एसडीओ के पास आवेदन कैसे लिखें? - esadeeo ke paas aavedan kaise likhen?

Last Updated on 21/10/2022 by

  • एसडीओ को एप्लीकेशन कैसे लिखें
    • एसडीओ ऑफिसर को आवेदन पत्र लिखने का तरीका
    • SDO application formate in hindi
  • how to write an application to SDO in hindi
    • SDO Application formate in hindi
    • sdo ko aavedan patra kaise likhe
    • SDO ko application in hindi

एसडीओ को एप्लीकेशन कैसे लिखें

एसडीओ ऑफिसर को आवेदन पत्र लिखने का तरीका

SDO application formate in hindi

how to write an application to SDO in hindi

इस पोस्ट के द्वारा आप जानेंगे कि एसडीओ को एप्लीकेशन कैसे लिख सकते हैं उससे पहले जान लेते हैं एसडीओ क्या होते हैं SDO Officer क्या होते हैं एसडीओ एक सरकारी पोस्ट होता है उसे हिंदी में उपमंडल अधिकारी या उपखंड अधिकारी कहते हैं इंग्लिश में एसडीओ का फुल फॉर्म sub divisional officer होता है और यह विभागीय स्तर का ऑफिसर होता है.

SDO बहुत सारे विभागों में नियुक्त किया जाता है जैसे बिजली विभाग, सिंचाई विभाग, पुलिस विभाग बहुत सारे विभाग में sdo का पोस्ट होता है तो sdo ko application लिखने से पहले यह तय कर ले की किस विभाग को एप्लीकेशन लिख रहे हैं और उसके हिसाब से ही उसका मैटर बना कर आपको लिखना होगा।

अगर आप बिजली विभाग में एसडीओ को लिख रहे हैं तो ट्रांसफार्मर बदलने, मीटर बदलने को या मीटर लगवाने बिजली की शिकायत करने का एप्लीकेशन बिजली विभाग के एसडीओ को लिख सकते हैं सिंचाई विभाग के sdo को लिखना चाहते हैं तो पानी की समस्या के बारे में लिखना होगा और ऐसे ही पुलिस विभाग में अपनी किसी भी समस्या के लिए पुलिस विभाग के एसडीओ को एप्लीकेशन लिख सकते हैं.

इस पोस्ट में मैं आपको SDO ko application likhane ka formate के बारे में बताऊंगा इसमें से हमें विषय में जिस विषय में लिखना है उस विषय को डालना होगा और उसी विषय से जुड़े हुए संदर्भ को नीचे में भी लिखना होगा बाकी का पूरा फॉर्मेट सेम टू सेम रहेगा।  

जिस किसी भी विभाग के उप मण्डल अधिकारी को एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं इसी फॉर्मेट को देखकर आप उप-मण्डल अधिकारी को पत्र लिख सकते हैं या बिजली विभाग, पुलिस, सिंचाई विभाग या जिस भी विभाग विभाग मे एसडीओ को एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं एप्लीकेशन इसी फॉर्मेट में आप लिख सकते हैं हमें विषय को और नीचे के संदर्भ को बस बदलना होगा और पूरा एप्लीकेशन सेम रहेगा।

SDO Application formate in hindi

sdo ko aavedan patra kaise likhe

सेवा में,

         श्रीमान उप मंडल अधिकारी (उपखंड अधिकारी)

         रायपुर (छत्तीसगढ़)

 विषय-  बस्ती में पानी की सुविधा कराने विषयक आवेदन पत्र।  

महोदय,

         सविनय निवेदन है कि मेरा नाम……(अपना नाम लिखें) मैं इस पत्र के माध्यम से आपको सूचित करना चाहता हूं कि मैं रायपुर के पास बस्ती ……..में रहता हूं यहां लाइट की बहुत समस्या है जिससे कि पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है जिससे हमें जीवन निर्वाह में बहुत समस्या आ रही है बहुत दूर से पानी लाना पड़ रहा है यहा सभी को बहुत ही समस्या हो रही है हमारे बस्ती में पानी की व्यवस्था प्रदान की जाए।  

          अतः आपसे निवेदन है कि हमारी समस्याओं को देखते हुए जल्द ही उचित समाधान करने की कृपा करें।  

धन्यवाद

हस्ताक्षर

भवदीय

नाम

पता

दिनांक

SDO ko application in hindi

इस तरह से इस एप्लीकेशन फॉर्मेट में आप जिस विभाग के SDO ko application लिखना चाहते हैं लिख सकते हैं आप जिस विषय पर लिखना चाहते हैं विषय वाले कालम में और नीचे के संदर्भ में उस को ऐड करें और पूरा फॉर्मेट को बिल्कुल इसी क्रम से रख सकते हैं और एसडीओ को इस फॉर्मेट में आवेदन पत्र लिख सकते हैं.

आवेदन पत्र लिखने के लिए A4 साइज़ पेपर का इस्तेमाल करें और सुंदर अक्षरों में आवेदन पत्र को लिखें।  

उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी ऐसी ही किसी और विषय पर जानकारी जानने के लिए हमारे इस वेबसाइट पर विजिट करते रहें और अपने पत्र लेखन संबंधित समस्याओं को हमें कमेंट के द्वारा जरूर भेजे ।

यह जानकारी भी देखे – 

  • कलेक्टर को पत्र कैसे लिखे 
  • SDM को शिकायत पत्र कैसे लिखे 
  • अंचल अधिकारी को पत्र कैसे लिखे 
  • तहसीलदार को पत्र लिखने का तरीका 
  • ATM card बंद करने का आवेदन कैसे लिखे 
  • बैंक मे पता बदलने का आवेदन कैसे लिखे 
  • बैंक खाता बंद करने का आवेदन कैसे लिखे 

तहसीलदार / SDM / SDO को प्रार्थना पत्र /आवेदन पत्र / शिकायत पत्र :-

इस लेख के माध्यम से मैं आपको बताने वाली हूँ कि यदि किसी भी तरह से मदद या शिकायत करने के लिए आपको  (तहसीलदार / SDM / SDO  को प्रार्थना पत्र) या सब-डिविशनल मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र लिखना पड़ जाए तो कैसे लिखे, कई बार हमे कुछ समस्याओं एवं कार्यो को पूरा करवाने हेतु  इनकी शरण में जाना पड़ता है लेकिन किसी भी कार्य को करवाने के लिए हमे एक प्रार्थना पत्र तैयार करना पड़ता है।जिसे लिखने की अछी समझ ना हो तो हम अपनी बात सही तरीक़े से सम्बंधित विभाग या अफ़सर तक सही तरीक़े से नही पहुँचा पाते है।

अकसर लोगो को शिकायत  पत्र लिखने की सही तरीक़ा मालूम नहीं होती है लेकिन यह कोई चिंता का विषय नहीं है, इसके लिए मैं इस पोस्ट के माध्यम से आपकी सहायता करूँगी और एक प्रारूप के साथ शिकायत  पत्र लिखकर आपका मार्गदर्शन करूँगी जिसके लिए आपको यह जानकारी पूरा पढ़ना होगा  ताकि सही से समझ सकें और इसका उपयोग कर सके।

जमीन से जुड़े कब्ज़ा, कृषि सम्बंधित शिकायत, कृषि में हानि, बाढ़ सम्बंधित शिकायत, गांव या वार्ड सम्बंधित शिकायत, जमीनी विवाद की शिकायत, ग्राम प्रधान की शिकायत, किसी व्यक्ति के द्वारा रास्ता बंद करके सताये जाने पर शिकायत, या क्षेत्रीय किसी प्रकार के ज़मीन से सम्बंधित शिकायत के लिए आप तहसीलदार / SDM / SDO को आप आवेदन पत्र लिख सकते है।

आवेदन पत्र लिखते समय इस बात का ध्यान रहे की कमसे कम शब्दों में और स्पष्ट रूप से अपनी बात तो कहने का प्रयास करें सरल शब्द का ही प्रयोग कर साफ साफ एवं अच्छी हैंड राइटिंग में लिखें जिससे पढ़ने और समझने में आसानी हो।

आइये देखते है एप्लीकेशन किस तरह लिखेगे इस लेख को आप उदाहरण के तौर पर लें और अपनी समस्या से जोड़कर आवेदन पत्र तैयार कर लें।

तहसीलदार / SDM / SDOको आवेदन पत्र

सेवा में,

श्रीमान एसडीएम महोदय

(अपने तहसील का नाम और जनपद का पूरा नाम लिखे)

विषय :- गांव में किसी व्यक्ति द्वारा सरकारी ज़मीन को क़ब्ज़ा करके रास्ता बंद करने से सम्बंधित शिकायत पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं राहुल शुक्ला ग्राम झाली पोस्ट बसरा  का निवासी (अपने ग्राम सभा का नाम लिखे) हूँ कुछ  ग्राम वाशियों  ने मिलकर ज़मीन क़ब्जा  करके मेरा रास्ता बंद कर दिया है जिसकी वजह से हम परेशान है जिस ज़मीन पर क़ब्ज़ किया गया  है वह एक सरकारी या निजी ( जो भी ज़मीन हो उसका ज़िक्र करें) ज़मीन है जिसका पट्टा नम्बर खसरा नम्बर ( जो भी है लिखें) सरकारी दस्तावेज़ो में दर्ज है, सम्बंधित मामले की शिकायत मैंने  ग्राम प्रधान से कई बार की है (अगर तहसीलदार से की है तो उसका भी ज़िक्र करें) उनके द्वारा कोई कार्यवाही न  होने पर विवश होकर आपके पास आना पड़ा । मैं आपको  सम्बंधित मामले के सभी पहलू से अवगत कराना चाहता हूँ की इस गाउन के कुछ दबंग लोगों ने रास्ते पर क़ब्ज़ा करके रास्ता बंद कर दिया है जिसकी वजह से मुझे और गाँव के अन्य लोगों को भी आने जाने का मार्ग बंद हो गया  है हमारे पास निकलने का कोई और रास्ता भी नही है, एक यही रास्ता था जिसपर क़ब्ज़ा हो गया  है, अगर हिम्मत करके रास्ते से निकलने का प्रयास करें तो गली गलौच एवं मार पिटायी पर आ जाते है वह लोग ।

श्रीमान जी से प्रार्थना है कि  इसे संज्ञान में लेकर हमें निकलने का रास्ता दिलाया जाए आपकी महान कृपा होगी ।

धन्यवाद्

दिनांक____________

ग्रामवाशी

नाम________

पता_________

ग्रामवासीयो के हस्ताक्षर

आप इस पोस्ट की मदद से सम्बंधित अधिकारी को प्रार्थना पत्र, इस तरह से लिख सकते है। और अपनी समस्या की शिकायत करके समाधान पा सकते है। हर किसी की समस्या अलग अलग हो सकती है लेकिन इस प्रकार के आवेदन प्रारूप को इस्तेमाल में लेकर आप आसानी से अधिकारी को आपकी समस्या को समझ सके और उचित कार्यवाही कर सके ।

इस लेख को पढ़कर आप कई विभाग के अधिकारी को शिकायत या प्रार्थना पत्र लिख सकते है।

आशा करते है अब आपको पता चल गया होगा की अधिकारी को किस प्रकार से प्रार्थना / शिकायत  पत्र लिखा जाता है यदि इसे पढ़ने के बाद भी आपको कोई समस्या आ रही है तो तो आप हमें कॉमेंट करके पूछ सकते है।

इस लेख से आपने जाना की किसी अधिकारी को प्रार्थना पत्र. कैसे लिखे। शिकायत करना बहुत ही आसान  है बस आपको जानकारी होनी चाहिए  एक प्रार्थना पत्र  बेहतरीन तरीके से तैयार करना है और सम्बंधित कार्यालय में जाकर जमा करके  रिसिविंग ज़रूर लें। ताकि आपके पास सम्बंधित शिकायत का साक्ष्य मौजूद हो जिससे अगर विभाग के ऊपर के अधिकारी को शिकायत करनी पड़े तो आपके काम आए, वैसे तो लिखित शिकायत के बाद संज्ञान में लेकर कार्यवाही करना ही पड़ता है ।फिर भी अपने पास शिकायत का साक्ष्य रखना आवश्यक होता है।

एसडीओ के पास एप्लीकेशन कैसे लिखें?

मैं आपको सम्बंधित मामले के सभी पहलू से अवगत कराना चाहता हूँ की इस गाउन के कुछ दबंग लोगों ने रास्ते पर क़ब्ज़ा करके रास्ता बंद कर दिया है जिसकी वजह से मुझे और गाँव के अन्य लोगों को भी आने जाने का मार्ग बंद हो गया है हमारे पास निकलने का कोई और रास्ता भी नही है, एक यही रास्ता था जिसपर क़ब्ज़ा हो गया है, अगर हिम्मत करके ...

आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है बताइए?

आवेदन पत्र के आरंभ में स्थान (जहां से आप पत्र लिख रहे हैं), दिनांक, संबोधन, पदनाम, संस्था का नाम एवं पता और विषय लिखा जाता है। अंतिम भाग – आज्ञाकारी, नाम एवं पता, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस. हाशिये की पर्याप्त मात्रा छोड़ने के साथ-साथ आवेदन पत्र में विषय को मोटे अक्षरों में लिखना चाहिए।