फोन की ईमेल आईडी कैसे बना सकते हैं? - phon kee eemel aaeedee kaise bana sakate hain?

नमस्कार दोस्तों! क्या आप भी अपने Phone या लैपटॉप में एक से अधिक Gmail एकाउंट उपयोग करना चाहते हैं। लेकिन आप नही जानते कि अलग-अलग डिवाइसों में Multiple Email id कैसे Add करते हैं। तो आज हम Ek Mobile Me 2 Gmail Account Kaise Chalaye जानेंगे।

साथ ही यदि आप अपने एक ही Mobile में दो से ज्यादा Gmail Id Login करना चाहते हैं। या फिर दूसरा ईमेल आईडी बनाना चाहते है। तो आज का यह लेख एक Mobile में Dusri Email Id Kaise Banaye आपके काम की हैं।

फोन की ईमेल आईडी कैसे बना सकते हैं? - phon kee eemel aaeedee kaise bana sakate hain?
Dusri Email ID Kaise Banaye 2022

इंटरनेट से जुड़े प्रत्येक स्मार्टफोन यूजर को Email id की आवश्यकता पड़ती ही है। चाहे YouTube चैनल बनाना हो, प्लेस्टोर की id बनानी हो या फिर ईमेल प्राप्त करने के लिए Gmail App में लॉगिन करना हो। इन सभी कामो में Email id लगता हैं।

अगर आप Online अपना काम करते हैं। तो एक ही Gmail अकाउंट से ईमेल से जुड़ा सभी काम को मैनेज मुश्किल होता हैं। इसके अलावे भी बहुत से कारण हैं। जिसकी वजह से हम Ek Mobile Me Multiple Gmail Id Kaise Banaye सीखना चाहते हैं।

तो चलिए जानते हैं! एक फोन में दो ईमेल आईडी कैसे चलाएं जाते है।


 🔎Table Of Contents

  1. Ek Mobile Me Do Gmail Account Kaise Chalaye | एक मोबाइल में 2 जीमेल कैसे चलाये
  2. Ek Phone Me Dusra Gmail Id Login Kaise Kare 
  3. Ek Mobile Me Do Email Id Kaise Banaye
  4. दूसरी ईमेल आईडी बनाने से जुड़े प्रश्न (FAQs)
    1. मोबाइल में दूसरी ईमेल आईडी कैसे बनाएं?
    2. पुराना ईमेल id को मोबाइल में कैसे चलाये?
  5. आपने क्या सीखा [Conclusion]

Ek Mobile Me Do Gmail Account Kaise Chalaye | एक मोबाइल में 2 जीमेल कैसे चलाये

दोस्तों! आप अपने फोन में एक से ज्यादा Email Id को 2 तरीको से Use कर सकते हैं। 

1. फोन में पुराना दूसरा जीमेल id लॉगिन करे।

2. मोबाइल में 2 ईमेल id बनाये।

जिसमे पहला अगर आपके पास पहले से बना हुआ कोई पुराना Gmail Id हैं। तो आप उसे अपने Phone में लॉगिन करके चला सकते हैं। 

और दूसरा आप अपने मोबाइल में दूसरा नया Gmail Id बनाकर चला सकते हैं। तो इस लेख में हम आगे दोनों तरीको को जानेंगे।

Ek Phone Me Dusra Gmail Id Login Kaise Kare 

आपने पहले से कोई ईमेल आईडी बनाया हैं। तो आपको नया Gmail id बनाने की जरूरत नही हैं। आप उस पुराने Gmail एकाउंट को भी अपने Mobile में Login करके उपयोग कर सकते हैं। अगर आपको अपना पुराना Email ID याद नही हैं। तो यह लेख Mobile Number से Email ID कैसे पता करें? अवश्य पढ़ें।

किसी भी एंड्राइड फोन में 2, 3, 4,.... Gmail id को लॉगिन करने का तरीका समान ही हैं। इसके लिए आपको उस Gmail id और उसका Password याद हैं, तो इन Steps को फॉलो करें।

Step1: Mobile में Gmail ऐप को ओपन करे और ऊपर Profile फोटो पर क्लिक करें।

फोन की ईमेल आईडी कैसे बना सकते हैं? - phon kee eemel aaeedee kaise bana sakate hain?

Step2: अब Add another account के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

फोन की ईमेल आईडी कैसे बना सकते हैं? - phon kee eemel aaeedee kaise bana sakate hain?


Step3: फिर Google पर क्लिक करके अपने मोबाइल का सिक्योरिटी पिन या पैटर्न लॉक (यानी पासवर्ड) डाले।

फोन की ईमेल आईडी कैसे बना सकते हैं? - phon kee eemel aaeedee kaise bana sakate hain?

Step4: अब वह Gmail id डालकर Next पर क्लिक करें फिर जीमेल का Password डाले और Next बटन पर क्लिक करें।

फोन की ईमेल आईडी कैसे बना सकते हैं? - phon kee eemel aaeedee kaise bana sakate hain?

Note :- अगर आपने अपने Gmail id में 2 स्टेप वेरिफिकेशन को चालू कर रखा हैं। तो Login करते समय Step4: के बाद 2 स्टेप वेरिफिकेशन का OTP डाले। इसके बाद Step5: करें।

Step5: इसके बाद Google Terms of Service को Accept करने के लिए नीचे I agree बटन पर क्लिक करें।

फोन की ईमेल आईडी कैसे बना सकते हैं? - phon kee eemel aaeedee kaise bana sakate hain?

बस इतना करते ही आपके फोन में चाहे दूसरा हो, तीसरा हो चाहे जो भी Gmail एकाउंट हो, Login हो जाएगा। अब आप उसका Use अपने मोबाइल में कर सकते हैं।

क्या आपके पास पहले से बना पुराना Gmail Id नही है। आप अपने Phone में Dusri New Email id बनाना चाहते है। तो एक मोबाइल में दूसरी ईमेल आईडी कैसे बनाएं जानने के लिए आगे की प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।

Step1: Gmail ऐप को ओपन करे और Profile के आइकॉन पर क्लिक करें।

फोन की ईमेल आईडी कैसे बना सकते हैं? - phon kee eemel aaeedee kaise bana sakate hain?


Step2: फिर Add another account का ऑप्शन चुनें।

फोन की ईमेल आईडी कैसे बना सकते हैं? - phon kee eemel aaeedee kaise bana sakate hain?


Step3: इसके बाद Google पर क्लिक करें। फिर Checking info... के बाद अपने Mobile का पासवर्ड डालें।

फोन की ईमेल आईडी कैसे बना सकते हैं? - phon kee eemel aaeedee kaise bana sakate hain?

Step4: अब Create Account पर पर क्लिक करके For myself का ऑप्शन चुनें और Next पर क्लिक करें।

फोन की ईमेल आईडी कैसे बना सकते हैं? - phon kee eemel aaeedee kaise bana sakate hain?

Step5: फिर अपना First Name और Last Name भरकर नीचे Next बटन दबाये।

फोन की ईमेल आईडी कैसे बना सकते हैं? - phon kee eemel aaeedee kaise bana sakate hain?


Step6: अब अपना Date of Birth यानी जन्मतिथि और Gender चुनें और Next पर क्लिक करें।

फोन की ईमेल आईडी कैसे बना सकते हैं? - phon kee eemel aaeedee kaise bana sakate hain?

Step7: इसके बाद कोई नया यूनीक Email Address यानी Username टाइप करें और Next पर क्लिक करें।

फोन की ईमेल आईडी कैसे बना सकते हैं? - phon kee eemel aaeedee kaise bana sakate hain?


Step8: फिर इस नए Gmail id के लिए मजबूत Password बनाकर डाले और फिर से Next पर क्लिक करें।

फोन की ईमेल आईडी कैसे बना सकते हैं? - phon kee eemel aaeedee kaise bana sakate hain?


Step9: अब नीचे Yes, I'm in बटन पर क्लिक करें और अगले पेज में Next बटन पर क्लिक कीजिए।

फोन की ईमेल आईडी कैसे बना सकते हैं? - phon kee eemel aaeedee kaise bana sakate hain?


Step10: आखिर में Google के Privacy and Terms को Accept करने के लिए I agree पर क्लिक करें।

फोन की ईमेल आईडी कैसे बना सकते हैं? - phon kee eemel aaeedee kaise bana sakate hain?

इन स्टेप्स को पूरा करते ही आपके Phone में दूसरा नया ईमेल आईडी बन जायेगा। नया Gmail Id बना की नही चेक करने के लिए Gmail ऐप में प्रोफाइल पर क्लिक करके देख सकते हैं। और हाँ... इस नये Email id का पासवर्ड याद रखें।

दूसरी ईमेल आईडी बनाने से जुड़े प्रश्न (FAQs)

मोबाइल में दूसरी ईमेल आईडी कैसे बनाएं?

Mobile में एक से अधिक नया ईमेल आईडी बनाने के लिए सबसे पहले फोन में Gmail ऐप को खोलें। चूँकि प्रक्रिया थोड़ी बड़ी है। इसलिए ऊपर का लेख पढ़े।

पुराना ईमेल id को मोबाइल में कैसे चलाये?

अगर आपके पास पहले से बना Old Gmail Account है। तो मोबाइल में Login करने के लिए ऊपर लेख में पढ़ें। 

ये भी पढ़े

  • Youtube चैनल कैसे बनायें?
  • डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं?
  • Gmail अकाउंट डिलीट कैसे करें?
  • फोटो का साइज MB से KB में कैसे करे?
  • इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं? (15 तरीके)
  • गूगल पर फेसबुक, इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे देखें?

आपने क्या सीखा [Conclusion]

आशा करता हूँ! आज के इस लेख Ek Mobile Me do Email ID Kaise Banaye 2022 को पढ़कर, आप भी अपने Phone में एक से अधिक, यानी Multiple Gmail Account चलाना सीख गए होंगे।

अब आपको गूगल पर Dusra Gmail Account Kaise Banaye सर्च करने की जरूरत नही पड़ेगी। बाकी आपको फोन में नया गूगल अकाउंट बनाने में कोई प्रॉब्लम हो, तो कमेंट करें।

मोबाइल से ई मेल आईडी कैसे बनाएं?

मोबाइल में ईमेल ID कैसे बनाएं?.
गूगल में Gmail.com टाइप करें.
Create an account पर क्लिक करें.
अपना नाम और पासवर्ड लिखें.
अपना नंबर लिखे और नेक्स्ट पर क्लिक करें.
OTP लिखें और वेरीफाई पर क्लिक करें.
DOB लिखें और नेक्स्ट पर क्लिक करें.
Yes, I'm in पर क्लिक करें.
Privacy Policy को पढ़े और I Agree पर क्लिक करें.

ईमेल आईडी कैसे बनाएं 2022?

Table of Contents.
स्टेप 1: Create Your Google Account पर क्लिक करें।.
स्टेप 2: अपना पूरा नाम डालें।.
स्टेप 3: अब अपना यूजर नेम बनाए।.
स्टेप 4: एक यूनिक पसवर्ड सेट करें।.
स्टेप 5: Mobile Number दर्ज करें।.
स्टेप 6: Alternative ईमेल दर्ज करें।.
स्टेप 7: DOB और Gender सेट करें।.
स्टेप 8: Privacy और Terms को अनुमति दें।.

मेरा फोन की ईमेल आईडी क्या है?

Gmail App ओपन करने के बाद आपने सामने स्क्रीन पर बहुत सारी मेल या जाएगी, अपना Email ID जानने के लिए आप ऊपर कोने मे दिए गए प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपको Gmail ID दिखा दी जाएगी। यहा यदि आपने 1 से ज्यादा मेल आईडी लॉगिन की है तो उनके बारे मे भी पता चल जाता है।

ईमेल में क्या लिखना चाहिए?

अपना पहला और आखरी नाम लिखे और नीचे आपको यूजरनेम लिखना होगा अगर (ऑलरेडी टेकन आता है तो कुछ और लिखें) उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें। इसके अंदरआपको दोबारा पासवर्ड डालना है कन्फर्म करने के लिए। हम यहाँ अपना मोबाइल नंबर दर्ज करते है क्योंकि वह OTP नंबर आएगा साथ ही DOB और जेंडर लिखें