फ्री वाली डिश टीवी कितने की है? - phree vaalee dish teevee kitane kee hai?

डीडी फ्री डिश की कीमत आपको आपकी सुविधा अनुसार मिलेगी। डीडी फ्री डिश सिस्टम लगाने के लिए सबसे पहले आपको खुद तय करना होगा की आप किस तरह का सिस्टम चाहते है।  अर्थात सस्ता बॉक्स जिसमे चैनल की संख्या कम होगी और सेट टॉप बॉक्स में कुछ भी अच्छे फीचर्स नहीं होंगे।

समझे  फ्रीडिश सेट-टॉप बॉक्स, ऐन्टेना की कीमत / Price -

लेकिन अगर आप थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट बढ़ाते है। अर्थात अच्छा बॉक्स खरीदते है तो आपको डीडी फ्री डिश के चैनल्स के साथ साथ आपको सेट टॉप बॉक्स में प्राइस के अनुसार फीचर्स मिलने शुरू हो जायेगे।  यहाँ हम सेट टॉप बॉक्स के कुछ अच्छी विशेषता और बाकी समान जैसे की डिश ऐन्टेना, फ्री सेटअप बॉक्स की प्राइस आदि बतायेगे। 

फ्री वाली डिश टीवी कितने की है? - phree vaalee dish teevee kitane kee hai?


फ्री डिश का सेटअप बॉक्स कितने का है?

सस्ता डीडी फ्री डिश सेट टॉप बॉक्स की कीमत  -

ये बाजार में मिलाने वाला सबसे सस्ता सेट टॉप बॉक्स होता है जो Price Rs.500 रुपये के आस पास मिल जाता है। इसमें आपको डीडी फ्री डिश के MPEG-2 क्वालिटी के चैनल्स ही मिलते है। जिनकी संख्या 100 के आस पास होती है जिसमे एजुकेशन टीवी चैनल्स भी शामिल है। और 25 से ज्यादा रेडियो या FM चैनल  मिलते है। 

  • फ्री-टू-एयर एमपीईजी -2 सेट-टॉप बॉक्स - 500-800 रुपये

Pros -

प्राइस बहुत कम होती है। 

25 से ज्यादा डिजिटल रेडियो चैनल्स 

96 दूरदर्शन और प्राइवेट टीवी चैनल्स 

कम सिग्नल पर भी चलता है। 

Cons - 

क्वालिटी कुछ खास नहीं होती। 

MP4 डिजिटल FM चैनल नहीं होते 

MPEG-4 के 20 से ज्यादा प्राइवेट और दूरदर्शन टीवी चैनल्स नहीं मिलते 

HD चैनल भी नहीं मिलते, क्युकी ये HD और   MPEG-4 सिग्नल्स को सपोर्ट नहीं करता। 

थोड़े महंगे फ्री डिश सेट टॉप बॉक्स की कीमत  -

अगर आप 500 से ज्यादा खर्च कर सकते है तो फिर आप महंगे सेट टॉप बॉक्स ले सकते है। यहाँ आप जितने पैसे खर्च करेंगे उतने अच्छे आपको फंक्शन और फीचर्स मिलेंगे। इसलिए जब भी आप अच्छा फ्रीटुएयर  सेट टॉप बॉक्स ख़रीदे तो ये कुछ विशेषता जरूर चेक करे। 

  • Satellite लिस्ट बनाना 
  • TP लिस्ट बनाना 
  • ब्लाइंड स्कैन या ऑटो स्कैन का फंक्शन 
  • USB में लाइव टीवी रिकॉर्ड करे और उसे कभी भी प्ले करे 
  • USB में रखे हुए अन्य वीडियो को प्ले कर सके 
  • यूट्यूब का एप हो, जिसे आप अपने मोबाइल हॉटस्पॉट से कनेक्ट करके देख सके। 
  • वीडियो कास्ट का ऑप्शन हो जिसके द्वारा आप मोबाइल में रखी वीडियो या मूवीज Wifi Hotspot के द्वारा  प्ले कर सके। 
  • डीडी फ्री डिश पर उपलब्ध सभी चैनल्स MPEG-2 + MPEG-4 + HD  को दिखा सके
  • डीडी फ्री डिश पर उपलब्ध सभी रेडियो या fm चैनल्स को दिखा सके 
  • अगर आपके पास LED या HDTV है तो HDMI का पोर्ट और केबल हो। 

  1. फ्री-टू-एयर MPEG-4 सेट-टॉप बॉक्स - Rs.800 - 2500
  2. दूरदर्शन द्वारा स्वीकृत डीडी फ्री डिश सेट टॉप बॉक्स की कीमत (i-CAS MPEG-4 SD) - Rs.1200-1500

इस  तरह के सेट  टॉप बॉक्स आपको बाजार में Price 1000 रुपये से लेकर 3000 तक में मिल जाते है, कीमत ब्रांड की क्वालिटी और सेट टॉप बॉक्स के फीचर्स पर कम ज्यादा होती रहती है। . 

डीडी फ्री डिश के डिश ऐन्टेना की  कीमत -

डीडी फ्री डिश का डिश ऐन्टेना बाजार में 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में मिल जाता है। यहाँ भी इसका रेट डिश ऐन्टेना की क्वालिटी पर निर्भर करता है। 

  • कम गुणवत्ता वाले डिश / डीटीएच एंटीना की कीमत - Rs.350-500
  • मध्यम गुणवत्ता डिश / डीटीएच एंटीना की कीमत - Rs.450-550
  • उच्च गुणवत्ता / भारी वजन / आयातित डिश / डीटीएच एंटीना की कीमत - Rs.600-800

डीडी फ्री डिश की LNB की कीमत -

LNB वो डिवाइस होती है जो डिश ऐन्टेना के ऊपर लगी होती है। ये सभी DTH में एक समान काम करती है। इसकी कीमत बाजार में 100 रुपये से लेकर 300 रुपये तक की होती है। यहाँ पर भी इसकी रेट ब्रांड, क्वालिटी और इसकी वारंटी के अनुसार कम ज्यादा होती है। 

  • अनब्रांडेड कू-बैंड एलएनबी मूल्य - Rs.100-170
  • ब्रांडेड कू-बैंड एलएनबी मूल्य - Rs.180-350

डीडी फ्री डिश की केबल की कीमत -

यह बाजार में 10 रुपये मीटर से लेकर 20 रुपये मीटर तक मिलती है। 

  • अनब्रांडेड RG6 coax केबल की कीमत रु। 10 से 15 प्रति मीटर है
  • ब्रांडेड RG6 कोक्स केबल की कीमत रु। 15 से 20 प्रति मीटर है

डीडी फ्री डिश की कनेक्टर्स की कीमत -

कनेक्टर का उपयोग केबल को सेट टॉप बॉक्स और LNB के साथ  कनेक्ट करने के लिए होता है। ये बाज़ार में 5 रुपये प्रति कनेक्टर से लेकर 20 तक में मिलते है। साधारण या कम्प्रेशन वाले अलग अलग कनेक्टर की अलग अलग कीमत है। 

  • सामान्य RG6 कनेक्टर्स - Rs.2 - 5 प्रति पीसी
  • संपीड़न आरजी 6 कनेक्टर्स - Rs.18 - 30 प्रति पीसी

डीडी फ्री डिश  सिस्टम का इंस्टालेशन का चार्जेज -

इसके लिए आपको अपने पास के इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप में जाकर पूछना होगा।  साधारणत: आपको 200 से 300 रुपये लगते है। 

Please note - आप दुकानदार से मोलभाव कर सकते है। ये निर्धारित कीमत नहीं है। 

यहाँ हमने आपको डीडी फ्री डिश की कीमत प्रत्येक प्रोडक्ट के हिसाब से बता दी। ताकि आप एक दम क्लियर रहे की आपको किस तरह का सिस्टम खरीदना और जीवन भर फ्री टीवी चैनल्स और रेडियो चैनल्स का मज़ा लेते रहे।

Also Read -

डीडी फ्रीडिश में कौन/कौन से चैनल देखे जा सकते हैं?

फ्री डिश का रेट क्या है?

डीडी फ्री डिश के डिश ऐन्टेना की कीमत - डीडी फ्री डिश का डिश ऐन्टेना बाजार में 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में मिल जाता है। यहाँ भी इसका रेट डिश ऐन्टेना की क्वालिटी पर निर्भर करता है।

बिना छतरी वाला सेटअप बॉक्स कितने का आता है?

छतरी की जरूरत, न रिचार्ज कराने का टेंशन, 1000 से ज्यादा चैनल दिखाता है ये छोटा सा सेट टॉप बॉक्स, कीमत है सिर्फ 1550 रुपए गैजेट डेस्क। इंडियन मार्केट में अब ऐसा सेट टॉप बॉक्स आ चुका है, जिसके लिए आपको छतरी लगाने की जरूरत नहीं है। यानी ये बिना छतरी के ही आपके मनपंसद चैनल्स दिखाएगा।

सबसे अच्छी फ्री डिश कौन सी है?

DD Free Dish को Prasar Bharati ऑपरेट करता है. इसके जरिए आप फ्री चैनल्स का आनंद ले सकते हैं. ये आपको लगभग 100 चैनल्स फ्री में देखने का एक्सेस देता है.

फ्री डिश कौन सी है?

जानिए कैसे DD Free Dish Channel List 2022 : डीडी फ्री डिश ( DD Free Dish ) एक डायरेक्ट-टू-होम (DTH) सेवा है जहां आपको मासिक सदस्यता शुल्क नहीं देना पड़ता है । डीडी फ्री डिश ( DD Free Dish ) सर्विसेज का स्वामित्व और इसकी सेवा प्रसारक प्रसार भारती के पास है।