फंसा हुआ धन कैसे प्राप्त हो? - phansa hua dhan kaise praapt ho?

कभी-कभी उधार दिए गए हमारे पैसे डूबने या फिर फंसने की नौबत आ जाती है।  ऐसे में हम परेशान होकर  उधार दिया हुआ धन वापस पाने के चमत्कारी टोटके,फंसा धन पाने के तरीक़े,  रुका हुआ धन वापस कैसे लें?  डूबा हुआ धन कैसे प्राप्त करें,  उधार दिया हुआ धन वापस पाने के अचूक उपाय इत्यादि के बारे में सोचने लगते हैं ।

फंसा हुआ धन कैसे प्राप्त हो? - phansa hua dhan kaise praapt ho?
फंसा हुआ धन कैसे प्राप्त हो? - phansa hua dhan kaise praapt ho?
उधार दिया हुआ धन वापस पाने के चमत्कारी टोटके

उधार दिया हुआ पैसा वापस कैसे पायें

कई बार हम फंसा हुआ या किसी को उधार दिया हुआ धन वापस पाने में खुद को असहाय महसूस करते हैं।  यहां तक कि इसकी वजह से कई लोग मानसिक तनाव और अवसाद जैसी बीमारियों के भी शिकार हो जाते है।

डूबा हुआ धन कैसे प्राप्त करें

यदि आपके द्वारा दिया गया धन वापस दिया गया धन वापस नहीं मिल रहा है तो हम आपको बताते है कुछ ऐसे टोटके।  जिन्हें करने से आपका उधार दिया हुआ धन शीघ्र ही मिल सकता है। 

Duba Hua Paisa Vapas Pane Ke Achuk Upay

 

आपका दिया हुआ पैसा अगर वापस नहीं मिल पा रहा है तो आपको गणेश भगवान की पूजा करना चाहिए।  गणपति हवन और पूजा  से उधार दिए गए पैसे फंसने की समस्या से छुटकारा मिलने की पूर्ण संभावना रहती है।

फंसा हुआ धन प्राप्त करने का मंत्र

वैदिक मंत्रों में शक्ति समाहित होती है। अतः फंसे हुए धन को पाने के लिए मंत्र को जपना चाहिए ।

“ॐ क्रीं कृष्णाय नमः”

  कृष्ण बीज मंत्र का जाप करने से फंसा हुआ धन वापस आता है ।

प्रतिदिन स्नान करने के बाद तांबे के पात्र जल भरें और इसमें लाल मिर्च के 11 बीज डालें।   सूर्यदेव को “ॐ आदित्याय नमः”  मंत्र का जाप करते हुए यह जल अर्पण करें और पैसे वापसी की प्रार्थना करें।

धन प्राप्ति के लिए फेंगशुई का उपाय

दक्षिण-पूर्व दिशा में हरे-भरे पौधों को लगाना चाहिए। इसलिए इस दिशा को हरा रखने से जीवन में धन का आगमन होता है।  यह फंसा हुआ धन पाने का बेहद कारगर उपाय है।

रुका हुआ धन प्राप्ति के लिए वास्‍तु टिप्स

उत्तर दिशा में धन की तिजोरी के अलावा  कुबेर यंत्र या माँ लक्ष्मी व कुबेर देव की मूर्ति रखने से भी आपका रुका हुआ धन वापस आएगा ।

धन प्राप्ति के लिए पीली कौड़ी का उपाय

पीली कौड़ी माँ लक्ष्मी जी का प्रतिनिधित्व करती है। इसलिए पूजा के स्थान पर पाँच पीली कौड़ी रख दें।  इससे आपका फंसा हुआ धन वापस आने लगेगा।

फंसा हुआ धन पाने का कारगर उपाय

  • अगर काफी लंबे समय से उधार दिया हुआ पैसा वापस नहीं मिल पा रहा है तो 40 दिनों तक लगातार हनुमान चालीसा करते रहे।  इस प्रकार उधार दिया हुआ पैसा शीघ्र वापस मिल सकता है।
  • अपने बाये हाथ की हथेली पर कुछ सरसों के दाने और कुछ उड़द की दाल के दाने ले।  जिस व्यक्ति को आपने धन दिया था उसके घर के मुख्य दरवाजे के सामने उसे रख दे।  ऐसा करने से आपका रुका हुआ धन आपको जरुर वापिस मिल जायेगा।

किसी को पैसा दिया हुआ वापस कैसे मिलेगा

  • 11 लौंग,  11 साबुत नमक की डली को नीले कपड़े में बांध दें।   उस व्यक्ति का ध्यान करते हुए देर रात्रि किसी चौराहे पर जाकर चुपचाप इसे रख कर आ जाए।  ऐसा करने से दिया हुआ धन वापिस मिलने लगेगा।  यह फंसा हुआ धन प्राप्ति का सरल उपाय है।
  • शुक्रवार के दिन कपूर जलाकर और उसके ऊपर कोई बर्तन उल्टा करके रख दें।  उस बर्तन पर काजल इकठ्ठा हो जायेगा।  अब उस काजल से पीपल के पत्‍ते पर किसी लकड़ी से उस व्‍यक्ति का नाम लिखें,  जिसको आपने धन दिया है।  फिर उसके बाद इस पत्‍ते को अपनी तिजोरी में रख लें।  इस उपाय से आपका रुका हुआ धन वापस आने लगेगा।
  • मंगल एवं बुधवार को क़र्ज़ का लेनदेन न करें।  बुधवार के दिन कभी उधार नहीं देना चाहिए।  ऐसा माना जाता है कि इस दिन दी गई उधारी के वापस आने के योग कम होते हैं।

यह भी जरूर पढ़ें:

कर्ज से मुक्ति दिलायेंगे ये 21 अचूक टोटके 

घर में सुख-संपन्नता के लिए करें नमक का गुप्त उपाय 2021

Rahu Grah Ki Shanti Ke Upay in Hindi 2021

उधार दिया हुआ धन पाने का बेहद कारगर टोटका

  • जिस व्यक्ति को आपने धन दिया है उसके घर के सामने 2 राजा कौड़ी डाल दें ।  ध्यान रहे कि ये उपाय करते समय किसी को पता नही चलना चाहिए।  इस टोटके से वह आपको आपके पैसे वापस कर देगा। 
  • हनुमानजी को लाल लंगोट चढ़ाएं।  सरसो तेल में सिंदूर मिलाकर लेप करना भी फायदेमंद साबित होता है।  यह फंसा हुआ धन पाने का आसान उपाय है। 
  • गायत्री मंत्र का हर रोज 108 बार जाप करें।  इसके अलावा श्री-सूक्त मंत्र का जाप करके भी उधार दिया हुआ पैसा वापस पा सकते हैं। 
  • अपने कुल देवता व कुल देवी की पूजा जरूर करें।  जब धन मिल जाएं तो धन का एक हिस्सा अपने कुल देवता व देवी पर पूजा में अर्पित कर दें।

Conclusion – उधार दिया हुआ धन वापस पाने के चमत्कारी टोटके

दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हमने उधार दिया हुआ धन वापस पाने के चमत्कारी टोटके के बारे में जाना।  यदि किसी व्यक्ति ने आपसे पैसे उधार लिए हैं।  वह उस उधारी को चुकाने के लिए आनाकानी कर रहा है तो पढ़ें उधार दिया हुआ धन प्राप्त करने का अचूक उपाय।  जानें कैसे आप अपना रुका हुआ धन प्राप्त कर सकते हैं। 

अगर कोई पैसा ना दे तो क्या करें?

आप उसे जज करें कि क्या वाकई वो आपके पैसे लौटाने की स्थिति में है या नहीं। यदि उसकी स्थिति जेनविन है तो उसे किश्तों में पैसा लौटाने का ऑफर दें। इसके अलावा आप अपने परिवार वालो की सहायता भी ले सकते है। आपके परिवार वाले गवाह के तौर पर रहेंगे ताकि समय आने पर वो आपकी मदद कर सके।

फंसा हुआ धन कैसे निकलेगा?

फंसा हुआ धन निकालने के उपाय शुक्रवार के दिन कपूर जला दें और उसके ऊपर कोई बर्तन उल्टा करके रख दें। उस बर्तन पर काजल इकठ्ठा हो जायेगा। अब आप इस काजल से किसी भोजपत्र पर जिस व्यक्ति से पैसा लेना है उसका नाम लिख दें, ये धन प्राप्ति का अचूक उपाय है. आपको इससे शीघ्र ही सफलता मिल जाएगी।

हाथ में पैसा नहीं रुकता क्या करें?

कर लें ये उपाय घर में रहेगा पैसा ही पैसा!.
Astrological Remedies Of Money: आदमी को रोटी, कपड़े और घर के अलावा सुख-सुविधाओं से जुड़ी कुछ चीजों की भी जरूरत होती है, जिसके लिए वह दिन-रात मेहनत करके पैसा कमाता है. ... .
ईशान कोण को हमेशा साफ रखें ... .
News Reels..
घर में न लगाएं कांटेदार पौधे ... .
बाथरूम और टॉयलेट को हमेशा बंद रखें.

घर में धन की वर्षा कैसे होती है?

घर के मुख्य दरवाजे पर हल्दी से स्वास्तिक बनाएं मान्यता है कि यदि आप घर के मुख्य द्वार पर रोजाना हल्दी से स्वास्तिक बनाते हैं तो ये आपके घर में धन वर्षा के मार्ग खोलने में मदद करता है।