कूलर की हवा को ठंडी कैसे करें? - koolar kee hava ko thandee kaise karen?

Cooler Cooling Tips And Tricks: भारत में तपती गर्मी शुरू हो गई है. भारत में कई राज्य ऐसे हैं जहां तापमान 40 डिग्री से ज्यादा हो गया है. लोगों ने घरों में कूलर और AC निकाल लिए हैं. कुछ लोग AC का उपयोग कर रहे हैं, वहीं ज्यादातर लोग कूलर खरीद रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जो पुराने कूलर से भी काम चला रहे हैं. अगर आपके पास भी पुराना कूलर है और वो ठंडी हवा नहीं दे रहा है, तो हम आपको ऐसी तीन तरकीब बता रहे हैं, जिससे आपका पुराना कूलिंग भी AC जैसी हवा देगा. इन 3 टिप्स से आपका काम आसान हो जाएगा और आपको नया कूलर खरीदने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी...

सीधे धूप में न रखें कूलर

लोग अक्सर यह गलती कर बैठते हैं. जहां ज्यादा धूप पड़ती है, लोग वहां कूलर को प्लेस कर देते हैं. इससे ठंडी हवा नहीं मिल पाती है. कूलर को ऐसी जगह रखें जहां सीधे धूप न पड़ रही हो. अगर घर में हर तरफ धूप आती है, तो ऐसी व्यवस्था करें, जिससे कूलर पर सीधे धूप न पड़े.

खुली जगह पर रखें कूलर

कूलर नया हो या पुराना... उसको हमेशा खुली जगह पर रखें. आसान शब्दों में समझें तो, खुले एरिया में कूलर ठंडी हवा देगा. इसलिए कूलर को खिड़की पर फिक्स कर दें या जाली वाले दरवाजे के पास ही रखें.

वेंटिलेशन होना जरूरी

अगर आपने कूलर को ऐसी जगह रखा है, जहां वेंटिलेशन नहीं है तो कूलर ठंडी नहीं बल्कि उमस पैदा करेगा. कूलर को पर्याप्त वेंटिलेशन की जरूरत होती है. कूलर ठंडा तभी करेगा, जब हवा कमरे से बाहर निकलेगी.

Cooler Cooling Tips: चिलचिलाती गर्मी के इस मौसम में उमस से बचने के लिए कुछ लोग घर में AC तो वहीं कुछ लोग Cooler का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आपका भी पुराना कूलर आपको एसी की तरह ठंडी हवा का अहसास नहीं दे रहा है और इस वजह से आप भी घर में कूलर के सामने बैठकर भी पसीने से तर बतर हो जाते हैं? तो हम आज इस लेख में 3 जरूरी टिप्स बताएंगे कि कैसे आपका पुराना कूलर आपको एसी की तरह ठंडी हवा दे सकता है।

Cooler नहीं दे रहा ठंडी हवा तो करें ये काम
अगर आपको भी एसी जैसी ठंडी हवा अपने कूलर से नहीं मिल पा रही है तो इसके पीछे का एक बड़ा कारण ये भी हो सकता है कि कूलर की घास को बदलने का समय आ गया है। जी हां, अगर आप इस सीजन अब तक कूलर की घास नहीं बदली यानी पिछले सीजन वाली घास को चला रहे हैं तो कई बार ऐसा होता है कि घास में धूल जम जाती है और पानी पड़ने की वजह से ये धूल जम जाती है। यही कारण है कि हवा का फ्लो पूरी तरह से नहीं हो पाता है और फिर आपको एसी तो छोड़िए कूलर में पंखे जितनी हवा भी नहीं मिल पाता है, अगर आप भी ठंडी हवा चाहते हैं तो सबसे पहले कूलर की घास को बदलिए।

सीधी धूप से बचाएं
हम में से ज्यादातर लोग ऐसी गलती कर बैठते हैं कि कूलर को ऐसी जगह प्लेस कर देते हैं जहां सीधी धूप पड़ती हो, ऐसा करने के कारण ही घर में लगा Desert Cooler या फिर कोई भी अन्य कूलर ठंडी हवा का अहसास नहीं देता है। अगर आप भी चाहते हैं कि एसी की तरह आपको कूलर से भी ठंडी हवा मिलती रहे तो कूलर को ऐसी जगह पर रखें जहां सीधी धूप ना पड़ती हो।

वेंटिलेशन सबसे जरूरी क्यों देखें
आपके पास Desert Cooler हो या फिर Air Cooler, कूलर को ऐसी जगह पर रखें जहां वेंटिलेशन का रास्ता हो। वेंटिलेशन यदि ढंग से नहीं होगा तो आपके घर में लगा कूलर आपको AC की तरह ठंडी हवा नहीं बल्कि उमस भरी हवा का अहसास देगा। इसीलिए हमेशा इस बात को गांठ बांधकर रखिए कि क्रॉस वेंटिलेशन सबसे जरूरी है।
Air Cooler गर्मियों का सीजन बस आने ही वाला है और लोगों ने तो अपने पुराने कूलर और AC को ठीक-ठाक करना या फिर कह लीजिए सर्विसिंग करवाना भी शुरू कर दिया है। जिन लोगों के पास AC नहीं है वह कूलर का इस्तेमाल करते हैं, अक्सर लोगों की ये शिकायत देखने को मिलती है कि कूलर जो है अब पहले की तरह ठंडी हवा का अहसास नहीं देता है। अगर आप भी परेशान है कि पुराना Cooler आखिर ठंडी हवा क्यों नहीं दे रहा है तो हम आज इस लेख में आपको कुछ काम के टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आजमाकर आपका कूलर फिर से इस गर्मी के मौसम आपको ठंडी हवा देने लगेगा।

Desert Cooler Cooling Tips

कूलर को धूप में रखने से बचें
कूलर का प्लेसमेंट बहुत जरूरी है, अक्सर देखा गया है कि लोग गलती करते हैं और कूलर को ऐसी जगह रख देते हैं जहां सीधे धूप पड़ती है। इस वजह से कूलर ठंडी हवा तो देता है लेकिन ज्यादा ठंडी हवा लोगों को नहीं मिल पाती है। आप भी अगर ठंडी हवा का अहसास हर पल चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपने कूलर को ऐसी जगह पर प्लेस करना होगा जहां सीधी धूप ना पड़ती हो और फिर खुद देखें असर।

कूलर को खुली जगह पर रखना इसीलिए है जरूरी
पुरना हो या फिर नया कूलर को हमेशा खुली जगह पर ही रखना चाहिए। आसान भाषा में यदि समझें तो खुली जगह में कूलर रखने से ठंडी हवा मिलती है।

घास बदलना इसीलिए है जरूरी
गर्मियों के मौसम में ठंडी हवा का अहसास चाहिए तो पुरानी घास को हटाकर नई घास लगवाएं। घास बदलने के पीछे का एक मुख्य कारण ये भी होता है कि घास में धूल जम जाती है और पानी पड़ने से ये धूल जो है जम जाती है जिस वजह से हवा का फ्लो सही ढंग से नहीं हो पाता है और हवा का रास्ता बंद हो जाता है। ठंडी हवा चाहिए तो घास बदलना इसीलिए भी जरूरी है।

क्यों हैं वेंटिलेशन जरूरी, देखें
वेंटिलेशन का होना इसीलिए जरूरी हो जाता है क्योंकि अगर वेंटिलेशन नहीं है तो कूलर ठंडी हवा के बजाय उमस भरी हवा देगा। इसीलिए ध्यान रखें कि हवा के लिए क्रॉस वेंटिलेशन का होना अनिवार्य है।

लखनऊ. Cooler Cooling Tips: आप के घरों में पुराना कूलर जरूर होगा, जबकि इस भीषण गर्मी के मौसम में कई लोग नया कूलर खरीदने का भी मन बना रहे होंगे। वैसे आपको बता दें कि कूलर चाहे पुराना हो या नया, अगर उसे ठीक से इस्तेमाल न किया जाए तो कूलर से कतई ठंडी हवा नहीं आएगी। तो हम आपको कुए ऐसे उपाय बताएंगे, जिससे आप अपने नये या पुराने कूलर से ठंडी-ठंडी हवा खा सकते हैं। ऐसे में यह कहना भी गलत नहीं होगा कि इन उपायों से आपका कूलर ठंडी हवा के मामले में एसी से बराबर का मुकाबला करेगा।

कूलर में ठंडी हवा के लिए क्या करें?

धूप से बचाएं कूलर को हमेशा ठंडी जगह पर रखना चाहिए, ताकि उससे हमेशा ठंडी हवा आती रहे। आप अपने कूलर को किसी ऐसी जगह पर रख सकते हैं, जहां पर वेंटिलेशन अच्छा हो। अच्छी वेंटिलेशन वाली जगह पर कूलर को रखने से आपका कूलर ठंडी हवा देगा। ऐसे में कमरे के भीतर ठंडक बनी रहेगी।

गर्म हवा और ठंडी हवा में कैसे बदलें?

गर्मियों के दौरान अपने घर को ठंडा रखने के तरीके.
घर की खिड़कियों से शुरुआत करें.
सर्दियों में काम आने वाली भारी-भरकम चीज़ों से छुटकारा पाएँ.
क्रॉस वेंटिलेशन को बढ़ावा दें.
ऐसे पर्दों का इस्तेमाल करें जिनसे हवा आसानी से पार हो जाए.
ज़मीन के पास रहने की कोशिश करें.
अपने एग्ज़ॉस्ट फैन का इस्तेमाल करें.

कूलर से एसी कैसे बनाएं?

कैसे बनाएं:.
सबसे पहले आपको कूल बॉक्स लेना होगा। ... .
एक छेद में फैन को फिट करना है और दूसरे में पाइप को फिट करना होगा।.
जब ये छेद हो जाएं तो आपको पीछे वाले हिस्से में फैन को फिट कर देना होगा। ... .
फिर उस आइस बॉक्स में आपको आइस का एक काफी बड़ा टुकड़ा डालना होगा।.
बस इसके बाद आपको आइस बॉक्स को बंद कर देना है और फैन को ऑन कर देना है।.

कूलर के पानी में क्या डालना चाहिए?

उसी तरह आप कूलर के पानी में होने वाले मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए फिनाइलल का उपयोग भी कर सकती हैं। बस फिनाइल के 2-3 ढक्कन कूलर में डालें। हफ्ते में दो बार कूलर के पानी में फिनाइल डालें।