कुंवर नारायण की दो रचनाएं कौन कौन सी है? - kunvar naaraayan kee do rachanaen kaun kaun see hai?

कुंवर नारायण

कुंवर नारायण की दो रचनाएं कौन कौन सी है? - kunvar naaraayan kee do rachanaen kaun kaun see hai?

पूरा नाम कुंवर नारायण
जन्म 19 सितम्बर, 1927
जन्म भूमि फ़ैज़ाबाद, उत्तर प्रदेश
मृत्यु 15 नवम्बर, 2017
मृत्यु स्थान दिल्ली
कर्म भूमि भारत
कर्म-क्षेत्र कवि, लेखक
मुख्य रचनाएँ 'चक्रव्यूह', 'तीसरा सप्तक', 'परिवेश : हम-तुम', 'आत्मजयी', 'आकारों के आसपास', 'अपने सामने', 'वाजश्रवा के बहाने', 'कोई दूसरा नहीं' और 'इन दिनों' आदि।
भाषा हिन्दी, अंग्रेज़ी
विद्यालय लखनऊ विश्वविद्यालय
शिक्षा एम.ए. (अंग्रेज़ी साहित्य)
पुरस्कार-उपाधि 'ज्ञानपीठ पुरस्कार', 'साहित्य अकादमी पुरस्कार', 'व्यास सम्मान (1995)', 'कुमार आशान पुरस्कार', 'प्रेमचंद पुरस्कार', 'तुलसी पुरस्कार', 'उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान पुरस्कार', 'राष्ट्रीय कबीर सम्मान', 'शलाका सम्मान', 'अन्तर्राष्ट्रीय प्रीमियो फ़ेरेनिया सम्मान', 'पद्मभूषण' आदि।
विशेष योगदान 'युगचेतना' और 'नया प्रतीक' तथा 'छायानट' के संपादक-मण्डल में भी कुंवर नारायण रहे हैं।
नागरिकता भारतीय
अन्य जानकारी साहित्य अकादमी द्वारा कुंवर नारायण को महत्तर सदस्यता 20 दिसंबर 2010 को नई दिल्ली में प्रदान की गयी।
अद्यतन‎

12:56, 11 सितम्बर 2021 (IST)

इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची

कुंवर नारायण (अंग्रेज़ी: Kunwar Narayan, जन्म- 19 सितम्बर, 1927, फ़ैज़ाबाद, उत्तर प्रदेश; मृत्यु- 15 नवम्बर, 2017 दिल्ली) हिन्दी के सम्मानित कवियों में गिने जाते थे। कुंवर जी की प्रतिष्ठा और आदर हिन्दी साहित्य की भयानक गुटबाजी के परे सर्वमान्य है। उनकी ख्याति सिर्फ़ एक लेखक की तरह ही नहीं, बल्कि कला की अनेक विधाओं में गहरी रुचि रखने वाले रसिक विचारक के समान भी है। कुंवर नारायण को अपनी रचनाशीलता में इतिहास और मिथक के माध्यम से वर्तमान को देखने के लिए जाना जाता है। उनका रचना संसार इतना व्यापक एवं जटिल है कि उसको कोई एक नाम देना सम्भव नहीं है। फ़िल्म समीक्षा तथा अन्य कलाओं पर भी उनके लेख नियमित रूप से पत्र-पत्रिकाओं में छपते रहे हैं। आपने अनेक अन्य भाषाओं के कवियों का हिन्दी में अनुवाद किया है और उनकी स्वयं की कविताओं और कहानियों के कई अनुवाद विभिन्न भारतीय और विदेशी भाषाओं में छपे हैं। 'आत्मजयी' का 1989 में इतालवी अनुवाद रोम से प्रकाशित हो चुका है। 'युगचेतना' और 'नया प्रतीक' तथा 'छायानट' के संपादक-मण्डल में भी कुंवर नारायण रहे हैं।

जीवन परिचय

19 सितम्बर, 1927 ई. को कुंवर नारायण का जन्म उत्तर प्रदेश के फ़ैज़ाबाद ज़िले में हुआ था। कुंवर जी ने अपनी इंटर तक की शिक्षा विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थी के रूप में प्राप्त की थी, किंतु साहित्य में रुचि होने के कारण वे आगे साहित्य के विद्यार्थी बन गये थे। उन्होंने 'लखनऊ विश्वविद्यालय' से 1951 में अंग्रेज़ी साहित्य में एम.ए. किया। 1973 से 1979 तक वे 'संगीत नाटक अकादमी' के उप-पीठाध्यक्ष भी रहे। कुंवर जी ने 1975 से 1978 तक अज्ञेय द्वारा सम्पादित मासिक पत्रिका में सम्पादक मंडल के सदस्य के रूप में भी कार्य किया। कुंवर नारायण की माता, चाचा और फिर बहन की असमय ही टी.बी. की बीमारी से मृत्यु हो गई थी। बीमारी से उनकी बहन बृजरानी की मात्र 19 वर्ष की अवस्था में ही मृत्यु हुई थी। इससे उन्हें बड़ा कष्ट और दु:ख पहुँचा था। कुंवर नारायण के अनुसार -

मृत्यु का यह साक्षात्कार व्यक्तिगत स्तर पर तो था ही सामूहिक स्तर पर भी था। द्वितीय विश्व युद्ध खत्म होने के बाद सन् पचपन में मैं पौलेंड गया था। विश्वनाथ प्रताप सिंह भी गए थे मेरे साथ। वहाँ मैंने युद्ध के विध्वंस को देखा। तब मैं सत्ताइस साल का था। इसीलिए मैं अपने लेखन में जिजीविषा की तलाश करता हूँ। मनुष्य की जो जिजीविषा है, जो जीवन है, वह बहुत बड़ा यथार्थ है।[1]

लखनऊ विश्वविद्यालय से अंग्रेज़ी साहित्य में परास्नातक करने के बाद कुंवर नारायण ने पुश्तैनी ऑटोमोबाइल बिजनेस में काम करना शुरू कर दिया था लेकिन बाद में आचार्य जे. बी. कृपलानी, आचार्य नरेन्द्र देव और सत्यजीत रे से प्रभावित होकर उनकी रूचि साहित्य में बढ़ती गई।

लेखन कार्य

कुंवर नारायण इस दौर के सर्वश्रेष्ठ साहित्यकार हैं। उनकी काव्ययात्रा 'चक्रव्यूह' से शुरू हुई थी। इसके साथ ही उन्होंने हिन्दी के काव्य पाठकों में एक नई तरह की समझ पैदा की। यद्यपि कुंवर नारायण की मूल विधा कविता ही रही है, किंतु इसके अलावा उन्होंने कहानी, लेख व समीक्षाओं के साथ-साथ सिनेमा, रंगमंच एवं अन्य कलाओं पर भी बखूबी अपनी लेखनी चलायी। इसके चलते जहाँ उनके लेखन में सहज ही संप्रेषणीयता आई, वहीं वे प्रयोगधर्मी भी बने रहे। उनकी कविताओं और कहानियों का कई भारतीय तथा विदेशी भाषाओं में अनुवाद भी हो चुका है। 'तनाव' पत्रिका के लिए उन्होंने कवाफ़ी तथा ब्रोर्ख़ेस की कविताओं का भी अनुवाद किया।

चक्रव्यूह

कुँवर नारायण हमारे दौर के सर्वश्रेष्ठ साहित्यकार हैं। उनकी काव्ययात्रा 'चक्रव्यूह' से शुरू हुई। इसके साथ ही उन्होंने हिन्दी के काव्य पाठकों में एक नई तरह की समझ पैदा की।

परिवेश हम तुम

उनके संग्रह 'परिवेश हम तुम' के माध्यम से मानवीय संबंधों की एक विरल व्याख्या हम सबके सामने आई।

आत्मजयी

उन्होंने अपने प्रबंध 'आत्मजयी' में मृत्यु संबंधी शाश्वत समस्या को कठोपनिषद का माध्यम बनाकर अद्भुत व्याख्या के साथ हमारे सामने रखा। इसमें नचिकेता अपने पिता की आज्ञा, 'मृत्य वे त्वा ददामीति' अर्थात् मैं तुम्हें मृत्यु को देता हूँ, को शिरोधार्य करके यम के द्वार पर चला जाता है, जहाँ वह तीन दिन तक भूखा-प्यासा रहकर यमराज के घर लौटने की प्रतीक्षा करता है। उसकी इस साधना से प्रसन्न होकर यमराज उसे तीन वरदान माँगने की अनुमति देते हैं। नचिकेता इनमें से पहला वरदान यह माँगता है कि उसके पिता वाजश्रवा का क्रोध समाप्त हो जाए।

वाजश्रवा के बहाने

कुँवर नारायण ने हिन्दी के काव्य पाठकों में एक नई तरह की समझ पैदा की। नचिकेता के इसी कथन को आधार बनाकर कुँवर नारायण की जो कृति 2008 में आई, 'वाजश्रवा के बहाने', उसमें उन्होंने पिता वाजश्रवा के मन में जो उद्वेलन चलता रहा उसे अत्यधिक सात्विक शब्दावली में काव्यबद्ध किया है। इस कृति की विरल विशेषता यह है कि 'अमूर्त' को एक अत्यधिक सूक्ष्म संवेदनात्मक शब्दावली देकर नई उत्साह परख जिजीविषा को वाणी दी है। जहाँ एक ओर आत्मजयी में कुँवर नारायण ने मृत्यु जैसे विषय का निर्वचन किया है, वहीं इसके ठीक विपरीत 'वाजश्रवा के बहाने' कृति में अपनी विधायक संवेदना के साथ जीवन के आलोक को रेखांकित किया है।

संगीत नाटक अकादमी

कुंवर नारायण के अनुसार- 'मैं जब उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी का उपाध्यक्ष बना तो मुझे संगीतकारों के संपर्क में और निकट आने का अवसर मिला। संगीत से पुराना नाता रहा है मेरा। मैं फ़ैयाज़ ख़ाँ, ओंकारनाथ ठाकुर, अच्छन महाराज, शंभू महाराज आदि से अक्सर मिलता-जुलता था। उनके सान्निध्य ने मेरे साहित्यिक संस्कृति को कई स्तरों पर प्रभावित किया। फ़िल्म फेस्टिवल पर भी लिखता रहा हूँ। विष्णु खरे, विनोद भारद्वाज और प्रयाग शुक्ल के साथ मिलकर हमने सोचा कि हिंदी में फ़िल्म समीक्षा उपेक्षित है। दरअसल बचपन से ही मुझे सिनेमा देखने का शौक़ था। हजरतगंज (लखनऊ) में तीन सिनेमा हॉल थे जिनमें रोज़ शाम को सिनेमा देखता था। ये सन् 40, 50 और 60 की बात है।'[1]

साहित्य अकादमी द्वारा महत्तर सदस्यता

साहित्य अकादमी द्वारा हिंदी कवि कुंवर नारायण को महत्तर सदस्यता 20 दिसंबर 2010 को नई दिल्ली में प्रदान की गयी। नई कविता आंदोलन के सशक्त हस्ताक्षर और वर्ष 2009 में 2005 के ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित कुंवर नारायण अज्ञेय द्वारा संपादित 'तीसरा सप्तक' के प्रमुख कवियों में रहे हैं। कुंवर नारायण को अपनी रचनाशीलता में इतिहास और मिथक के जरिए वर्तमान को देखने के लिए जाना जाता है। यद्यपि कुंवर नारायण की मूल विधा कविता रही है पर इसके अलावा उन्होंने कहानी, लेख व समीक्षाओं के साथ-साथ सिनेमा, रंगमंच एवं अन्य कलाओं पर भी बखूबी लेखनी चलायी है।[2]

सिनेमा में रुचि

फ़िल्मों में कुँवर जी की दिलचस्पी की एक ख़ास वजह है। दरअसल कुंवर नारायण को फ़िल्म माध्यम और कविता में काफ़ी समानता दिखती है। वह कहते हैं,- 'जिस तरह फ़िल्मों में रशेज इकट्ठा किए जाते हैं और बाद में उन्हें संपादित किया जाता है उसी तरह कविता रची जाती है। फ़िल्म की रचना-प्रक्रिया और कविता की रचना-प्रक्रिया में साम्य है। आर्सन वेल्स ने भी कहा है कि कविता फ़िल्म की तरह है। मैं कविता कभी भी एक नैरेटिव की तरह नहीं बल्कि टुकड़ों में लिखता हूँ। ग्रीस के मशहूर फ़िल्मकार लुई माल सड़क पर घूमकर पहले शूटिंग करते थे और उसके बाद कथानक बनाते थे। क्रिस्तॉफ क्लिस्वोव्स्की, इग्मार बर्गमैन, तारकोव्स्की, आंद्रेई वाज़्दा आदि मेरे प्रिय फ़िल्मकार हैं। इनमें से तारकोव्स्की को मैं बहुत ज्यादा पसंद करता हूँ। उसको मैं फ़िल्मों का कवि मानता हूँ। हम शब्द इस्तेमाल करते हैं, वो बिम्ब इस्तेमाल करते हैं, लेकिन दोनों रचना करते हैं। कला, फ़िल्म, संगीत ये सभी मिलकर एक संस्कृति, मानव संस्कृति की रचना करती है लेकिन हरेक की अपनी जगह है, जहाँ से वह दूसरी कलाओं से संवाद स्थापित करे। साहित्य का भी अपना एक कोना है, जहाँ उसकी पहचान सुदृढ़ रहनी चाहिए। उसे जब दूसरी कलाओं या राजनीति में हम मिला देते हैं तो हम उसके साथ न्याय नहीं करते। आप समझ रहे हैं न मेरी बात?[1]

प्रकाशित कृतियाँ

कविता संग्रह - चक्रव्यूह (1956), तीसरा सप्तक (1959),परिवेश : हम-तुम (1961), अपने सामने (1979), कोई दूसरा नहीं (1993), इन दिनों (2002)
खंड काव्य - आत्मजयी (1965) और वाजश्रवा के बहाने (2008)
कहानी संग्रह - आकारों के आसपास (1973)
समीक्षा विचार - आज और आज से पहले (1998), मेरे साक्षात्कार (1999), साहित्य के कुछ अन्तर्विषयक संदर्भ (2003)
संकलन - कुंवर नारायण-संसार (चुने हुए लेखों का संग्रह) 2002, कुँवर नारायण उपस्थिति (चुने हुए लेखों का संग्रह, 2002), कुँवर नारायण चुनी हुई कविताएँ (2007), कुँवर नारायण- प्रतिनिधि कविताएँ (2008)

समालोचना

इनके संग्रह 'परिवेश हम तुम' के माध्यम से मानवीय संबंधों की एक विरल व्याख्या सबके सामने आई। उन्होंने अपने प्रबंध 'आत्मजयी' में मृत्यु संबंधी शाश्वत समस्या को कठोपनिषद का माध्यम बनाकर अद्भुत व्याख्या के साथ प्रस्तुत किया। इस कृति की विरल विशेषता यह है कि 'अमूर्त' को एक अत्यधिक सूक्ष्म संवेदनात्मक शब्दावली देकर नई उत्साह परख जिजीविषा को वाणी दी है। जहाँ एक ओर 'आत्मजयी' में कुंवर नारायण ने मृत्यु जैसे विषय का निर्वचन किया है, वहीं इसके ठीक विपरीत 'वाजश्रवा के बहाने' कृति में अपनी विधायक संवेदना के साथ जीवन के आलोक को रेखांकित किया है। यह कृति आज के इस बर्बर समय में भटकती हुई मानसिकता को न केवल राहत देती है, बल्कि यह प्रेरणा भी देती है कि दो पीढ़ियों के बीच समन्वय बनाए रखने का समझदार ढंग क्या हो सकता है। उन्हें पढ़ते हुए, ये लगता है कि कुंवर नारायण हिन्दी की कविता के पिछले 55 वर्ष के इतिहास के संभवतः श्रेष्ठतम कवि हैं।

पुरस्कार व सम्मान

कुंवर नारायण को 2009 में वर्ष 2005 के 'ज्ञानपीठ पुरस्कार' से सम्मानित किया गया।[3] 6 अक्टूबर को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने उन्हें देश के सबसे बड़े साहित्यिक सम्मान से सम्मानित किया। कुंवर जी को 'साहित्य अकादमी पुरस्कार', 'व्यास सम्मान', केरल का 'कुमार आशान पुरस्कार', 'प्रेमचंद पुरस्कार', 'तुलसी पुरस्कार', 'उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान पुरस्कार', 'राष्ट्रीय कबीर सम्मान', 'शलाका सम्मान', 'मेडल ऑफ़ वॉरसा यूनिवर्सिटी', पोलैंड और रोम के 'अन्तर्राष्ट्रीय प्रीमियो फ़ेरेनिया सम्मान' और 2009 में 'पद्मभूषण' से भी सम्मानित किया जा चुका है।

निधन

हिंदी के प्रसिद्ध कवि कुंवर नारायण का 15 नवम्बर, 2017 को निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे। मूलरूप से फैजाबाद के रहने वाले कुंवर पिछले 51 साल से साहित्य से जुड़े थे। उन्होंने दिल्ली के सीआर पार्क स्थित अपने घर में बुधवार को अंतिम सांसे लीं। वह सीआर पार्क में अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहते थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कवि कुवंर नारायण की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश के फ़ैज़ाबाद में जन्मे साहित्य अकादमी व ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित कवि व साहित्यकार कुंवर नारायण जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं। उनका साहित्य में दिया गया योगदान अविस्मरणीय रहेगा। कवि अशोक वाजपेयी ने लिखा कि संगीत, सिनेमा, कविता और दर्शन पर पकड़ रखने वाले साहित्यकार कुंवर नारायण हमेशा याद आएंगे।

पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. ↑ 1.0 1.1 1.2 अदम्य जिजीविषा का विनम्र कवि कुंवर नारायण (हिंदी)। । अभिगमन तिथि: 19 सितम्बर, 2012।
  2. कुंवर नारायण को मिली साहित्य अकादमी की महत्तर सदस्यता (हिंदी)। । अभिगमन तिथि: 19 सितम्बर, 2012।
  3. कुंवर नारायण को ज्ञानपीठ पुरस्कार (हिंदी)। । अभिगमन तिथि: 19 सितम्बर, 2012।

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख

देखें  वार्ता  बदलें

ज्ञानपीठ पुरस्कार
1965 - 1980

गोविंद शंकर कुरुप (1965) · ताराशंकर बंद्योपाध्याय (1966) · उमाशंकर जोशी (1967) · कुप्पाली वेंकटप्पा पुटप्पा (1968) · सुमित्रानंदन पंत (1968) · फ़िराक़ गोरखपुरी (1969) · विश्वनाथ सत्यनारायण (1970) · विष्णु डे (1971) · रामधारी सिंह 'दिनकर' (1972) · दत्तात्रेय रामचंद्र बेन्द्रे, गोपीनाथ मोहंती (1973) · विष्णु सखाराम खांडेकर (1974) · पी. वी. अकिलानंदम (1975) · आशापूर्णा देवी (1976) · कोटा शिवराम कारन्त (1977) · सच्चिदानंद हीरानन्द वात्स्यायन 'अज्ञेय' (1978) · बीरेन्द्र कुमार भट्टाचार्य (1979) · एस. के. पोट्टेक्काट्ट (1980)

1981 - 2000

अमृता प्रीतम (1981) · महादेवी वर्मा (1982) · मास्ति वेंकटेश अय्यंगार (1983) · तकाजी शिवशंकरा पिल्लै (1984) · पन्नालाल पटेल (1985) · सच्चिदानंद राउतराय (1986) · विष्णु वामन शिरवाडकर कुसुमाग्रज (1987) · सी. नारायण रेड्डी (1988) · क़ुर्रतुलऐन हैदर (1989) · विनायक कृष्ण गोकाक (1990) · सुभाष मुखोपाध्याय (1991) · नरेश मेहता (1992) · सीताकांत महापात्र (1993) · यू. आर. अनंतमूर्ति (1994) · एम. टी. वासुदेव नायर (1995) · महाश्वेता देवी (1996) · अली सरदार जाफ़री (1997) · गिरीश कर्नाड (1998) · गुरदयाल सिंह, निर्मल वर्मा (1999) · इंदिरा गोस्वामी (2000)

2001 - अब तक

राजेन्द्र शाह (2001) · दण्डपाणि जयकान्तन (2002) · गोविन्द विनायक करंदीकर (2003) · रहमान राही (2004) · कुँवर नारायण (2005) · रवीन्द्र केलकर, सत्यव्रत शास्त्री (2006) · ओ. एन. वी. कुरुप (2007) · अख़लाक़ मुहम्मद ख़ान 'शहरयार' (2008) · अमरकांत, श्रीलाल शुक्ल (2009) · चन्द्रशेखर कम्बार (2010) · प्रतिभा राय (2011) · रावुरी भारद्वाज (2012) · केदारनाथ सिंह (2013) · भालचंद्र नेमाडे (2014) · रघुवीर चौधरी (2015) · शंख घोष (2016) · कृष्णा सोबती (2017) · अमिताभ घोष (2018) · अक्किथम अछूथन नंबूथिरी (2019) · नीलमणि फूकन (कनिष्ठ) (2020) · दामोदर माऊज़ो (2021)

देखें  वार्ता  बदलें

साहित्यकार
पुरुष

अयोध्यासिंह उपाध्याय 'हरिऔध' · अनंतमूर्ति · मोहनलाल विष्णु पंड्या · अनंत गोपाल शेवड़े · आर. के. नारायण · अकिलन · आग़ा हश्र कश्मीरी · जयशंकर प्रसाद · सरदार पूर्ण सिंह · प्रेमचंद · जैनेन्द्र कुमार · भारतेन्दु हरिश्चंद्र · रबीन्द्रनाथ ठाकुर · लल्लू लालजी · शिवपूजन सहाय · शिवराम कारंत · सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला' · रामधारी सिंह 'दिनकर' · हज़ारी प्रसाद द्विवेदी · गोकुलचन्द्र · हरिशंकर परसाई · रामचन्द्र शुक्ल · श्यामसुन्दर दास · राय कृष्णदास · महावीर प्रसाद द्विवेदी · डी. आर. बेंद्रे · गणेश प्रसाद सिंह 'मानव' · विश्वनाथ प्रसाद मिश्र · विनोदशंकर व्यास · माधवराव सप्रे · लाला भगवानदीन · विष्णुकांत शास्त्री · विनायक कृष्ण गोकाक · अमृतलाल नागर · अम्बिका प्रसाद दिव्य · रामअवध द्विवेदी · गणेशशंकर विद्यार्थी · पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल · सदल मिश्र · नागार्जुन · पाण्डेय बेचन शर्मा 'उग्र' · श्यामकृष्णदास · सुधाकर पाण्डेय · केशव प्रसाद मिश्र · पारसनाथ मिश्र सेवक · लोकनाथ श्रीवास्तव · गोविन्द चन्द्र पाण्डे · हरिकृष्ण 'जौहर' · करुणापति त्रिपाठी · राधाकृष्णदास · पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी · बजरंगबली गुप्त विशारद · रामविलास शर्मा · पण्डित गंगाधर मिश्रा · कुंवर नारायण · सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव · पद्मनारायण राय · गोवर्धनराम माधवराम त्रिपाठी · राजा लक्ष्मण सिंह · अमरनाथ झा · दुर्गा प्रसाद खत्री · गुरुदत्त सिंघ भूपति · श्याम बहादुर वर्मा · नाथूराम प्रेमी · सत्यजीवन वर्मा 'भारतीय' · बच्चन सिंह · अम्बिका प्रसाद गुप्त · भोलाशंकर व्यास · किशोरी लाल गुप्त · हर्षनाथ · वाचस्पति पाठक · डॉ. तुलसीराम · यादवेन्द्र शर्मा 'चन्द्र' · ज्योति प्रसाद अग्रवाल · गोपाल चंद्र प्रहराज · गोदावरीश मिश्र · मुद्राराक्षस · उपेन्द्रनाथ अश्क · शिवनारायण श्रीवास्तव · चन्द्रशेखर पाण्डे · पण्डित कृष्ण शुक्ल · कुशवाहा कान्त · विष्णु प्रभाकर · अगरचन्द नाहटा · कुसुम चतुर्वेदी · सीताराम चतुर्वेदी · रमेश चन्द्र दत्त · अमर गोस्वामी · राजा शिव प्रसाद · बज्ररत्न दास अग्रवाल · रामचन्द्र वर्मा · देवराज नन्दकिशोर · प्रताप नारायण सिंह · दामोदर पण्डित · राजेन्द्र अवस्थी · अशोक कुमार सिंह · क्षितिजमोहन सेन · रघुनन्दन प्रसाद शुक्ल 'अटल' · गोविंद शंकर कुरुप · अज्ञेय · रमा शंकर व्यास · टी. एल. वासवानी · अमरकांत · देवनारायण द्विवेदी · भदन्त आनन्द कौसल्यायन · रामनरेश त्रिपाठी · ठाकुर गदाधर सिंह · लक्ष्मी मल्ल सिंघवी · विद्याभूषण विभु · विद्यानिवास मिश्र · विजयानन्द त्रिपाठी · हरिभाऊ उपाध्याय · श्रीकांत वर्मा · प्रताप नारायण मिश्र · बालकृष्ण भट्ट · द्वारका प्रसाद मिश्रा · प्रभाकर मिश्र · धीरेन्द्र वर्मा · सत्येन्द्रनाथ ठाकुर · चन्द्रबली सिंह · राहुल सांकृत्यायन · ई. एम. एस. नंबूदरीपाद · गोपबंधु दास · रामप्रसाद विद्यार्थी · वृंदावनलाल वर्मा · इंशा अल्ला ख़ाँ · भीष्म साहनी · निहाल चन्द वर्मा · बाबू गुलाबराय · यशपाल · भगवतीचरण वर्मा · बालकृष्ण शर्मा नवीन · हरिशंकर शर्मा · शरत चंद्र चट्टोपाध्याय · पंडित श्रद्धाराम शर्मा · गोपीनाथ मोहंती · अरविंद कुमार · सुकुमार राय · अमृतराय · अमृतलाल चक्रवर्ती · तकषी शिवशंकर पिल्लै · अम्बाप्रसाद 'सुमन' · डॉ. नगेन्द्र · अम्बाशंकर नागर · रस्किन बॉण्ड · अम्बिकादत्त व्यास · अम्बिकाप्रसाद वाजपेयी · रामकुमार वर्मा · रामवृक्ष बेनीपुरी · माखन लाल चतुर्वेदी · माइकल मधुसूदन दत्त · प्रतापनारायण श्रीवास्तव · भाई परमानन्द · अयोध्याप्रसाद गोयलीय · हंस कुमार तिवारी · एस.एल. भयरप्पा · काका कालेलकर · ठाकुर शिव कुमार सिंह · मुकुंदी लाल श्रीवास्तव · नंददुलारे वाजपेयी · लक्ष्मी नारायण मिश्र · भट्टोजिदीक्षित · जानकी प्रसाद · ठाकुर जगमोहन सिंह · प्रतिभा राय · भर्तुमित्र · पद्मसिंह शर्मा · भृतहरि · हरिवंश राय बच्चन · पांडुरंग वामन काणे · विजयशंकर मल्ल · आचार्य रघुवीर · मयूर भट्ट · चतुरसेन शास्त्री · इलाचन्द्र जोशी · सआदत हसन मंटो · चन्द्रबली पाण्डेय · गजानन त्र्यंबक माडखोलकर · गंगानाथ झा · कंबन · देवकीनन्दन खत्री · झबेरचंद · मोहन राकेश · कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी · कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर · कामिल बुल्के · मुक्तिबोध · कमलेश्वर · ब्रजनन्दन सहाय · अभिमन्यु अनत · गिरिराज किशोर · धर्मवीर भारती · चन्द्रधर शर्मा गुलेरी · अन्नपूर्णानन्द · फ़क़ीर मोहन सेनापति · नर्मद · नरेन्द्र कोहली · बंग महिला · सुधीश पचौरी · विष्णु सखाराम खांडेकर · लोचन प्रसाद पाण्डेय · वासुदेव शरण अग्रवाल · शमशेर बहादुर सिंह · श्रीलाल शुक्ल · रोनाल्ड स्टुअर्ट मेक्ग्रेगॉर · अलेक्सेई पैत्रोविच वरान्निकोव · राही मासूम रज़ा · राधानाथ राय · सुखलाल कायस्थ · रघुवीर सहाय · मोटूरि सत्यनारायण · वासुदेव महादेव अभ्यंकर · रांगेय राघव · फणीश्वरनाथ रेणु · निर्मल वर्मा · खुशवंत सिंह · मास्ति वेंकटेश अय्यंगार · जानकी वल्लभ शास्त्री · मनोहर श्याम जोशी · सियारामशरण गुप्त · सर्वेश्वर दयाल सक्सेना · बनारसीदास चतुर्वेदी · सुदर्शन · कृश्न चन्दर · ज्ञानरंजन · असग़र वजाहत · शिवाजी सावंत · गुरुजाडा अप्पाराव · गुणाढ्य · केदारनाथ अग्रवाल · केदारनाथ सिंह · राजेंद्र यादव · विजयदान देथा · हरिकृष्ण देवसरे · अन्नाराम सुदामा · विश्वनाथ सत्यनारायण · टी. पी. मीनाक्षीसुंदरम · एस. के. पोट्टेक्काट्ट · राधावल्लभ त्रिपाठी · भगवतशरण उपाध्याय · राधाकृष्ण · परशुराम चतुर्वेदी · राजनाथ पांडेय · विश्वंभरनाथ जिज्जा · किशोरीदास वाजपेयी · श्रीमन्नारायण अग्रवाल · कैलाशचंद्र देव वृहस्पति · झाबरमल्ल शर्मा · भुवनेश्वर · रॉबिन शॉ · सुरेश कांत · गुरदयाल सिंह · प्रभाकर माचवे · काशीनाथ सिंह · अमृतलाल बेगड़ · दूधनाथ सिंह · भगवत रावत · विष्णु विराट · डॉ. राष्ट्रबंधु · उदयराज सिंह · रामदरश मिश्र · शानी · गोविन्द मिश्र · कान्ति कुमार जैन · शिवप्रसाद सिंह · सूरजभान सिंह · कैलाश वाजपेयी · इन्दु प्रकाश पाण्डेय · हरि नारायण आपटे ·वचनेश मिश्र · माधव शुक्ल · गोपाल प्रसाद व्यास · रघुवीर चौधरी · सुदर्शन सिंह चक्र · हरिकृष्ण 'प्रेमी' · नाथूरामशर्मा 'शंकर' · सुंदरदास (छोटे) · राजेन्द्रलाल मित्रा · श्री नारायण चतुर्वेदी · सखाराम गणेश देउसकर · गोविंद शास्त्री दुगवेकर · गिजुभाई बधेका · विवेकी राय · कुप्पाली वेंकटप्पा पुटप्पा · गिरिधर शर्मा चतुर्वेदी · गरीब दास · संत सिंगाजी · चंद्रगुप्त विद्यालंकार · भूपेंद्रनाथ दत्त · चतुर्भुज औदीच्य · मगन भाई देसाई · वेद प्रकाश शर्मा · सेठ गोविन्द दास · रामकिंकर उपाध्याय · करतार सिंह दुग्गल · कुँवर चन्द्र प्रकाश सिंह · बाबूराम सक्सेना · जी.पी. श्रीवास्तव · गुरु भक्तसिंह 'भक्त' · गिरिधर शर्मा नवरत्न · गंगाप्रसाद अग्निहोत्री · अनंत पै · अजित शंकर चौधरी · मनु शर्मा · ओंकारनाथ श्रीवास्तव · मेहता लज्जाराम शर्मा · चंद्रकांत देवताले · नरसिंह चिन्तामन केलकर · अन्ना साहब भोपटकर · गुरमुख सिंह मुसाफिर · पण्डित मुखराम शर्मा · राधाकांत देव · उदय शंकर भट्ट · अक्षर अनन्य · अक्सकोव · फरीदुद्दीन अत्तार · अब्राहम गोल्डफेडेन · राधाकृष्ण दास · राधाचरण गोस्वामी · राधिकारमण प्रसाद सिंह · अलाओल · आक्टेव क्रेमैंजी · आज़ाद · रामदहिन मिश्र · रामदास गौड़ · आनंदबोध · आनन्दगिरि · राम नारायण मिश्र · रामावतार शर्मा · रूप नारायण पांडेय · रोहित मेहता · लक्ष्मीनारायण गर्दे · लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ · आमिर अली 'मीर' · विक्रम सेठ · उपेंद्र भंज · उमर ख़य्याम · वेंकटेश नारायण तिवारी · शिबली नुमानी · शिवराम महादेव परांजपे · शिव पूजन सहाय · किपलिंग रुडयार्ड · श्याम सुंदर · श्याम सुंदर दास · श्रीधर वेंकटेश केलकर · श्रीपाद कृष्ण कोल्हटकर · श्रीपाद कृष्ण बेलवेलकर · संतोख सिंह भाई · सदासुख लाल· आचार्य वामन · द्विजेन्द्रनाथ मिश्र 'निर्गुण' · रतन लाल बंसल · डॉ. अशोक बंसल · त्रिलोक नाथ पाण्डेय · स्वयं प्रकाश · सीताकांत महापात्र · बलदेव प्रसाद मिश्र · दिगम्बर हांसदा · कुबेरनाथ राय · कोलकलुरी इनोच · एम. पी. वीरेंद्र कुमार · विश्वनाथ त्रिपाठी · हरप्रसाद दास · सी. राधाकृष्णन · रघुवंश · कृष्ण बिहारी मिश्र · डॉ. राममूर्ति शर्मा · कल्याण मल लोढ़ा · यशदेव शल्य · राममूर्ति त्रिपाठी · श्यामाचरण दुबे · मुनि श्री नागराज · मनुभाई पाँचोली · सी. के. नागराज राव · केदारनाथ चौधरी · अर्जुन सिंह शेखावत · कपिल तिवारी · सुब्बु अरुमुगम · शीतला प्रसाद त्रिपाठी · बाबू तोताराम · लाला श्रीनिवासदास · पंकज बिष्ट · शंख घोष · शरद पगारे · परमानन्द श्रीवास्तव · कमल किशोर गोयनका · सुरेन्द्र वर्मा · रमेश चंद्र शाह · रामस्‍वरूप चतुर्वेदी · मदनलाल वर्मा 'क्रान्त' · लक्ष्मण शास्त्री जोशी · भबेन्द्र नाथ सैकिया · चन्द्रशेखर कम्बार · देवेगोड़ा जवरेगोड़ा · बी. एम. श्रीकांतैया · ए. एन. मूर्ति राव · कपिल देव द्विवेदी · पी. परमेश्वरन · मनोज दास · एम. कीर्ति सिंह · रघुवेंद्र तंवर · धनंजय कीर · वेंकटरामा रामलिंगम पिल्लई · हरमोहिन्दर सिंह बेदी · अखोन असगर अली बशारत · जे. बी. मोरायश · यूसुफ़ शेख · कक्कानादन · जी. वी. कक्कानादन · रहमान राही · गोविन्द विनायक करंदीकर · एम. टी. वासुदेव नायर · डी. जयकान्तन · सुभाष मुखोपाध्याय · सच्चिदानंद राउतराय · तकाजी शिवशंकरा पिल्लै · कुसुमाग्रज · बीरेन्द्र कुमार भट्टाचार्य · अमिताभ घोष‎‎ · विष्णु डे‎‎ · नीलमणि फूकन · ब्रात्य बसु · मुकुन्द दास · संजीव चट्टोपाध्याय · अतीन बंद्योपाध्याय · राधारमण मित्र · प्रेमेन्द्र मित्र · नरेश भारतीय · रामशरण जोशी · रवीन्द्रनाथ त्यागी · प्रयाग शुक्ल · ज्ञान चतुर्वेदी · आलोक मेहता · के. पी. सक्सेना · हुल्लड़ मुरादाबादी · गुलाब कोठारी · माणिक वर्मा

महिला

महादेवी वर्मा · इस्मत चुग़ताई · सुभद्रा कुमारी चौहान · शिवानी · आशापूर्णा देवी · महाश्वेता देवी · अमृता प्रीतम · क़ुर्रतुलऐन हैदर · प्रभा खेतान · भारती मुखर्जी · नीलम सक्सेना चंद्रा· बालमणि अम्मा · लीलावती मुंशी · डेम अगाथा क्रिस्टी · रश्मि बंसल · मृदुला सिन्हा · कमला चौधरी · उषा यादव · इंदिरा गोस्वामी · दलीप कौर तिवाना · विद्या विंदु सिंह · माधवी सरदेसाई · मीना काकोदकर · अनुराधा शर्मा पुजारी

देखें  वार्ता  बदलें

भारत के कवि
संस्कृत के कवि

अश्वघोष · कल्हण · वररुचि · कालिदास · विद्यापति · बाणभट्ट · मम्मट · भर्तृहरि · भीमस्वामी · भट्टोजिदीक्षित · भवभूति · मंखक · जयदेव · भारवि · माघ · श्रीहर्ष · क्षेमेन्द्र · कुंतक · राजशेखर · शूद्रक · विशाखदत्त · भास · हरिषेण · अप्पय दीक्षित

आदि काल

चंदबरदाई · नरपति नाल्ह · जगनिक · चर्पटीनाथ · धोयी · अमीर ख़ुसरो · पुष्पदन्त · स्वयंभू देव · शंकरदेव · सरहपा · दलपति विजय · अद्दहमाण · ईश्वरदास · शबरपा

भक्तिकाल

कबीर · तुलसीदास · कंबन · दादू दयाल · मीरां · अंदाल · रसखान · रहीम · रैदास · मलिक मुहम्मद जायसी · लालचंद · नरोत्तमदास · नामदेव · छीहल · कृष्णदास पयहारी · लालच दास · कृपाराम · कुमारव्यास · महापात्र नरहरि बंदीजन · आलम · गंग · मनोहर · बलभद्र मिश्र · ज्ञानदास · जमाल · होलराय ब्रह्मभट्ट · कृत्तिवास · क़ादिर बख्श · बनारसी दास · सुंदर दास · धर्मदास · गुरुनानक · सुन्दरदास · त्यागराज · आंडाल · गोविन्ददास आचार्य · गोविन्ददास चक्रवर्ती · गोविन्ददास कविराज · मलूकदास · अक्षरअनन्य · जगजीवनदास · दयाराम · कुतबन · मंझन · उसमान · शेख नबी · नूर मुहम्मद · स्वामी अग्रदास · नाभादास · अनन्य अलि · प्राणचंद चौहान · हृदयराम · हितहरिवंश · गदाधर भट्ट · स्वामी हरिदास · सूरदास मदनमोहन · श्रीभट्ट · व्यास जी · ध्रुवदास · टोडरमल · बीरबल · पुहकर कवि · कासिमशाह · तुकाराम · दरिया साहेब · अमरेश · दरिया साहेब · धरनीदास · अप्पर · हलधरदास · हरिराम व्यास · पुण्डरीक · नरोत्तम दास ठाकुर · नयनार · अनीस · बम्मेरा पोतना · श्रीकृष्णभट्ट कविकलानिधि

अष्टछाप कवि

सूरदास · कुम्भनदास · कृष्णदास · गोविंदस्वामी · चतुर्भुजदास · छीतस्वामी · नंददास · परमानंद दास ·अनंतदास

रीति काल

बिहारी लाल · केशव · भूषण · घनानन्द · सैय्यद मुबारक़ अली बिलग्रामी · सेनापति · चिंतामणि त्रिपाठी · बेनी · मंडन · मतिराम · कुलपति मिश्र · सुखदेव मिश्र · कालिदास त्रिवेदी · राम · नेवाज · देव · श्रीधर · सूरति मिश्र · कवींद्र · श्रीपति · बीर · कृष्ण · पराग (कवि) · गजराज उपाध्याय · रसिक सुमति · गंजन · अली मुहीब ख़ाँ · भिखारी दास · भूपति · तोषनिधि · बंसीधर · दलपति राय · सोमनाथ माथुर · रसलीन · रघुनाथ · दूलह · कुमार मणिभट्ट · शंभुनाथ मिश्र · उजियारे कवि · शिवसहाय दास · गोपालचन्द्र 'गिरिधरदास' · चरनदास · रूपसाहि · बैरीसाल · ऋषिनाथ · रतन · दत्त · नाथ · चंदन · देवकीनन्दन · महाराज रामसिंह · भान · ठाकुर बद्रीजन · घनश्याम शुक्ल · थान · कृपानिवास · बेनी बंदीजन · बेनी प्रवीन · जसवंत सिंह · यशोदानंदन · करन · गुरदीन पांडे · ब्रह्मदत्त · धनीराम · पद्माकर · ग्वाल · प्रतापसाहि · चंद्रशेखर वाजपेयी · केशवदास · दूलनदास · भीषनजी · रसिक गोविंद · सूर्यमल्ल मिश्रण · कुवरि · अखा भगत · कवीन्द्राचार्य सरस्वती · मनीराम मिश्र · उजियारे लाल · बनवारी · तुलसी साहिब · सबलसिंह चौहान · वृंद · छत्रसिंह · बैताल · आलम · गुरु गोविंदसिंह · श्रीधर · लाल कवि · रसनिधि · महाराज विश्वनाथ सिंह · नागरीदास · जोधाराज · बख्शी हंसराज · जनकराज किशोरीशरण · अलबेली अलि · भीखा साहब · हितवृंदावन दास · गिरधर कविराय · भगवत रसिक · श्री हठी · गुमान मिश्र · सरजूराम पंडित · सूदन · हरनारायण · ब्रजवासी दास · घासीराम · गोकुलनाथ · गोपीनाथ · मणिदेव · बोधा · रामचंद्र · मंचित · मधुसूदन दास · मनियार सिंह · कृष्णदास · भरमी · गणेश बन्दीजन · सम्मन · ठाकुर असनी · ठाकुर असनी दूसरे · ठाकुर बुंदेलखंडी · ललकदास · खुमान · नवलसिंह · रामसहाय दास · चंद्रशेखर कवि · दीनदयाल गिरि · पजनेस · गिरिधरदास · द्विजदेव · चंद्रशेखर · अहमद · चंडीदास · पृथ्वीराज · बुल्ले शाह · श्रीनाथ · गंगाधर मेहरे · कविराज श्यामलदास

छायावादी कवि

सुमित्रानंदन पंत · जयशंकर प्रसाद · सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला' · महादेवी वर्मा · आनंदीप्रसाद श्रीवास्तव · वियोगी हरि

आधुनिक काल

अरबिंदो घोष · मैथिलीशरण गुप्त · ग़ालिब · फ़िराक़ गोरखपुरी · नागार्जुन · सरोजिनी नायडू · रामधारी सिंह 'दिनकर' · हरिवंश राय बच्चन · गजानन माधव 'मुक्तिबोध' · बालकृष्ण शर्मा नवीन · अयोध्या प्रसाद खत्री · सुभद्रा कुमारी चौहान · निर्मला ठाकुर · नरेश मेहता · अमृता प्रीतम · माखन लाल चतुर्वेदी · मोहम्मद इक़बाल · रामकुमार वर्मा · रामविलास शर्मा · कुंवर नारायण · रामनरेश त्रिपाठी · रंगलाल बनर्जी · श्रीधर पाठक · राय कृष्णदास · गुलज़ार · गुरुजाडा अप्पाराव · भगवतीचरण वर्मा · श्रीकांत वर्मा · जगन्नाथदास 'रत्नाकर' · सोम ठाकुर · नकछेदी तिवारी · लालधर त्रिपाठी 'प्रवासी' · दिनेश कुमार शुक्ल · प्रताप नारायण मिश्र · दलपतराम · धीरेन्द्र वर्मा · देवनाथ पाण्डेय 'रसाल' · अज्ञेय · माइकल मधुसूदन दत्त · तोरु दत्त · आरसी प्रसाद सिंह · ठाकुर प्रसाद सिंह · अर्जुनदास केडिया · अनूप शर्मा · कन्हैयालाल सेठिया · जीवनानन्द दास · काका हाथरसी · त्रिलोचन शास्त्री · बाबू कृष्णचन्द्र · कुंजर भारती · केशवसुत · शिवदीन राम जोशी · सुब्रह्मण्य भारती · शिवमंगल सिंह सुमन · श्याम नारायण पांडेय · विद्यावती 'कोकिल' · शमशेर बहादुर सिंह · जानकी वल्लभ शास्त्री · पंकज सिंह · मीर · भवानी प्रसाद मिश्र · कृष्ण वल्लभ द्विवेदी · दुष्यंत कुमार · नामवर सिंह · चंद्रसिंह बिरकाली · केदारनाथ अग्रवाल · केदारनाथ सिंह · श्यामलाल गुप्त 'पार्षद' · हरनाथ शर्मा · विजयदेव नारायण साही · मलयज · उमाकांत मालवीय · गिरिजाकुमार माथुर · भगवत रावत · नरेंद्र शर्मा · कैलाश वाजपेयी · गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही' · वीरेन डंगवाल · सोहन लाल द्विवेदी · सी. नारायण रेड्डी · विवेकी राय · भाई वीर सिंह · बनादास · जगतसिंह · जोधराज · मोहन प्यारे द्विवेदी · अजित शंकर चौधरी · चंद्रकांत देवताले · सुदामा पांडेय 'धूमिल' · मीर बाबर अली अनीस · कस्तूरी बाई · अनामिका · शिवसिंह सेंगर · कृष्णाजी केशव दामले · वल्लतोल नारायण मेनन · मंगलेश डबराल · ज्ञानेन्द्रपति · चिराग़ जैन · अदम गोंडवी · विश्वनाथ प्रसाद तिवारी · जॉय गोस्वामी · पवन दीवान · मदन कश्यप · प्रकाशराव असावडी · लीलाधर जगूड़ी · मदनलाल वर्मा 'क्रान्त' · शिव कुमार बटालवी · रामप्रसाद शर्मा 'महर्षि' · सिद्धलिंगैया · हुल्लड़ मुरादाबादी · माणिक वर्मा · गोपाल चतुर्वेदी

कुंवर नारायण की प्रमुख रचनाएं कौन कौन सी है?

प्रकाशित कृतियाँ कविता संग्रह - चक्रव्यूह (१९५६), तीसरा सप्तक (१९५९),परिवेश : हम-तुम(१९६१), अपने सामने (१९७९), कोई दूसरा नहीं(१९९३),इन दिनों(२००२), हाशिए के बहाने (२००९), कविता के बहाने(१९९३),। खंड काव्य - आत्मजयी (१९६५) और वाजश्रवा के बहाने (२००८)। कहानी संग्रह - आकारों के आसपास (१९७३)।

चक्रव्यूह काव्य रचना किसकी है?

कुँवर नारायण का पहला कविता-संग्रह चक्रव्यूह है, इस संग्रह से कवि का रंगप्रवेश भले ही हो रहा हो, वे प्रशंसनीय धीरता और खासी कुशलता से मंच पर अवतरित होते हैं।

कुंवर नारायण की कौन सी कविता?

'चक्रव्यूह', 'तीसरा सप्तक', 'परिवेश', 'हम तुम', 'अपने-सामने', 'कोई दूसरा नहीं', 'इन दिनों', जैसी कृतियां उनके रचनात्मक संसार से पाठकों का परिचय करवाती हैं ।

नीचे लिखी रचनाओं में कुंवर नारायण की रचना कौन सी है?

कुंवर नारायण की सर्वाधिक प्रसिद्ध रचना है उनका खण्ड काव्य 'आत्मजयी'. इसके अलावा उनके ये कविता संग्रह भी बहु प्रशंसित हैं: परिवेश: हम-तुम, अपने सामने, कोई दूसरा नहीं, कविता के बहाने. कुंवर नारायण अज्ञेय सम्पादित 'तीसरा सप्तक' के कवि हैं.