छोटू के सुरंग में प्रवेश करने पर दूसरे निरीक्षक यंत्र ने क्या किया? - chhotoo ke surang mein pravesh karane par doosare nireekshak yantr ne kya kiya?

1 Crore+ students have signed up on EduRev. Have you?

बहुविकल्पीय प्रश्न

प्रश्न 1. बिगड़े हुए यांत्रिक हाथ को किस प्रकार ठीक किया गया?
(i)
यान की मरम्मत करके
(ii) यान को वापस बुलाकर
(iii) रिमोट कंट्रोल द्वारा
(iv) इनमें से नहीं।

उत्तर: (iii) रिमोट कंट्रोल द्वारा


प्रश्न 2. स्पेस सूट से हमें कौन-सी गैस मिलती है जिससे साँस ले सकते हैं?
(i) 
नाइट्रोजन
(ii) ऑक्सीजन
(iii) कार्बन डाइऑक्साइड
(iv) हाइड्रोजन

उत्तर: (ii) ऑक्सीजन


प्रश्न 3. छोटू के पापा कहाँ से होते हुए काम पर जाया करते थे?
(i)
समुद्र
(ii) नदी
(iii) सुरंग
(iv) पर्वत

उत्तर: (iii) सुरंग


प्रश्न 4. छोटू के पिता क्या थे?
(i) 
वैज्ञानिक
(ii) अध्यापक
(iii) मज़दूर
(iv) देवता

उत्तर: (i) वैज्ञानिक


प्रश्न 5. पाठ में किस ग्रह का वर्णन किया गया है?
(i) बुध
(ii) शुक्र
(iii) मंगल
(iv) नेपच्यून

उत्तर: (iii) मंगल


लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 6. कंट्रोल रूम में जाकर छोटू ने क्या देखा और वहाँ उसने क्या हरकत की? 

कंट्रोल रूम में छोटू ने धरती से आए यान क्रमांक एक को कम्प्यूटर पर देखा। वहाँ उसने कॉन्सोल पर लगा बटन दबा दिया, जिससे यान के यांत्रिक हाथ की हरकत बंद हो गई।


प्रश्न 7. अचानक खतरे की घंटी क्यों बज उठी?

छोटू के द्वारा कॉन्सोल पैनल का लाल बटन, दबा दिए जाने के कारण खतरे की घण्टी बज उठी जिससे सब लोगों का ध्यान उस तरफ गया।


प्रश्न 8. स्पेस सूट की क्या विशेष उपयोगिता है?

स्पेस सूट की यह विशेष उपयोगिता है कि यह ऑक्सीजन देने के साथ-साथ बाहर की ठंड से भी बचाता है।


प्रश्न 9. छोटू के पापा किस प्रकार के लोगों में से थे?

छोटू के पापा उन चुनिंदा लोगों में से थे जो सुरंग के रास्ते से काम पर जाते थे।


प्रश्न 10. आम आदमी के लिए सुरंगनुमा रास्ते से जाने की मनाही क्यों थी?

आम आदमी के लिए सुरंगनुमा रास्ते से जाने की मनाही थी, क्योंकि कुछ चुनिंदा लोग ही इस सुरंगनुमा रास्ते का इस्तेमाल कर सकते थे और छोटू के पापा इन्हीं चुनिंदा लोगों में से एक थे।


दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 11. अंतरिक्ष यान ने मंगल ग्रह की मिट्टी के नमूने किस प्रकार लिए?

पृथ्वी से मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यान भेजा गया। वह मंगल ग्रह की सतह पर उतरा। उसमें से यांत्रिक हाथ निकला जिसने सतह से कुरेदकर मिट्टी के नमूने लिए। यह यांत्रिक हाथ खराब भी हो गया था जिसे नासा के वैज्ञानिकों ने रिमोट कंट्रोल से ठीक कर दिया।


प्रश्न 12. छोटू के पिता ने उसे झापड़ क्यों रसीद कर दिया?

छोटू कॉन्सोल के एक बटन को दबाने की इच्छा को नहीं रोक पाया। वह लाल बटन उसे बरबस अपनी तरफ खींच रहा था और उसने बटन दबा दिया। सहसा खतरे की घंटी बजी। तभी छोटू के पापा ने उसे अपनी और खींचते हुए एक झापड़ रसीद कर दिया।


प्रश्न 13. दूसरे दिन स्टाफ के प्रमुख ने छोटू के पापा को क्या बताया?

स्टाफ प्रमुख ने स्क्रीन पर दिख रहे एक बिन्दु की तरफ इशारा करते हुए छोटू के पापा से कहा कि यह कोई आसमान का तारा नहीं है। कम्प्यूटर से पिछले कुछ घंटों में इसके स्थान बदलने की जानकारी मिल रही है और यह हमारी धरती की तरफ बढ़ता आ रहा है।


प्रश्न 14. छोटू ने पूछा-"पिताजी, आम आदमी वहाँ नहीं जा सकता, तो फिर आप कैसे जाते हैं वहाँ?" इस पर छोटू को उन्होंने कैसे समझाया? 

छोटू के पिता ने उसे समझाया कि वह वहाँ एक खास किस्म का स्पेस-सूट पहनकर जाते हैं। इस सूट से उन्हें साँस लेने के लिए ऑक्सीजन मिलती रहती है। इसी सूट की वजह से बाहर की ठंड से वह अपने को बचा सकते हैं तथा खास किस्म के जूतों की वजह से मंगल की ज़मीन के ऊपर उनका चलना मुमकिन होता है तथा इस जमीन के ऊपर चलने-फिरने के लिए उन्हें एक विशेष प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है।


प्रश्न 15. छोटू सुरंग की किन गतिविधियों से अनजान था? 

सुरंग में जगह-जगह निरीक्षक यंत्र लगे थे जिन्होंने छोटे कद वाले व्यक्ति छोटू के सुरंग में प्रवेश करने पर उसकी तस्वीर खींच ली और तस्वीर की जाँच कर खतरे की सूचना दे दी थी। इस सारी गतिविधियों से छोटू अनजान था और बेफ्रिक होकर आगे बढ़ रहा था।

The document Worksheet Solutions - पार नज़र के Notes | Study Hindi (Vasant) Class 6 - Class 6 is a part of the Class 6 Course Hindi (Vasant) Class 6.

All you need of Class 6 at this link: Class 6

सुरंग में जाने पर दूसरे निरीक्षक यंत्र ने क्या किया?

मगर छोट्र के प्रवेश करते ही पहले निरीक्षक यंत्र में संदेहास्पद स्थिति दर्शाने वाली हरकत हुई, इतने छोटे कद का व्यक्ति सुरंग में कैसे आया? दूसरे निरीक्षक यंत्र ने तुरंत छोटू की तसवीर खींच ली। किसी एक नियंत्रण केंद्र में इस तसवीर की जाँच की गई और खतरे की सूचना दी गई।

निरीक्षण यंत्र ने क्या किया?

निरीक्षक यंत्र ने तुरंत छोटू की तसवीर खींच ली। किसी एक नियंत्रण केंद्र में इस तसवीर की जाँच की गई और खतरे की सूचना दी गई।

कंट्रोल रूम में जाकर छोटू ने क्या हरकत की MCQ?

2. कंट्रोल रूम में जाकर छोटू ने क्या हरकत की? (d) उसने मोटर स्टार्ट कर दी। 3.

यंत्रों की देखभाल की जिम्मेदारी किसकी थी और क्यों?

यही नहीं, अनेक बच्चे, युवा और वृद्धजन अपने परिवारों से अलग हो जाते हैं और अपने दम पर ही जीवनयापन करने के लिए छोड़ दिए जाते हैं।