फोन रिसेट करने के बाद क्या होता है? - phon riset karane ke baad kya hota hai?

फोन रिसेट करने के बाद क्या होता है? - phon riset karane ke baad kya hota hai?

जानें फोन की शानदार ट्रिक.

आइए हम आपको बताते है कि आपको फोन को फैक्ट्री रिसेट करने से पहले किन बातो का ध्यान रखना चाहिए...

  • News18Hindi
  • Last Updated : June 02, 2021, 05:36 IST

    देश में कोरोना महामारी के चलते स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल बढ़ा है, और लगातार स्मार्टफोन का इस्तेमाल से फोन का हैंग होना आम बात है. ऐसे में लगातार हैंग होते रहने के चलते यूजर्स को फोन का Factory Reset करना ही सबसे बेहतर विकल्प लगता है. लेकिन फैक्ट्री रिसेट में फोन का सारा डेटा डिलीट हो जाता है, ऐसे में यूजर को फोन को फैक्ट्री रिसेट करने से पहले काफी बातों का ध्यान रखना पड़ता है. नहीं तो काफी भारी नुकसान होने का खतरा रहता है. तो आइए हम आपको बताते है कि आपको फोन को फैक्ट्री रिसेट करने से पहले किन बातो का ध्यान रखना चाहिए...

    सबसे पहले हम आपको बताते है कि फैक्ट्री रिसेट होता क्या है. दरअसल फैक्ट्री रिसेट का मतलब होता है आपका फोन इंटरनली बिलकुल वैसा हो जाएगा जैसा वो फैक्ट्री से आपके शहर आते समय था. इस रिसेट मेथड से आपके फोन से आपका सारा डेटा जैसे कि इमेजेज, मौजूदा ऐप्स, पासवर्ड्स, अन्य डेटा डिलीट हो जाएगा.

    (ये भी पढ़ें- 4 हज़ार रुपये से ज़्यादा सस्ता हुआ Xiaomi का नया 5G फोन, मिलेगा 120Hz का डिस्प्ले और पावरफुल 8GB RAM)

    क्या करें रिसेट करने से पहले
    जब भी आप फोन को फैक्ट्री रिसेट करे, उससे पहले फोन में मौजूद अपने ज़रूरी डेटा का बैकअप ज़रूर ले लें. स्मार्टफोन से अपने डेटा का बैकअप लेने के लिए आप मेमोरी कार्ड, किसी क्लाउड सर्वर या फिर अपने फोन को लैपटॉप से कनेक्ट कर अपने ज़रूरी डेटा का बैकअप ले सकते है.

    हम आपको बता दें कि फैक्ट्री रिसेट करने से आपके फोन के इंटरनल स्टोरेज पर बहुत ही गलत प्रभाव पड़ता है इसीलिए जब ज्यादा जरुरत हो तब ही फैक्ट्री रिसेट करें, नहीं तो सामान्य हैंग होने पर आप बैकग्राउंड में रन होने वाले बिना इस्तेमाल होने वाले ऐप्स को डिलीट कर सकते हैं.

    रिसेट के तरीके
    हर स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम अलग होता है, इसीलिए कभी भी फ़ोन को इधर-उधर के तरीके से रिसेट न करें, फ़ोन को फैक्ट्री रिसेट करने के लिए सबसे पहले फोन के Settings में जाएं, फिर आपको बैकअप या प्राइवेसी एंड रिसेट का ऑप्शन पर टैप करे उसके बाद नीचे आ रहे फैक्ट्री रिसेट ऑप्शन को सेलेक्ट करें.undefined

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

    Tags: Mobile Phone, Tech news

    FIRST PUBLISHED : June 02, 2021, 05:36 IST

    मोबाइल रिसेट करने से क्या फायदा होता है?

    डाटा के साथ फोन में मौजूदा एप्स, डाटा, सेटिंग्स, पासवर्ड सब कुछ डिलीट हो जाएगा. फैक्ट्री रिसेट के बाद आपका फोन ठीक वैसे ही हो जायेगा जैसे नया हो. इतना ही नहीं अगर आपने कुछ जरुरी सेटिंग की है तो यह जा भी सकती है. जब भी आप अपने स्मार्टफोन को फैक्ट्री रिसेट करें तो उससे पहले फोन के जरुरी डाटा का बैकअप ले लें.

    मोबाइल रिसेट करने से पहले क्या करें?

    क्या करें रिसेट करने से पहले जब भी आप फोन को फैक्ट्री रिसेट करे, उससे पहले फोन में मौजूद अपने ज़रूरी डेटा का बैकअप ज़रूर ले लें. स्मार्टफोन से अपने डेटा का बैकअप लेने के लिए आप मेमोरी कार्ड, किसी क्लाउड सर्वर या फिर अपने फोन को लैपटॉप से कनेक्ट कर अपने ज़रूरी डेटा का बैकअप ले सकते है.

    मोबाइल को रिसेट मारने से क्या होता है?

    फैक्ट्री रिसेट से आपके फ़ोन का सारा डेटा हट जायेगा, और फ़ोन में वही सेटिंग्स रिस्टोर हो जाएँगी जो फ़ोन को नया-नया खरीद के लाने के समय थीं।

    मोबाइल रिसेट करने के बाद क्या करें?

    स्मार्टफोन को रिसेट करने से पहले यह ध्यान रखना जरूरी है कि रिसेट करने से यूजर के फोन का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा। इतना ही नहीं स्मार्टफोन में मौजूद डाटा के साथ फोन में मौजूदा एप्स, डाटा, सेटिंग्स, पासवर्ड सब कुछ डिलीट हो जाएगा। हालांकि फैक्ट्री रिसेट के बाद आपका फोन ठीक वैसे ही हो जाएगा जैसे नया हो।