चेहरे की स्किन टाइट करने के लिए क्या खाएं? - chehare kee skin tait karane ke lie kya khaen?

फेस स्किन टाइटनिंग के लिए आप अलग अलग खाध पदार्थों का सेवन करें

1. टमाटर
का सेवन आपके चेहरे की त्वचा को टाइट करके सुन्दर बना देता हैं। इसमें बीटा-केरोटीन बहुत मात्रा में पाया जाता है। यह स्किन की झुर्रियों और लाइन्स को ख़त्म करने में मदद करता हैं। टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट भी अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं । इसलिए आप टमाटर का सेवन करें। इसके आलावा मुंहासे या चेहरे पर दाग होने पर टमाटर के गुदे का इस्तेमाल कर इनसे छुटकारा पाया जा सकता ।

2. आंवला
आंवले में एंटीऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो बढ़ती उम्र का असर आपके चेहरे पर नहीं पड़ने देते हैं। इसलिए नियमित रूप से आंवला जूस पीते रहने से आप लम्बे समय तक जवां दिखाई देते हैं। इसके सेवन से आपकी स्किन चमकदार बनती हैं।

3. नारियल
नारियल का सेवन सभी प्रकार की स्किन प्रोब्लम को दूर करने में मदद करता है। यदि आप चेहरे की त्वचा को टाइट करना चाहते है कच्चे नारियल का सेवन करें। इसमें एंटीऑक्सीडेंट एंटीफंगल मोनोलौरिन एसिड और बोरिक एसिड पाए जाते है जो मुंहासे को ठीक करने में मददगार है।

4. बेरीज
बेरीज जैसे कि ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी और चैरीज का सेवन फेस स्किन को टाइट करने में मदद करता है। यह आपकी त्वचा को गोरा और चमकदार बनाता है। ब्‍लूबेरी के औषधीय गुण त्‍वचा के लिए एंटी-एजिंग फॉर्मूला के रूप में काम करता है जो चेहरे की त्वचा में कसाव लाने में मदद करता है।

5. नट्स और बीज
नट्स और बीज का सेवन करना हमारे संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। इसका सेवन स्किन के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होता है यह आपके फेस से झुर्रियां को हटाने और फेस को जवां रखने में मदद करता है। इसलिए आप अपने आहार में अखरोट, काजू बादाम कद्दू के बीज सूरजमुखी के बीज तिल के बीज चिरोंजी आदि को शामिल कर सकते हैं।

स्किन टाइट करने के लिए क्या नहीं खाना चाहिए : ये भी पढ़ें , जानिए रात को सोने से पहले इलायची खाने से शरीर को क्या फायदा होता है

चेहरे पर कसाव लाने और स्किन टाइट करने के लिए निम्न चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए

1। तेल में तला भोजन
2. चीनी
3. दूध
4. सोडा
5. ग्लूटेन

क्या खाने से स्किन टाइट होती है?

लेकिन क्या आपको पता कि आपके द्वारा खाया गया आहार भी फेस स्किन टाइटनिंग में आपकी मदद कर सकता है। आइये चेहरे की कसावट के लिए क्या खाएं इसे विस्तार से जानते हैं।.
टमाटर का सेवन आपके चेहरे की त्वचा को टाइट करके सुन्दर बना देता हैं। ... .
आंवला ... .
नारियल ... .
बेरीज ... .
नट्स और बीज.

चेहरे की झुर्रियां खत्म करने के लिए क्या खाएं?

आइए जानते हैं कि झुर्रियां मिटाकर जवान बने रहने के लिए कौन-से एंटी एजिंग फूड्स खाने चाहिए..
झुर्रियां मिटाने के लिए ये एंटी एजिंग फूड्स खाएं ... .
विटामिन सी युक्त फूड्स ... .
ब्रेकफास्ट में स्प्राउट्स खाएं ... .
फ्लैक्स सीड्स के फायदे ... .
सूखे मेवा के फायदे.

चेहरे पर कसाव लाने के लिये क्या करे?

त्वचा में लाना हो कसाव, तो करें यह 5 उपाय.
1 एस्ट्रि‍जेंट का प्रयोग - स्किन टोनर की तरह ही एस्ट्रि‍जेंट भी त्वचा के लिए फायदेमंद है। ... .
2 पानी - पानी पीने का संबंध केवल सेहत ही नहीं बल्कि स्वस्थ त्वचा से भी है। ... .
3 व्यायाम - त्वचा में कसाव लाने के लिए चेहरे के व्यायाम पर ध्यान दें।.

चेहरे की स्किन टाइट कैसे होगी?

आपकी स्किन सैग कर रही है और डेड स्किन की परत जमी है तो ये रिंकल्स का कारण बनेगी। इसके लिए आप कुछ स्क्रब इस्तेमाल कर सकते हैं जो स्किन को टोन करने के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं। इसके लिए आप तिल का इस्तेमाल करें।