्क यानी महिला के दूध जैसे गुण भी होते हैं. फ्रैंक अपनी बेटी और अपनी दादी को भी घोड़ी का ही दूध पिलाते हैं.

यह भी पढ़ें: देश में निवेश: ऐसा App बना रही सरकार, बढ़ेगा कारोबार, 30.70 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार 

विषयसूची

  • 1 चुहिया का दूध क्या भाव है?
  • 2 सबसे महंगा दूध किसका है?
  • 3 भारत में सबसे महंगा दूध किसका है?
  • 4 शेरनी का दूध सोने के पात्र में क्यों रखा जाता है?
  • 5 भारत में दूध का सबसे बड़ा उत्पादक कौन सा है?

चुहिया का दूध क्या भाव है?

इसे सुनेंरोकेंएक लीटर दूध की कीमत 2628 रुपये

सबसे महंगा दूध किसका है?

इसे सुनेंरोकेंआप गाय, भैंस, बकरी और ऊंटनी के दूध के गुणों से तो वाकिफ होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे महंगा गधी का दूध है। इसके गुणों के कारण गधी के दूध की मांग भी काफी रहती है। भारत में विशाखापट्‍टनम में लोग 1 लीटर गधी के दूध के लिए 2000 रुपए तक देने के लिए तैयार हैं।

सर्वाधिक दूध उत्पादन करने वाला राज्य कौन सा है?

इसे सुनेंरोकेंउत्तर प्रदेश ने भारत के दुग्ध उत्पादन में सर्वाधिक योगदान देकर डेयरी क्षेत्र में एक कीर्तिमान स्थापित किया है. राज्य में दूध का उत्पादन धीरे-धीरे बढ़ा है. पिछले चार वर्षों में उत्तर प्रदेश ने 1,242.37 लाख मीट्रिक टन दूध का उत्पादन किया.

दूध की सरकारी रेट कितनी है?

इसे सुनेंरोकें1 मार्च से बढ़ी थीं अमूल के दूध की कीमतें नई कीमतें मंगलवार यानी 1 मार्च से लागू हो गई हैं. नए रेट जारी हो जाने के बाद अब अमूल गोल्ड मिल्क की कीमत 30 रुपये प्रति 500 ​​एमएल, अमूल ताजा की कीमत 24 रुपये प्रति 500 ​​एमएल और अमूल शक्ति की कीमत 27 रुपये प्रति 500 ​​एमएल हो गई है.

भारत में सबसे महंगा दूध किसका है?

भारत में विशाखापट्‍टनम में लोग 1 लीटर गधी के दूध के लिए 2000 रुपए तक देने के लिए तैयार हैं।

  • सफेद रंग का, घना जमा और फ्लेवर युक्त यह स्वादिष्ट पनीर सर्बिया के एक फॉर्म में गधी के दूध से बनाया जाता है.
  • दावाहै कि सर्बिया के इन गधी के दूध में मां के दूध जैसे गुण होते हैं.
  • शेरनी का दूध सोने के पात्र में क्यों रखा जाता है?

    इसे सुनेंरोकेंक्योंकि सुधारण दूध अधिक से अधिक 24 घंटे तक ही सुरक्षित रहता है ।

    क्या शेरनी का दूध पीने से इंसान मर जाता है?

    इसे सुनेंरोकेंशेरनी का दूध अत्यधिक गर्म और भारी होता है। किसी इंसान के लिए उसका दूध पीना संभव नहीं है। यदि कोई व्यक्ति उसे पी भी ले तो वह पागल हो सकता है या उसकी मृत्यु भी हो सकती है। नहीं शेरनी का दूध कोई भी व्यक्ति नहीं पी सकता है।

    किसका दूध पीने से आदमी मर जाता है?

    इसे सुनेंरोकेंशेरनी ही एक ऐसा जानवर है जिसका दूध पीने से इंसान मर जाता है। क्योंकि शेरनी का दूध इतना गर्म होता है कि इंसान में पचाने की क्षमता नहीं होती है और जो इंसान इस शेरनी के दूध को पचा लेता है इस दुनिया में उससे ताकतवर और बुलंद इंसान हो ही नहीं सकता है।

    भारत में दूध का सबसे बड़ा उत्पादक कौन सा है?

    इसे सुनेंरोकेंभारत में सर्वाधिक दूध उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश हैं । भारत मे दूध उत्पादन राज्य कोणास है।

    चुहिया के 1 लीटर दूध की कीमत क्या होती है?

    दूध की कीमत की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ In Hindi - NDTV India.

    चुहिया का दूध से क्या होता है?

    फ्रीज में 24 घंटे संग्रहण के बाद दूध को जमा देने की सलाह दी जाती है।

    चूहे का दूध इतना महंगा क्यों है?

    एक लीटर दूध की कीमत 2628 रुपये एक लीटर दूध की कीमत इंडियन करेंसी में 2628 रुपये के बराबर है. 250 एमएल की कीमत 650 रुपये से ज्यादा है.

    सबसे ज्यादा महंगा दूध किसका होता है?

    भारत में विशाखापट्‍टनम में लोग 1 लीटर गधी के दूध के लिए 2000 रुपए तक देने के लिए तैयार हैं। ... .
    सफेद रंग का, घना जमा और फ्लेवर युक्त यह स्वादिष्ट पनीर सर्बिया के एक फॉर्म में गधी के दूध से बनाया जाता है. ... .
    दावाहै कि सर्बिया के इन गधी के दूध में मां के दूध जैसे गुण होते हैं..

    शेरनी के दूध की कीमत क्या है?

    250/ from Rs. 200/.