एक पिस्टल कितने रुपए में मिलती है? - ek pistal kitane rupe mein milatee hai?

नई दिल्ली।। साउथ दिल्ली के साकेत में स्कूल में छात्रों के बीच एयर पिस्टल के इस्तेमाल ने इन हथियारों की बाबत चिंता बढ़ा दी है। गनीमत यह रही कि फायर एयर पिस्टल से किया गया था। एयर गन का छर्रा जबर्दस्त नुकसान पहुंचा सकता है।

पिछले दिनों महरौली इलाके के भाटी गांव में एक युवक ने अपने दोस्त के पैर में एयर गन से फायर कर दिया था। घायल लड़के के पैर का ऑपरेशन करना पड़ा था। इन दिनों एयर गन का इस्तेमाल राजधानी के बाशिंदे बंदरों से निजात पाने के लिए कर रहे हैं। इसके छर्रे का वार झेलने वाला बंदर दोबारा उस घर की ओर रुख नहीं करता। लुटियंस जोन से पकड़कर भाटी माइंस में छोड़े गए बंदरों से परेशान आसपास के गांव वाले इन्हीं एयर गनों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

एयर गन या एयर पिस्टल खरीदने के लिए आर्म्स लाइसेंस की जरूरत नहीं है। इन्हें आर्म्स बेचने वाली किसी भी दुकान से खरीदा जा सकता है। पुलिस के मुताबिक, साकेत में हुई घटना में इस्तेमाल एयर पिस्टल करीब 500 रुपये में मिल जाती है। बढि़या क्वॉलिटी की एयर पिस्टल का रेट 2,500 रुपये है। एयर गन 1,700 रुपये से छह हजार रुपये तक मिलती हैं।

इनमें एक वक्त में एक ही छर्रा भरा जा सकता है। इन हथियारों को लोग विदेशों से भी लेकर आ रहे हैं। अमेरिका से लाई जा रही एयर गन की क्वॉलिटी बहुत बढि़या होती है। इसकी कीमत 25,000 रुपये तक है। इन्हें प्लेन में लेकर आने में कोई पाबंदी नहीं है। इनका छर्रा लैड (पारा) धातु का होता है।

इसे सुनेंरोकेंमुंगेर, बुरहानपुर से आते हैं हथियार -एक हजार रुपए कीमत में 12 बोर का कट्‌टा व 1500 रुपए में 315 बोर का कट्‌टा तथा तीन से पांच हजार रुपए कीमत में कंट्रीमेड पिस्टल व रिवाल्वर उपलब्ध होती हैं।

पिस्टल में कितनी गोली आती है?

इसे सुनेंरोकेंइससे इसकी मारक क्षमता बढ़ जाती थी। इस कुन्दे को जब चाहे अलग करने से पिस्तौल छोटी हो जाती थी। इसकी दूसरी विशेषता यह थी कि इसके चैम्बर में 6, 10 और 20 गोलियों वाली छोटी या बड़ी कोई भी मैगजीन फिट हो जाती थी।

पढ़ना:   लोहे को कैसे साफ करें?

बंदूक की गोली में कौन सा केमिकल होता है?

इसे सुनेंरोकेंआधुनिक बंदूकों से फायर की जाने वाली थोड़ी सी ज्यादा गति की गोलियों के लिए, सीसे और टिन का एक अधिक सख्त मिश्रधातु या टाइपसेटर का सीसा (जिसका उपयोग लीनोटाइप को मोल्ड करने के लिए किया जाता है) बेहतर है। और अधिक ज्यादा गति की गोलियों के लिए, जैकेट युक्त बुलेट्स का उपयोग किया जाता है।

पिस्टल गन की कीमत कितनी है?

इसे सुनेंरोकेंबढि़या क्वॉलिटी की एयर पिस्टल का रेट 2,500 रुपये है। एयर गन 1,700 रुपये से छह हजार रुपये तक मिलती हैं।

9mm पिस्टल में कितने राउंड होते हैं?

9 mm पिस्तौल ब्राउनिंग का बेसिक टेक्नीकल डाटा

S.NDetailsA50 metersQपिस्तौल का मगज़ीन कापासिटी कितनी होती है Magazine capacity of the 9mm Pistol’s?A13 roundsQपिस्तौल का कारगर रेंज कितना होता है Effective range of pistol

कारतूस की कीमत कितनी है?

इसे सुनेंरोकेंदेशी कारतूस की रेट तो लगभग 250 रुपये से कम में सिमट कर रह जाते हैं, लेकिन विदेशी शस्त्रों के कारतूस सबसे अधिक महंगे होते हैं। इंग्लिश राइफल के कारतूस की बात की जाए, तो इसके एक कारतूस का रेट 600 रुपये का है। इसके अलावा विभिन्न शस्त्र ऐसे हैं, जिनके कारतूस 400 से 500 रुपये तक के पड़ते हैं।

पढ़ना:   * संगम काल के दौरान वेल्लार कौन थे?*?

सबसे अच्छी बंदूक कौन सी होती है?

आज हम आपको सेना की उन 10 बंदूकों के बारे में बताते हैं जिन्‍हें सबसे खतरनाक माना जाता है.

  • इंसास राइफल
  • पिस्‍टल ऑटो 9MM 1A.
  • AK-203.
  • विध्वंसक, एंटी मैटेरियल राइफल (ARM)
  • ड्रेग्नोव SVD 59 स्‍नाइपर राइफल (DSR)
  • आईएमआई गैलिल 7.62 स्‍नाइपर राइफल
  • माउजर SP 66 स्‍नाइपर राइफल
  • SAF कार्बाइन 2 A 1 सब मशीन गन

बंदूक में कितनी गोलियां होती है?

इसे सुनेंरोकेंइकनाली बन्दूक में एक बार मे केवल एक ही गोली भर कर दागी जाती है जबकि दुनाली बन्दूक में दो गोलियाँ भरकर क्रमश: दागी जा सकती हैं। आजकल भारत की आम जनता में जो लाइसेंसी बन्दूकें मिलती हैं उनमें प्राय: बारह बोर के ही कारतूस प्रयोग में लाये जाते हैँ।

बंदूक से निकली गोली में कौन सी ऊर्जा होती है?

इसे सुनेंरोकेंजब बंदूक से गोली चलाई जाती है, तो इसकी स्थितिज ऊर्जा गतिज ऊर्जा में बदल जाती है। जब गोली को रासायनिक ऊर्जा के रूप में चलाया जाता है तो स्थितिज ऊर्जा गतिज ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है और ऊष्मा के कारण गोली बैरल से बाहर निकल जाती है। स्थितिज ऊर्जा और गतिज ऊर्जा के योग को यांत्रिक ऊर्जा के रूप में जाना जाता है।

पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने कंट्रोल रूम में पत्रकारों को बताया, क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि गढ़ा थानांतर्गत दरगाह रोड गैस गोदाम के पास सागर कोरी कमर में एक देशी पिस्टल खोंसे खड़ा है। इस पर गढ़ा पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश दी। पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति भागने लगा, उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जांच में उसके पास से एक देसी कटटा और एक जिंदा कारतूस मिला। पूछताछ में उसने बताया, उसके दो साथी और हैं। एक सूपाताल के पास और दूसरा सुविधा मार्केट के पास खड़ा है। आरोपित के बताए अनुसार सूपाताल से सनी चौधरी और सुविधा मार्केट के पास से सचिन को पकड़ा गया। तलाशी में उनके पास दो देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस मिले।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने दमोह से हथियार खरीदने की जानकारी दी। पुलिस बयानों की तस्दीक कर रही है। उनसे यह भी पूछा जा रहा है कि तस्कर हथियार की डिलेवरी कहां देने वाले थे। एसपी ने तस्करों को पकडऩे वाली एएसपी संजीव उइके, टीआइ शफीक खान की टीम को पुरस्कृत करने की बात कही है।

ये हुए गिरफ्तार
- सचिन उर्फ चंगू (22) निवासी चौधरी मोहल्ला, रामपुर, गोरखपुर।
- सनी चौधरी उर्फ बाटा (19) निवासी चौधरी मोहल्ला, गोरखपुर
- सागर कोरी (28) निवासी रानीपुर माली मोहल्ला, मदन महल।

9mm पिस्टल की रेंज क्या है?

इसकी गोली 1300 फीट प्रति सेकेंड की गति से चलती है. इसकी फायरिंग रेंज 50 मीटर है. इसकी मैगजीन में 13 गोलियां आती हैं. यह पिस्टल 1977 से अब तक सेवा में है.

पिस्टल कितने राउंड का होता है?

माउजर में लकड़ी का भी कुंदा उपयोग हो सकता है। पिस्टल में एक बार में 18 गोलिया, माउजर में 20 और रिवॉल्वर में 6 राउंड फायर हो सकती है।

सबसे महंगी पिस्टल कौन सी है?

इलिनोइस में रॉक आइलैंड ऑक्शन ने कहा कि इसने शनिवार को 1.2 मिलियन डॉलर में अमेरिकी सेना के कप्तान हेनरी वेयर लॉटन के स्वामित्व वाली मॉडल 1886 विनचेस्टर राइफल बेची। जिसे अब तक की सबसे महंगी बंदूक का दर्जा दिया जा सकता हैं।