इंडिया का ट्वेंटी-20 मैच कब है - indiya ka tventee-20 maich kab hai

इंडिया का ट्वेंटी-20 मैच कब है - indiya ka tventee-20 maich kab hai
Team India Schedule in T20 WOrld Cup 2022

Highlights

  • टीम इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान से डेढ़ बजे से खेला जाएगा
  • टीम इंडिया के मैचों की टाइमिंग हर मैच में बदली हुई नजर आएगी
  • भारतीय टीम अपने सारे मैच शाम को खेलेगी, अलग अलग ग्राउंड

T20 World Cup 2022 Team India Schedule and Time : टी20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले में अब केवल चार ही दिन और शेष हैं। 23 अक्टूबर दिन रविवार को मेलबर्न में इन दोनों टीमों की टक्कर होगी। इससे पहले 22 अक्टूबर को पिछले साल के विजेता और मेजबान देश ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। साल 2021 का विश्व कप जो यूएई में खेला गया था, उसमें फाइनल में इन दोनों टीमों के बीच ही मुकाबला हुआ था और एरॉन फिंच की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार टी20 की चैंपियन बनी थी। इस बीच इससे पहले कि टीम इंडिया पहले मैच के लिए मैदान में उतरे। आपको भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल जान लेना चाहिए। क्योंकि भारतीय टीम के मैचों में काफी अंतर है, यानी टीम इंडिया लगातार एक ही समय पर मैच नहीं खेलेगी, इमसें बदलाव होते रहेंगे। 

इंडिया का ट्वेंटी-20 मैच कब है - indiya ka tventee-20 maich kab hai

Image Source : TWITTER

Hardik Pandya against Pakistan Team

टीम इंडिया के ग्रुप में अभी दो और टीमों की होनी है एंट्री 

विश्व कप 2022 का पहला दौर यानी क्वालीफायर राउंड खेले जा रहे हैं। इसमें आठ टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। हर ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दो टीमें सुपर 12 में प्रवेश करेंगी। भारतीय टीम जिस ग्रुप में है, उसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हैं। इसके साथ ही इस ग्रुप में पहले दौर के ग्रुप बी की टॉप टीम भी शामिल होगी। आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे इस ग्रुप में हैं, यानी इस ग्रुप की एक टीम भारतीय टीम के साथ खेलती हुई नजर आएगी। इसके साथ ग्रुप की जो नंबर दो की टीम होगी, वो भी भारत के ग्रुप में जाएगी। इसमें नामीबिया, नीदरलैंड, श्रीलंका और यूएई शामिल हैं। 

इंडिया का ट्वेंटी-20 मैच कब है - indiya ka tventee-20 maich kab hai

Image Source : GETTY

Hardik Pandya against Pakistan Team

टी20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया पहले ही दौर से बाहर 
टीम इंडिया के लिए टी20 विश्व कप 2021 का सीजन काफी खराब गया था। तब भारतीय टीम को अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था और उसके बाद न्यूजीलैंड से भी टीम इंडिया हार गई थी। हालांकि इसके बाद भारतीय टीम ने अपने लगातार तीन मैच जीते, लेकिन इसके बाद भी उसे सेमीफाइनल तक जाने का मौका नहीं मिला पाया, क्योंकि बाकी टीमों के अंक भारत से ज्यादा थे। तब भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में थी, लेकिन इस बार कप्तान बदल गया है। रोहित शर्मा कप्तान बनने के बाद से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और एक भी टी20 सीरीज टीम इंडिया नहीं हारी है। भारतीय टीम जिन मैदानों में मैच खेलने के लिए उतरेगी, उसमें पहला तो मेलबर्न में है ही, इसके साथ ही सिडनी, पर्थ और एडिलेड भी शामिल हैं। 

टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल और मैच टाइम 
23 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान: 1.30 PM
27 अक्टूबर: भारत बनाम ग्रुप ए की नंबर दो टीम: 12.30 PM
30 अक्टूबर: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: 4.30 PM
2 नवंबर: भारत बनाम बांग्लादेश: 1.30 PM
5 नवंबर: भारत बनाम ग्रुप बी नंबर वन टीम: 1.30 PM

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (22 अक्टूबर) से सुपर-12 चरण के मुकाबलों का आगाज हो रहा है. इसी कड़ी में शुरुआती मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होना है. वहीं पर्थ में होने वाले दिन के दूसरे मैच में इंग्लैंड की टक्कर अफगानिस्तान से होगी. भारतीय टीम की बात करें तो वह अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है.

इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमों ने भाग लिया है, जिसमें से चार टीमें वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, नामीबिया और यूएई क्वालिफाइंग राउंड से आगे नहीं बढ़ पाईं. क्वालिफाइंग राउंड के जरिए जिम्बाब्वे, श्रीलंका, नीदरलैंड और आयरलैंड ने सुपर-12 के लिए जगह बनाई. इन चार टीमों में से भारत के ग्रुप में जिम्बाब्वे और नीदरलैंड को एंट्री मिली है. वहीं श्रीलंका और आयरलैंड को ग्रुप-1 में जगह मिली. अब सुपर-12 के ग्रुप-1 में अब इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, आयरलैंड और अफगानिस्तान हैं. वहीं ग्रुप-2 में भारत, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश शामिल है.

ग्रुप 1: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, श्रीलंका, आरलैंड
ग्रुप 2: भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, जिम्बाब्वे

सम्बंधित ख़बरें

छह मैदानों पर हो रहे सुपर-12 के मैच

टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 स्टेज में 30 मैचों का आयोजन किया जाना है. वहीं प्लेऑफ स्टेज में कुल तीन मुकाबले खेले जाएंगे. सिडनी, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ, एडिलेड और ब्रिस्बेन सुपर12 स्टेज के मैचों की मेजबानी करेंगे. सेमीफाइनल मैच एडिलेड ओवल और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने हैं. वहीं फाइनल मुकाबला 13 नवंबर 2022 को ऐतिहासिक  मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होना है.

भारतीय टीम इस वर्ल्डकप में सालों से चल रहे खिताबी सूखे को खत्म करने के इरादे से उतरने जा रही है. पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को शुरुआती मुकाबला खेलने के बाद 27 अक्टूबर को नीदरलैंड से उसका मैच होगा. फिर रोहित ब्रिगेड 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और 2 नवंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी. टीम इंडिया सुपर-12 स्टेज का आखिरी मैच छह नवंबर को  जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी.

सुपर-12 स्टेज का पूरा शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
22 अक्टूबर न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, दोपहर 12:30 बजे
22 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान पर्थ, शाम 4:30 बजे
23 अक्टूबर श्रीलंका बनाम आयरलैंड होबार्ट, सुबह 9:30 बजे
23 अक्टूबर भारत बनाम पाकिस्तान मेलबर्न, दोपहर 1:30 बजे
24 अक्टूबर बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड होबार्ट, दोपहर 12:30 बजे
24 अक्टूबर साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे होबार्ट, शाम 4:30 बजे से
25 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका पर्थ, शाम 4:30 बजे से
26 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम आयरलैंड मेलबर्न, सुबह 9:30 बजे
26 अक्टूबर न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मेलबर्न, दोपहर 1:30 बजे
27 अक्टूबर साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश सिडनी, सुबह 8:30 बजे

27 अक्टूबर भारत बनाम नीदरलैंड सिडनी, दोपहर 12:30 बजे
27 अक्टूबर पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे पर्थ, शाम 4:30 बजे
28 अक्टूबर अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड मेलबर्न, सुबह 9:30 बजे
28 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न, दोपहर 1:30 बजे
29 अक्टूबर न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका सिडनी, दोपहर 1:30 बजे
30 अक्टूबर बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे, ब्रिसबेन, सुबह 8:30 बजे
30 अक्टूबर पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड पर्थ, दोपहर 12:30 बजे
30 अक्टूबर भारत बनाम साउथ अफ्रीका पर्थ, शाम 4:30 बजे
31 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड ब्रिस्बेन, दोपहर 1:30 बजे
1 नवंबर अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका ब्रिसबेन, सुबह 9:30 बजे

1 नवंबर इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड ब्रिसबेन, दोपहर 1:30 बजे
2 नवंबर जिम्बाब्वे बनाम नीदरलैंड एडिलेड, सुबह 9:30 बजे
2 नवंबर भारत बनाम बांग्लादेश एडिलेड, दोपहर 1:30 बजे
3 नवंबर पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका सिडनी, दोपहर 1:30 बजे
4 नवंबर न्यूजीलैंड बनाम न्यूजीलैंड एडिलेड, सुबह 9:30 बजे
4 नवंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान एडिलेड, दोपहर 1:30 बजे
5 नवंबर इंग्लैंड बनाम श्रीलंका सिडनी, दोपहर 1:30 बजे
6 नवंबर साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड एडिलेड, सुबह 5:30 बजे से
6 नवंबर पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश एडिलेड, सुबह 9:30 बजे से
6 नवंबर भारत बनाम जिम्बाब्वे मेलबर्न, दोपहर 1:30 बजे से

9 नवंबर पहला सेमीफाइनल सिडनी दोपहर 1:30 बजे
10 नवंबर दूसरा सेमीफाइनल एडिलेड दोपहर 1:30 बजे
13 नवंबर फाइनल, मेलबर्न दोपहर 1:30 बजे

क्या होगा प्वाइंट टेबल सिस्टम?

आईसीसी के मुताबिक सुपर-12 में हर टीम को जीतने पर दो प्वाइंट मिलेंगे, वही हारने पर जीरो प्वाइंट मिलेंगे. अगर मैच टाई या रद्द होता तो टीमों में एक-एक प्वाइंट बंट जाएगा. अगर ग्रुप में दो टीमों के प्वाइंट्स बराबर होते हैं, तब इस हिसाब से फैसला लिया जाएगा कि उन्होंने टूर्नामेंट में कितने मैच जीते, उनका नेट-रनरेट क्या था और आमने-सामने का क्या रिकॉर्ड रहा है.

विजेता टीम को मिलेगी कितनी राशि?

आईसीसी के मुताबिक टी20 वर्ल्डकप जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर, रनर-अप टीम को 8 लाख मिलियन डॉलर मिलेंगे. जबकि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बाकी दो टीमों को 4-4 लाख डॉलर दिए जाएंगे. टी20 वर्ल्डकप के लिए कुल 5.6 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी तय की गई है, जो सभी 16 टीमों में अलग-अलग प्रकार से बांटी जाएगी. सुपर-12 स्टेज में कुल 12 टीमें खेलेंगी, इनमें से 4 टीमें सेमीफाइनल स्टेज में जाएंगी.

जो 8 टीमें इस स्टेज से बाहर हो जाएंगी, उनको भी आईसीसी द्वारा ईनाम दिया जाएगा. इन टीमों को 70 हजार डॉलर दिया जाएगा, पिछले टी-20 वर्ल्डकप में यह राशि 40 हजार डॉलर थी. जो चार टीमें पहले राउंड से बाहर हुई हैं उन्हें 40 हजार डॉलर दिए जाने हैं. जबकि पहले राउंड में जीत हासिल करने पर भी 40 हजार डॉलर की राशि मिलनी है. पहले राउंड में कुल 12 मैच खेले गए हैं., इस दौरान आईसीसी द्वारा कुल 4.8 लाख डॉलर बांटे जाएंगे. 

टी-20 वर्ल्डकप की प्राइज मनी (भारतीय रुपये में)
• विजेता: करीब 13 करोड़ रुपये
• रनर्स अप: 6.52 करोड़ रुपये
• सेमीफाइनल: 3.26 करोड़ रुपये
• सुपर-12 में जीत: 32 लाख रुपये
• सुपर-12 से बाहर होने वाली टीम: 57 लाख रुपये
• पहले राउंड में जीत: 32 लाख रुपये
• पहले राउंड से बाहर होने पर: 32 लाख रुपये

ये चार टीमें जीत की दावेदार

टी20 वर्ल्ड कप का यह 8वां सीजन है. भारतीय टीम ने 2007 में हुए पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया था. अब तक सिर्फ वेस्टइंडीज ही अकेली टीम है, जिसने दो बार (2012, 2016) खिताब जीता है. इसके अलावा पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया 1-1 बार खिताब जीत चुके हैं. यदि इस बार की बात करें तो मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत, इंग्लैंड और पाकिस्तान मजबूत दावेदार दिखाई दे रही है. वहीं न्यूजीलैंड, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका को भी कम आंकना भारी भूल होगी.

क्या रहेगा प्वाइंट टेबल सिस्टम?

आईसीसी के मुताबिक सुपर-12 में हर टीम को जीतने पर दो प्वाइंट मिलेंगे, वही हारने पर जीरो प्वाइंट मिलेंगे. अगर मैच टाई या रद्द होता तो टीमों में एक-एक प्वाइंट बंट जाएगा. अगर ग्रुप में दो टीमों के प्वाइंट्स बराबर होते हैं, तब इस हिसाब से फैसला लिया जाएगा कि उन्होंने टूर्नामेंट में कितने मैच जीते, उनका नेट-रनरेट क्या था और आमने-सामने का क्या रिकॉर्ड रहा है.

कहां देखे जा सकेंगे मुकाबले?

भारत में टी20 वर्ल्डकप के मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर किया जा रही है. वहीं हॉटस्टार और वेबसाइट पर इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग होने जा रही है. इसके अलावा दूरदर्शन भी भारत के सभी मैच, सेमीफाइनल, फाइनल मुकाबलों का प्रसारण करेगा. साथ ही aajtak.in पर आप टी20 वर्ल्डकप से जुड़ी सभी खबरें, रोचक आंकड़ों को पढ़ पाएंगे. आइए टीमों के स्कवॉड पर भी नजर डाल लें.

सुपर-12 का ग्रुप-1

ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड: एरॉन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, कैमरन ग्रीन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और एडम जाम्पा.

अफगानिस्तान टीम: मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, रहमनुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जदरान, अजमतुल्लाह ओमरजई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद, फज़लहक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जदरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, कैस अहमद, सलीम सफी और उस्मान गनी.

इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, टायमल मिल्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.

रिजर्व प्लेयर: लियाम डॉसन और रिचर्ड ग्लीसन.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवोन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, फिन एलन. 

आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, ग्राहम ह्यूम.

श्रीलंकाई टीम: दासुन शनाका (कप्तान), अशेन बंडारा, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), धनंजय डिसिल्वा, वानिंदु हसारंगा, महीष तीक्ष्णा, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, कासुन राजिता, लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन.

स्टैंडबाय: प्रवीण जयविक्रमा, दिनेश चांदीमल और नुवानिंदु फर्नांडो.

सुपर-12 का ग्रुप-2

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, ​​शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां.

ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वायने पर्नेल, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, रिली रोसो, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स.

रिजर्व प्लेयर: ब्योर्न फोर्टुइन, लिजाद विलियम्स और एंडिले फेहलुक्वायो.

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), नूरुल हसन, अफीफ हुसैन, इबादत हुसैन, हसन महमूद, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, नजमुल हुसैन शंतो, शोरिफुल इस्लाम, सौम्य सरकार, मोसादिक हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, यासिर अली चौधरी.

स्टैंडबाय प्लेयर्स: मोहम्मद सैफुद्दीन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, सब्बीर रहमान.

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीडे, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मर्व, स्टीफ़न मायबर्ग, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओ'डॉड, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह.

जिम्बाब्वे की टीम: क्रेग इर्विन (कप्तान), रेयान बर्ल, रेजिस चकाब्वा, तेंदई चतारा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजराबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा और सीन विलियम्स.

रिजर्व प्लेयर: तनाका चिवंगा, इनोसेंट काया, केविन कसुजा, तदीवानाशे मारुमनी और विक्टर न्याउची.

T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत कितने मैच खेलेगा?

भारत को टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 में 5 मैच खेलने हैं, जिसकी शुरूआत 23 अक्टूबर, रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से होगी. इसके अलावा टीम इंडिया को चार और मुकाबले खेलने हैं.

इंडिया का मैच कब है २०२२ लिस्ट?

इंडिया का मैच कितनी तारीख को है? India Ka Match Kitne Tarikh Ko Hai 2022- इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच 18 नवंबर, 2022 को खेला जायेगा, इसके बाद दूसरा टी20 मैच 20 नवंबर, 2022 को, तीसरा टी20 मैच 22 नवंबर, 2022 को खेला जायेगा।

T20 वर्ल्ड कप 2022 कब और कहां होगा?

PAK vs ENG T20 World Cup Final: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताबी मुकाबला रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा

2022 का 20 20 मैच कब है?

कब और कहां शुरू हो रहा है टी-20 वर्ल्डकप 2022? टी-20 वर्ल्डकप इस बार ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है. 16 अक्टूबर से क्वालिफाइंग राउंड की शुरुआत हो रही है, जबकि 22 अक्टूबर से सुपर-12 मुकाबले खेले जाएंगे. 13 नवंबर को टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल होना है, इस टूर्नामेंट में कुल 45 मैच खेले जाएंगे.