जून में जन्मे लोगों की राशि क्या होती है? - joon mein janme logon kee raashi kya hotee hai?

जून में जन्मे लोगों का स्वभाव: जून महीने में जन्मे लोग दिल के साफ होते हैं। खुले विचारों के होते हैं। ये दयालु प्रवृत्ति के होते हैं। ये जुबान के पक्के होते हैं। ये लोग मेहनती होते हैं। मेहनत के दम पर अच्छा धन अर्जित करने में कामयाब रहते हैं। ये नौकरी से ज्यादा अपना काम करना पसंद करते हैं। इन लोगों को कला में काफी रुचि होती है। ये कला के प्रति अपने प्रेम के दम पर भी अच्छा धन अर्जित करते हैं। इन्हें लाइफ में धन संबंधी परेशानियों से कम ही जूझना पड़ता है।

इन क्षेत्रों में बनाते हैं करियर: इस महीने में जन्मे जातक डॉक्टर, टीचर, पत्रकार, अधिकारी, मैनेजर आदि बनते हैं। इन्हें नाचना, गाना, पेंटिंग करना, आर्ट बनाना भी काफी अच्छा लगता है और इन क्षेत्रों में जून में जन्मे जातक अपना करियर भी बनाते हैं।

जून में जन्मे लोगों का प्रेम जीवन: इस महीने में पैदा हुआ लोग आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं। कोई भी इनकी तरफ तुरंत ही आकर्षित हो जाता है। इनसे बात करना दूसरों को अच्छा लगता है। ये वफादार साथी बनते हैं। ये थोड़े तुनक मिजाज के होते हैं जिसकी वजह से इन्हें अपने रिश्ते में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

जून में इन राशि वालों को नौकरी में प्रमोशन मिलने के प्रबल आसार, विदेश यात्रा के भी योग

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 11 Jun 2022 05:48 PM IST

June Born Personality : अक्सर लोग रिलेशनशिप में आ जाते हैं लेकिन पार्टनर के व्यक्तित्व को समझ नहीं पाते। कपल को एक दूसरे के व्यक्तित्व को समझने के लिए समय की जरूरत होती है। वक्त के साथ वह पार्टनर के व्यवहार को समझते हैं। कई बार तो पार्टनर की पर्सनैलिटी को समझने में इतना वक्त लग जाता है कि दोनों के बीच खटपट होने लगती है। लेकिन अगर आप चाहें तो अपने पार्टनर के व्यक्तित्व को आसानी से समझ सकते हैं। पार्टनर के जन्मदिन से उनकी पर्सनैलिटी और प्यार के मामले में उनके नेचर का पता चलता है। जून में जन्में लोगों की राशि मिथुन या कर्क होती है। अगर आपके पार्टनर का जन्मदिन जून के महीने में होता है तो ज्योतिष के मुताबिक जान लीजिए उनके व्यवहार और व्यक्तित्व, विचार और प्यार को लेकर उनकी सोच के बारे में।

आकर्षक व्यक्तित्व

पार्टनर का जन्मदिन अगर जून में होता है तो वह गतिशील व्यक्तित्व का हो सकता है। ऐसे लोग अपनी पर्सनैलिटी की वजह से अपने आसपास के लोगों के बीच काफी फेमस होते हैं। आपके पार्टनर में कई तरह के टैलेंट भी हो सकते हैं। जैसे वह पढ़ने, गाने या स्पोर्ट्स में अच्छे हो सकते हैं। आपके पार्टनर के व्यक्तित्व के कारण लोग उन्हें अपना दोस्त बनाने की सोचते हैं। जिन लोगों का जन्मदिन जून में होता है, वह बहुत आकर्षक व्यक्तित्व के होते हैं। इसी वजह से लोग उनके साथ रहना पसंद करते हैं।

फैशन सेंस

जून में जन्म लोगों का फैशन सेंस कमाल का होता है। आपके पार्टनर का जन्मदिन जून में होता है, तो आप उनसे फैशन टिप्स ले सकते हैं। उन्हें पता होता है कि किस मौके पर क्या पहनना चाहिए। कपड़ों और एक्सेसरीज को लेकर वह काफी चूजी और फैशन के प्रति सजग होते हैं।

क्रिएटिव और आइडिया के धनी

पार्टनर अगर जून बाॅर्न है तो वह क्रिएटिव भी हो सकते है। उनके पास बेहतरीन आइडियाज का भंडार होता है। वह अक्सर क्रेजी और नए आइडियाज से आपको सरप्राइज कर सकते हैं। ऐसे लोग प्लानिंग में भी माहिर होते हैं।

भावनाएं जाहिर नहीं करते

जून में पैदा हुए लोग अपनी सच्ची भावनाएं कभी जाहिर नहीं करते। उनके मन में क्या चल रहा है, ये आप जान नहीं पाएंगे। उन्हें अच्छे से पता है कि इमोशंस को कैसे छुपाना है। हालांकि ऐसे लोगों को गुस्सा आता है तो वह इसे छुपा नहीं पाते। ये लोग सिर्फ उन्हीं लोगों को अपने इमोशंस जाहिर करते हैं, जो उनके करीब हों और विश्वसनीय हों।

जून के महीने में जन्मे लोगों की सन साइन मिथुन या कर्क राशि होती है. ज्योतिषीय मान्यता है कि जून में जन्मे लोग अधिकतर डॉक्टर, टीचर, अधिकारी या मैनेजर वगैरह बनते हैं.

जून में जन्मे लोगों की राशि क्या होती है? - joon mein janme logon kee raashi kya hotee hai?

जून में जन्मे लोग कैसे होते हैं, यहां जानिए

हर व्यक्ति की कम से कम तीन राशियां होती हैं. एक चंद्र राशि जिसे मून साइन कहा जाता है. चंद्र राशि जन्म के समय नक्षत्र आदि को देखकर निकाली जाती है. दूसरी सूर्य राशि यानी सन साइन, जो महीने और तारीख के हिसाब से निर्धारित होती है और तीसरी व्यक्ति की नाम राशि, जो उसके नाम के पहले अक्षर के हिसाब से होती है.

सभी राशियों का व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव जरूर होता है. आज हम यहां बात करेंगे जून के महीने में जन्मे लोगों की. जून के महीने में जन्मे लोगों की सन साइन मिथुन या कर्क राशि होती है. ज्योतिषीय मान्यता है कि जून में जन्मे लोग अधिकतर डॉक्टर, टीचर, अधिकारी या मैनेजर वगैरह बनते हैं, क्योंकि इन लोगों की आदत हुक्म चलाने की होती है. आइए जानते हैं जून में पैदा हुए लोगों के स्वभाव से जुड़ी दिलचस्प बातें.

जिद्दी स्वभाव वाले होते हैं

जून में जन्मे लोग ज्यादातर जिद्दी स्वभाव वाले होते हैं और ये लोग एक बार कोई बात ठान लें, तो चाहे कुछ भी करना पड़े, लेकिन बात मनवाकर ही दम लेते हैं. इन लोगों का गुस्सा तेज होता है. हालांकि ये लोग दिल के साफ होते हैं और प्यार से समझाने पर बात समझ भी जाते हैं. ये लोग स्व​तंत्र विचारों वाले होते हैं, इन्हें दकियानूसी पसंद नहीं होती. इसके अलावा ये लोग स्पष्टवादी भी होते हैं इसलिए तमाम लोग इन्हें गलत समझ लेते हैं.

बहस करने में आगे

वैसे तो जून में जन्मे लोग दयालु होते हैं, लेकिन इन्हें लगता है कि जैसा ये सोचते हैं, वो ही सही है. इस वजह से ये बहस करने में बिल्कुल नहीं हिचकते. ये लोग लंबे समय तक बहस कर सकते हैं, चाहे इन्हें बात ठीक से पता भी न हो. ये लोग अगर चाहें तो वकील या पत्रकार भी बन सकते हैं क्योंकि निर्भीकता और निडरता इनके स्वभाव की पहचान है.

कला प्रेमी होते हैं

ये लोग कला प्रेमी होते हैं. इन्हें गाना, नृत्य, स्केचिंग, पेंटिंग आदि अन्य कलाओं में काफी दिलचस्पी होती है. ये लोग बातचीत करने में काफी स्मार्ट होते हैं और अपनी बातों से जल्दी ही लोगों को आकर्षित कर लेते हैं. इनके अंदर ये खासियत होती है, कि ये किसी भी बात को बहुत लंबे समय तक दिल में नहीं रखते. किसी के साथ अगर दुश्मनी भी हो जाए तो भी एक समय के बाद ये उसे माफ कर देते हैं. इनकी कोशिश यही रहती है कि ये दूसरों को भी संतुष्ट रख पाएं.

(यहां दी गई जानकारियां लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

यह भी पढ़ें — लोमड़ी से भी तेज चलती है इन चार राशि वालों की बुद्धि, लोगों को बेवकूफ बनाना इनके बाएं हाथ का खेल

यह भी पढ़ें — ये 4 राशियों वाले लोग लगभग हमेशा गलत व्यक्ति की तरफ ही झुकते हैं, जानिए अपनी राशि

जून में जन्मे लोगो की राशि क्या है?

जून में जन्में लोगों की राशि मिथुन या कर्क होती है।

Juneमें जन्मे लोग कैसे होते हैं?

ज्योतिष के अनुसार, जून माह में जन्मे लोगों की खास बात ये होती है कि इनका स्वभाव बड़ा विनम्र होता है। अपनी दयालुता और विनम्र स्वभाव के कारण जून में जन्मे लोग जरूरतमंद लोगों की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटते हैं। साथ ही ये लोग अपने मिलनसार स्वभाव से हर किसी को जल्दी ही प्रभावित कर देते हैं

कौन से महीने के बच्चे भाग्यशाली होते हैं?

Numerology: जिन बच्चों की जन्म तारीख 9, 18 और 27 होती है उनका मूलांक 9 होता है। इस मूलांक के बच्चे भाग्यशाली माने जाते हैं। कुछ लोग इतने भाग्यशाली होते हैं कि उनके जन्म के बाद से घर में खुशहाली और समृद्धि आने लगती है। अंक ज्योतिष में ऐसी 3 तारीखों के बारे में बताया गया है जिनमें जन्मे बच्चे किस्मत के धनी माने जाते हैं

जून वाले बच्चे कैसे होते हैं?

इस महीने में जन्म लेने वाले जातक जिद्दी, जुनूनी और अपनी बात मनवाने वाले होते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जून में जन्मे लोग काफी उग्र स्वभाव के होते हैं। इन्हें छोटी-छोटी बातों पर भी गुस्सा आ जाता है। ये लोग जल्दी प्यार में पड़ जाते हैं