घर में खुशहाली लाने के लिए क्या करें? - ghar mein khushahaalee laane ke lie kya karen?

घर में चाहते हैं शांति और बरकत तो यह आजमाएं (टिप्स)   

Show

हम सभी चाहते हैं कि हमारे घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे। बेहद छोटी-छोटी सावधानियों को आजमा कर हम सरलता से मनचाही खुशियां पा सकते हैं। प्रस्तुत है 13 सरलतम टिप्स जो घर में शांति का संचार करेंगे और शुभता को आमंत्रित करेंगे। 

1. घर में सुबह-सुबह कुछ देर के लिए भजन अवश्य लगाएं। 

2. घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें, उसे पैर नहीं लगाएं, न ही उसके ऊपर से गुजरे अन्यथा घर में बरकत की कमी हो जाती है। झाड़ू हमेशा छुपा कर रखें। 

3. बिस्तर पर बैठ कर कभी खाना न खाएं, ऐसा करने से बुरे सपने आते हैं।

4. घर में जूते-चप्पल इधर-उधर बिखेर कर या उल्टे सीधे करके नहीं रखने चाहिए इससे घर में अशांति उत्पन्न होती है।

5. पूजा सुबह 6 से 8 बजे के बीच भूमि पर आसन बिछा कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठ कर करनी चाहिए। पूजा का आसन जूट अथवा कुश का हो तो उत्तम होता है। 

6. पहली रोटी गाय के लिए निकालें। इससे देवता भी खुश होते हैं और पितरों को भी शांति मिलती है। 

7. पूजा घर के ईशान कोण में सदैव जल का एक कलश भरकर रखें। 

8. आरती, दीप, पूजा अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतीक साधनों को मुंह से फूंक मारकर नहीं बुझाएं।

9. मंदिर में धूप, अगरबत्ती व हवन कुंड की सामग्री दक्षिण पूर्व में रखें अर्थात आग्नेय कोण में। 

10. घर के मुख्य द्वार पर दाएं तरफ स्वस्तिक बनाएं।

11. घर में कभी भी जाले न लगने दें, वरना भाग्य और कर्म पर जाले लगने लगते हैं और बाधा आती है। 

12. सप्ताह में एक बार जरूर समुद्री नमक अथवा सेंधा नमक से घर में पोछा लगाएं, इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। 

13. पूजा घर में अगर कोई प्रतिष्ठित मूर्ति है तो उसकी पूजा हर रोज निश्चित रूप से हो ऐसी व्यवस्था करें। > >  

Authored by Parag sharma | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Apr 29, 2022, 3:15 AM

हर इंसान चाहता है कि उसके घर में सुख व शांति बनी रहे इसके लिए वह लगातार मेहनत करता है। ताकि ना केवल वह अपने जीवन में तरक्की करे बल्कि अपने परिवार को खुश रख सके। अगर हम रोजमर्रा के जीवन में कुछ आसान बातों का ध्यान रखें तो पैसों से जुड़ी परेशानी खत्म हो जाती है और घर में घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इन उपायों के करने से घर और मन में नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही उपाय...

  • घर में खुशहाली लाने के लिए क्या करें? - ghar mein khushahaalee laane ke lie kya karen?

    दिन की होती है अच्छी शुरुआत

    ज्योतिष के अनुसार, सुबह कुल्ला किए बिना पानी अथवा चाय का सेवन नहीं करना चाहिए। साथ ही जूठे मुंह मंदिर नहीं जाना चाहिए और आग भी नहीं जलानी चाहिए। ऐसा करने से दिन की शुरुआत अच्छी होती है और आपके काम बनने लगते हैं।

  • घर में खुशहाली लाने के लिए क्या करें? - ghar mein khushahaalee laane ke lie kya karen?

    इस ओर मुख करके करें पूजा

    घर में रोज सुबह स्नान आदि कार्य करके पूजा-पाठ करना चाहिए, भले ही कम समय के लिए क्यों ना करें। हमेशा धूप-दीप जलाकर पूर्व या उत्तर की ओर मुख करके अपने ईष्टदेवों का ध्यान करें।

  • घर में खुशहाली लाने के लिए क्या करें? - ghar mein khushahaalee laane ke lie kya karen?

    अवश्य लगाएं तुलसी का पौधा

    घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाएं व उसे रोज जल दें। ऐसा करने से लक्ष्मी का आगमन होता है। शास्त्रों में तुलसी को पूजनीय और देवी के समान बताया गया है। इसके लगाने से घर में सुख-शांति का वास होता है और वास्तुदोष भी ठीक रहता है।

  • घर में खुशहाली लाने के लिए क्या करें? - ghar mein khushahaalee laane ke lie kya karen?

    करें इस मंत्र का जप

    रोज पूजन के समय एक तांबे के लोटे में पानी भरकर उसमें थोड़ा गंगाजल मिलाकर पूजा स्थल पर रखें व पूजन उपरांत जल के छींटे पूरे घर में लगाएं। साथ ही सुख-शांति की कामना करें। लोटे से सूर्य को जल देते समय ओम आदित्य नम: का 9 बार जप करें।

  • घर में खुशहाली लाने के लिए क्या करें? - ghar mein khushahaalee laane ke lie kya karen?

    इस दिशा में मुख करके खाएं खाना

    खाना हमेशा उत्तर दिशा की ओर मुख करके रसोई घर या डायनिंग रूम में ही खाएं। भूलकर भी बिस्तर पर खाना नहीं खाएं। रसोई घर में खाना खाने से राहु शांत रहता है। साथ ही बेड पर खाना खाने से घर में लड़ाई-झगड़े होते हैं। घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास रहता है।

  • घर में खुशहाली लाने के लिए क्या करें? - ghar mein khushahaalee laane ke lie kya karen?

    करें हनुमान चालीसा का पाठ

    रोज सांयकाल गाय के देशी घी का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करके आरती उतारें। भूलकर भी देवी-देवताओं पर चढ़ाए गए फूल घर में ना रखें। हमेशा उन्हें पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें।

घर में सुख समृद्धि लाने के लिए क्या करना चाहिए?

घर में सुख-समृद्धि के लिए इनमें से करें कोई भी एक उपाय, खुद देखें....
1/6. दिन की होती है अच्छी शुरुआत ... .
2/6. इस ओर मुख करके करें पूजा ... .
3/6. अवश्य लगाएं तुलसी का पौधा ... .
4/6. करें इस मंत्र का जप ... .
ऐसी और तस्वीरें देखेंडाउनलोड ऐप.
5/6. इस दिशा में मुख करके खाएं खाना ... .
6/6. करें हनुमान चालीसा का पाठ.

घर में सुख शांति के लिए कौन सा पाठ करना चाहिए?

ॐ शान्ति: शान्ति: शान्ति:।।. आप इस शांति मंत्र का जाप रोजाना कर सकते हैं. इस मंत्र का जाप आप पूजा या यज्ञ से पहले या बाद में कर सकते हैं. इससे घर का क्लेश दूर होता है.

घर में शांति क्यों नहीं रहती?

Upay For Family Problems: परिवार में सुख-शांति रहती है, तो व्यक्ति को मानसिक सुकून मिलता है, लेकिन अगर परिवार में झगड़े (Disputes) और क्लेश होते हैं, तो घर आने का मन नहीं करता. कभी-कभी तो झगड़े इतने बढ़ जाते हैं कि रिश्ते में दरार आ जाती है.