इन यौगिकों में कौन से आयन उपस्थित हैं? - in yaugikon mein kaun se aayan upasthit hain?

Q1.

ऐसी धातु का उदाहरण दीजिए जो (i) कमरे के ताप पर द्रव होती है। (ii) चाकू से आसानी से काटा जा सकता है। (iii) ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक होती है। (iv) ऊष्मा की कुचालक होती है।

Q2.

आघातवर्ध्य तथा तन्य का अर्थ बताइए।

Q1.

सोडियम को किरोसिन में डुबो कर क्यों रखा जाता हैं?

Q2.

इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखिए : (i) भाप के साथ आयरन (ii) जल के साथ कैल्शियम तथा पोटेशियम |

Q3.

चार धातुओं A, B, C एवं D के नमूनों को लेकर एक-एक करके निम्न विलयन में डाला गया | इससे प्राप्त परिणाम को निम्न प्रकार से सारणीबद्ध किया गया है:

इन यौगिकों में कौन से आयन उपस्थित हैं? - in yaugikon mein kaun se aayan upasthit hain?
इस सारणी का उपयोग कर धातु A, B, C एवं D के संबंध में निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए : (i) सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु कौन सी है? (ii) धातु B को कॉपर (II) सल्फ़ेट के विलयन में डाला जाए तो क्या होगा? (iii) धातु A, B, C एवं D को अभिक्रियाशीलता के घटते हुए क्रम में व्यवस्थित करें।

Q4.

अभिक्रियाशील धातु को तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में डाला जाता है तो कौन सी गैस निकलती है? आयरन के साथ H2SO4 की रासायनिक अभिक्रिया लिखिए |

Q5.

ज़िंक को आयरन (II) सल्फ़ेट के विलयन में डालने से क्या होता है? इसकी रासायनिक अभिक्रिया लिखिए |

Q1.

(i) सोडियम, ऑक्सीजन एवं मैग्नीशियम के लिए इलेक्ट्रॉन-बिंदु संरचना लिखिए। (ii) इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण द्वारा Na2O एवं MgO का निर्माण दर्शाइए। (iii) इन यौगिकों में कौन से आयन उपस्थित हैं?

Q2.

आयनिक यौगिकों का गलनांक उच्च क्यों होता है?

Q1.

निम्न पदों की परिभाषा दीजिए : (i) खनिज (ii) अयस्क (iii) गैंग

Q2.

दो धातुओं के नाम बताइए जो प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती हैं।

Q3.

धातु को उसके ऑक्साइड से प्राप्त करने के लिए किस रासायनिक प्रक्रम का उपयोग किया जाता है?

Q1.

जिंक, मैग्नीशियम एवं कॉपर के धात्विक ऑक्साइडो को निम्न धातु के साथ गर्म किया गया :

इन यौगिकों में कौन से आयन उपस्थित हैं? - in yaugikon mein kaun se aayan upasthit hain?

Q2.

कौन सी धातु आसानी से संक्षारित नहीं होती है?

Q3.

मिश्रातु क्या होते हैं?

Add Review

  1. Home
  2. Class 10
  3. Science
  4. विज्ञान
  5. धातु एवं अधातु
  6. प्रश्न

Search More Ncert Solutions

Report

Please Report Your Issue

Successfully Submitted

Q1. (i) सोडियम, ऑक्सीजन एवं मैग्नीशियम के लिए इलेक्ट्रॉन-बिंदु संरचना लिखिए। (ii) इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण द्वारा Na2O एवं MgO का निर्माण दर्शाइए। (iii) इन यौगिकों में कौन से आयन उपस्थित हैं?


Answer. (i) इलेक्ट्रॉन-बिंदु संरचना

इन यौगिकों में कौन से आयन उपस्थित हैं? - in yaugikon mein kaun se aayan upasthit hain?

Prev

Q1 Q2 Q1 Q2 Q3 Q4 Q5 Q1 Q2 Q1 Q2 Q3 Q1 Q2 Q3

Next

QUESTION / COMMENTS: