होठों के आसपास का कालापन दूर कैसे करें? - hothon ke aasapaas ka kaalaapan door kaise karen?

इन दिनों की बदलती हुई जीवनशैली में कहीं भी बाहर आना-जाना हो, ऑफिस हो या पार्टी... वैसे तो आजकल ऑफिस, पार्टी के अलावा भी रोजाना की आम जिंदगी में लड़कियां व महिलाएं लिप बाम व लिपस्टिक लगा कर ही रहती हैं। लड़के-लड़कियों को रोज धूल-धूप में निकलना पड़ता हैं, ऐसे में आपके नाजुक कोमल होंठ कभी लिपस्टिक के केमिकल से तो कभी तेज धूप की किरणों से काले पड़ जाते है।
इस तरह

कही-कही से काले होंठ दिखने में बड़े ही खराब लगते है और इन्हें छुपाने के लिए आप अपने होठों पर कई और लिपस्टिक की परते चढ़ा लेती है, जो आपके होठों को और भी नुकसान पहुंचाती है। लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं, ऐसे कुछ घरेलू नुस्खे हैं, जिन्हें आजमाकर आप आपने होठों का रंग दोबारा पहले जैसा पा सकती है। आइए जानते है--

1. जिस टूथब्रश से अपने दांत साफ करती है, उसी खाली टूथब्रश से, हल्के हाथों से अपने होंठ भी साफ करते रहें। इससे होठों पर काली दिखने वाली मृत त्वचा जमा नहीं होगी।

2. ग्लिसरीन और नींबू को मिक्स करके एक डिब्बी में अपने पास रखें। रोज इसे होठों पर लगाएं।

3. चीनी और नींबू को मिक्स कर लें अब इससे अपने होठों पर स्क्रब करें।

4. चुकंदर के रस को होठों पर लगाए।

इन तरीको को अपनाकर धीरे-धीरे आपके होठों का रंग हल्का होते जाएगा और होंठ सॉफ्ट बनेंगे।

अगर आपके होठों के आस-पास काले घेरे हो रहे हैं या फिर लिप पिगमेंटेशन हो रहा है तो ये देसी नुस्खे बहुत कारगर साबित हो सकते हैं। 

कई लोगों के साथ एक समस्या होती है कि उनका बाकी चेहरा तो ठीक से चमकता रहता है, लेकिन उनके होठों के आस-पास बहुत पिगमेंटेशन हो जाता है। ये न सिर्फ अपरलिप्स के कारण होता है बल्कि ये डेड स्किन, कलर चेंज आदि के कारण भी होता है। अगर इसपर ध्यान नहीं दिया गया तो इससे झुर्रियां भी बढ़ सकती हैं। होठों के आस-पास काले घेरों की समस्या बहुत सारे लोगों को होती है। मुंह के चारों तरफ ये समस्या होती है और इसे आप पिगमेंटेशन का एक फॉर्म कह सकते हैं। मुंह के आस-पास डार्क सर्कल्स अगर होते हैं तो उसके लिए हम आपको 2 स्टेप होम रेमेडी बताने जा रहे हैं। 

जो देसी नुस्खा हम आपको बताने जा रहे हैं उसमें स्क्रब और फेस पैक दोनों शामिल है। हम सबसे पहले स्क्रब की रेसिपी बताते हैं। 

1. माउथ पिगमेंटेशन के लिए बनाएं ये स्क्रब-

मुंह के पिगमेंटेशन को खत्म करने के लिए जो स्क्रब हमें बनाना है उसके लिए बेसन का उपयोग किया जाएगा। 

सामग्री-

  • 1.5 चम्मच बेसन
  • 1/2 चम्मच नींबू या टमाटर का रस
  • 1/2 चम्मच गुलाब जल 

इसे अच्छे से मिक्स करें और अपने चेहरे पर डार्कनेस वाले एरिया में इसे अप्लाई करें। इसे धीमे-धीमे अपने मुंह के आस-पास के एरिया पर स्क्रब करें। एक बात का ध्यान रखना जरूरी है कि अगर आपका स्क्रब ज्यादा पतला हो गया है तो आपको इसमें थोड़ा सा बेसन और मिला लेना है। आप चाहें तो बेसन के साथ-साथ ऊपर से आधा चम्मच चावल का आटा भी मिला सकती हैं जिससे पूरी तरह से डेड स्किन आसानी से निकल जाएगी। 

होठों के आसपास का कालापन दूर कैसे करें? - hothon ke aasapaas ka kaalaapan door kaise karen?

इसे जरूर पढ़ें- Oily Skin Care: मुल्तानी मिट्टी फेसपैक में मिलाएं ये 2 इंग्रीडिएंट्स और पाएं सॉफ्ट स्किन

एक और बात का ध्यान आपको रखना है कि इस स्क्रब को आप अपनी उंगलियों की मदद से ही स्क्रब करें। अगर आप इसे ज्यादा तेज़ी से स्क्रब करेंगी तो आपके चेहरे पर रैशेज या फिर रिंकल्स पड़ सकते हैं। अगर आपकी स्किन में नींबू सही से काम नहीं करता है तो आप उसकी जगह टमाटर का इस्तेमाल करें। 

इस स्क्रब को दो-तीन मिनट के बाद ठंडे पानी से धो सकते हैं। 

2. मुंह के पिगमेंटेशन के लिए फेस पैक-

एक बार आपने अपने लिप्स के आस-पास के एरिया को ठीक से स्क्रब कर लिया तो यहां का पिगमेंटेशन दूर करने के लिए आपको एक फेस पैक बनाना होगा।  

सामग्री- 

  • 1/2 चम्मच लाल चंदन पाउडर
  • 1/2 चम्मच मुलैठी पाउडर
  • इसमें डालें 1 चम्मच एलोवेरा जैल
  • थोड़ा सा गुलाब जल 

इन सभी चीज़ों को मिक्स करने के बाद आप अपने चेहरे पर इसे लगाएं। इसे 15 मिनट तक लगे रहने दें फिर ठंडे पानी से धो लें। आप पहले से ही स्क्रब कर चुकी हैं इसलिए इसे बहुत ज्यादा न रगड़ें। होठों के आस-पास की स्किन में झुर्रियां बहुत जल्दी आ जाती हैं इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपका चेहरे ज्यादा प्रेशर नहीं बर्दाश्त कर पाएगा।  

होठों के आसपास का कालापन दूर कैसे करें? - hothon ke aasapaas ka kaalaapan door kaise karen?

इसे जरूर पढ़ें- हाथ और पैर से ड्राईनेस और कालापन हटाने के 3 बेस्ट टिप्स 

इस ट्रीटमेंट को करते समय रखें इन बातों का ध्यान- 

- इस 2 स्टेप ट्रीटमेंट को रात में करके सोएंगे तो ज्यादा फायदा होगा। 

- इस ट्रीटमेंट को करते समय गर्म पानी का इस्तेमाल न करें।

- इस ट्रीटमेंट को करने के बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। कैटाफिल जैसे मॉइश्चराइजर ज्यादा फायदा करेंगे। 

- इन्हें पूरे चेहरे पर अगर इस्तेमाल कर रहे हैं तो आंखों को बचाकर रखें।  

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

होठों के आसपास का कालापन दूर कैसे करें? - hothon ke aasapaas ka kaalaapan door kaise karen?

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

होठों के आसपास का कालापन कैसे ठीक करें?

आप हफ्ते में 3-4 बार होंठों पर नींबू का रस लगाएं और 5 मिनट बाद होंठों को धो लें। धोने के बाद चेहरे और होठों पर कोई मॉइस्चराइज लगा लें। नारियल का तेल आपके रूखे और काले होंठों को नरम करने के साथ ही इसकी रंगत को भी निखारता है। इसमें फैटी एसिड होता है जो आपके होंठों को स्वस्थ और हाइड्रेटेड रखते हैं।

मुंह के आसपास पिगमेंटेशन कैसे कम करें?

नींबू का रस नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड पिग्मेंटेशन को कम करने में सहायक है. आधा नींबू (Lemon) लें और मुंह के आसपास की काली स्किन पर 7-8 मिनट घिसें. ऐसा करने के बाद चेहरे को अच्छी तरह पानी से धो लें. आप चाहें तो नींबू में शहद मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.