कैसे कब और कहां इस पाठ के प्रश्न उत्तर? - kaise kab aur kahaan is paath ke prashn uttar?

अभ्यास - प्रश्न:


प्रश्न 1: सही और गलत बताएँ

(क) जेम्स मिल ने भारतीय इतिहास को हिंदू, मुसलिम, ईसाई, तीन काल
खंडों में बाँट दिया था।

(ख) सरकारी दस्तावेजों से हमें ये समझने में मदद मिलती है कि आम लोग
क्या सोचते हैं।

(ग) अंग्रेजों को लगता था कि सही तरह शासन चलाने के लिए सर्वेक्षण महत्वपूर्ण होते हैं।

उत्तर : 

(क) गलत

(ख) गलत

(ग) सही

प्रश्न 2: जेम्स मिल ने भारतीय इतिहास को जिस तरह काल खण्डों में बाँटा है, उसमें क्या समस्याएँ है ? 

उत्तर: जेम्स मिल ने भारतीय इतिहास को तीन काल खण्डों में बाँटा |

 (i)  हिन्दू     (ii)  मुसलमान  (iii)  ब्रिटिश 

इनमें निम्न समस्याएँ है:

(i) किसी भी युग को केवल उस समय के शासकों के धर्म के हिसाब से काल खण्डों को नहीं बाँटा जा सकता है |

(ii) वे यह दर्शाना चाहते थे कि ब्रिटिश शासन से पहले भारत जाति धर्म के नाम पर बंटा था |

(iii) जबकि प्राचीन युग के शासकों का कोई धर्म नहीं था | 

प्रश्न 2: अंग्रेजों ने सरकारी दस्तावेजों को किस तरह सुरक्षित रखा ?

उत्तर: अंग्रेजों ने दस्तावेजों को संग्रहालय और अभिलेखागार बनाकर सुरक्षित रखा | 

प्रश्न 3:  इतिहासकार पुराने अख़बारों से जो जानकारी जुटाते हैं वह पुलिस की रिपोर्टों में उपलब्ध जानकारी से किस तरह अलग होती है ? 

उत्तर: पुराने अखबारों में जो जानकारियाँ होती थी वे सच्ची और ठीक होती थी, जबकि पुलिस की रिपोर्ट झूठी होती थी | अंग्रेजी शासन में पुलिस अंग्रेजों के कहने पर झूठी रिपोर्ट दर्ज करती थी, जिसका विश्वास नहीं किया जा सकता था | जबकि अखबारों की जानकारियाँ सच्ची रिपोर्टों पर आधारित होती थी | अखबारें स्वतंत्र रूप से घटनाओं को लिखती थी |  

प्रशन 4: इतिहासकार पुराने अख़बारों से जो जानकारी जुटाते हैं वह पुलिस की रिपोर्टों में उपलब्ध जानकारी से किस तरह अलग होती है?

उतर: पुराने अखबारों से जानकारियां पुराने अखबारों से इतिहासकार जो जानकारियाँ प्राप्त करते है| यह संवाददाताओ द्वारों जगहों पर जाकर इकठी की गयीजानकारियों पर आधारित होती है इस तरह अखबार घटनाओ का सही और विस्तृत विवरण लो प्रस्तुत करता है| पुलिस के रिपोर्ट पक्षपात पूर्ण होने की संभावना होती है|

ATP Education
www.atpeducation.com ATP Education www.atpeducation.com

ATP Education

Class 8 Social Science History Chapter 1 – कैसे, कब और कहां

NCERT Solutions For Class 8th Social Science History Chapter- 1 कैसे, कब और कहां : –  हर विद्यार्थी का सपना होता है कि वे अपनी कक्षा में अच्छे अंक से पास हो ,ताकि उन्हें आगे एडमिशन या किसी नौकरी के लिए फॉर्म अप्लाई करने में कोई दिक्कत न आए . जो विद्यार्थी आठवीं कक्षा में पढ़ रहे है उनके लिए यहां पर एनसीईआरटी कक्षा 8 सामाजिक विज्ञान इतिहास अध्याय 1. (कैसे, कब और कहां) के लिए सलूशन दिया गया है.जोकि एक सरल भाषा में दिया है .क्योंकि किताब से कई बार विद्यार्थी को प्रश्न समझ में नही आते .इसलिए यहाँ NCERT Solutions For Class 8 History Chapter 1 How, When and Where दिया गया है वह आसन भाषा में दिया है .ताकि विद्यार्थी को पढने में कोई दिक्कत न आए .इसकी मदद से आप अपनी परीक्षा में अछे अंक प्राप्त कर सकते है. इसलिए निचे आपको हमारे अतीत III एनसीईआरटी समाधान कक्षा 8 सामाजिक विज्ञान इतिहास अध्याय 1 कैसे, कब और कहाँ दिया गया है .

कक्षा: 8th Class
अध्याय: Chapter 1
नाम: कैसे, कब और कहाँ
भाषा: Hindi
पुस्तक: हमारे अतीत III

NCERT Solutions for Class 8 इतिहास (हमारे अतीत – III) Chapter 1 कैसे, कब और कहाँ ?

अध्याय के सभी प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न 1. सही और गलत बताएँ

(क) जेम्स मिल ने भारतीय इतिहास को हिंदू, मुसलिम, ईसाई तीन काल खंडों में बाँट दिया था।
(ख) सरकारी दस्तावेज़ों से हमें ये समझने में मदद मिलती है कि आम लोग क्या सोचते हैं।
(ग) अंग्रेज़ों को लगता था कि सही तरह शासन चलाने के लिए सर्वेक्षण महत्त्वपूर्ण होते हैं।

उत्तर- (क) सही, (ख) गलत, (ग) सही।

प्रश्न 2. जेम्स मिल ने भारतीय इतिहास को जिस तरह काल खंडों में बाँटा है, उसमें क्या समस्याएँ हैं?

उत्तर- जेम्स मिल ने भारतीय इतिहास को हिंदू, मुसलिम और ईसाई तीन काल खंडों में बाँटा है।
समस्याएँ
(i) किसी दौर के हिंदू या मुसलिम दौर होने के लिए काल निर्धारण करना बहुत कठिन होता है क्योंकि एक समय में अनेक धर्म एक साथ चलते रहते हैं।

(ii) किसी युग को केवल उस समय के शासकों के धर्म के अनुसार तय करके उस समय के अन्य लोगों के जीवन और तौर-तरीकों का कोई महत्त्व नहीं रहता।

प्रश्न 3. अंग्रेजों ने सरकारी दस्तावेज़ों को किस तरह सुरक्षित रखा?

उत्तर- अंग्रेज़ों को यह लगता था कि सभी मुख्य दस्तावेज़ों और पत्रों को संभालकर रखना आवश्यक है। इसलिए उन्होंने सभी शासकीय संस्थानों में अभिलेख कक्ष बनवा दिए। तहसील के दफ्तर, कलेक्टरेट, कमिश्नर कार्यालय, प्रांतीय सचिवालय, कचहरी इत्यादि सभी के अपने रिकॉर्ड रूम होते थे। आवश्यक दस्तावेजों को संभालकर रखने के लिए अभिलेखागार और र संस्थान भी बनाए गए।

प्रश्न 4. इतिहासकार पुराने अखबारों से जो जानकारी जुटाते हैं वह पुलिस की रिपोर्टों में उपलब्ध जानकारी से किस तरह अलग होती है?

उत्तर- इतिहासकार पुराने अखबारों से जो जानकारी जुटाते हैं वह पुलिस की रिपोर्टों में उपलब्ध जानकारी की अपेक्षा अधिक ठीक होती है। अखबारों में उस समय में घटित होने वाली घटनाओं का सही-सही वर्णन किया होता है लेकिन उस समय में पुलिस द्वारा तय की गई रिपोटें अपने प्रशासनिक मुखियाओं के दबाव से प्रभावित होती थीं।

कैसे, कब और कहां के बहुविकल्पीय प्रश्न

1. इतिहास की परंपरागत अवधारणा है-

(A) इसमें बस तारीखें रटते चले जाओ
(B) यह बहुत उबाऊ है
(C) शासकों के शासनकाल की कहानियों
(D) उपरोक्त सभी तथ्य सही हैं से संबंधित है
उत्तर. – (D) उपरोक्त सभी तथ्य सही हैं

2. पुराने विज्ञापनों से हमें समझने में मदद मिलती है-

(A) उत्पाद कैसे प्रचलन में आए
(B) उत्पादों के लिए बाजार कैसे विकसित हुए
(C) लोगों की रुचियाँ क्या थीं ।
(D) उपरोक्त सभी तथ्य सही हैं
उत्तर. – (D) उपरोक्त सभी तथ्य सही हैं ।

3. भारत का मानचित्र बनाने के लिए निम्नलिखित में से किसको पहली बार नियुक्त किया गया ?

(A) जेम्स रईन को
(B) जेम्स मिल को
(C) जेम्स रेनेल को
(D) रॉबर्ट क्लाइव को
उत्तर. – (C) जेम्स रेनेल को

4. निम्नलिखित में से किसके द्वारा जेम्स रेनेल को भारत का मानचित्र बनाने के लिए नियुक्त किया गया ?

(A) लॉर्ड माउंटबैटन द्वारा
(B) रॉबर्ट क्लाइव द्वारा ।
(C) जॉर्ज एटली द्वारा
(D) लॉर्ड लिटन द्वारा
उत्तर. – (B) रॉबर्ट क्लाइव द्वारा

5. भारत का मानचित्र बनाने की शुरुआत हुई थी

(A) 1770 ई० में
(B) 1775 ई० में
(C) 1782 ई० में
(D) 1790 ई० में –
उत्तर. – (C) 1782 ई० में

6. इतिहास को किससे जोड़कर देखा जाता है ?

(A) तारीख
(B) व्यक्ति
(C) देश
(D) विश्व
उत्तर. – (A) तारीख

7. भारत में प्रथम ब्रिटिश गवर्नर-जनरल था

(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्ज
(C) लॉर्ड वेलेज्ली
(D) लॉर्ड कार्नवालिस
उत्तर. – (B) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्ज

8. लॉर्ड वॉरेन हेस्टिंग्स भारत के गवर्नर-जनरल कब बने ?

(A) 1770 ई० में
(B) 1771 ई० में
(C) 1972 ई० में
(D) 1773 ई० में
उत्तर. – (D) 1773 ई० में

9. भारत में अंतिम ब्रिटिश वायसरॉय था

(A) लॉर्ड मेओ
(B) लॉर्ड माउंटबैटन
(C) लॉर्ड कैनिंग
(D) लॉर्ड इरविन
उत्तर. – (B) लॉर्ड माउंटबैटन

10. जेम्स मिल किस देश का था ?

(A) इंग्लैंड
(B) हॉलैंड
(C) आयरलैंड
(D) स्कॉटलैंड
उत्तर. – (D) स्कॉटलैंड

11. जेम्स मिल द्वारा लिखित पुस्तक का नाम है

(A) ए हिस्ट्री ऑफ ब्रिटिश इंडिया
(B) हिस्ट्री ऑफ इंग्लैंड
(C) हिस्ट्री ऑफ स्कॉटलैंड
(D) डिस्कवरी ऑफ इंडिया
उत्तर. – (A) ए हिस्ट्री ऑफ़ ब्रिटिश इंडिया

12. जेम्स मिल ने भारत के इतिहास को किस काल खंड में विभाजित किया है ?

(A) हिंदू
(B) मुसलिम
(C) ब्रिटिश
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. – (D) उपरोक्त सभी

13. ‘ए हिस्ट्री ऑफ ब्रिटिश इंडिया’ नामक पुस्तक के रचयिता निम्नलिखित में से कौन हैं ?

(A) जेम्स रेनेल
(B) जेम्स होप्स
(C) जेम्स मिल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – (C) जेम्स मिल

14. जेम्स मिल के भारत इतिहास विभाजन का आधार निम्नलिखित में से था-

(A) धर्म
(B) तिथियाँ ।
(C) महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. – (A) धर्म

15. पश्चिम में आधुनिक काल का निम्नलिखित में से कौन-सा आधार माना गया ?

(A) लोकतंत्र
(B) विज्ञान एवं तर्क
(C) मुक्ति एवं समानता
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. – (D) उपर्युक्त सभी

16. आधुनिक काल के समाज की विशेषता निम्नलिखित में से है

(A) अंधविश्वास
(B) लोकतंत्र
(C) सामंती व्यवस्था
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. – (B) लोकतंत्र

17. राष्ट्रीय संग्रहालय और राष्ट्रीय अभिलेखागार कहाँ पर स्थित हैं ?

(A) मुंबई में
(B) अहमदाबाद में
(C) कोलकाता में
(D) नई दिल्ली में
उत्तर. – (D) नई दिल्ली में

18. 19वीं शताब्दी के अंत में कितने वर्ष बाद जनगणना की जाती थी ?

(A) 5 वर्ष बाद
(B) 10 वर्ष बाद
(C) 15 वर्ष बाद
(D) 20 वर्ष बाद
उत्तर. – (B) 10 वर्ष बाद

19. भारतीय इतिहासकार इतिहास को किस काल खंड में बाँटते हैं ?

(A) प्राचीनकाल
(B) मध्यकाल
(C) आधुनिक काल
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. – (D) उपरोक्त सभी

20. अंग्रेजों के शासन में लोगों के पास क्या नहीं था ?

(A) समानता
(B) स्वतंत्रता
(C) मुक्ति
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. – (D) उपरोक्त सभी

21. किस बात का संबंध आधुनिक काल में पश्चिम के देशों के शासन के साथ नहीं है ?

(A) विज्ञान
(B) तर्क
(C) उपनिवेशवाद
(D) लोकतंत्र
उत्तर. – (C) उपनिवेशवाद ।

22. अधिकृत रिकॉर्ड्स का हिस्सा नहीं है ,

(A) सरकारी अधिकारियों की रिपोर्टस
(B) पुलिस की तफतीश
(C) बाजार में प्रचलित पुस्तकें
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. – (C) बाजार में प्रचलित पुस्तकें

23. भारत में अंग्रेजी शासन के काल को किस नाम से जाना जाता है ?

(A) औपनिवेशिक युग
(B) प्राचीन युग
(C) मध्य युग
(D) आधुनिक युग
उत्तर. – (A) औपनिवेशिक युग

24. अधिकृत रिकॉर्ड्स से किसके बारे में जानकारी मिलती है ?

(A) सरकारी अफसरों की सोच
(B) आम जनता की सोच
(C) आम जनता की कठिनाइयाँ
(D) उपरोक्त सभी .
उत्तर. – (A) सरकारी अफसरों की सोच

25. उन्नीसवीं सदी में किस बात के लिए बड़े सर्वेक्षण करवाए गए ?

(A) उद्योग लगाने के लिए
(B) नक्शे तैयार करवाने के लिए
(C) हवाई पट्टियाँ तैयार करवाने के लिए
(D) वनारोपण करने के लिए
उत्तर. – (B) नक्शे तैयार करवाने के लिए

26. भारतीय इतिहासकार भारतीय इतिहास को कितने काल खंडों में बाँटते हैं ?

(A) 3
(B) 2
(C) 4
(D) 5
उत्तर. – (A) 3

27. 1817 ई० में भारत के इतिहास को हिंदू, मुस्लिम तथा ब्रिटिश काल के रूप में बाँटने वाला अंग्रेज निम्नलिखित में से था-

(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड रिपन
(C) जेम्स मिल
(D) लॉर्ड डलहौजी
उत्तर. – (C) जेम्स मिल

28. अंग्रेज़ों ने अच्छे शासन के संचालन हेतु निम्नलिखित में से किस बात पर विशेष बल दिया ?

(A) कठोर दंड प्रावधान पर
(B) न्यायालय पर
(C) सर्वेक्षण पर
(D) शिक्षा के प्रसार पर
उत्तर. – (C) सर्वेक्षण पर

Class 8 Social Science History Chapter 1 – कैसे, कब और कहां
Class 8 Social Science History Chapter 2 – व्यापार से साम्राज्य तक
Class 8 Social Science History Chapter 3 – ग्रामीण क्षेत्र पर शासन चलाना
Class 8 Social Science History Chapter 4 – आदिवासी, दीकु और एक स्वर्ण युग की कल्पना
Class 8 Social Science History Chapter 5 – जब जनता बगावत करती है 1857 और उसके बाद

इस पोस्ट में आपको  कैसे, कब और कहां कक्षा 8 कैसे, कब और कहां के प्रश्न उत्तर Class 8th History chapter 1 How, When and Where कैसे, कब और कहां पाठ के प्रश्न उत्तर कैसे, कब और कहां कक्षा 8 के प्रश्न उत्तर कैसे, कब और कहां के प्रश्न उत्तर बताइए ,कैसे कब और कहाँ इतिहास की कक्षा 8 Question Answer? class 8 history chapter 1 questions and answers pdf class 8 history chapter 1 notes pdf download Class 8 Social Science History Chapter 1 How, When and Where से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.