क्लास 2 के बच्चों को कैसे पढ़ाएं - klaas 2 ke bachchon ko kaise padhaen

हर माता-पिता को अपने छोटे बच्चों को पढ़ाने में समस्या यह होता है की बच्चों को कैसे पढ़ाएं, आज इसी समस्या की हल लेकर हाजिर हैं, और जानेंगे घर पर छोटे बच्चों को पढ़ाने का तरीका जिसके बाद अपने छोटे बच्चों को भी पढ़ा पाएंगे |

Show

हर बच्चों को पढ़ना उनके भविष्य के लिए बहुत ही जरूरी होता है और यह एक माता-पिता के लिए चींता का विषय बना रहता है की उनके बच्चे पढ़ पाएंगे की नहीं ? अगर नहीं पढ़ेंगे तो उनका आगे का भविष्य का क्या होगा | और इसी सब के कारण बच्चे के माता-पिता उन्हें एक अच्छे स्कूल में नामांकन भी करा देते हैं ताकी उनके बच्चे पढ़ें लेकिन होता यह है की कई बार बच्चे स्कूल तो जाते हैं मगर वह ठीक से पढाई नहीं करते हैं | और अपने स्कूल में होनेवाले एग्जाम या मासिक टेस्ट में बहुत काम नंबर लाते हैं उसके बाद माता-पिता को ऐसा लगने लगता है की हमारे बच्चे पढ़ाई में कमजोर है | मगर ऐसा बात नहीं हैं बस जरूरत है उन्हें एक अच्छे मार्गदर्शन का जिसके बाद अच्छी से पढ़ सकेंगे | तो आइये जानते हैं छोटे बच्चों को पढ़ाने के तरीके. ऐसे बहुत से Baccho ko padhane ka tarika hindi हैं जिन्हें अपनाकर आप भी अपने बच्चों को पढ़ा सकेंगे |

बच्चों को कैसे पढ़ाएं?

सबसे पहले जाने की बच्चों को यह समझें की वह कुछ सीखना चाहतें हैं और वह अभी बिलकुल इस दुनिया में नए हैं, तो ऐसे में उनसे ज्यादा कुछ जानने की उम्मीद न रखें, बल्कि उन्हें वह छोटी से छोटी बातों को सिखने का प्रेरित करें जो वह अभी नहीं जानते हों।

ये हैं छोटे बच्चों को पढ़ाने का तरीका 

1. बच्चों को दोस्त बनाएं 

बच्चों के साथ सबसे बड़ी समस्या यह होता है की वह अपने माता-पिता या घर के बड़े लोगों से डरते हैं, ऐसे में उनके साथ एक दोस्त के जैसा व्यवहार करें |

2. बच्चों को पढ़ाई में मदद करें

रोज बच्चों के होम वर्क बनाने में मदद करें और उनसे पूछे की उनकी कोई ऐसा विषय है जिनमें उन्हें समझ में ना आता हो वह समझाएं |

3. पढ़ाई की महत्व को बताएं

बच्चों को यह समझाएं की पढ़ना उनके लिए बहुत ही जरूरी हैं | और बच्चों के पढ़ने के फायदे का बारे में समझाएं |बच्चों को कहानी या कोई ऐसा कुछ सुनाएं जिनसे की उन्हें पढ़ाई की और उनका रुझान बढ़ें |

4. बच्चों को टास्क दें

बच्चों को कोई छोटी- छोटी टास्क दें और उसे पूरा करने को कहें, और फिर उन्हें शाबासी जरूर दें| और साथ ही उनके हल करने में अपना मार्गदर्शन जरूर दें |

5.बच्चों को उत्साहित करें

उनसे कोई कविता या कहानी कहने को कहें अगर ऐसा न करते हों तो उन्हें ऐसा करने के लिए प्रेरित करें | और अपने बच्चों को आपस में कविता या कहानियां सुनने और सुनाने को कहें |

6. सफलता और विफलता में अंतर को बताएँ

अपने बच्चों को सफलता के राज बताएं और साथ ही यह भी समझाएं की विफलता से नहीं दरें बल्कि विफलता से सिखने को कहें |

7. पढ़ाई का दबाव न बनाएं

अपने बच्चों को कभी भी पढ़ाई का दबाव न बनाए और उनके ही मन मुताबिक पढ़ने को कहें, और पढ़ने के लिए जबरदस्ती ना करें, जब भी बच्चों के साथ बैठे उनसे प्यार से प्रश्न पूछें, और उनके जबाव की जबरदस्ती ना  करें |

8. बच्चे की पढ़ने की तरीके को समझे

बच्चे की पढ़ने की तरीके को समझे और उन्हें वैसा ही करने दे क्योंकि सभी लोगों की पढ़ने और लिखने का तरीका अलग अलग हो सकता है |

9. बच्चों का पढ़ने का समय बनाएं

बच्चे की इतना समझ नहीं होते हैं की वे खुद से ही पढ़ने के लिए बैठ सकें वो भी एक समय पर उनका जब मन होगा पढ़ेंगे जब मन नहीं करेगा पढ़ने से दिल चुरायेंगे, तो ऐसे में आप खुद ही उनके पढ़ने के लिए समय तय करें और उस वक्त का पालन कराएँ |

10. छोटी-छोटी चीजों से करें शुरु

बच्चे को पढ़ाते वक्त ये ध्यान रखें की उन्हें हल्की व आसान चीजें सिखाएं, और वक्त के साथ इसमें बदलाव करते रहें |

11. अनुशासन का रखें ख्याल

बच्चों को पढ़ाते वक्त सिर्फ किताब ही नहीं बल्कि नैतिक आदतों पर भी ध्यान दे और ये सब के साथ ही उन्हें सदा अनुशासित रहना भी सिखाएं |

12. बच्चे की गलतियाँ सुधारे

स्कूल से आने के बाद उनके साथ बैठें और उनके स्कूल की गतिविधियों के बारे में जानने की प्रयास करें |
समय-समय पर उनके होम-वर्क की कॉपी को देखा करें और उनमें होने वाली गलतियों में सुधर कराएँ |

13. बच्चे को लिखना सिखाएं

बच्चों को पढ़ाते वाक्य यह ध्यान रखें की उन्हें लिखने को ज्यादा  कहें अगर आपके बच्चे को अभी ठीक से लिखना नहीं आता तो उन्हें लिखने को सिखाएं नहीं तो उन्हें पेन्सिल से ड्राइंग बनाने को दें |

14. बच्चे को डांटने से बचे

पढ़ाते वक्त बच्चों को डांटे नहीं बल्कि उनके गलतियों को नोट करें और पुनः समझाने के बाद फिर से प्रश्नों को हल करने को दें |

15. नए-नए बाते बताएं

अपने बच्चों को नए-नए चीजों के बारे में बताएं जो की बिना वजह के भी हो सकता है। और उनके पसंद की चीजों को जानने की कोशिश करें और उसी से जुडी हुई बातें को बताएं | और उसके बारें में प्रश्नों को जानने की प्रयास करें।

16. किताबों से कराएँ दोस्ती

सबसे पहले उन्हें किताबें पढ़ना सिखाएं ताकि वह खुद से भी कुछ पढ़ सकें। और उनके सब्जेक्ट से अलग किताबें भी पढ़ने को दे ज्यादा बच्चे रंगीन और चित्रों से भरी हुई किताबों को पसंद करते हैं तो उन्हें उसी प्रकार के किताबें लाकर दें।

17. बच्चों के पसंद के विषय पूछें

सभी बच्चे की पसंद एक जैसा तो हो नहीं सकता है ऐसे में उनसे ही पूछे की उनका मन कौन सा विषय में ज्यादा लगता है, और उनकी पसंद के अनुसार विषयों में आप भी रुची लें और उन्हें ये बताएं की इस विषय में किस तरह के चींजे होते हैं और क्या पढ़ना है।

18. मार्क्स का दबाव ना बनाएं

ज्यादातर माता-पिता अपने बच्चों को यह सोचकर पढ़ाते हैं ताकि उनकी नम्बर ज्यादा आये लेकिन ये बहुत बड़ा गलत आदत है इसीलिए बच्चों पर अभी मार्क्स का दबाव ना बनायें।

19. बच्चों के मनोरंजन का रखें ख्याल

पढ़ाई के साथ उनके मनोरंजन का भी ख्याल रखें छुट्टियों वाले दिनों में अपने आस-पास घुमाने ले जा सकते हैं। और साथ ही ऐसे जगह जाए जहाँ इतिहास जुड़ी हो और उसके बारे में चर्चा करें। इससे बच्चे प्रायोगिक तरीके से किसी भी चीज को सीख पायेंगे और लम्बे समय तक भुलाएँगे नही।

20. खेलने से न रोकें

छोटे बच्चों को कभी खेलने से नहीं रोकें बल्कि उन्हें समय के अनुसार खेलने भी दें और अपने आस परोस के बच्चों के साथ मिलने दे ऐसा करने से बच्चा दुनिया के बारे में भी सिख पाएंगे। ऐसे भी बच्चे अभी नहीं तो कब खेलेंगे। इसिलिए बच्चों को खेलने से ना रोकें।

ये भी पढ़ें-

  • बच्चों के लिए सही स्कूल का चुनाव करने का तरीका
  •   इस तरीके से लिखें निबंध

ये हैं स्कूल में छोटे बच्चों को पढ़ाने का तरीका

  • बहुत से शिक्षक हैं जो छोटे और बड़े बच्चों के बीच के अंतर को नहीं समझ पाते हैं और उन्हें भी उसी तरह से सिखाने की कोशिश करते हैं, सबसे पहले तो उनके योग्यता को समझना होगा।
  • छोटे बच्चे को कभी बिना गलती के डांटे या पिटे नहीं इसी बजह से स्कूल या कोचिंग के शिक्षक से डरते बहुत हैं।
  • बच्चों को अनुशासन में रहना सिखाएं।
  • उनसे कभी घर की गतिविधियों के बारे में न पूछे।
  • उन्हें पढ़ाई के महत्व के बारे में समझाएं और उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित करें।
  • उन्हें होम वर्क देते वक्त उनके योग्यता का ख्याल रखें और जो आप पढ़ायें हो उन्हीं में से प्रश्न दें।
  • बच्चों को कभी घर पर खेलने के लिए मना नहीं करें, क्योंकि ऐसा करने से बच्चे तनाव में आ जायेंगे।
  • कभी बच्चों को मार्क्स के अनुसार कमजोर या तेज ना समझे। और उन्हें ऐसा एहसास ना होने दें।
  • अगर बच्चे पढ़ने में ध्यान नहीं दे रहें हैं तो उनके माता-पिता से कहकर समझाने का प्रयास करें।
  • रोज कुछ न कुछ नए नए चीजें सिखाने का प्रयास करें।
  • बच्चों की स्वतंत्रता पर कभी रोक ना लगाएं।

ये भी पढ़े-

  • बच्चे ऐसे जायेंगे स्कूल
  • परीक्षा में इस तरह लिखें मिलेंगे पुरे अंक

आशा है की हमारे द्वारा बताई गई बच्चों को पढ़ाने की टिप्स पसंद आया होगा आज हमने सिखा बच्चों को कैसे पढ़ाएं ? और  छोटे बच्चों को पढ़ाने का 20 तरीका. Chhote Baccho ko padhane ke tarike hindi इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के बीच शेयर जरूर करें।

ये भी पढ़े- 

  • रात में ऐसे करें पढ़ाई 

FAQ

Q.1 - कमजोर बच्चों को कैसे पढ़ाएं ?

  • पढ़ने में कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान दें और उन्हें अच्छी तरह से समझाने की कोशिश करें |

Q.2  - बच्चों को हिंदी पढ़ना कैसे सिखाएं ?

  • छोटे बच्चों को पहले आप आगे-आगे पढ़ें और फिर उन्हें वैसा ही बोलने को कहें ऐसा करने से जल्द ही बच्चे हिंदी पढ़ना सीख जायेंगे |

2 क्लास के बच्चों को कैसे पढ़ाएं?

बच्चों को कैसे पढ़ाएं?.
बच्चों को पढ़ाई में मदद करें ... .
बच्चों को टास्क दें ... .
5.बच्चों को उत्साहित करें ... .
सफलता और विफलता में अंतर को बताएँ ... .
बच्चे को लिखना सिखाएं ... .
बच्चे को डांटने से बचे ... .
नए-नए बाते बताएं ... .
किताबों से कराएँ दोस्ती.

पढ़ाने का तरीका क्या है?

Padhne ke tarike ke sath पढ़ाई में मन लगाने के तरीके.
टाइम टेबल बनाए पढ़ने के लिए.
ग्रुप बना कर पढ़ें.
हमेशा नोट्स बना कर पढ़ें.
पढ़ाई करने के लिए एक अच्छी जगह चुने.
पढ़ाई का सारा सामान पढ़ते वक्त अपने पास रखें.
हमेशा concentration करके पढ़ाई करें.
Study room के अंदर table और chair होना चाहिए.

बच्चों को पढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए?

बच्चों को पढ़ाने के तरीके | How to Teach Kids in Hindi.
बच्चे के साथ बैठें ... .
ग्रेड्स को लेकर दबाव न डालें ... .
बच्चे के पक्ष में रहें ... .
पढ़ाई की बात करें ... .
पढ़ाई का शेड्यूल बनाएं ... .
पढ़ाई का माहौल बनाएं ... .
बच्चे के टीचर से भी मिलें ... .
बच्चे के पढ़ने के तरीके को समझें.

बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता क्या करें?

बच्चों का मन पढाई में लगाने के आसान 20 उपाय | Padhai Me Man Lagane Ke Nuskhe.
बच्चे के प्रयास की सराहना करें ... .
बच्चे की नींद का रखें खास ख्याल ... .
व्यायाम या योग ... .
हेल्दी डाइट ... .
पढ़ाई के लिए सही जगह का चयन करें ... .
तनाव मुक्त रखें ... .
मानसिक विकास के लिए खेलना भी है जरूरी ... .
घर का माहौल ठीक रखें.