किसी पदार्थ को 2 से सीधे गैस में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं? - kisee padaarth ko 2 se seedhe gais mein badalane kee prakriya ko kya kahate hain?

विषयसूची

  • 1 किसी पदार्थ को ठोस से सीधे गैस में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
  • 2 पदार्थ किसे कहते हैं कितने प्रकार के होते हैं?
  • 3 ठोस का द्रव और गैस में परिवर्तन क्या कहलाता है?
  • 4 चार पदार्थ कौन कौन से हैं?
  • 5 पांच पदार्थ कौन कौन से हैं?
  • 6 जब वाष्प को ठंडा किया जाता है तब वह द्रव में बदल जाता है क्यों?

किसी पदार्थ को ठोस से सीधे गैस में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?

इसे सुनेंरोकेंउर्ध्वपातन (sublimation) एक भौतिक-रासायनिक प्रक्रिया है जिसमें कोई पदार्थ अपनी ठोस अवस्था से सीधे गैस मे परिवर्तित हो जाता है । इस पूरी प्रक्रिया के दौरान पदार्थ की अवस्था किसी मध्यवर्ती द्रव अवस्था मे परिवर्तित नहीं होती है।

पदार्थ किसे कहते हैं कितने प्रकार के होते हैं?

इसे सुनेंरोकेंरसायन विज्ञान तथा भौतिक विज्ञान के अनुसार प्रत्येक वस्तु जिसका कोई निश्चित भार (द्रव्यमान) होता तथा वह स्थान घेरती है, पदार्थ कहलाता है पृथ्वी में पदार्थ तीन अवस्थाओं में मुख्यतः पाए जाते हैं ठोस, द्रव, एवं गैस । पदार्थ बहुत से छोटे-छोटे परमाणुओं से मिलकर बने होते हैं, जिन्हें हम अपनी खुले ऑखों से नहीं देख सकते।

पदार्थ कैसे बनते हैं?

इसे सुनेंरोकेंShikha Goyal. ऐसा कुछ भी जिसमें घनत्व होता है, जो स्थान घेरती है और जिसे हम एक या एक से अधिक इंद्रियों द्वारा महसूस कर पाते हैं, वह पदार्थ (Matter) कहलाता है।

गैस के द्रव में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?

इसे सुनेंरोकेंकिसी गैस को द्रव अवस्था में लाने को गैसों का द्रवण (Liquefaction of gases) कहते हैं। इसमें कई प्रक्र्मों और कलाओं से होकर गुजरना पड़ता है। इसका उपयोग वैज्ञानिक, औद्योगिक एवं व्यापारिक (वाणिज्यिक) उद्देश्यों के लिये होता है। बहुत सी गैसों को केवल ठण्डा करके सामान्य वायुमण्डलीय दाब पर ही द्रव में बदला जा सकता है।

ठोस का द्रव और गैस में परिवर्तन क्या कहलाता है?

इसे सुनेंरोकेंएक निश्चित ताप पर गैस, द्रव या ठोस के कणों में विभिन्न मात्रा में गतिज ऊर्जा होती है। द्रवों में सतह पर स्थित कणों के कुछ कणों के आकर्षण बल से मुक्त हो जाते है। क्वथनांक से कम तापमान पर द्रव के वाष्प में परिवर्तित होने की इस प्रक्रिया को ‘वाष्पीकरण’ कहते हैं।

चार पदार्थ कौन कौन से हैं?

इसे सुनेंरोकेंठोस यानी सॉलिड, द्रव्य यानी लिक्विड और गैस।

पदार्थ क्या है answer?

इसे सुनेंरोकेंरसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान में पदार्थ (matter) उसे कहते हैं जो स्थान घेरता है व जिसमे द्रव्यमान होता है। पदार्थ और ऊर्जा दो अलग-अलग वस्तुएं हैं। विज्ञान के आरम्भिक विकास के दिनों में ऐसा माना जाता था कि पदार्थ न तो उत्पन्न किया जा सकता है, न नष्ट ही किया जा सकता है, अर्थात् पदार्थ अविनाशी है।

पदार्थ क्या है उत्तर दीजिए?

इसे सुनेंरोकेंउतर :- कोई भी वस्तु जो स्थान घेरती हो, जिसका द्रव्यमान हो ओर जिसको अपनी 5 इन्द्रियों से महसूस कर सकते हैं तो उसे पदार्थ कहते हैं।

पांच पदार्थ कौन कौन से हैं?

इसे सुनेंरोकेंठोस, द्रव, गैस और प्लाज्मा.

जब वाष्प को ठंडा किया जाता है तब वह द्रव में बदल जाता है क्यों?

इसे सुनेंरोकेंवाष्प को ठंडा कर द्रव बनने की क्रिया को संघनन कहते हैं। जब भाप के कण ऊष्मा खोती है, तो उसकी गतिज ऊर्जा कम हो जाती है और मन्द गति से गति करने लगती है, जिससे कण परस्पर आपस में आकर्षित होकर पानी बनाते हैं।

किसी पदार्थ को ठोस सीधे गैस में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?

उर्ध्वपातन (sublimation) एक भौतिक-रासायनिक प्रक्रिया है जिसमें कोई पदार्थ अपनी ठोस अवस्था से सीधे गैस मे परिवर्तित हो जाता है । इस पूरी प्रक्रिया के दौरान पदार्थ की अवस्था किसी मध्यवर्ती द्रव अवस्था मे परिवर्तित नहीं होती है।

गैस के द्रव में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?

किसी गैस को द्रव अवस्था में लाने को गैसों का द्रवण (Liquefaction of gases) कहते हैं। इसमें कई प्रक्र्मों और कलाओं से होकर गुजरना पड़ता है। इसका उपयोग वैज्ञानिक, औद्योगिक एवं व्यापारिक (वाणिज्यिक) उद्देश्यों के लिये होता है। बहुत सी गैसों को केवल ठण्डा करके सामान्य वायुमण्डलीय दाब पर ही द्रव में बदला जा सकता है।

ठोस अवस्था से सीधे गैसीय अवस्था में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?

ठोसीय अवस्था से सीधे गैसीय अवस्था में बदलने की क्रिया को उर्ध्वपातन के रूप में जाना जाता है।

ठोस का द्रव और गैस में परिवर्तन क्या कहलाता है?

इसे सुनेंरोकेंगलन : इसमें ठोस अपनी ठोस अवस्था से द्रव अवस्था में परिवर्तित होते है। , बर्फ का पिघलना। हिमीकरण : इसमें द्रव अपनी द्रव अवस्था से ठोस अवस्था में परिवर्तित होते है , पानी का जमना। द्रवीकरण : वाष्प का द्रव अवस्था में परिवर्तन होना।