हनुमान जी की कौन सी तस्वीर घर में नहीं लगानी चाहिए? - hanumaan jee kee kaun see tasveer ghar mein nahin lagaanee chaahie?

हिंद धर्म में विश्वास रखने वाले अपने घरों में भगवान के किसी न किसी स्वरूप की तस्वीर जरूर लगता हैं. इन तस्वीरों हमें सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. लेकिन तस्वीर लगाने के लिए भी कई नियम होते हैं.

हम आज आपको बताएंगे कि पवनपुत्र हनुमान जी की कौन सी तस्वीर को घर पर रखने से शुभ फल की प्राप्ति होती है और किस मूर्ति से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

मान्यता है कि हनुमान अपने भक्तों की हर तरह की बाधा से रक्षा करते हैं. वे राहु-केतु और शनि जैसे ग्रहों के दुष्प्रभाव से भक्तों की रक्षा करते हैं. नकारात्मक शक्तियां जैसे प्रेत आदि सभी हनुमानजी के डरते हैं.

इन तस्वीरों का न लगाएं -हनुमान जी की ऐसी तस्वीर जिसमें वह अपनी छाती को चीरते हुए दिखाई देते हों नहीं लगानी चाहिए -जिस तस्वीर में हनुमान जी ने भगवान राम और लक्ष्मण को अपने कांधे पर बैठाया हो, तो उस तस्वीर को भी नहीं लगाना चाहिए. -जिस तस्वीर में हनुमान जी संजीवनी लेकर उड़ रहे हों उस तस्वीर को भी घर में रखना शुभ नहीं माना जाता. -हनुमान जी की ऐसी तस्वीरों को नहीं लगाना चाहिए जिसमें वे राक्षसों और अधर्मी लोगों को संहार करने की मुद्रा में या लंका दहन करते हुए नजर आ रहे हैं.

इन तस्वीरों को लगाना है शुभ -जिस तस्वीर में हनुमानजी युवा अवस्था में पीले रंग के कपड़ों में हों. ऐसी फोटो को लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है. -हनुमान जी की लाल लंगोट में तस्वीर. ऐसी तस्वीर घर पर लगाने से बच्चों का मन पढ़ाई में लगता है. -घर में राम दरबार की तस्वीर लगाने से परिवार में प्रेम और सौहार्द बढ़ता है. -घर के मुख्य द्वार पर पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर या मूर्ति लगानी चाहिए. इससे नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश घर में नहीं हो पाता. -हनुमानजी की ऐसी तस्वीर लगानी चाहिए जिसमें वह अपने प्रभु भगवान राम की सेवा में लीन हो. इसे घर पर लगाने से धन की कमी नहीं होती.

यह भी पढ़ें:

राम मंदिर निर्माण में भूमि पूजन के लिए हरिद्वार से अयोध्या भेजा जा रहा है गंगाजल, VHP पूरा करेगी काम

Vastu Tips For Hanuman Ji Photo: पौराणिक कथाओं के अनुसार श्री राम भक्त हनुमान (ram bhakt hanuman ji) अजर-अमर हैं. वह हर युग में विराजमान हैं. कहते हैं कि हनुमान जी की पूजा-अर्चना और भक्ति करने से व्यक्ति के सभी संकट दूर हो जाते हैं. हनुमान जी की पूजा के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन शुभ (hanuman ji puja on tuesday and saturday) माना जाता है. इस दिन विधि-विधान से पूजा करने से भक्तों के सभी दुख दूर हो जाते हैं. भगवान हनुमान भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. कहते हैं अगर आपकी कुंडली में ग्रह दोष, घर में वास्तु दोष है तो हनुमान चालीसा (hanuman chalisa), सुंदरकांड (sundarkand) और बजरंग पाठ (bajrang path) करना चाहिए. ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. हनुमान जी के कई रूप हैं और उनके हर रूप की तस्वीर को घर की अलग दिशा में लगाने से ही घर का वास्तु दोष दूर होता है. आइए जानते हैं किस दिशा में लगाएं हनुमान की कौन-सी फोटो.

पंचमुखी हनुमान (panchmukhi hanuman)
कहते हैं जिस घर में हनुमान की पंचमुखी तस्वीर होती है, उस घर में कभी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती.  पंचमुखी तस्वीर लगाने से घर पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. अगर आपको लगता है कि घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव है, तो शक्ति प्रदर्शन वाली हनुमान जी की तस्वीर लगाने से नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं. वहीं, अगर आप घर के प्रवेश द्वार पर भगवान की फोटो लगाएंगे तो घर में बुरी शक्तियों का प्रभाव कम होता है. 

दक्षिण दिशा में लगाएं हनुमान
हनुमान जी की फोटो को हमेशा दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए. कहते हैं दक्षिण दिशा में हनुमान जी का प्रभाव अधिक होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव नहीं पड़ता. वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि घर अपवित्र स्थान, सीढ़ियों के नीचे, किचन में हनुमान जी की फोटो लगाने से बचना चाहिए. 

लाल रंग के हनुमान (red colour hanuman)
कहते हैं कि घर की दक्षिण दिशा में हनुमान जी की लाल रंग की बैठी हुई फोटो लगाने से नेगेटिव एनर्जी का प्रभाव कम होता है. इस फोटो को लगाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. जीवन में सुख-समृद्धि लाने के लिए हमेशा भगवान हनुमान की भक्ति भाव की मुद्रा के सामने बैठकर पूजा करनी चाहिए. 

रामजी के चरणों में बैठे हनुमान

राम दरबार में राम जी के चरणों में बैठे हनुमान जी का चित्र घर की बैठक में लगाने से परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम, विश्वास, स्नेह और एकता बनी रहती है. 

पर्वत उठाए हुए संकट मोचन हनुमान
वास्तु शास्त्र में उन लोगों को घर में पर्वत उठाए हनुमान की फोटो लगाने की सलाह दी जाती है, जिसके परिवार के सदस्यों में साहस और आत्मविश्वास की कमी हो. 

Mangal Karte Hanuman: हनुमान जी का पंचमुखी अवतार है बड़ा चमत्कारी, जानें क्यों लिया था ये अवतार

Ganesh Visarjan 2021: बप्पा की मूर्ति को जल में ही क्यों किया जाता है विसर्जित, जानें कहानी और शुभ मुहूर्त

  • हनुमान जी की कौन सी तस्वीर घर में नहीं लगानी चाहिए? - hanumaan jee kee kaun see tasveer ghar mein nahin lagaanee chaahie?

    प्रतिमा या फोटो रखने के नियम

    धर्मशास्‍त्रों में अलग-अलग भगवानों की मूर्तियां और फोटो रखने के फायदे बताए गये हैं। वास्‍तुशास्‍त्र में इनका खास महत्‍व है। लेकिन इन्‍हें सही जगह पर रखने और लगाने का भी व‍िधान है। आइए जानते हैं कि अगर आप घर में हनुमानजी की मूर्ति या तस्‍वीर रखना चाहते हैं तो क‍िन न‍ियमों का ध्‍यान रखना चाहिए।

  • हनुमान जी की कौन सी तस्वीर घर में नहीं लगानी चाहिए? - hanumaan jee kee kaun see tasveer ghar mein nahin lagaanee chaahie?

    इस स्‍थान पर भूले से भी न रखें

  • हनुमान जी की कौन सी तस्वीर घर में नहीं लगानी चाहिए? - hanumaan jee kee kaun see tasveer ghar mein nahin lagaanee chaahie?

    द‍िशा का रखना चाहिए व‍िशेष ध्‍यान

    वास्‍तुशास्‍त्र के मुताबिक हनुमानजी की प्रतिमा दक्षिण द‍िशा में लगानी चाहिए। लेकिन इस द‍िशा में जो भी प्रतिमा या फोटो लगाएं उसमें हनुमानजी बैठी हुई मुद्रा में होने चाहिए। कहा जाता है क‍ि इस द‍िशा में हनुमान जी का प्रभाव अध‍िक होना चाहिए। क्‍योंकि सीता माता की खोज दक्षिण द‍िशा से आरंभ हुई थी। राम-रावण युद्ध भी दक्षिण द‍िशा में हुआ था।

    रात को सोने से पहले इस अंग पर लगा लें तेल, जानें चमत्‍कार‍िक फायदा

  • हनुमान जी की कौन सी तस्वीर घर में नहीं लगानी चाहिए? - hanumaan jee kee kaun see tasveer ghar mein nahin lagaanee chaahie?

    इस द‍िशा में लगाने से मिलती है समस्‍याओं से राहत

    वास्‍तु के अनुसार अगर क‍िसी की लाइफ में बार-बार परेशान‍ियां आती हों तो उसे हनुमानजी की फोटो या मूर्ति उत्‍तर द‍िशा में लगानी चाहिए। मान्‍यता है कि इस द‍िशा में हनुमानजी की प्रतिमा या तस्‍वीर लगाने से लगातार आने वाली समस्‍याएं खत्‍म होने लगती हैं। इसके अलावा अगर नेगेटिव एनर्जी की समस्‍या हो तो घर में हनुमानजी की ऐसी प्रतिमा लगाएं जिसमें वह व‍िरोधियों को परास्‍त कर रहे हों। ऐसा करने से कोई भी नेगेटिव एनर्जी घर में प्रवेश नहीं कर पाती है।

    तो होने लगता है नेगेटिव एनर्जी का अहसास, कोई तो है आस-पास

घर के मंदिर में हनुमान जी की कौन सी मूर्ति लगानी चाहिए?

वास्‍तु के अनुसार अगर क‍िसी की लाइफ में बार-बार परेशान‍ियां आती हों तो उसे हनुमानजी की फोटो या मूर्ति उत्‍तर द‍िशा में लगानी चाहिए। मान्‍यता है कि इस द‍िशा में हनुमानजी की प्रतिमा या तस्‍वीर लगाने से लगातार आने वाली समस्‍याएं खत्‍म होने लगती हैं।

हनुमान जी की मूर्ति घर में क्यों नहीं रखनी चाहिए?

क्रोधित हनुमान भगवान की मूर्ति भी घर में नहीं रखनी चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. ऐसी तस्वीर जिसमें भगवान हनुमान श्रीराम और लक्ष्मण को कंधे पर बिठाए हुए हो, घर में नहीं रखनी चाहिए क्योंकि इसमें भी भगवान अस्थिर मुद्रा में होते हैं. ऐसी तस्वीर जिसमें बजरंगबली लंका जलाते हुए दिख रहे हो.

सुबह सुबह हनुमान जी का नाम क्यों नहीं लेना चाहिए?

रामचरित मानस के सुंदरकांड में हनुमानजी कहते हैं कि 'प्रात लेइ जो नाम हमारा। तेहि दिन ताहि न मिलै अहारा॥' अर्थात मैं जिस कुल से यानी वानर कुल से हूं अगर सुबह-सुबह उसका नाम ले लेता है तो उस दिन उसको भोजन भी मुश्किल से मिलता है। इसलिए सुबह बिना अन्न जल ग्रहण किए वानर नाम नहीं लेना चाहिए

हनुमान जी का मुंह किधर होना चाहिए?

दक्षिण दिशा की ओर मुख करके हनुमानजी फोटो इसलिए अधिक शुभ है क्योंकि हनुमानजी ने अपना प्रभाव सर्वाधिक इसी दिशा में दिखाया है। इस दिशा में ही लंका भी है और सीता की खोज, लंका दहन और राम-रावण का युद्ध भी हुआ है। दक्षिण दिशा में हनुमानजी विशेष बलशाली हैं। माता सीता के आशीर्वाद के प्रभाव से अंजनी पुत्र हनुमानजी अमर है।