क्या एक ही बैंक में दो अकाउंट हो सकते हैं? - kya ek hee baink mein do akaunt ho sakate hain?

Kya Ek Bank Mein Do Account Ho Sakte Hain? – आपके मन में भी सवाल है कि क्या एक ही बैंक में दो अकाउंट खोले जा सकते हैं, तो आपके इसी सवाल का जवाब देने के लिए मैं यह लेख लिख रहा हूं। इसमें मैं आपको बताऊंगा कि क्या एक बैंक में दो अकाउंट हो सकते हैं या नहीं?

ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके बैंक में एक से अधिक अकाउंट है (Multiple Account)। फिर चाहे उनका इस्तेमाल वह करते हो या नहीं? भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार आप एक ही बैंक में एक ही प्रकार के दो अकाउंट ओपन नहीं कर सकते हैं। जैसे यदि आपके पास भारतीय स्टेट बैंक में एक सेविंग अकाउंट है तो आप दूसरा सेविंग अकाउंट एसबीआई में नहीं खोल सकते हैं, लेकिन आप किसी अन्य बैंक जैसे पंजाब नेशनल बैंक या सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं।

अगर आपके पास पहले से ही किसी बैंक में एक बचत खाता है तो आप उसी बैंक में दूसरा बचत खाता नहीं खुलवा सकते हैं। लेकिन इसके बदले में आप करंट अकाउंट या ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक के नियम के अनुसार आप एक ही बैंक में एक से ज्यादा सेविंग अकाउंट नहीं खुलवा सकते हैं, लेकिन आप एक ही बैंक में अन्य प्रकार के बैंक खाते खुलवा सकते हैं जैसे कि चालू खाता, ज्वाइंट अकाउंट, पीपीएफ अकाउंट (PPF), RD या एफडी अकाउंट।

उदाहरण के लिए: मेरा सामान्य बचत खाता, भारतीय स्टेट बैंक में है और इसी बैंक ब्रांच में मेरे पास एफडी अकाउंट, आरडी अकाउंट, पीपीएफ अकाउंट भी है। मेरे यह सभी अकाउंट एक ही ब्रांच में है और यह सभी  खाते एक ही CIF Number के साथ लिंक है।

आप एक ही बैंक में दो अकाउंट खोल सकते हैं लेकिन दोनों अकाउंट एक ही प्रकार के नहीं हो सकते। मतलब अगर आपके पास पहले से कोई सिंगल अकाउंट है तो फिर आप दोबारा से सिंगल अकाउंट नहीं खोल सकते लेकिन आप एक या एक से ज्यादा जॉइंट अकाउंट जरूर खोल सकते हैं।

अगर आप एक से ज्यादा सामान्य बचत खाता (More Than One Saving Account) खोलना चाहते हैं तो आप किसी दूसरे बैंक में बचत खाता खुलवा सकते हैं। उदाहरण के लिए आप पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया या कोई अन्य बैंक में एक और खाता खुलवा सकते हैं। 

बैंक में एक उपभोक्ता के पास सेविंग अकाउंट के अलावा Current Account, Joint Account या RD अकाउंट हो सकता है। इसके अलावा पति पत्नी का जॉइंट अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है।

एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होने के नुकसान (Disadvantages of Having More Than One Bank Account)

यदि आपके पास भी एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है तो इसके क्या नुकसान हो सकते हैं यह मैंने नीचे बताया है:

#1. मिनिमम बैलेंस को मेंटेन करने की दिक्कत (Problems in maintaining minimum balance)

यदि आपके पास एक से ज्यादा सेविंग अकाउंट है तो भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश के अनुसार आपको अपने सभी बैंक खातों में एक मिनिमम बैलेंस रखना होगा। अगर आप इसे मेंटेन नहीं कर पाते हैं तो आपको पेनल्टी देनी पड़ सकती है और आपके बैंक खाते से बैंक पैसा काट सकता है।

#2. सेविंग अकाउंट में मिलता है कम ब्याज (Low interest is available in savings account)

यही आपके पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट (Multiple Saving Bank Account) है, तो आपका ज्यादातर पैसा तो बैंकों के मिनिमम बैलेंस को मेंटेन करने में ही लग जाता है और इस राशि पर आपको ज्यादा से ज्यादा 2 से 3 परसेंट का सालाना रिटर्न मिलता है। लेकिन यदि आप इन्हीं पैसों को सेविंग अकाउंट में रखने की बजाएं किसी अन्य योजनाएं में लगाएंगे तो आपको सालाना एक अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा।

#3. क्रेडिट स्कोर होता है खराब:

अगर आपके पास एक से अधिक बैंक खाते हैं तो हो सकता है कि आप इनमें से कई बैंक खातों को इस्तेमाल ना करते हो और ऐसे में इस्तेमाल ना करने पर बैंक इन खातों को निष्क्रिय खातों में तब्दील कर देता है। इसके कारण आपके क्रेडिट स्कोर पर भी इसका खराब असर पड़ता है। आप के बैंक खातों में न्यूनतम राशि के नहीं होने पर आपका Credit Score खराब होता है इसलिए यदि आप अपने बैंक खातों का इस्तेमाल ना कर रहे हैं तो ऐसे खातों को बंद करा देना चाहिए।

#4. इनकम टैक्स फाइल करने में होती है परेशानी (Difficulty in filing income tax)

ज्यादा बैंक अकाउंट होने की वजह से आपको इनकम टैक्स फाइल करते समय भी बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इनकम टैक्स फाइल करते समय आपको अपने सभी बैंक खातों से जुड़ी जानकारी देनी पड़ती है। ऐसा करने के लिए आपको अपने सभी बैंक खाते की स्टेटमेंट का रिकॉर्ड रखना होता है। यह काफी पेचीदा हो जाता है।

#5. एक्स्ट्रा चार्जेस देने पड़ते हैं (Have to pay extra charges)

आपको ज्ञात होगा कि आप जब भी बैंक में खाता खुलवाने जाते हैं तो बैंक आपको कुछ बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करता है जैसे कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि। लेकिन इन बैंकिंग सुविधाओं के बदले में आपको सालाना  मेंटेनेंस फीस और सर्विस चार्ज देना पड़ता है। अगर आपके पास एक से अधिक बैंक खाते होंगे तो आपको इन सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए चार्ज का भुगतान करना होगा।

मुझे उम्मीद है कि आप जब भी अपने लिए दूसरा सेविंग अकाउंट खुलवाने जाएंगे तो आप मेरे दिए गए इन सुझावों पर जरूर गौर करेंगे। इस लेख में, मैंने आपको बताया है की क्या एक बैंक में दो अकाउंट हो सकते हैं? – Kya Ek Bank Mein Do Account Ho Sakte Hain? मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह जवाब पसंद आया होगा आप अपने सुझाव हमें कमेंट के द्वारा भी बता सकते हैं।

और पढ़ें: Kya Ek Bank Mein Do Account Ho Sakte Hain?

  • SBI में ऑनलाइन बैंक खाता कैसे खोलें
  • बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से हैं
  • बैंक खाते कितने प्रकार के होते हैं
  • भारत में कितने प्रकार के बैंक हैं

FAQ: क्या एक बैंक में दो अकाउंट हो सकते हैं? | Kya Ek Bank Mein Do Account Ho Sakte Hain? से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:

एक व्यक्ति कितने बैंक अकाउंट खुलवा सकता है?

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ऐसा कोई नियम नहीं है कि आप कितने बैंक खाता खुलवा सकते हैं। आपकी आवश्यकता के अनुसार आप कितने भी सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं परंतु एक बैंक में केवल एक ही बचत खाता खुल सकता है।

एक मोबाइल नंबर कितने बैंक अकाउंट में जोड़ा जा सकता है?

यदि सभी बैंक खाते आप ही के नाम पर हैं तो आप अपने सभी बैंक खातों में अपना मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि आपके पास बचत खाता, चालू खाता, आरडी, पीपीएफ खाता और अन्य खाते हैं तो आप इन सभी में अपना एक ही मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं।

क्या एक ही बैंक में दो अकाउंट खोल सकते हैं?

भारतीय रिजर्व बैंक के नियम के अनुसार आप एक ही बैंक में एक से ज्यादा सेविंग अकाउंट नहीं खुलवा सकते हैं, लेकिन आप एक ही बैंक में अन्य प्रकार के बैंक खाते खुलवा सकते हैं जैसे कि चालू खाता, ज्वाइंट अकाउंट, पीपीएफ अकाउंट (PPF), RD या एफडी अकाउंट

एक आदमी कितने बैंकों में खाता खोल सकता है?

एक आदमी कितने बैंक अकॉउंट रख सकता है बैंक अकॉउंट खुलवाने की कोई लिमिट नही तय की हुई है. खाता धारक अपनी मर्जी के हिसाब से जितने चाहे उतने बैंक खाता खुलवा सकता है और इस्तेमाल कर सकते है. यदि आप अपने सभी अकाउंट्स का मिलाकर हर वित्तीय वर्ष में 10 लाख से अधिक का लेन देन करते है तो आपके पास इनकम टैक्स का नोटिस आ जाएगा.

बैंक में खाता कैसे खोल दो?

बैंक खाता कैसे जोड़ें बैंक खाते पर टैप करें. बैंक खाता जोड़ें पर टैप करें. अपना बैंक खाता नंबर और 11 अंकों का इंडियन फ़ाइनैंशियल सिस्टम कोड (आईएफ़एससी) डालें. अगर आप अपना आईएफ़एससी नहीं जानते हैं, तो आप इसे अपने बैंक के नाम और शाखा से ढूंढ सकते हैं.

बैंक खाता कब बंद हो जाता है?

अगर आप अपने बैंक अकाउंट से लगातार 1 साल तक कोई वित्तीय लेन-देन (Financial transaction) नहीं करते हैं तो वह अकाउंट निष्क्रिय (inactive) अकाउंट की कैटेगरी में डाल दिया जाता है।