एनसीसी की स्थापना कब और कहां हुई - enaseesee kee sthaapana kab aur kahaan huee

एनसीसी की शुरुआत 15 जुलाई 1948 को नेशनल कैडेट कोर एक्‍ट के तहत हुई थी. इसे यूनिवर्सिटी ऑफ ऑफिसर्स ट्रेनिंग कोर (UOTC) का उत्‍तराधिकारी माना गया था. इस ट्रेनिंग कोर को अंग्रेजों ने सन् 1942 में द्वितीय विश्‍व युद्ध के दौरान शुरू किया था.

देश में इस समय कोविड-19 के खिलाफ वैक्‍सीनेशनल का अभियान जारी है. जब आप किसी भी वैक्‍सीने सेंटर पर जाते होंगे तो आपको आर्मी यूनिफॉर्म में कुछ युवा भी नजर आते होंगे. ये युवा NCC यानी नेशनल कैडेट कोर का हिस्‍सा हैं. एनसीसी को स्‍कूल के समय में छात्रों को सेना में जाने के प्रोत्साहित करने वाला संगठन माना जाता है. शायद ही आपको मालूम हो कि एनसीसी सन् 1965 और 1971 में पाकिस्‍तान के साथ हुए युद्धों में सेकेंड लाइन ऑफ डिफेंस के तौर पर था. आइए आपको बताते हैं कि एनसीसी क्‍या और किस मकसद के साथ इसे शुरू किया गया था.

15 जुलाई 1948 को पड़ी नींव

एनसीसी की शुरुआत 15 जुलाई 1948 को नेशनल कैडेट कोर एक्‍ट के तहत हुई थी. इसे यूनिवर्सिटी ऑफ ऑफिसर्स ट्रेनिंग कोर (UOTC) का उत्‍तराधिकारी माना गया था. इस ट्रेनिंग कोर को अंग्रेजों ने सन 1942 में द्वितीय विश्‍व युद्ध के दौरान शुरू किया था. यह एकेडमी कभी भी उनकी उम्‍मीदों पर खरी नहीं उतर सकी. इस वजह से कुछ बेहतर योजनाओं को शुरू करने का मन बनाया गया. इसके तहत युवाओं को शांति काल के दौरान भी बेहतर तरीके से ट्रेनिंग मुहैया कराने का लक्ष्‍य रखा गया था. इसके बाद एक कमेटी बनाई गई जिसके मुखिया पंडित एचएन कुंजरु थे. इस कमेटी की तरफ से ही स्‍कूल और कॉलेज के स्‍तर पर एक कैडेट संगठन की स्‍थापना की सलाह दी गई थी. इसके बाद 15 जुलाई 1948 को नेशनल कैडेट कोर एक्‍ट को गर्वनर जनरल ने स्‍वीकार किया. इस तरह से एनसीसी अस्तित्‍व में आया.

पाकिस्‍तान युद्ध में कैसे आए काम

पाकिस्‍तान के साथ जब सन् 1965 और 1971 में जंग हुई तो एनसीसी कैडेट्स को ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों में भेजा गया ताकि वो मोर्चे पर तैनात सैनिकों को हाथियार और गोला-बारूद भेजने में मदद कर सकें. इसके साथ ही दुश्‍मन के पैराट्रूपर्स को पकड़ने के लिए इन्‍हें पेट्रोलिंग पार्टीज के तौर पर भी प्रयोग किया गया. एनएसीसी कैडेट्स, सिविल डिफेंस अथॉरिटीज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रेस्‍क्‍यू वर्क और ट्रैफिक कंट्रोल तक में मदद करते हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एनसीसी कैडेट रह चुके हैं.

पाक के साथ हुई दो जंगों के बाद एनसीसी का सेलेबस बदला गया. इसमें सिर्फ इन्‍हें सेकेंड लाइन ऑफ डिफेंस के तौर पर तैयार करने के अलावा इनमें नेतृत्‍व के गुण विकसित करने के अलावा इन्‍हें एक बेहतर ऑफिसर बनाने की तरफ भी ध्‍यान दिया गया.

एक वॉलेंटियरी संगठन

एनसीसी एक वॉलेंटियरी ऑर्गनाइजेशन है और स्‍कूल, कॉलेज में पढ़ने वाले युवा अपनी इच्‍छा से इसे ज्‍वॉइन कर सकते हैं. एनसीसी कैडेट को देश की सेनाओं की यूथ विंग तक कहा जाता है. अभी हमारे देश में 15 लाख से ज्यादा एनसीसी कैडेट हैं. जिस समय इसकी शुरुआत हुई थी उस समय 20,000 कैडेट ही थे. एनसीसी कैडेट्स को छोटे हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी दी जाती है. एनसीसी कैडेट्स को भत्‍ते मिलते हैं और यह अलग-अलग होते हैं. जबकि इससे जुड़े ऑफिसर्स को सैलरी दी जाती है जो राज्‍य सरकारें तय करती हैं. एनसीसी में इंडियनआर्मी, एयरफोर्स और नेवी के ऑफिसर्स ट्रेनिंग देते हैं.

कैसे करें ज्‍वॉइन

  • एनसीसी ज्‍वॉइन करने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना पहली और अनिवार्य शर्त है.
  • इसके अलावा नेपाल के नागरिकों को भी एनसीसी ज्‍वॉइन करने की छूट है.
  • किसी मान्यता प्राप्त स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी का छात्र होना जरूरी.
  • छात्रों को मानसिक तथा शारीरिक रूप से फिट होना जरूरी है.
  • एनसीसी ज्‍वॉइन करने के लिए न्यूनतम आयु 12 साल और अधिकतम आयु 26 वर्ष है.

क्‍या हैं NCC के सर्टिफिकेट

एसीसी लड़के और लड़कियों दोनों के ही लिए है और इसलिए ही इसमें 4 तरह की डिविजन हैं जिसमें से 2 डिविजन लड़कियों के लिए और 2 डिविजन लड़कों के लिए हैं. लड़कों की डिविजन को Junior Division (JD) और Senior Division (SD) कहते हैं और लड़कियों की डिविजन को Junior Wing (JW) और Senior Wing (SW) कहा जाता है.

NCC A Certificate ये सर्टिफिकेट जूनियर डिविजन के उन कैडेट्स को दिया जाता है जो अपनी 2 साल की ट्रेनिंग को पूरा कर चुके होते हैं.

NCC B Certificate ये सर्टिफिकेट सीनियर डिविजन के छात्रों को मिलता है. ये भी दो साल की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ही मिलता है.

NCC C Certificate ये सर्टिफिकेट सीनियर डिविजन के उन छात्रों को मिलता है जिन्‍होंने 3 साल की ट्रेनिंग पूरी कर ली होती है. एनसीसी B औ C सर्टिफिकेट के लिए यह जरूरी नहीं है आपके पास एनसीसी ए सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.

यह भी पढ़ें-दुनिया की वो खतरनाक जेल जहां बंद है पाकिस्‍तान का खूंखार आतंकी, खर्च होते हैं 98 करोड़ रुपए

चेतावनी: इस टेक्स्ट में गलतियाँ हो सकती हैं। सॉफ्टवेर के द्वारा ऑडियो को टेक्स्ट में बदला गया है। ऑडियो सुन्ना चाहिये।

दोस्तों आपके द्वारा पूछा गया प्रश्न की एनसीसी की स्थापना किसने और कब की थी तो देखे दोस्तों मैं आप को बता दो कि एनसीसी की स्थापना यूनाइटेड किंगडम ने 16 अप्रैल 1948 को की थी

doston aapke dwara poocha gaya prashna ki NCC ki sthapna kisne aur kab ki thi toh dekhe doston main aap ko bata do ki NCC ki sthapna united kingdom ne 16 april 1948 ko ki thi

दोस्तों आपके द्वारा पूछा गया प्रश्न की एनसीसी की स्थापना किसने और कब की थी तो देखे दोस्तों

  76      

एनसीसी की स्थापना कब और कहां हुई - enaseesee kee sthaapana kab aur kahaan huee
 1397

एनसीसी की स्थापना कब और कहां हुई - enaseesee kee sthaapana kab aur kahaan huee

एनसीसी की स्थापना कब और कहां हुई - enaseesee kee sthaapana kab aur kahaan huee

एनसीसी की स्थापना कब और कहां हुई - enaseesee kee sthaapana kab aur kahaan huee

एनसीसी की स्थापना कब और कहां हुई - enaseesee kee sthaapana kab aur kahaan huee

ncc ki sthapna kab hui ; ncc ki sthapna kisne ki ; ncc ki sthapna ; ncc ki sthapna kab hui thi ; ncc ki sthapna kisne ki thi ; ncc ki sthapna kab ki gai ; एनसीसी की स्थापना किसने की ; एनसीसी की स्थापना कब हुई ; ncc sthapna ; ncc kab start hua tha ;

Vokal App bridges the knowledge gap in India in Indian languages by getting the best minds to answer questions of the common man. The Vokal App is available in 11 Indian languages. Users ask questions on 100s of topics related to love, life, career, politics, religion, sports, personal care etc. We have 1000s of experts from different walks of life answering questions on the Vokal App. People can also ask questions directly to experts apart from posting a question to the entire answering community. If you are an expert or are great at something, we invite you to join this knowledge sharing revolution and help India grow. Download the Vokal App!

भारत में एनसीसी कब शुरू हुआ?

भारत में एनसीसी 1948 की राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिनियम के साथ बनाई गई थी। यह 16जुलाई 1948 में हुई थी। एनसीसी की उत्पत्ति सेना की कमी को बनाने के लिए वस्तु के साथ, भारतीय रक्षा अधिनियम 1917 के तहत बनाया गया था जो ' विश्वविद्यालय ' कोर, को वापस पता लगाया जा सकता है।

भारत में एनसीसी के अध्यक्ष कौन है?

जनरल गुरबीरपाल सिंहरपाल सिंह ने 1987 में पैराशूट रेजिमेंट में कमीशन प्राप्त किया था।

एनसीसी का उद्देश्य क्या है?

एन सी सी का लक्ष्य युवाओं में चरित्रनिर्माण, कामरेडशिप, अनुशासन, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस की भावना तथा स्वयं सेवा के आदर्शों को विकसित करना है।

भारत में एनसीसी की स्थापना कब और किसने की?

एनसीसी की शुरुआत 15 जुलाई 1948 को नेशनल कैडेट कोर एक्‍ट के तहत हुई थी. इसे यूनिवर्सिटी ऑफ ऑफिसर्स ट्रेनिंग कोर (UOTC) का उत्‍तराधिकारी माना गया था. इस ट्रेनिंग कोर को अंग्रेजों ने सन 1942 में द्वितीय विश्‍व युद्ध के दौरान शुरू किया था.