बैंक खाते को दूसरी शाखा में ऑनलाइन कैसे ट्रांसफर करें? - baink khaate ko doosaree shaakha mein onalain kaise traansaphar karen?

SBI Account Online Transfer 2022: दोस्तो क्या आप अपना SBI Account एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में Transfer करना चाहते है, वो भी बिना बैंक जाए, बिना कोई फॉर्म भरे, जी हां आज मैं आपको बताने वाला हु की आप Online SBI Account Online Transfer kaise kare, वो भी कुछ ही minuts में, अगर आप पूरा Procedure जानना चाहते है तो article को End तक पूरा पढिये।।

SBI में ऐसा संभव है कि आपको अगर अपनी Branch Change करनी है तो आप आसानी से Internet Banking के माध्यम से Account को Transfer कर सकते है। ये सुविधा उनके लिए काफी ज्यादा अच्छी है जिनको एक शहर से दूसरे शहर Shift होना पड़ता है और उनके पास Time नही होता है की वो  बैंक में जाकर Transfer Forms भरे और अपना , बैंक खाता ट्रांसफर करवाये, तो आइये इसकी detailed जानकारी आप सभी के साथ share करते है।

आज भी बहुत सारे लोग SBI Account Transfer Offiline कैसे करे, इसके लिए बैंक में जाकर लाइन लगाकर Form लेते है और फिर उस From को Fillup करते है मगर दोस्तो अब हम 2021 के Digital और Online World में जी रहे है, आज अगर आपको अपना खाता एक Branch से दूसरी branch में Transfer करवाना है तो आप अपने घर बैठे भी सिर्फ कुछ ही minuts में कर सकते है, अगर आप जानना चाहते है कि कैसे आप अपना sbi का बैंक खाता ट्रांसफर कर सकते है तो आर्टिकल के सभी Steps को Proper Read करिए।।

Read More Articles:- Online SBI Net Banking Activate कैसे करे? हिन्दी मे जाने

बैंक खाते को दूसरी शाखा में ऑनलाइन कैसे ट्रांसफर करें? - baink khaate ko doosaree shaakha mein onalain kaise traansaphar karen?

  • SBI Account में Mobile Number कैसे Change करे? Detailed Guide
  • SBI में आधार कार्ड लिंक कैसे करे? How to Link Aadhaar Card with SBI Bank
  • SBI Yono में Registration कैसे करे? Detailed Guide in 2021

अगर आप चाहते है कि आप अपना एकाउंट आसानी से ऑनलाइन ट्रांसफर कर सके, तो इन steps को follow कीजिये।।

STEP:-1दोस्तो सबसे पहले तो आप SBI की Official Website को Open करे, just Click Here-SBI Website

STEP:-2अब आप इंटरनेट bankingमें login करे, login करने के लिये आप अपना User name और Password Fillup करे, Captcha Code डाले और Login के बटन पर Click करे।।

बैंक खाते को दूसरी शाखा में ऑनलाइन कैसे ट्रांसफर करें? - baink khaate ko doosaree shaakha mein onalain kaise traansaphar karen?

अब आपके Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा, उसको आप Fillup करे तभी आप Internet Banking में login कर सकेंगे।।

STEP:- 3अब आपके सामने SBI Internet Banking का Dashboard Open हो जाएगा, अपने SBI Account को Transfer करने के लिए ऊपर की तरफ आपको e-Services का Option दिखाई देगा, आप उसपर Click करे।।

बैंक खाते को दूसरी शाखा में ऑनलाइन कैसे ट्रांसफर करें? - baink khaate ko doosaree shaakha mein onalain kaise traansaphar karen?

STEP:-4  यहाँ e-Services के Options आप जाए और थोड़ा नीचे Scroll करे, आपको यहाँ पर Transfer Of Saving Account का एक Option दिखेगा, आप Simply उस Option पर Click कीजिये।।

बैंक खाते को दूसरी शाखा में ऑनलाइन कैसे ट्रांसफर करें? - baink khaate ko doosaree shaakha mein onalain kaise traansaphar karen?

STEP:-5अब आपके सामने Transfer Of Saving Account का Page खुल जायेगा, यहाँ पर आपको आपके SBI Account की सभी जानकारी show होगी,जैसे कि आपका Account No, Branch, Account Type Etc.

अब आपको अपना अकॉउंट जिस भी SBI की Branch में Transfer करना है, उस Branch का Branch Code यहाँ पर Enter करे, अगर आपको Branch Code नही पता है तो आप simply Get branch कोड Locater का उपयोग करके Code को search कर सकते है।

बैंक खाते को दूसरी शाखा में ऑनलाइन कैसे ट्रांसफर करें? - baink khaate ko doosaree shaakha mein onalain kaise traansaphar karen?

अब आप उस Branch Code को Fillup कीजिये और जैसे कि आप Branch Code को भरेंगे,  Automatic Branch Name Fillup हो जाएगा, अब आप  इसकी Terms And Conditions पर Check करिए और  Submitके Button पर Click करिए।।

STEP:-6  अब आपके सामने Confirmation का एक पेज खुल जायेगा, जिसमे आपके Bank Details, आपका Account किस Branch में था और अब आप अपना Account कौन सी Branch में Transfer कर रहे है वो Branch code, Branch name और Delivery Sari Details आपके सामने शो हो जाएगी

बैंक खाते को दूसरी शाखा में ऑनलाइन कैसे ट्रांसफर करें? - baink khaate ko doosaree shaakha mein onalain kaise traansaphar karen?

सभी जानकारी को एक बार Cross चेक करें और  Confirm के Button पर click करे।।

STEP:- 7 दोस्तो जैसे ही आप Confirm के बटन पर click करेंगे आपके Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा, आप उस OTP को fillup करे और Confirm के बटन पर क्लिक कीजिए।।

बैंक खाते को दूसरी शाखा में ऑनलाइन कैसे ट्रांसफर करें? - baink khaate ko doosaree shaakha mein onalain kaise traansaphar karen?

STEP:-8 Congratulation! अब आपकी Branch successfully दूसरी ब्रांच में Transfer हो चुकी है जिसकी जानकारी आपको आपकी . Aapki Screen पर Show हो रही होगी, जिसमे की ये बोला जा रहा है कि आपके Account Transfer की Request Successfully Registered हो चुकी है।।

बैंक खाते को दूसरी शाखा में ऑनलाइन कैसे ट्रांसफर करें? - baink khaate ko doosaree shaakha mein onalain kaise traansaphar karen?

अब यहाँ पर आपको आपके नई Branch की सभी जानकारी show हो रही होगी।।

अब आप अपनी New Branch में जाये और आप बताये की आपने Internet banking की मदद से Account Transfer कर लिया है तो बैंक वाले आपको एक New passbook Provide कर देंगे जिसमे आपकी सभी details होंगी।। Finally इस तरह से आप आसानी से अपने घर बैठे अपनी Sbi की Branch को Transfer कर सकते है।। Read It:- SBI ATM Machine से पैसे कैसे जमा करें 2022?


SBI Account Transfer Form PDF Download 2021?

दोस्तो अगर आपके पास internet Banking की सुविधा नही है और आप Branch में जाकर अपना Account एक branch से दूसरी branch में transfer करवाना चाहते है तो Account Transfer का From मैं आपको Pdf में provide कर रहा हु।।

आप इस form का Print निकालकर इसको भरकर इसमे कुछ Required documents Like Aadhar card, Pan card etc के साथ Sbi बैंक में जमा कर सकते है।।

Branch Transfer From Details 2021

  • No. of Pages:–2
  • PDF Size:– 0.02 MB
  • Language: —English
  • Source / Credits:– onlinesbi.com

Documents Required

  • Application Form
  • Passbook
  • Cheque Book
  • Address proof for such transfer
  • And any other details

SBI Account Transfer करने के आखिर क्या फायदे है? आइये जाने

दोस्तो आपके साथ ही ऐसा होता होगा कि आपकी Branch आपके घर से काफी दूर होती होगी और ऐसी Condition में आप ये चाहते होंगे कि काश पास की ब्रांच में आसानी से वो हमारा पुराना Account Transfer हो जाता तो ऐसी Condition में आप Internet banking की मदद से अपनी Branch को Transfer कर सकते है।।

State Bank of India आपको Branch Change करने की Facility Online और Offline दोनों को Mode में प्रदान करता है और Internet banking होने पर आपको वो सभी facility को Access करने की सुविधा आसानी से हो जाती है।। Read it :- SBI Cheque Book Apply कैसे करें? 6 Best Methods in Hindi 2022


Users के सवाल और हमारे जवाब

Question:- क्या एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में Account Transfer करने का कुछ charge लगता है??

Answer:- जी नही, एक ब्रांच में दूसरे ब्रांच में अपना Account transfer करने का कोई भी चार्ज नही लगता है, आप Net banking से Free में Account Transfer कर सकते है।।

Question:- क्या SBI Branch Transfer करने के बाद क्या Debit card भी change करवाना होगा?

Answer:- जी नही, अगर आप अपनी ब्रांच को Transfer करते है तो आपको अपना Debit card change नही करना होता है, वो Proper work करता है बस आपकी Branch, IFSC Code चेंज होता है।।

Question:- SBI Account Transfer From Pdf कहाँ मिलेगा

Answer:- अगर आप SBI Account Transfer From Pdf में download करना चाहते है तो दिए गए Link पर Click करे- Download Now

Question:- एक बैंक से दूसरे बैंक में खाता कैसे ट्रांसफर करें?

Answer:- दोस्तो इसके लिए बैंक आपको Online और Offline दोनों तरह की facility provide करती है, online sbi एकाउंट को ट्रांसफर करने के step by step process को मैन ऊपर discuss किया है।।


Read More Articles:-

  • SBI ATM Pin Generate कैसे करे? जाने 4 Best Methods हिन्दी मे
  • SBI Credit Card कैसे बनवाएं | SBI Credit Card Online Apply कैसे करे
  • SBI Cheque Book Online Apply कैसे करें? 6 Best Methods in Hindi 2022
  • SBI Bank Statement Online कैसे Check करे- 5 Methods हिन्दी मे जाने
  • Upstox से Trading कैसे करे | 2022 मे Upstox से Paise कैसे कमाए
  • SBI ATM Card Block कैसे करे? 4 Best Methods हिन्दी मे जाने
  • Groww App क्या है? Groww App से पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी
  • Bank Holiday 2022 Pdf Download- बैंकिंग छुट्टी लिस्ट 2022
  • SBI Account में Mobile Number कैसे Change करे? Detailed Guide
  • SBI Yono से Cheque Book Apply कैसे करे? पूरी जानकारी

Conclusion of the Post:-

आज के इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया कि Online SBI Account Transfer Kaise kare? 2021 मे SBI बैंक खाता ट्रांसफर कैसे करे? online sbi account transfer to another branch पूरी जानकारी हिन्दी मे जाने

sbi Account Transfer 2021 से सम्बंधित अगर आपको कोई भी Problem हो तो आप मुझे मेल कर सकते है। मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिक्ल आपको  पसंद आया होगा, अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया, और इस Article को पढ़कर आपको Help मिली, तो आप Comment में अपना जवाब हमे जरूर से बताये।। धन्यवाद

बैंकिंग Related सभी जानकारी के लिए Visit करे- Buzz Hindi

बैंक खाते को दूसरी शाखा में कैसे ट्रांसफर करें?

पहला तरीका तो होता है कि आप अपनी Bank की शाखा में जाएं और वहां अपना आवेदन फार्म जमा करें जिसके बाद आपका Bank Account आपकी बताई शाखा में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। दूसरे तरीके में आप अपना Bank Account ऑनलाइन माध्‍यम से ट्रांसफर कर सकते हैं।

एक बैंक से दूसरे बैंक में खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

आवेदन पत्र प्रारूप #1 महोदय, सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं मनीष कुमार आपके बैंक का लाभार्थी हूं। मेरा खाता पंजाब नेशनल बैंक मंडावर जिला बिजनौर में है अभी मेरा ट्रांसफर पटना में हो गया है जिसके कारण मुझे बैंक में उपयोगी सेवा के लिए यहां आना पड़ता है। आप मेरा खाता पटना शाखा ब्रांच में स्थानांतरित करवा दें।

ऑनलाइन बैंक ट्रांसफर कैसे करें?

Net Banking के जरिये इस तरह से कर सकते हैं आवेदन – सबसे पहले आप अपने Bank के Net Banking portal पर जाएँ। इस पर अपना customer id और password डालकर login कर लें। इसके बाद पेज पर दिख रहे e-service options पर Click करें। ऐसा करने के बाद आपको left में Transfer of Saving Account दिखेगा।

अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए क्या करना चाहिए?

बैंक अकाउंट ट्रांसफर करवाने के लिए हमें संबंधित बैंक में एक एप्लीकेशन पत्र जमा करना होता है, जिसे बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन फॉर्म कहा जाता है। यह एप्लीकेशन फॉर्म हमें बैंक से भी प्राप्त हो सकता है या फिर हम चाहे तो सादे पन्ने पर भी आवेदन पत्र लिखकर बैंक में जमा कर सकते हैं।