एलोवेरा रोज लगाने से क्या होगा? - elovera roj lagaane se kya hoga?

Sakshi Pandya | नवभारत टाइम्स | Updated: Sep 22, 2020, 2:01 PM

aloe vera benefits: एलोवेरा में कई प्रकार के विटामिन, प्रोटीन, और मिनरल्स पाए जाते हैं। वहीं हमारी स्किन को इन सभी चीजों के लिए संघर्ष करना पड़ता है, एलोवेरा जेल हमारी स्किन की इन सभी चीजों की जरूरतों को पूरा करने में मदद करता है। तो चलिए विस्तार से जानते है इसके बारे में...

एलोवेरा रोज लगाने से क्या होगा? - elovera roj lagaane se kya hoga?

क्या खूब लगती हो, बड़ी सुंदर दिखती हो..! कौन सुंदर दिखना नहीं चाहता है लेकिन कई बार आपके चांद से चेहरे पर कील-मुंहासे, झुर्रियां दाग का काम करते हैं। आजकल के प्रदूषित वातावरण और अव्यवस्थित जीवनशैली की वजह से आप अपने चेहरे की चमक को कहीं न कहीं खोते चले जा रहे हैं। ऐसे में आप कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं ताकि आपके चेहरे की चमक वापस आ सके लेकिन कई बार आपकी स्किन को ये प्रोडक्ट्स क्षति पहुंचा जाते हैं। इसलिए सेंसिटिव स्किन वाले लोग प्राकृतिक घरेलू उपायों को अपनाना पसंद करते हैं। यदि आप भी बिना पैसे खर्च किए सस्ते में अपनी स्किन को चमकदार बनाना चाहती हैं तो आपके लिए एलोवेरा जेल (aloe vera gel) (aloe vera benefits)से बेहतर विकल्प कुछ और हो नहीं सकता है। एलोवेरा जेल में बहुत से हर्बल और औषधीय गुण होते हैं, जिस वजह से यह आपकी स्किन और बालों से संबंधित कई परेशानियों को दूर करने में मददगार साबित होता है। इस पोस्ट में, हम जानेंगे की कैसे एलोवेरा जेल आपके चेहरे के लिए एक चमत्कारी औषधि का काम करता हैं। वैसे तो हम एलोवेरा जेल का उपयोग एक कॉस्मेटिक की तरह करते हैं, क्या आप जानते हैं कि इसे ठीक तरह से तैयार करने पर इसे जूस की तरह पीया भी जा सकता है।
यह भी पढ़ें: नहाने के बाद और पहले बालों के साथ ये गलतियां करने से बचें

एलोवेरा रोज लगाने से क्या होगा? - elovera roj lagaane se kya hoga?


चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने के क्या फायदे हैं? एलोवेरा जेल में 75 तरह के इंग्रेडिएंट्स होते हैं, जिनमें से मुख्य हैं: विटामिन और मिनरल्स, सैलिसिलिक एसिड, लिग्निन और सैपोनिन, शुगर्स। कैसे करें एलोवेरा जेल का उपयोग? फिलहाल आप ये जानने के लिए बहुत उत्सुक हो रहे होंगे कि एलोवेरा जेल का उपयोग किस प्रकार करें कि वह ज्यादा से ज्यादा फायदा करें। तो यहां हम लेकर आए हैं कुछ आसान से घरेलू नुस्खे:

ककड़ी के साथ इस जेल को अपने चेहरा और आंखों के आस-पास लगाए

एलोवेरा रोज लगाने से क्या होगा? - elovera roj lagaane se kya hoga?

  • एलोवेरा जेल और खीरे को एक साथ ब्लेंड करें।
  • रस निकालने के लिए एक जालीदार कपड़े का इस्तेमाल करें।
  • विच हेज़ेल, और जिलेटिन को इसमें मिलाएं। धीरे-धीरे इसे मिलाते हुए हल्की आंच पर गर्म करें। मिश्रण को गाढ़ा होने तक गर्म करें।
  • मिश्रण को ठंडा करें और इसमें ककड़ी और जेल का निकाला हुआ रस मिलाएं।
  • एक बोतल में इसे भर लें और नियमित रूप से इस्तेमाल करें।
विटामिन ई के साथ चेहरे के लिए हाइड्रेटिंग एलोवेरा जेल

एलोवेरा रोज लगाने से क्या होगा? - elovera roj lagaane se kya hoga?

  • विटामिन ई तेल के साथ एलोवेरा जेल मिलाएं।
  • साइट्रिक एसिड और एसेंशियल ऑयल भी इसमें मिलाएं।
  • रोजाना इस्तेमाल के लिए इसे किसी जार में भर लें।
एलोवेरा फेस स्क्रब

एलोवेरा रोज लगाने से क्या होगा? - elovera roj lagaane se kya hoga?


  • 5: 1 के अनुपात में एलोवेरा जेल और ग्राउंड ओटमील मिलाएं।
  • ख़राब होने से बचाने के लिए एक चुटकी बेकिंग सोडा भी उसमें मिलाएं।
  • अपने रेगुलर स्क्रब की तरह इसका इस्तेमाल करें।
चेहरे के लिए एलो वेरा लेप

एलोवेरा रोज लगाने से क्या होगा? - elovera roj lagaane se kya hoga?


  • ताजा एलोवेरा जेल लें और इसमें जैतून या नारियल का तेल मिलाएं।
  • तेल की आधी मात्रा में इसमें मोम मिलाएं।
  • डबल बॉयलर में इस मिश्रण को गर्म करें।
  • इसे ठंडा करें और एक जार में स्टोर करें।

झुर्रियां, डार्क स्पोर्ट्स और झाइंयां दूर करेगा ये नैचरल एंटी एजिंग सिरम

यह भी पढ़ें: हरी इलायची से स्‍किन बनेगी गोरी और टाइट, बस जान लें चेहरे पर लगाने का सही तरीका
एलोवेरा जेल (aloe vera benefits) को रात भर चेहरे पर लगाए रखने के फायदे
अपने चेहरे पर शुद्ध एलोवेरा जेल से मसाज करने और इसे रात भर चेहरे पर लगे रहने देने के जबरदस्त फायदे हैं। सबसे पहले एक फेसवॉश से अपना चेहरा धो लें और चेहरे को अच्छी तरह से पोंछ लीजिए। शुद्ध एलोवेरा जेल को अपने चेहरे पर लगाएं। आप चाहें तो उसमें किसी एसेंशियल ऑयल को भी मिला सकते हैं। चेहरे पर हल्के-हल्के मालिश करें और इसे रात भर रहने दें। नियमित रूप से इस तरह इसका इस्तेमाल करने से आप खुद अपने खूबसूरत चेहरे पर और निखार पाएंगे। साथ ही अगर आपकी स्किन टैन है या कील-मुंहासों के निशान हैं, तो वो भी धीरे-धीरे गायब हो जाएंगे।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

रोज एलोवेरा लगाने से क्या होता है?

एलोवेरा में एंटी ऑक्सीडेंट्स, एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी जैसे तत्त्व मौजूद होते हैं। जो पिम्पल्स या मुंहासों की समस्या को दूर करने में आपकी मदद कर सकते हैं। एलोवेरा जेल का यदि आप रोजाना उपयोग करते हैं तो ये पिम्पल्स के दाग को भी कम करने में काफी हद तक सक्षम होता है।

एलोवेरा कितने दिन लगाना चाहिए?

इस स्क्रब को हफ्ते में दो बार या जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करें। अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा ऑइली हो जाती है, तो इसे लगाना बंद कर दें।

एलोवेरा को रात में लगाकर सोने से क्या होता है?

रात को चेहरे और गर्दन पर ऐलोवेरा जेल लगाकर सोने से त्वचा तुरंत रिपेयर होती है. डेड स्किन के जमा होने से बेरंग हुई त्वचा काफी सुंदर और ग्लोइंग नजर आने लगती है. क्योंकि ऐलोवेरा जेल एक नैचरल हीलर है, जो त्वचा में समाकर इसे अंदर से रिपेयर करने का काम करता है. ओपन पोर्स के कारण त्वचा पर उम्र अधिक दिखाई देती है.

एलोवेरा चेहरे पर लगाने से क्या नुकसान होता है?

स्किन में रैशेज और जलन एलोवेरा जेल के अधिक इस्तेमाल से आपको स्किन एलर्जी की दिक्कत हो सकती है। अगर आपको एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से स्किन में समस्याएं हो रही है, तो आपको तुरंत इसे बंद कर देना चाहिए। इससे आपको स्किन रैशेज, एलर्जी, आंखों में लालिमा, जलन और खुजली की दिक्कत हो सकती है।