चक्कर आने पर कौन सा जूस पीना चाहिए? - chakkar aane par kaun sa joos peena chaahie?

चक्कर आने पर कौन सा जूस पीना चाहिए? - chakkar aane par kaun sa joos peena chaahie?

अदरक का तेल भी चक्कर आने की समस्या को ठीक कर सकता है.

Remedies for Dizziness: गर्मी में धूप में देर तक घूमने, शरीर में पानी की कमी होने, ब्लड प्रेशर बहुत कम या ज्यादा होने, मॉर्निंग सिकनेस, डायबिटीज की समस्या आदि से भी चक्कर आ सकता है. चक्कर आने की समस्या को दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपायों को भी आजमाकर देख सकते हैं.

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : May 11, 2022, 11:25 IST

Remedies to get rid of Dizziness: अधिकतर लोगों को चक्कर आने की समस्या होती है. कई बार नीचे देर तक बैठकर अचानक उठने से भी चक्कर आने लगता है. हालांकि, लगातार चक्कर आना भी ठीक नहीं होता है. कई बार शरीर में खून की कमी, एनीमिया या अन्य किसी अन्य शारीरिक समस्या से तेज चक्कर आ सकता है. इसकी वजह से व्यक्ति कहीं भी अचानक उठते ही गिर सकता है. गर्मी में धूप में देर तक घूमने, शरीर में पानी की कमी होने से भी आपको चक्कर (dizziness) जैसा महसूस हो सकता है. जिन लोगों का ब्लड प्रेशर बहुत कम या ज्यादा होता है, मॉर्निंग सिकनेस, डायबिटीज की समस्या होती है, उनमें भी चक्कर या वर्टिगो (Vertigo) की समस्या हो सकती है. यदि आपको बहुत अधिक चक्कर आए और उल्टी भी हो, तो बिना देर किए डॉक्टर से जरूर मिलें. चक्कर आने की समस्या को दूर करने के कुछ उपायों को भी आजमाकर देख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: होम्योपैथी में है चक्कर आने का इलाज, जानें उपचार का तरीका

चक्कर आने की समस्या को दूर करने वाले उपाय

पुदीने का तेल दूर करे चक्कर आने की समस्या
कुछ एसेंशियल ऑयल के इस्तेमाल से चक्कर आने की समस्या को दूर किया जा सकता है. इसके लिए आप पुदीने का तेल दो से तीन बूंद और एक छोटा चम्मच बादाम का तेल लें. इन्हें मिक्स कर लें और इसे माथे और गर्दन के पीछे अच्छी तरह से लगा लें. पुदीने के तेल से उल्टी, चक्कर आने, सिर दर्द जैसी समस्याओं को दूर किया जा सकता है. चक्कर या वर्टिगो के लक्षणों को कम करता है.

तलवों पर लगाएं अदरक का तेल
अदरक का तेल भी चक्कर आने की समस्या को ठीक कर सकता है. दो से तीन बूंद यह तेल लेकर गर्दन के पीछे, कान के पीछे और पैरों के तलवों के नीचे लगाएं. जब आपको चक्कर आए इस एसेंशियल ऑयल को जरूर इन जगहों पर लगाएं. अदरक में जी मिचलाने को रोकने वाले तत्व मौजूद होते हैं. इससे उल्टी, चक्कर आना, वर्टिगो आदि को दूर किया जा सकता है. आप अदरक का छोटा टुकड़ा भी चबाकर खा सकते हैं. जैसे ही चक्कर जैसा महसूस हो, तो अदरक वाली चाय पी लें.

इसे भी पढ़ें: Remedies of Dizziness: डिहाइड्रेशन, मोशन सिकनेस सहित ये हैं चक्कर आने के कारण, यूं पाएं इस समस्या से छुटकारा

फलों का जूस चक्कर आने की समस्या करे दूर
कुछ फलों का जूस पीकर भी चक्कर आने की समस्या को कम कर सकते हैं. आप नींबू, अनानास, गाजर, संतरा, अदरक आदि का जूस पिएं. दिन में एक बार आप ये सभी जूस पिएं. नींबू का जूस बनाने के लिए आप एक गिलास पानी में एक बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इसमें थोड़ा सा काला नमक, काली मिर्च पाउडर डालकर पी जाएं. दो बड़े चम्मच अदरक का रस निकालें. इसे एक कप पानी में मिलाएं. चाहें तो शहद भी स्वाद के लिए थोड़ा सा मिला सकते हैं. इन सभी जूस को कुछ दिन पीने से चक्कर या वर्टिगो की समस्या दूर हो जाएगी. गाजर, अनानास, संतरा शरीर को एनर्जी प्रदान करते हैं. चक्कर आने के लक्षणों को कम करते हैं. नींबू में जी मिचलाने की समस्या को कम करने वाले तत्व होते हैं, जिससे उल्टी नहीं होती है.

हेल्दी डाइट लें
हेल्दी डाइट लें. आप जो भी खाएं, उसमें पोषक तत्व भरपूर हों, ताकि शरीर में आयरन, खून, हीमोग्लोबिन आदि की कमी ना हो. हेल्दी खानपान से शरीर और दिमाग सही तरीके से कार्य करते हैं. शरीर में पानी की मात्रा पर्याप्त रूप से बनी रहे. इसके लिए पानी भरपूर पिएं. इससे शरीर के सभी फ्लूइड का प्रवाह आसानी से होता रहेगा, जिससे किसी भी तरह का ब्लॉकेज नहीं होगा. ब्लॉकेज के कारण भी वर्टिगो, चक्कर आने की समस्या होती है. हरी पत्तेदार सब्जियां, विटामिन बी3, नियासिन, पोटैशियम, व्हाइट ब्रेड की जगह साबुत अनाज से बने ब्रेड, सब्जियों का जूस आदि खाएं-पिएं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Health, Health tips, Lifestyle

FIRST PUBLISHED : May 11, 2022, 11:25 IST

चक्कर आने पर कौन सा फल खाएं?

कुछ फलों का जूस पीकर भी चक्कर आने की समस्या को कम कर सकते हैं. आप नींबू, अनानास, गाजर, संतरा, अदरक आदि का जूस पिएं.

चक्कर आने की देसी दवा क्या है?

वर्टिगो के घरेलू उपचार इन मरीज़ों को चाय कम लेना चाहिए। कभी कभी कम ब्लड शुगर होने के कारण भी चक्कर आने की समस्या हो जाती है।

अचानक चक्कर आने पर क्या खाना चाहिए?

चक्कर आने या सिर घूमने पर अपनाएं 5 आसान घरेलू नुस्खे, दूर हो....
गुनगुने पानी के साथ देसी घी का सेवन करने से गैस की समस्या में मिलती है राहत, इस तरह से करें सेवन.
3 चीजों को मिलाकर खाएं रोजाना, बढ़ जाएगी आंखों की रोशनी और हट जाएगा चश्मा.
इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए रोज खाएं लहसुन, शहद और आंवला, मिलेगी ताकत.

क्या खाने से चक्कर आना कम हो सकता है?

इसके लिए समय पर भोजन करना चाहिए और कभी भी भोजन को स्किप नहीं करना चाहिए. कई बार एंटीबायोटिक के सेवन के दौरान भी चक्‍कर आने जैसी समस्या हो सकती है. इसलिए डॉक्‍टर की सलाह पर ही दवाओं का सेवन करें. एनीमिया होने की स्थिति में चक्‍कर आना सामान्‍य है क्‍योंकि शरीर में रेड ब्‍लड सेल्‍स की कमी हो जाती है.