एलआईसी जीवन बीमा कैसे चेक करें? - elaeesee jeevan beema kaise chek karen?

Produced by Amit Tyagi | ET Online | Updated: 12 Jun 2022, 7:12 am

Show

LIC Policy: अब आप एलआईसी पॉलिसी की स्थिति चेक करने के लिए ऑनलाइन माध्यम का सहारा ले सकते हैं. ​अगर आपके पास भी एलआईसी (एलआईसी या भारतीय जीवन बीमा निगम) की कोई पॉलिसी है तो आपको उसकी स्थिति, मैच्योरिटी या प्रीमियम की रकम आदि के बारे में जानने के लिए उसके दफ्तर तक जाने की जरूरत नहीं है.

एलआईसी जीवन बीमा कैसे चेक करें? - elaeesee jeevan beema kaise chek karen?

LIC Policy: एलआईसी पॉलिसी को ऑनलाइन चेक कैसे करें?

नई दिल्ली
LIC Policy Check: अगर आपके पास भी एलआईसी (एलआईसी या भारतीय जीवन बीमा निगम) की कोई पॉलिसी है तो आपको उसकी स्थिति, मैच्योरिटी या प्रीमियम की रकम आदि के बारे में जानने के लिए उसके दफ्तर तक जाने की जरूरत नहीं है.

अब आप एलआईसी पॉलिसी की स्थिति चेक करने के लिए ऑनलाइन माध्यम का सहारा ले सकते हैं. अगर आप चाहें तो एलआईसी पॉलिसी की स्थिति मैसेज की मदद से भी चेक कर सकते हैं.

आइए, हम आपको बताते हैं कि एलआईसी पॉलिसी का स्‍टेटस कैसे चेक करें:
अगर आप मोबाइल फोन से भेजे जाने वाले एसएमएस (SMS) से एलआईसी पॉलिसी की डीटेल जानना चाहते हैं तो उसका तरीका यह है:

  1. अपने मोबाइल से 56677 पर एसएमएस करें
  2. उदाहरण के लिए अगर आपको अपनी पॉलिसी के प्रीमियम के बारे में जानना है तो मोबाइल से एसएमएस करें ASK LIC PREMIUM
  3. अगर आपकी पॉलिसी लैप्स हो गई है तो उस बारे में जानने के लिए मैसेज करें ASK LIC REVIVAL
  4. अगर आप एलआईसी पॉलिसी के बोनस के बारे में जानना चाहते हैं तो मैसेज करें ASK LIC BONUS
  5. अगर आपने एलआईसी पॉलिसी पर लोन लिया है तो मैसेज करें ASK LIC Loan
  6. अपनी एलआईसी पॉलिसी के नॉमिनेशन की डीटेल जानने के लिए मैसेज करें ASK LIC NOM

एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?
एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आप एलआईसी की वेबसाइट पर जाएं.
आप इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं: https://www.एलआईसीindia.in/

एलआईसी जीवन बीमा कैसे चेक करें? - elaeesee jeevan beema kaise chek karen?


यहां आपको अपना रजिस्‍ट्रेशन करना होगा.

अगर आप रजिस्‍ट्रेशन करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें: https://ebiz.एलआईसीindia.in/D2CPM/#Register

एलआईसी जीवन बीमा कैसे चेक करें? - elaeesee jeevan beema kaise chek karen?


इसके लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा.
एलआईसी की साइट पर रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए आपको अपना नाम, पॉलिसी नंबर के साथ अपनी जन्‍मतिथि डालनी होगी.
एक बार आप एलआईसी की साइट पर रजिस्‍ट्रेशन कर लेंगे तो अपना अकाउंट खोलकर कभी भी पॉलिसी का स्‍टेटस चेक कर सकते हैं.

अगर आप चाहें तो एलआईसी से अधिक जानकारी पाने के लिए इस नंबर पर फोन कर सकते हैं: 022 6827 6827.
आप इस नंबर पर LICHELP <पॉलिसी नंबर> लिखकर भी भेज सकते हैं: 9222492224

हिन्दी में शेयर बाजार और पर्सनल फाइनेंस पर नियमित अपडेट्स के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. पेज लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें

LIC Status Detail Process: अगर आपने एलआईसी की पॉलिसी ली है तो बिना रजिस्‍ट्रेशन भी आप इसके स्‍टेटस की जांच कर सकते हैं। इसके लिए यहां कई तरीके बताए गए हैं।

How To Check LIC Policy Status: भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने हर वर्ग के लोगों के लिए बीमा और बचत योजना शुरू की है। इसमें लोगों को बीमा के साथ ही टैक्‍स और अन्‍य लाभ दिया जाता है। LIC की ओर से कम रुपए के निवेश पर बड़ा मुनाफा देने वाली स्‍कीम भी दी जाती है, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को भी बीमा का लाभ मिल सके। इस कारण देश के ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग आज के समय में भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हुए हैं।

ऐसे में अगर आपने भी एलआईसी की पॉलिसी ली है तो आप बीमा का स्‍टेटस घर बैठे चे कर सकते हैं। यहां कई तरीके बताए जा रहे हैं, जिससे आप एक एलआईसी बीमा का स्‍टेटस आसानी से जांच सकते हैं। रजिस्‍ट्रेशन के बिना, एसएमएस के बिना और ऑनलाइन तरीके से भी स्‍टेटस कैसे चेक कर सकते हैं, इसके बारे में भी जानकारी दी जा रही है।

क्‍यों जरूरी है LIC पॉलिसी का स्‍टेटस चेक करना?

बीमा पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान, वार्षिक, त्रैमासिक, मंथली किया जाता है। ऐसा हो सकता है कि आप बीमा पॉलिसी का प्रीमियम जमा करने का समय भूल सकते हैं, लेकिन स्‍टेटस चेक करते रहने से इसकी सही जानकारी रहती है और आप प्रीमियम समय से फाइल कर सकते हैं। वहीं अगर पॉलिसी में कोई बदलाव हुआ है या फिर किसी तरह के दस्‍तावेज की मिसिंग है तो भी स्‍टेटस की जांच से इसके बारे में पूरी जानकारी समय पर मिल जाती है और पॉसिल लैप्‍स होने की समस्‍या नहीं आती है।

नए यूजर्स के लिए एलआईसी पॉलिसी स्‍टेटस की जांच (LIC Policy Status Check for New Users)

  • सबसे पहले अपने ब्राउजर पर एलआईसी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब ‘ऑनलाइन सर्विस’ टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अब ‘ई-सेवा’ लिंक पर क्लिक करना होगा। यह आपको ‘नए यूजर्स’ के लिए एक पेज पर ले जाएगा, जहां आपको आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • यह जरूरी है कि जिस पॉलिसी का स्‍टेटस चेक कर रहे हैं, जानकारी उसी अनुसार हो।
  • अब पॉलिसी नंबर दर्ज करें, जो मान्‍य होना चाहिए।
  • इसके बाद किश्तों की संख्या और मासिक प्रीमियम राशि दर्ज करें।
  • अब अपनी जन्मतिथि दर्ज करें और पंजीकृत मोबाइल नंबर भरें। इसके साथ ही रजिस्‍टर्ड ईमेल आईडी भी दर्ज करें।
  • एक बार फिर से भरी हुई जानकारी की जांच करें। अगर सही है, तो ‘आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर पासवर्ड के साथ यूजर आईडी बनाने के लिए संकेत देगा। आईडी और पासवर्ड बनाने के बाद ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
  • अब नया उपयोगकर्ता पॉलिसी स्‍टेटस की जांच कर सकता है और आवश्यक परिवर्तन कर सकता है।

कॉल सेंटर के माध्यम से अपनी एलआईसी पॉलिसी स्‍टेटस चेक करें (Check your LIC Policy Status via Call Center)

जीवन बीमा निगम ने हर संभव माध्यम से संपर्क सूत्र स्थापित किए हैं। अधिकारिक वेबसाइट, ईमेल, मैसेजिंग के साथ ही दर्जनों कॉल सेंटर की मदद से इसकी जांच की जा सकती है। आईवीआरएस लगभग हर शहर में चौबीसों घंटे उपलब्ध है। ग्राहक बीएसएनएल या एमटीएनएल नंबर से सिर्फ 1251 डायल करके एलआईसी के बारे में जानकारी ले सकते हैं। वहीं एमटीएनएल या बीएसएनएल के अलावा किसी अन्य नंबर से कॉल करने पर उन्हें 1251 से पहले सिटी कोड डायल करना होगा। पॉलिसीधारक, या अन्य व्यक्ति, अपने क्षेत्रों के माध्यम से एलआईसी से संपर्क कर सकते हैं।

How to Check LIC Policy Status without Registration: बिना रजिस्‍ट्रेशन पॉलिसी का स्‍टेटस

  • LIC एक एसएमएस नंबर प्रदान करता है। इसका उपयोग बिना रजिस्‍ट्रेशन के पॉलिसी का स्‍टेटस वेरिफाई करने के लिए किया जा सकता है। इसके लिए आपको अपने पंजीकृत फोन नंबर से ASKLIC STAT को 56767877 पर SMS करना होगा।
  • वहीं पॉलिसीधारक एलआईसी से एक अस्तित्व प्रमाण पत्र पा सकते हैं, जिसकी जांच करने के लिए आपको अपने पंजीकृत फोन नंबर से ASKLIC<पॉलिसी नंबर> ECDUE को 56767877 पर एसएमएस करना होगा।
  • लोग अपनी पॉलिसियों के लिए प्रीमियम के भुगतान की देय तिथि भूल जाते हैं। ऐसे में अंतिम तारीख की जांच करने के लिए पंजीकृत फोन नंबर से ASKLIC<पॉलिसी नंबर> ANNPD को 56767877 पर SMS करें।
  • वार्षिकी राशि के बारे में पूछताछ करने के लिए, रजिस्‍टर्ड फोन नंबर से ASKLIC<पॉलिसी नंबर> AMOUNT को 56767877 पर SMS करें।
  • चेक बाउंस होने पर चेक वापसी की जानकारी के लिए, कोई व्यक्ति अपने पंजीकृत फोन नंबर से ASKLIC<पॉलिसी नंबर> CHQRET को 56767877 पर एसएमएस कर सकता है।
  • किस्त प्रीमियम के बारे में जानने के लिए, कोई व्यक्ति अपने पंजीकृत फोन नंबर से ASKLIC PREMIUM 56767877 पर SMS भेज सकता है।
  • बोनस राशि की जांच के लिए रजिस्‍टर्ड फोन नंबर से ASKLIC BONUS को 56767877 पर SMS करना होगा।
  • रिवाइवल राशि की जांच के लिए अपने पंजीकृत फोन नंबर से केवल ASKLIC REVIVAL को 56767877 पर SMS करना होगा।
  • लोन संबंधी जानकारी के लिए पंजीकृत फोन नंबर से ASKLIC LOAN को 56767877 पर SMS करें।
  • नामांकन विवरण की जांच करने के लिए, कोई व्यक्ति अपने पंजीकृत फोन नंबर से ASKLIC<पॉलिसी नंबर> NOM 56767877 पर एसएमएस भेज सकता है।

LIC पॉलिसी स्‍टेटस एसएमएस से करें जांच (LIC Policy Status by SMS)

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में सेंड एसएमएस वाले सेक्‍शन में जाएं।
  • अब कंपोज एसएमएस पर क्लिक करें।
  • बॉक्‍स में ASKLIC XXXXXXXX STAT फॉर्मेट में टाइप करें और 9222492224 या 56767877 नंबर पर एसएमएस भेज दें।
  • अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्‍टर्ड है तो आपको एसएमएस के द्वारा स्‍टेटस की जानकारी मिल जाएगी।

बिना रजिस्‍ट्रेशन ऑनलाइन LIC पॉलिसी स्‍टेटस की कैसे करें जांच (Check LIC Policy Status Online Without Registration)

  • सबसे पहले एलआईसी ग्राहक पोर्टल वेबपेज पर जाएं।
  • अब “न्‍यू यूजर्स” पर क्लिक करें, जो आपको नामांकन पेज पर ले जाया जाएगा।
  • इसके बाद पॉलिसी नंबर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर दर्ज करें, प्रीमियम राशि स्थापित करें, ईमेल आईडी और लिंग का चयन करें।
  • अब “मैं सहमत हूं” चेकबॉक्स पर क्लिक करें और “आगे बढ़ें” चुनें।
  • हां पर क्लिक करके अपने विवरण (मोबाइल, ईमेल, आदि) फिर से दर्ज करें।
  • अगली स्क्रीन पर, आपको एक पासवर्ड सेट करना होगा और वह पासवर्ड दर्ज करना होगा जिसे आप अपने LIC खाते में साइन करना चाहते हैं (पासवर्ड कम से कम 6 अंकों और अधिकतम 16 का होना चाहिए। इसमें कम से कम एक अपरकेस, लोअर केस, एक अंकीय और एक विशेष वर्ण शामिल होना चाहिए)
  • अब लॉग इन पर क्लिक करें और अब अपना यूजर आईडी या ईमेल या मोबाइल, पासवर्ड और डीओबी दर्ज करें।
  • एक बार सफलतापूर्वक लॉग इन करने के बाद, ऑल पॉलिसी पर क्लिक करें।
  • अब आप पॉलिसी देख सकेंगे। वहीं किस्त प्रीमियम के तहत, पॉलिसी की स्थिति दिखाई जाएगी।

अपना LIC कैसे चेक करें?

LIC पॉलिसी स्‍टेटस एसएमएस से करें जांच (LIC Policy Status by SMS) सबसे पहले अपने मोबाइल में सेंड एसएमएस वाले सेक्‍शन में जाएं। अब कंपोज एसएमएस पर क्लिक करें। बॉक्‍स में ASKLIC XXXXXXXX STAT फॉर्मेट में टाइप करें और 9222492224 या 56767877 नंबर पर एसएमएस भेज दें।

एलआईसी का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

एलआईसी की पॉलिसी की जानकारी या स्टेटस आप राह चलते मोबाइल फोन से एसएमएस कर भी पा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन से 56677 पर एसएमएस करना होता है. अगर आपको पॉलिसी का प्रीमियम जानना है तो आप ASKLIC PREMIUM टाइप कर 56677 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं.

LIC में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा?

जीवन लाभ का मैच्योरिटी लाभ अब हम जीवन लाभ पॉलिसी के मैच्योरिटी लाभ के बारे में जानते हैं. पॉलिसी की मैच्योरिटी पर उमंग को सम एस्योर्ड का 2,00,000 रुपये, वेस्टेड सिंपल रिविजनरी बोनस का 2,35,000 रुपये और फाइनल एडिश्नल बोनस का 90,000 रुपये मिलेंगे.