आंखें भर आना का मुहावरा क्या होगा? - aankhen bhar aana ka muhaavara kya hoga?

आँख भर आना मुहावरे का अर्थ aankh bhar aana muhaavare ka arth -आँसू आना ।

दोस्तो अगर किसी के जिवन मे दुख बहुत हो या फिर कोई अन्य कारण से उसकी आंखो मे आसू आ जाते है तो आख भरना कहा जाता है । आज के समय ‌‌‌मे हर किसी को कोई न कोई दुख तो होता ही है । ‌‌‌जिसके कारण उनकी आँख  भर आती है  और वे रोने लग जाते है । इस तरह के लोगो को अनेक प्राकार  के दुख आते है जो अपने आप या फिर जिनके कारण दुख आया है उसे याद कर कर रोने लग जाते है ।

आंखें भर आना का मुहावरा क्या होगा? - aankhen bhar aana ka muhaavara kya hoga?

आँखभरआनामुहावरेका वाक्यमेप्रयोग

  • ‌‌‌अपनी बेटी के विदाई के समय हर माँ की आँख  भर आती है ।
  • अपनी मरी हुई बेटी को याद कर कर रमीया की आँख  भर आती है ।
  • अपने पिता के मरने के बाद मे राहुत को उनकी याद मे आँख  भरते देर नही लगती है ।
  • देश के वीर शहीद सैनिक को याद कर कर हर देशवासी की आँख  भर जाती है ।
  • ‌‌‌अपने बच्पन को याद कर कर राहुल की आँख  भर आई ।

आँखभरआनामुहावरेपर कहानी

एक गाव मे राजवीर नाम का एक लडका रहता था । उसके घर मे उसकी मां के अलावा और कोई भी नही था । उसके पिता की मृत्यु हो गई थी । उसके पिता एक सैनिक थे जो देश की सेवा करने मे शहिद हो गए । जब उसके पिता की अर्थी आई तो पुरे गाव के लोग उसके सम्मान के लिए आए थे और साथ मे अनेक ‌‌‌फोजी भी आए थे ।

राजवीर के पिता का सव तिरगे मे लिपटा था । यह सब देखकर राजवीर ने भी सोचा की एक फोजी सैनिक कि जितनी इज्जत होती है उतनी तो किसी की भी नही होती है । उसे सम्मान मे पुरे देश के लोग आसु ‌‌‌बहाते है । यह सोचकर राजवीन ने भी ‌‌‌चाहा की मै भी एक फोजी बनु ।

कुछ दिनो के बाद मे राजवीर कमाँने ‌‌‌के लिए जाने लगा था क्योकी उसके पिता की अब मृत्यु हो गई तो उसे ही अपना घर सम्भालना था । राजवीर दिन मे काम करता और रात को पढाई करता था । वह बहुत कठिनाई के साथ अपना जीवन चलाता था और साथ मे अपनी माँ को भी खुश रखता था । इस तरह से वह दिन मे काम करता रहता था और रात को पढाई करता था ।

‌‌‌यह देखकर गाव के लोगो को भी खुशी होती थी कि राजवीर पढाई भी करता है और अपना घर भी चलाता है । कुछ दिनो के बाद मे आर्मी की जोब आई तो अनेक लोग उस जोब को पाने के लिए कोशिश करने लगे थे और ‌‌‌उन्होने उस जोब के लिए फॉर्म भी भर दिया था । राजवीर को जब पता चला की जोब आई है तो वह भी फॉर्म भरना चहाता था पर ‌‌‌उसकी माँ ने फॉर्म भरने के लिए मना कर दिया ।

वह कहने लगी की इस जोब मे कुछ नही रखा है मेने तुम्हारे पिता को तो खो दिया है अब तुम भी फोजी बनने मे लगे हो । अपनी माँ की बात सुनकर राजवीन ने फॉर्म नही भराया । जब गाव के लोगो को पता चला की राजवीर ने इतने दिनो तक पढाई की और अब वह फॉर्म नही भाराया तो ‌‌‌लोगो ने उसकी माँ से ‌‌‌पूछा की राजवीर ने फॉर्म क्यो नही भराया है तब उसकी माँ कहती की मेने ही नही भराने दिया ।

फोज मे क्या रखा है अगर उसे कुछ हो गया तो मेरा क्या होगा। इतना कहते ही उसकी आँख भर आई । तब ‌‌‌गाव के लोगो ने कहा की अगर उसे कुछ हो गया तो तुम्हारा इतना बढा गाव है हम भी तो अपने ही है कोई गेर तो नही ‌‌‌। ‌‌‌यह सुनकर राजवीर की माँ ने कुछ नही कहा और वहा से अपने घर चली आई ।

समय बितता गया और राजवीर की माँ ने देखा की राजवीर दिनो दिन कुछ कमजोर हो रहा है । जब उसकी माँ ने कहा की कोई बात है क्या तुम ऐसे क्यो हो रहे हो । पर राजवीन ने कुछ नही कहा । तब उसकी माँ को लगा की वह फोज मे जाना चहाता था । ‌‌‌मेने ही उसे नही जाने दिया लगता है यह इसी कारण से ‌‌‌ऐसा हो रहा है ।

तब उसकी माँ ने कहा की अगली बार तुम फोज का फॉर्म भराकर देश की सेवा करने के लिए चले जाना । तब राजवीर कुछ खुश हुआ । जब अगली बार फॉर्म निकले तो राजवीर ने फॉर्म भरा दिया और जब नोकरी की बारी आई तो वह हर एक कम्पटीशन ‌‌‌पार कर नोकरी लग गया ।

आंखें भर आना का मुहावरा क्या होगा? - aankhen bhar aana ka muhaavara kya hoga?

‌‌‌जब गाव के लोगो को पता चला की हमारे गाव मे राजवीर फोज मे लग गया है तो उनकी खुशीसे आँख भर आई । और गाव के लोग सोचने लगे की वह चहाता था वेसा ही हुआ पहली बार मे ही नोकरी लग गया । इस तरह से आप समझ गए होगे की आँख भर ‌‌‌आना किसे कहते है ।

आँख भर आना मुहावरे पर निबंध

साथियो आज के समय मे ‌‌‌सुख व दुख आते ही रहते है । जिनको पार कर कर मानव आगे की और बढता रहता है । जब दुख आता है तो उसे बाहर से व्यक्त करने के लिए मानव की आखे भर आती है । और खुश आता है तो भी वह हंसता हुआ रहता है पर उसकी आँख  तभी भी भर आती है ।

इस तरह से मानव की आंखो मे आसू ‌‌‌आते ही रहते है । जिस तरह से एक फोजी की मृत्यु पर आँख  भर आती है ठिक वेसे ही अन्य कारणो से भी आँख  भर आती है । एक फोजी पुरे देश की सेवा करने के लिए अपने आप को भी दान कर देता है वह केवल देश के लिए जीता है और उसके लिए ही मरता है ।

  • आँखें चार होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
  • अंगारे बरसना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
  • अंगारों पर पैर रखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
  • उड़ती चिड़िया पहचानना मुहावरे का अर्थ व वाक्य मे प्रयोग
  • उल्टी गंगा बहाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

जब उसकी मृत्यु होती है तो आँख भर आती है । और जब वह ‌‌‌देश के लिए विजय ‌‌‌होता है तो उसकी विजय के साथ साथ पुरे देश की भी विजय होती है जिसे देखकर अनेक लोगो की आंखो मे आसू आ जाते है । आंख भर आना तो हमारे भाव को ही व्यक्त करती है जो हमारे बस मे नही है ।

जिस तरह से एक माँ के लिए उसकी बेटी की विदाई के समय माँ को अपनी बेटी की याद मे व बेटी को ‌‌‌अपनी माँ के प्रेम के लिए आंसू आ जाते है । इस तरह से आंख भरना अच्छे समय या फिर बुरे समय के लिए नही होती है । इस तरह से आप समझ गए होगे की आंख भरना मुहावरे का अर्थ क्या है  ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।

आंख भर आना का मुहावरा क्या है?

आँख भर आना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है। अर्थ- आँसू टपकने को होना।

आँख दिखाना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?

Detailed Solution. 'आँख दिखाना' मुहावरे का अर्थ धमकी देना होता है । अतः सही उत्तर धमकी देना होगा ।

गला भर आना मुहावरे का अर्थ क्या है?

Solution : गला भर आना-रुआँसा हो जाना।

कंठ भर आना मुहावरे का अर्थ क्या है?

कंठ (गला) भर आना मुहावरे का अर्थ kanth bhar aana muhavare ka arth – भावुक होकर बोल न पाना ।