प्यार सच्चा है या झुठा कैसे पता करें? - pyaar sachcha hai ya jhutha kaise pata karen?

हम सभी को कभी न कभी किसी न किसी से प्यार होता ही है. जिस वक्त ये फीलिंग हमारे मन में आती है हम ये भरोसा करने लग जाते हैं कि यही एक बात है जो सच है और बाकी सबकुछ झूठ और फरेब ही है.

प्यार हो जाने पर इंसान अपने सपनों को किसी और की सोच के साथ साझा करने लगता है. पर क्या ये प्यार ही सच्चा प्यार है? कहीं ये सिर्फ आकर्षण तो नहीं?

ये कुछ ऐसी बातें हैं जिन्हें सच्चे प्यार का आधार माना जाता है. अगर आपका प्यार सच्चा है तो कभी न कभी आपको भी ये बातें महसूस हुई होंगी और अगर नहीं हुई हैं तो अब भी वक्त है. सच्चा प्यार कभी भी किसी भी उम्र में मिल सकता है:

1. क्या आपके साथ ऐसा होता है कि अगर आप सड़क पर अकेले चल रहे हैं तो आपके ख्यालों में सिर्फ वही शख्स रहता है. आपके आस-पास बहुत सी चीजें होती हैं लेकिन आपके विचारों में सिर्फ वही शख्स होता है?

2. क्या अपना फेवरिट लव सांग सुनने पर आपको सिर्फ उसी की याद आती है और आपको ये लगता है कि उस गाने का हर शब्द आपको ही ध्यान में रखकर लिखा गया है?

3. क्या आपको उस शख्स की हर बुराई और बचकानी हरकत में भी अच्छाई नजर आती है और उसकी गलतियों प्यार आता है?

4. क्या आप दोनों के बीच खूब बहस होती है लेकिन अंत में आप सारी बातें भूलकर कूल हो जाते हैं?

5. क्या आप उसकी गैर-मौजूदगी में खुद को अधूरा महसूस करते हैं? चाहे कितने ही लोग आपके साथ हों आपकी नजरें उसे ही खोजती हैं?

6. क्या उसके दुखी होने पर आपको भी दुख होता है और आप चाहते हैं कि कैसे भी करके आप उसके दुख को दूर कर दें?

7. क्या आपको अपने प्यार पर पूरा भरोसा है और आपको कोई डर नहीं है कि आप उसे खो देंगे? क्या आप इस बात पर यकीन कर चुके हैं कि वो हमेशा आपके साथ ही रहेगा?

8. क्या आपको उसके लिए किसी चीज की कुर्बानी देने में कुछ भी बुरा नहीं लगता है और आपको लगता है कि ऐसा करने से उसे खुशी होगी इसलिए यही करना सही है?

9. आप खुद तो उससे लड़ाई कर लेते हैं और मन ही मन दुखी भी होते हैं. पर क्या किसी और का उसके खिलाफ बोलना आपको जरा भी नहीं सुहाता है और आप उस दूसरे शख्स को खरी-खोटी सुना देते हैं?

10. क्या अब आप जो कुछ भी करते हैं 'हम' की भावना से करते हैं और 'मैं' की भावना को उसके मिलने के बाद से ही छोड़ दिया है?

11. क्या कई बार पब्लिक प्लेसेज पर आप एक-दूसरे को छेड़ते है और ये भूल जाते हैं कि आपके आस-पास दूसरे भी मौजूद हैं?

12. क्या आपने इस नए साथी मिलने के बाद से आप अपने फेसबुक पेज पर काफी कुछ बदल रहे हैं? मसलन अपनी प्रोफाइल पिक्‍चर बदलना, आए दिन रोमांटिक गानों का अपडेट डालना, पॉजिटिव बातें और लव या उससे जुड़े पोस्‍ट शेयर करना.

13. क्या अब आपको कहीं भी अकेले जाना अच्छा नहीं लगता है और अकेले होने पर आप उसके साथ की ख्वाहिश करते हैं?

14. क्या अब लोगों ने आपसे ये पूछना शुरू कर दिया है कि आप दोनों शादी कब कर रहे है?

15. क्या आप अपने आप से ये कहते हैं कि मुझे अपने साथी के लिए सबसे अच्छा बनना है क्योंकि वो सबसे अच्छा है और बेस्ट डिजर्व करता है?

अक्सर आपको पता भी नहीं चलता है कि कहीं पर किसी का दिल आपके लिए धड़क रहा है? आप समझ नहीं पाते कि कैसे पहचानें कि वह कौन है? कहीं आपके पास ही तो आपका हमसफर नहीं खड़ा है। अक्सर हम अपने ही प्यार को पहचान नहीं पाते। आइए जानते हैं कुछ ऐसे लक्षण जिनसे पता चले कि कोई आपको सच्चा प्यार कर रहा है? 

* अगर कोई लड़का/लड़की आपको दूर से देखे, लेकिन पास पहुंचते ही किसी और जगह देखने का बहाना करे। 

* आपको ऐसा लगे कि वह आपकी हर एक्‍टिविटी को नोटिस कर रहा है।  

* दोस्‍तों से आपके बारे में जानना चाहे।

* आपको ‘सिर्फ अच्‍छी/ अच्छा दोस्‍त’ कहे। 

*  वह दूसरे सभी लोगों से बात करे, लेकिन आपके पास पहुंचते ही बात करना बंद कर दे।

* आपको देखते ही उसके आचरण और व्‍यवहार में बदलाव आने लगे। मसलम, बेवजह हाथ हिलाना, जोर से बात करना, इत्‍यादि। 

* दूर से आपको मुस्‍कुराकर देखे, लेकिन पास होने पर नजर उठा नहीं देख पाए।

* आपको एकटक देखने से घबराए।

* अगर आपके साथ उसकी दोस्‍ती हो और वह अक्‍सर आपके छूने की कोशिश करे। मसलन, बालों पर हाथ रखे, हाथ पकड़े।

* आपसे जेंटिल टच करते हुए बात करे।

* आपको हंसाने की कोशिश करे, गुदगुदाए।

* बात करते समय आपका हाथ अपने हाथ में रखे।  >

प्यार सच्चा है या झुठा कैसे पता करें? - pyaar sachcha hai ya jhutha kaise pata karen?
>  

अगर ऐसे संकेत आपको मिल रहे हों तो इसका मतलब है कि वह आपका ध्‍यान अपनी ओर खिंचना चाहता हैं, लेकिन प्‍यार का इजहार करने से या तो डरता हैं, या फिर उसे इजहार-ए-इश्‍क का तरीका नहीं मालूम है। देर मत कीजिए, यह  संकेत प्‍यार परखने के लिए काफी हैं। तत्‍काल अपने चाहने वाले से इजहार कर दीजिए और एक-दूसरे के साथ का लुफ्त उठाइए।

प्यार सच्चा है या झुठा कैसे पता करें? - pyaar sachcha hai ya jhutha kaise pata karen?

सच्चे प्यार के लक्षण (Pyar ko kaise pahchane)… जिंदगी में सभी को कभी न कभी प्यार जरूर होता है लेकिन ये प्यार सच्चा है या नहीं ये जानना बहुत जरूरी होता है। लेकिन जब बात सच्चे प्यार कि हो तब यहाँ आपके मन में कुछ सवालों का आना बहुत सामने सी बात है। इनमें से कुछ सवाल जैसे कि सच्चे प्यार के लक्षण को कैसे पहचाने (Pyar ko kaise pahchane)? वो कौन से लक्षण होते हैं जो सच्चा प्यार पाने ढूंढने में सहायक होते हैं? सच्चा प्यार क्या होता है? क्या वाकई में सच्चा प्यार होता है? आदि अनेक सवाल आपके मन में कभी न कभी जरूर आते होंगे।

आईये सबसे पहले ये जान लेते हैं सच्चा प्यार होता क्या है (Pyar ko kaise pahchane)? सच्चा प्यार वो होता है जिसमे दोनों की बराबर की हिस्सेदारी हो कोई भी एक व्यक्ति अपने पार्टनर पर हावी होने कि कोशिश नहीं कर रहा हो I दोनों में एक दूसरे के लिए रिस्पेक्ट की भावना कूट-कूट कर भरी हो और जहां दोनों में एक दूसरे को खो देने के ख्याल मात्र से ही पैरों तले जमीन खिसकने लगे। समझ लिए वहां सच्चा प्यार होने लगा है। यह प्यार का एक ऐसा एह्साह होता है जिसकी कल्पना आप कभी सिर्फ अपने सपनों में ही किया करते थे।

Pyar ko kaise pahchane : सच्चे प्यार के लक्षण

यहाँ आपको इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि सच्चा प्यार हमेशा एक परफेक्ट रिलेशनशिप हो ऐसा कतई जरूरी नहीं। बावजूद इसके सच्चा प्यार हो जाने पर आप एक दूसरे को समझते हैं, अपनाते हैं साथ ही रिश्तों को टूटने से भी बचाते हैं। प्यार का यह समझदारी एवं साझेदारी भरा रिश्ता ही जीवन को एक दूसरे के साथ हंसी खुशी बिताने के लिए उत्तरदायी होता है इसके अच्छे और बुरे दोनों पहलुओं को स्वीकार करना होता है। चलिए जानते हैं आखिर सच्चे प्यार के लक्षण (Pyar ko kaise pahchane) क्या होते हैं ?

प्यार सच्चा है या झुठा कैसे पता करें? - pyaar sachcha hai ya jhutha kaise pata karen?
courtesy google

सच्चे प्यार के लक्षण – Sache Pyar ko kaise pahchane

  • अपने पार्टनर के विचारों, भावनाओं का सम्मान करना ही सच्चे प्यार के लक्षण हैं।
  • मुसीबत के समय एक दूसरे का साथ देना है सच्चे प्यार का संकेत है।
  • सब कुछ भुलाकर साथी को माफ़ी दे देना भी है, सच्चे प्यार का लक्षण।
  • अपने पार्टनर की बातों को समझना उसे खुशी देना है सच्चे प्यार के लक्षण।
  • एक दूसरे के सपनों की कद्र करना है सच्चा प्यार का लक्षण।
  • अपनी सभी बातें सारे सुख दुख एक दूसरे के साथ बिना किसी झिझक के साँझा करना है सच्चे प्यार का लक्षण।
  • अपने पार्टनर को फ्रीडम देना उसकी बातों को मान लेना, उसे जिस काम में खुशी हो उसे वो करने देना भी है सच्चे प्यार का लक्षण।
  • सोते-जागते, खाते-पीते या अन्य किसी भी काम को करते हुए सिर्फ अपने पार्टनर के ख्यालों में खोया रहना है सच्चे प्यार का लक्षण।
  • अपने पार्टनर कि याद में रोमांटिक और इमोशनल गाने सुनना।
  • अपने पाटर्नर की गलतियों पर भी उसका बचाव करना, उसे प्यार और सहजता से समझना और हमेशा उसका स्टैंड लेना भी सच्चे प्यार के लक्षण हैं।
  • अपने पार्टनर के लिए केयरिंग होना, उसे स्पेशल फील करवाना उसकी हर इच्छा को पूरी करने की कोशिश करना।
  • पाटर्नर की हर एक समस्या को अपनी समस्या समझ कर उसे दूर करने की कोशिश करते हो।
  • पार्टनर की मौजूदगी आपके अंदर ऊर्जा का एक नया संचार पैदा कर देती हो और खुद को आप बहुत खुशकिस्मत वाला समझने लगते हों।
  • पार्टनर की गैर मौजूदगी में अकेलापन फील होना, उसकी तस्वीर देख लेने मात्रा से ही खुश हो जाना है सच्चे प्यार का लक्षण।
  • आप अपने पार्टनर के लिए काफी प्रोटेक्टिव होने लगते हैं, आप नहीं चाहते की आपके पाटर्नर को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े।
  • आप अपने पाटर्नर के साथ कभी कोई गलत काम या फिर उसके साथ किसी प्रकार की चिटिंग करने की नहीं सोचते।
  • पार्टनर के अलावा किसी और का ख्याल भी आपके मन में नहीं आता हो।
  • अपने पार्टनर को खुद से ज्यादा अहमियत देने लगते हो।
  • अपने पाटर्नर के साथ शादी के सपने सजाने लगते हो।

शादी के लिए लड़की देखने जा रहे हैं? जानिए लड़की से क्या पूछें?

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें. 

ऐसी महत्पूर्ण जानकारियों के लिए आज ही हमसे जुड़े :- 

Instagram
Facebook
Twitter
Pinterest

कैसे पता करें कि प्यार सच्चा है या टाइमपास?

यदि आपका साथी सार्वजनिक रूप से गंभीर और शिष्ट रहता है, परंतु आपके साथ होने पर उसका मज़ाकिया और खिलंदड़ा रूप सामने आ जाता है, तब इसका अर्थ है कि वह आपके साथ खुल रहा है और वह आपसे प्यार करता है। यदि सामने वाला अपनी दिल की भावनाओं को भी आपके साथ बाँट सकता है और सहज रहता है तब यह प्यार है।

झूठा प्यार को कैसे पहचाने?

झूठा प्यार क्या है?.
बेवफा प्यार करने वाले के पास कोई future plan नहीं होता है ... .
Understanding ना होना ... .
आपका कोई ख्याल नहीं रहता है ... .
उसका आपसे झूठ बोलना ... .
आपसे बाते छुपाना ... .
आपके ऊपर संबंध बनाने का दबाव डालना tall about scxual activity..

ट्रू लव कैसे पता करें?

कैसे जानें आपका पार्टनर आपसे सच्चा प्यार करता है या नहीं, जानें True Love के ये 5 संकेत.
आपकी बातों को ध्यान से सुनें ... .
हर स्थिति में आपके साथ खड़े रहना ... .
तबियत खराब होने पर ख्याल रखें ... .
नाराज होने पर आपको मनाएं ... .
आपकी मन की बात समझ जाएं ... .
भविष्य के बारे में बात करें.

सच्चे प्यार करने वाले लड़के कैसे होते हैं?

सच्चा प्यार करने वाले लड़के कैसे होते हैं.
सच्चा प्यार करने वाला लड़का हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा True love. ... .
आपके साथ में टाइम स्पेंड करेगा। ... .
लड़का उसके फैमिली वालों के बारे में भी आपको बताएगा एवं फैमिली वालों से मिलायेगा.
वह लड़का को माफ कर देगा he will forgive the boy..
हमेशा सेल्फ रिस्पेक्ट करेगा will always self respect..