क्या सैमसंग नोट 10 कोई अच्छा है? - kya saimasang not 10 koee achchha hai?

नई दिल्ली
सैमसंग की गैलेक्सी नोट सीरीज का कभी कोई कॉम्पिटिशन नहीं रहा है, यह हमेशा से उन लोगों की डिवाइस रहा जो अपने फोन पर स्मार्टफोन से कुछ ज्यादा करना चाहते हैं, फिर चाहे वह स्क्रीन पर नोट लेना हो, डिस्प्ले को कैनवस बनाना हो, विडियो को आसानी से एडिट करना हो या फिर प्रेज़ेंटेशन, चार्ट और प्रॉडक्टिविटी से जुड़ा कुछ भी, एक प्रो-फोन, जिसे इसका स्टाइलस, बड़ा और बेहतरीन डिस्प्ले और एक्सपीरियंस अलग खड़ा करते हैं। गैलेक्सी नोट 10 और नोट 10 प्लस लॉन्च करते हुए सैमसंग के सामने यही चुनौती रही होगी कि कैसे इसे नेक्स्ट लेवल पर ले जाएं।

सैमसंग की नोट सीरीज में विकल्प लोगों को पहली बार मिला है, नोट 10 के साथ नोट 10 प्लस भी लॉन्च हुआ है, जिसमें ज्यादा लेंस वाला कैमरा, ज्यादा रैम और स्टोरेज, ज्यादा बैटरी जैसे स्पेक्स हैं। हमने जिस नोट 10 प्लस डिवाइस का रिव्यू किया वह 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाली है।

कैसी लगती है, कैसा परफॉर्म करती है, कैसे स्पेक्स हैं, इन पैमानों पर हर मोबाइल रिव्यू होता है लेकिन नोट में ओवरऑल एक्सपीरियंस काफी मायने रखता है क्यों जीबी, मेगापिक्सल और प्रोसेसर के नाम ही किसी फोन का आइना नहीं होते। नोट 10 प्रो की खास बातें समझते हैं।

कैमरा- प्लस वर्जन में चार लेंस हैं, जिनमें से एक ऐसा है जो आपकी पिक्चर को डेप्थ देता है। कैमरे की क्वॉलिटी बेहतरीन है, अंधेरे में और भी ज्यादा, उसके पीछे लेंस की क्वॉलिटी और अपरचर का कमाल है। जब आप विडियो बनाएंगे तो ऑडियो जूम नाम से एक फीचर मिलेगा। विडियो बनाते हुए दूर से अगर आप किसी पर जूम करते हैं तो यह उसकी आवाज को भी फोकस कर लेगा और आसपास की आवाज से ज्यादा जूम ऑब्जेक्ट की आवाज ज्यादा रिकॉर्ड होगी।

लाइव फोकस विडियो में किसी चलते हुए शख्स पर फोकस करेंगे तो विडियो में उस पर बोके इफेक्ट मिलता है। अल्ट्रा वाइड लेंस तस्वीर का कैनवस 123 डिग्री तक फैलाने का स्कोप देता है। विडियो में एक और जबरदस्त फीचर है सुपर स्टेडी शॉट जिसमें चलते हुए भी विडियो बनाएंगे तो रिकॉर्डिंग हिलती हुई नहीं आएगी।

क्या सैमसंग नोट 10 कोई अच्छा है? - kya saimasang not 10 koee achchha hai?


जादुई छडी जैसा स्टाइलस- S-Pen यानी गैलेक्सी नोट का स्टाइलस, जो इसका सबसे बड़ा यूएसबी रहा है, इस बार पहले से ज्यादा बेहतर है। जब तक यह फोन के अंदर रहता है तो कुछ ही मिनट में चार्ज हो जाता है और बैटरी बैकअप भी अब कई घंटों का है। कुछ लोग कहते हैं गिमिक हैं लेकिन स्टाइलस पर एक बटन को दबाकर आप फोन से दूर रहकर भी कैमरा कमांड दे सकते हैं, हाथ हवा में हिलाते हुए कैमरे के मोड चेंज करना, जूम करना, क्लिक करना, फ्रंट और रियर में बदलना जैसे फीचर हैं, जो प्रोफेशनल इस्तेमाल के लिए काम के हो सकते हैं। इन्हें एयर जेश्चर का नाम दिया गया है। विडियो बनाते हुए किसी पर भी आप AR Doodle मोड से डूडल बना सकते हैं, जो चेहरों को पहचानता है। इससे आप लिखते हुए नोट ले सकते हैं, जो इसे टेक्स्ट मे कनवर्ट कर देता है, हालांकि रिव्यू के दौरान ये मेरी राइटिंग शायद समझ नहीं पाया। ट्रांसलेट का फीचर तो है ही, जिससे आप किसी भी वेबसाइट या लिखे हुए टेक्स्ट के उपर एस-पेन को लाकर उसका मनचाही भाषा में अनुवाद देख सकते हैं।

डिजाइन- गैलेक्सी नोट 10 ग्रेडिएंट ग्लास बैक के साथ बहुत सुंदर और प्रीमियम फोन दिखता है। लाइट के रिफ्लेक्शन के साथ अलग अलग रंग नजर आएंगे। पहले से काफी स्लीक भी है और पंच होल डिस्प्ले के साथ आगे पूरी 6.8 इंच स्क्रीन पर आपको डिस्प्ले मिलता है। डेढ़ मीटर तक पानी में यह आधे घंटे तक वॉटर रजिस्टेंट रह सकता है, यानी बारिश में भीगने का टेंशन नहीं। डायनामिक एमोलेड वाला कर्व डिस्प्ले है। डिस्प्ले पर ही फिंगरप्रिंट डिस्प्ले है, फेस अनलॉक भी हो, दोनों बेहतर काम करते हैं। सैमसंग ने फोन के साथ अच्छा मजबूत प्लास्टिक कवर भी दिया है जो ट्रांसपैरेंट है और फोन को स्लिप से बचाता है। हालांकि ग्लास बॉडी में दोनों तरफ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है, फिर भी कवर लगाना बेहतर है।

क्या सैमसंग नोट 10 कोई अच्छा है? - kya saimasang not 10 koee achchha hai?


सैमसंग के अपने एक्सिनॉस 9825 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से यह लैस है, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन के 855 प्रोसेसर की टक्कर का है। परफॉरमेंस सुपरफास्ट है। प्लस वर्जन में 4300 mAh बैटरी और फास्ट चार्जर के साथ आता है। हमें घंटे भर में फोन पूरा चार्ज मिल गया। बैटरी ड्रेन कंट्रोल्ड है और एक दिन से ज्यादा का बैटरी बैकअप मिलता है।

79,999 रुपये में यह महंगा लग सकता है लेकिन यह अपनी तरह का खास फोन है और जिस तरह की जरूरतें यह पूरी करता है उसमें यह अपनी कीमत जस्टिफाई भी करता है। जल्द ही आईफोन के नए वर्जन की लॉन्चिंग भी है लेकिन गैलेक्सी नोट की जो ऑडियंस है उसे इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ना चाहिए।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Samsung Galaxy Note 10+ एक ऐसा स्मार्टफोन है, जिसे आप किसी स्मार्टफोन से बढ़ कर यूज कर सकते हैं. काफी संभावनाएं हैं. ये नोट सीरीज है और इसमें दिए गए S Pen में कंपनी ने इस बार कई नए फीचर्स ऐड किए हैं, जो ग्राउंडब्रेकिंग है. फोन की डिस्प्ले शानदार है और फिलहाल इससे बेटर डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन आपको शायद मार्केट में न मिलें.

इस रिव्यू में आप Galaxy Note 10+ के बारे में टेक्निकैलिटी से हट कर वो बातें पढ़ेंगे, जो एक आम इंसान किसी फोन को खरीदने के समय जानना चाहता है. हमारा ये रिव्यू हमारे रीडर्स के लिए है, ताकि वो फोन खरीदने से पहले ये समझ सकें कि फोन असल जिंदगी में काम कैसे करता है. आपको कई रिव्यू मिलेंगे, जिनमें इतनी टैक्निकैलिटी देखने को मिलेगी जिसे देख कर आप अपना सिर पकड़ सकते हैं. बहरहाल ये रहा सबसे भरोसेमंद रिव्यू – Samsung Galaxy Note 10+ का. 

क्या सैमसंग नोट 10 कोई अच्छा है? - kya saimasang not 10 koee achchha hai?

क्या सैमसंग नोट 10 कोई अच्छा है? - kya saimasang not 10 koee achchha hai?

डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी  

Galaxy Note 10 Plus को कुछ समय के लिए मैंने प्राइमरी फोन की तरह यूज किया है. इस फोन में दिया गया स्टाइल्स यानी S Pen वाकई बेहतरीन है. एयर जेस्चर के जरिए आप दूर से ही अपने फोन को कई तरह से कंट्रोल कर सकते हैं. फोटोज स्वाइप करने हों या कैमरा ऐक्टिवेट करना हो इन सब के लिए एस पेन यूज कर सकते हैं.

Galaxy Note 10 डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी के मामले में इप्रेसिव है. फोन की डिस्प्ले काफी बड़ी है, फोन पावरफुल है और बैटरी भी बड़ी है, लेकिन फिर भी ये फोन भारी नहीं है. फ्रंट में सिर्फ स्क्रीन और सेल्फी कैमरे के लिए पंचहोल मिलेगा. बेजल्स न के बराबर हैं. लेकिन थोड़ा चिन जरूर दिया गया है. Galaxy Note 10 की बॉडी सॉलिड है और ये अपनी कीमत को जस्टिफाई करती है. प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन में नंबर-1 पर इसे रखा जा सकता है.

क्या सैमसंग नोट 10 कोई अच्छा है? - kya saimasang not 10 koee achchha hai?

रियर पैनल की बात करें तो कैमरा प्लेसमेंट अच्छा है. आज कल कंपनियां अच्छा कैमरा तो देती हैं, लेकिन कैमरा प्लेसमेंट की वजह से पूरा बैक डिजाइन खराब हो जाता है. Galaxy Note 10 के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं है. कैमरा प्लेसमेंट सही है और इसके बगल में डुअल एलईडी फ्लैश है.  

एक हाथ से फोन यूज करना मुश्किल है, क्योंकि फोन की डिस्प्ले काफी बड़ी है और ये नोट सीरीज की खासियत भी है.

Galaxy Note  10 Plus की डिस्प्ले 6.8 इंच की AMOLED है. स्क्रीन HDR10+ रेटेड है. असल जिंदगी में ये डिस्प्ले आपको काफी पसंद आने वाली है. काफी पहले से प्रीमियम स्मार्टफोन में सैमसंग के डिस्प्ले का जवाब नहीं है. ब्राइट, कलरफुल, फ्लूइड – या फिर व्यूइंग ऐंगल की बात कर लें ये डिस्प्ले हर तरह से प्रभावित करती है. गेमिंग, वीडियोज, फोटोज या फिर वीडियोग्राफी हर मामले में इसके डिस्प्ले में आपको रियल कलर्स दिखते हैं.

इस OLED  पैनल को विविड मोड में चलाएंगे तो जाहिर है बेहतर रिजल्ट मिलेगा. iPhone XS Max के मुकाबले मुझे Note 10+ की स्क्रीन ज्यादा बेहतर लगी.

क्या सैमसंग नोट 10 कोई अच्छा है? - kya saimasang not 10 koee achchha hai?

Galaxy Note 10 Plus कैमरा परफॉर्मेंस

इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. तीन एक मॉड्यूल में हैं और चौथा कैमरा फ्लैश के बीच में है. इनमें से एक वाइड एंगल लेंस है और इस बार कंपनी ने अल्ट्रा वाइड कैमरा भी दिया है. वाइड ऐंगल कैमरा कमाल का है. फ्रेम में काफी चीजें एक साथ आती हैं, तमाम चीजें कवर होती हैं.

अल्ट्रा वाइड के मामले में कंपनी ने काफी बेहतर काम किया है, लेकिन ओवरऑल कैमरा एक्सपीरिएंस की बात करें तो इससे जितनी उम्मीद थी उस पर खरा नहीं उतरता है. ऐसा नहीं है कि इसका कैमरा खराब या है इससे तस्वीरें अच्छी नहीं आती हैं, लेकिन कुछ कमी है इसमें.

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके लिए रियर में 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो और एक डेप्थ विजन कैमरा है. सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का पंचहोल कैमरा दिया गया है.

कैमरा ऐप यानी कैमरा इंटरफेस पहले जैसा ही है. चूंकि इस फोन में एस पेन है तो उसके लिए कुछ नए फीचर्स भी हैं. जैसा पहले भी बताया गया है कि अब कैमरा भी आप एस पेन के जेस्चर कंट्रोल से कंट्रोल कर सकते हैं. फीचर्स की बात करें तो यहां स्लो मो, सुपर स्लो मो, नाइट मोड, हाइपलैप्स, लाइव फोकस और फूड जैसे मोड्स दिए गए हैं. सीन ऑटो डिटेक्शन का भी फीचर है.

क्या सैमसंग नोट 10 कोई अच्छा है? - kya saimasang not 10 koee achchha hai?

कैमरा परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें कई फीचर्स हैं और अच्छी फोटोज क्लिक होती हैं. लाइव फोकस अच्छा काम करता है और बैकग्राउंड और फोरग्राउंड की पहचान ठीक ठीक करता है. हालांकि इसमें और भी बेटर करने का स्कोप है. मैक्रो शॉट काफी बेहतरीन हैं और इसी तरह वाइड एंगल लेंस भी है. ये सभी अपना काम सटीक करते हैं. क्लिक की गई फोटोज में डीटेल्स होती हैं, फोटोज शार्प होती हैं. नाइट शॉट की बात करें तो Pixel 3 के लेवल का तो नहीं है, लेकिन ठीक ठाक है. फोटोज आ जाती हैं नाइट मोड में भी.

सेल्फी कैमरा कई लोगों को पसंद नहीं आया, लेकिन मुझे इसमें कोई खास दिक्कत नहीं दिखी. हालांकि इसमें दिए गए ब्यूटिफिकेशन फीचर फोटो को नकली बनाने का पूरा काम करते हैं. अगर किसी को फोटो की थोड़ी भी समझ है तो वो समझ जाएगा कि ये फोटो एडिटेड है या इसमें इफेक्ट्स दिए गए हैं.

सेल्फी कैमरा के लिए भी सॉफ्टवेयर बेस्ड पोर्ट्रेट मोड दिया गया है. कम रोशनी में भी अच्छी सेल्फी क्लिक की जा सकती हैं. लेकिन नॉयज काफी आएंगे जो सभी कैमरा की प्रॉब्लम है. सेल्फी कैमरा के लिए कोई फ्लैश नहीं है आपको स्क्रीन की लाइट पर ही निर्भर करना होगा. Zoom In माइक फीचर भी  सही काम करता है और वीडियो रिकॉर्डिंग के समय दूर की आवाज पास लगती है.  

वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो रियर कैमरे से आप 60 फ्रेम प्रति सेंकंड की रेट से 4K रिकॉर्ड कर सकते हैं. कैमरा आधारित एक फीचर है वो भी अच्छा काम करता है. किसी चीज के मेजरमेंट के लिए आप Quick Measure ऐप को यूज कर सकते हैं.

क्या सैमसंग नोट 10 कोई अच्छा है? - kya saimasang not 10 koee achchha hai?

Samsung Galaxy Note +  परफॉर्मेंस

महंगा फोन है, सैमसंग का फ्लैगशिप है, प्रोडक्टिविटी के लिए खास है तो आम तौर पर लोगों को ये उम्मीद रहती ही है कि इसमें परफॉर्मेंस को लेकर कोई समझौता नहीं किया गया होगा. सैमसंग ने ऐसा ही किया है. परफॉर्मेंस के मामले में ये जबरदस्त है. काफी फास्ट है, स्मूद है, मल्टी टास्किंग के लिए इससे बेटर अभी कोई स्मार्टफोन नहीं है. ऐप स्विच करने या ऐप लोडिंग में कोई दिक्कत नहीं है. फोन लैग या हैंग नहीं करता है. कंपनी ने Android बेस्ड अपने कस्टम यूजर इंटरफेस को पहले से बेहतर किया है. 

पबजी खेलने की कोशिश की मैने. आधे घंटे के बाद फोन गर्म होना शुरू हुआ. फिर बंद किया, फिर से पबजी स्टार्ट .. लेकिन अफसोस पबजी के दौरान लगातार फोन गर्म होता है. ऐसा नहीं होना चाहिए. हालांकि दूसरे हेवी ऐप्स के साथ कई ऐप्स यूज कर लें फोन गर्म नहीं होता. वीडियोज देखने में भी गर्म नहीं होता है.

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Exynos 9825 चिपसेट है जो 7nm बेस्ड है. इस प्रोसेसर को परफॉर्मेंस के लिए खास माना जाता है. मैंने जो डिवाइस रिव्यू किया है इसमें 8GB रैम के साथ 256GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. हम ज्यादा टेक्निकैलिटी में न जाते हुए आपके बता दें कि फोन का परफॉर्मेंस शानदार है और ये आपको कतई निराश नहीं करेगा.

अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर को और फास्ट होना चाहिए. मैंने ज्यादातर बार पिन यूज किया है, क्योंकि ये उतना फास्ट नहीं है. कंपनी को इस तरफ ध्यान देना चाहिए.

बैटरी बैकअप

इसकी बैटरी 4300mAh की है. पूरे दिन का बैकअप आराम से मिलेगा अगर आप मिक्स्ड यूज करते हैं तो. ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, एज लाइटिंग यूज करके भी इतनी बैकअप आप निकाल सकते हैं. हेवी यूज करने पर शाम होने तक बैटरी खत्म होने लगेगी. इसके साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है जो बढ़िया है. वायरलेस चार्जिंग और पावर शेयर का भी फीचर है. अगर आपके पास कोई वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाला स्मार्टफोन या स्मार्ट वॉच है तो इसे आप इस फोन के पीछे रख कर चार्ज कर सकते हैं. iPhone X को चार्ज करके टेस्ट किया है, चार्जिंग ज्यादा स्लो नहीं है और ठीक ठाक चार्ज हो जाता है.

क्या आपको ये फोन खरीदना चाहिए?

अगर बजट इजाजत देता है तो इस फोन को आप खरीद सकते हैं. सिर्फ कैमरा परफॉर्मेंस के लिए फोन खरीद रहे हैं तो ये फोन आपके लिए नहीं है. अच्छी डिस्प्ले, बेहतरीन परफॉर्मेंस और उम्दा डिजाइन वाला फोन चाहिए तो ये आपके लिए है.

आज तक टेक रेटिंग – 9/10

सैमसंग नोट 10 कितने की कीमत है?

12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 के ऑरा ब्लैक, ऑरा ग्लो और ऑरा रेड तो वहीं गैलेक्सी नोट 10+ ऑरा ब्लैक, ऑरा ग्लो और ऑरा व्हाइट कलर वेरिएंट में मिलेगा। जैसा कि हमने आपको बताया कि भारत में गैलेक्सी नोट 10 और सैमसंग गैलेक्सी नोट 10+ की बिक्री 23 अगस्त से शुरू होगी।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट कब लॉन्च हुआ?

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट स्पेसिफिकेशन्स.

सैमसंग नोट 10 प्लस कितने जीबी रैम है?

दूसरी ओर, अगर अंतर की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी नोट 10+ में 6.8-इंच क्वाडएचडी+ (1440x3040 पिक्सल) इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है। यह 12 जीबी रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा - 256 जीबी और 512 जीबी

सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 का रेट कितना है?

कंपनी ने Galaxy Note 9 के 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 67,900 रुपए में पेश किया है। वहीं इसके टॉप एंड वेरिएंट में 8जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत 84,900 रुपए है। यह इसे सैमसंग फ्लैगशिप सीरीज का मोस्ट एक्सपेंसिव स्मार्टफोन बनाती है।