किसी के इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे जाने - kisee ke instaagraam ka paasavard kaise jaane

- विज्ञापन -

दोस्तों आज की पोस्ट में आपको बताएंगे कि आप kisi dusre ke Instagram ka password Kaise Jane– recover Instagram account password

नमस्कार दोस्तों आप सभी का फिर से स्वागत है। Mpower global में एक शानदार ट्रिक एंड टिप्स के साथ। दोस्तों जैसा कि आप सभी ने हमारा टाइटल देखा आज हमारी ट्रक के अंदर आप जानेंगे कि आप किस प्रकार से किसी दूसरे का इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे खोल सकते हैं। या फिर आप यदि खुद के इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए हैं तो कैसे खोलें।

Genral introduction

- Advertisement -

आज के समय में instragram एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है। जिसे ज्यादातर लोक मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते हैं बहुत सारे लोग instragram का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए भी करते हैं।( Instagram से paise कैसे कमाए) पर जैसे-जैसे मार्केट के अंदर नए नए एप्स आते हैं वैसे वैसे आप सभी लोग जानते हैं कि बहुत सारी लोग ऐसे हैं जो इसका गलत इस्तेमाल करने में लग जाते हैं। बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो नकली आईडीएस बनाकर लोगों से पैसे ऐंठते हैं ऐसे में हमारे पास कोई सबूत नहीं रहता। मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाली हूं जिसकी सहायता से आप किसी दूसरे व्यक्ति की आईडी को खोलकर उसके खिलाफ सबूत इकट्ठा कर सकते हैं।

आज की पोस्ट के अंदर मैं आपको दो तरीके बताने वाली हूं । आप खुद का इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए हैं तो उसे किस प्रकार से रिकवर करें। और दूसरे तरीके में आप किसी और के instragram का password कैसे पता करे। के बारे मे जानेंगे।

Note :– यह दोनों प्रकार की trick बताने से पहले मैं आपको चेतावनी देना चाहूंगी कि यह मैंने जानकारी के लिए और दूसरों की मदद के लिए उपलब्ध करवाई है इसलिए कृपा करके इस Trick का गलत इस्तेमाल ना करें। इसका गलत इस्तेमाल करते हैं तो उसके जिम्मेदार आप खुद होंगे। Mpowerglobal का मुख्य उद्देश्य लोगों को जानकारी उपलब्ध करवाना है किसी की privacy leak करना हमारा उद्देश्य नही है।

How to recover Instragram password

- Advertisement -

दोस्तो instragram अपनी यूज़र की security के लिए उन्हें एक unique I’d प्रदान करता है और उसी unique I’d को कोई दूसरा व्यक्ति ना खोल सके इसके लिए सिक्योरिटी के तौर पर प्रत्येक अपनी यूनिक आईडी के password लगाते हैं। ताकि कोई अन्य व्यक्ति उनकी आईडी को ना खोल सके। जिस व्यक्ति के पास उस आईडी के पासवर्ड होते हैं। वही व्यक्ति उस id को open कर सकते है। परंतु कई बार जल्दी के अंदर हम खुद ही हमारा पासवर्ड भूल जाते हैं। मैं आपको नीचे हमारी firsr trick बता रही हूं जिसकी सहायता से आप अपनी instragram id का पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं।

खुद के इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करें?

Instagram password Kaise reset Kare:– मे यहां पर कुछ steps बता रही उसके सहायता से आप अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।

step 1:– सबसे पहले instragram app ओपन करें। और उसमें अपना user name डाले।

- Advertisement -

step2 :– यहां पर आपको एक पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा। यदि आपको अपना पासवर्ड याद है तो पासवर्ड डाले नहीं forget password के ऑप्शन पर क्लिक करें।

step3:– अब आपने जो insteagram account बनाया था। ईमेल आईडी और फोन नंबर दिए थे उसके ऊपर एक linkआएगा।

step4 :– अब आपको उस link के ऊपर क्लिक करना है। Link ऊपर क्लिक करने के बाद में आपके सामने एक इंस्टाग्राम पेज ओपन होगा। यहां पर आपको अपना नया पासवर्ड डालना है।

step 5:– यहां पर दो बार अपना पासवर्ड डालने के बाद में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है ध्यान रखें कि जब आप पासवर्ड डाल रहे हो तो दोनों बार same पासवर्ड होना चाहिए।

दोस्तों इस प्रकार आप बहुत ही आसान स्टेप के अंदर अपना इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए हैं तो आसानी से instragram का password आसानी से reset कर सकते हैं।

किसी और का instragram account कैसे ओपन करें ?

किसी और के इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • Step1:– सबसे पहले आपको अपने फोन का chrome browser ओपन करना है। और ऊपर 3 dot पर क्लिक करके डेस्कटॉप साइट मोड ऑन कर लेना है।
  • Step 2:–अब आपको एक पर्सनल वेबसाइट (z–shadow.info)site पर जाना है और उसमें signup करना है।
किसी के इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे जाने - kisee ke instaagraam ka paasavard kaise jaane
  • Step 3:– जैसे ही आप इस साइट के अंदर लॉगिन कर लेते हैं आपको कुछ 35 + link मिलते हैं। इसमें से आपको इंस्टाग्राम का अकाउंट कॉ लिंक ढूंढना है।
  • Step 4:– यहां पर आपको एक search bar का बटन दिखाई देगा। आप चाहे तो उसमें इंस्टाग्राम देखकर इंस्टाग्राम का लिंक ढूंढ सकते हैं।
किसी के इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे जाने - kisee ke instaagraam ka paasavard kaise jaane
  • Step 5:– अभी यहां पर आपको इंस्टाग्राम की लिंक कॉपी करनी है। Instragram के लिंक को कॉपी करने के लिए उसके नीचे आपको इंग्लिश लिखा हुआ एक बटन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें और उसे कॉपी कर ले।

step6:–अब आपका main काम शुरू होता है। आपको इस इंस्टाग्राम के लिंक को जिस व्यक्ति का आप इंस्टाग्राम अकाउंट चलाना चाहते हैं या किसी दूसरे का इंस्टाग्राम अकाउंट खोलना चाहते हैं, उस तक पहुंचान है। और उसे किसी भी बहाने से इस इंस्टाग्राम लिंक के अंदर अपना आईडी और पासवर्ड डालने के लिए राजी करना है।

step7 :–जैसे ही वह व्यक्ति इस इंस्टाग्राम लिंक के अंदर अपना अकाउंट डालता है। इसके अंदर उसके इंस्टाग्राम अकाउंट के आईडी और पासवर्ड से हो जाते हैं।

Step 8 :– अब आपको वापस उसी साइट के ऊपर जाना है और वहां पर आपको my victims का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करेंगे तो आपको उस व्यक्ति का आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा और आप आसानी से किसी भी व्यक्ति का इंस्टाग्राम अकाउंट खोल पाएंगे।

कितनी भी call क्यों ना करो फोन busy नही बताएगा।

किसी की call recording अपने phone में कैसे सुने

final word :–

दोस्तों आज की पोस्ट के अंदर आपको बताया है कि आप किस प्रकार से अपना खुद का instragram पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं। और इसके साथ-साथ ही आप किसी और का भी इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे खोल सकते हैं। इसके बारे में भी बताया है यदि आपको हमारी यह पोस्ट किसी और का instragram अकाउंट कैसे खोलें। तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।

krishna kaserahttps://mpowerglobal.com

Hi guys, how are you? I am “Krishna Kasera” and my graduation is LLB from Rajasthan University. And I like to do some interesting things and creative, So I'm here. And I can't ignore technology. Technology leads important roll in my life and I think so that is my I interest so I have so many articles on the the category.

Kisike इंस्टा पासवर्ड कैसे पता करे?

step 1:– सबसे पहले instragram app ओपन करें। और उसमें अपना user name डाले। step2 :– यहां पर आपको एक पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा। यदि आपको अपना पासवर्ड याद है तो पासवर्ड डाले नहीं forget password के ऑप्शन पर क्लिक करें

इंस्टाग्राम पर आईडी का पासवर्ड क्या है?

लॉग इन स्क्रीन पर, लॉग इन करें के नीचे पासवर्ड भूल गए पर टैप करें. उपयोगकर्ता नाम या फ़ोन पर टैप करें. अपना ईमेल पता, उपयोगकर्ता नाम या फ़ोन नंबर दर्ज करें, फिर लॉगिन लिंक भेजें पर टैप करें. आपका पासवर्ड रीसेट करने में मदद करने के लिए आपके ईमेल या मोबाइल पर लिंक भेजा जाएगा.

मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम आईडी कैसे पता करें?

instagram ki ID kaise check kare.
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में instagram को इनस्टॉल कर लेना है |.
उसके बाद आपको login कर लेना है.
अब आपको अपनी प्रोफाइल सेक्शन में जाना है.
वहा पर आपको अपने account का नाम दिख जायेगा.
इस प्रकार आप अपने instagram id को चेक कर सकते है.

गूगल पर इंस्टाग्राम कैसे चलाएं?

अपने इंस्टा अकाउंट की Login एक्टिविटी को देखने का तरीका बहुत सिंपल है। इसके लिए सबसे पहले आप क्रोम ब्राउज़र में अपने हिसाब से sign in कर दीजिए। और फिर नीचे दिए अकाउंट के icon पर क्लिक करें, फिर ऊपर दिए लेफ्ट साइड में settings के विकल्प का चयन कीजिए। अब यहां Login Activity एक्टिविटी पर tap कीजिए।