लहसुन से दाद खाज खुजली कैसे ठीक करें? - lahasun se daad khaaj khujalee kaise theek karen?

लहसुन से दाद का उपचार – कई लोगों को दाद, खाज और खुजली जैसी त्वचा रोग की समस्या होती है. गर्मियों के दिनों यह समस्या बढ़ जाती है. यह ऐसी समस्याएं हैं जिनका इलाज नहीं कराने से त्वचा पर फैलती जाती हैं और आपको लंबे समय तक प्रभावित कर सकती हैं. हालाँकि इसके लिए कई मेडिकल इलाज मौजूद हैं लेकिन आप कुछ घरेलू उपायों के जरिये भी इससे राहत पा सकते हैं. आज के इस पोस्ट में आप लोगों को दाद को ठीक करने का एक रामबाण उपाय बताने वाले हैं. तो इस पोस्ट को पढ़ते रहें.

आपको बता दें कि दाद, खाज और खुजली एक फंगल इंफेक्शन है जो आमतौर पर गंदगी से फैलता है या आपके शरीर में किसी प्रकार की एलर्जी हो जाये तब भी यह फैलता है. इसकी शरुवात पसीने के आने से होती है और पसीने का एक जगह रुकना गंदगी पैदा करता है और आप यदि ध्यान नहीं देते तो यह बहुत विकराल रूप लेता है.

वैसे तो दाद होने का एक मुख्य कारण पसीने की गंदगी है. लेकिन इसके कुछ और कारण भी है. इन कारणों में साफ सफाई न रखना, लम्बी ड्राइव करना और पसीने का एक जगह जमा हो जाना आदि है. इसके अलावा यदि किसी को पहले से ही दाद हो रखा है तो उसके संपर्क में आने से भी आपको दाद हो सकता है. यदि आपको दाद की समस्या है तो आज के इस पोस्ट में लहसुन से दाद का उपचार करने के उपाय के बारे में बताने वाले हैं तो चलिए जानते हैं…

लहसुन से दाद का उपचार करने के उपाय

लहसून में एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल, एंटी वायरल और माइक्रोबियल गुण भी पाए जाते हैं. आयुर्वेद की मानें तो वयस्कों के लिए रोजाना सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ लहसुन की एक कच्ची कली का सेवन स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी है. यह इम्युनिटी को बढ़ाता है. इसक साथ ही लहसून का सेवन करना स्वास्थ के लिए ही फायदेमंद होता है. लेकिन क्या आप लहसून से दाद, खाज और खुजली के उपचार के बारे में जानते हैं. जी हाँ, लहसून दाद की समस्या में लाभदायक होता है. तो चलिए लहसुन से दाद खाज खुजली कैसे ठीक करें? इसके बारे में जानते हैं…

लहसून का अर्क से दाद, खाज और खुजली का उपचार

आपको बता दें कि लहसुन में प्राकृतिक रूप से एंटी फंगल तत्व होते हैं जो की कई तरीके के फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने में सहायक है. जिसमे से दाद भी एक है. लहसुन को छिल कर उसके छोटे छोटे टुकड़े कर दाद पर रख दीजिये जल्दी आराम मिलेगा.

लहसून के तेल से दाद का इलाज

दाद, खाज, खुजली, फंगल संक्रमण में लहसुन का सेवन ही नहीं, उसके तेल का इस्तेमाल भी काफी फायदेमंद है. प्रभावित जगह पर एंटीबैक्टीरियल लहसुन का तेल लगाने से आराम मिलता है. सोरायसिस होने पर लहसुन के तेल में मलाई मिलाकर लेप करें.

लहसून और सरसों का तेल से दाद का उपचार

दाद की समस्या को ख़त्म करने के 4-5 लहसून को छीलकर पिस लें. अब इसमें थोडा सरसों का तेल मिलाएं. अब कॉटन की सहायता इस पेस्ट को दाद से प्रभावित जगह पर लगाएं. ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपको राहत मिलेगी.

लहसून से दाद का उपचार कैसे करें?

आपको बता दें कि लहसुन में अजोइना नाम एक प्राकृतिक एंटी फंगल एजेंट होता है जो फंगल संक्रमण को ठीक करने में मदद करता है. लहसून से दाद-खाज और खुजली कैसे ठीक करें? इसके लिए आप ये स्टेप्स फॉलो करें…

  • सबसे पहले लहसुन की एक फांक छीलकर उसकी पतली स्लाइस काट लें.
  • अब दाद से प्रभावित क्षेत्र पर पतली स्लाइस को रखे.
  • अब चारों ओर एक पट्टी लपेट लें.
  • इसके बाद रात भर के लिए इसे छोड़ दें.
  • स्लाइड की जगह पर लहसुन के पेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • ऐसा कुछ दिनों तक करते रहने दाद ठीक हो जाती है.

नोट – आज का पोस्ट लहसुन से दाद का उपचार केवल जानकारी के लिए है. यह कोई चिकित्सा सलाह नहीं है. अपने रोग और बीमारी के उपचार के लिए डॉक्टर से कंसल्ट करें.

लहसुन में विटामिन ए, बी, बी2, बी6, सी, मैंगनीज, सेलेनियम, मिनरल्स जैसे पोषक तत्व तो पाए ही जाते हैं, कई एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल, एंटी वायरल और माइक्रोबियल गुण भी पाए जाते हैं। आयुर्वेद की मानें तो वयस्कों के लिए रोजाना सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ लहसुन की एक कच्ची कली का सेवन स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी है। 8 साल से बड़े बच्चों को लहसुन की एक-चौथाई कली का पेस्ट बना कर दिया जा सकता है। यह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करने में कारगर है।

हृदय रोगों में फायदेमंद
लहसुन का नियमित रूप से सेवन हृदय की धमनियां खोलने और खून के प्रवाह को बढ़ाने में सहायक है, जिससे वयस्कों को हृदय संबंधी रोगों का खतरा कम हो जाता है। सुबह खाली पेट लहसुन की एक कली हाथ से दबा कर गर्म पानी के साथ बिना चबाए निगलनी चाहिए।

हाथ-पैर या जोड़ों के दर्द में दे आराम
लहसुन की कलियों का सेवन शरीर में वायु दोष के कारण होने वाली समस्याओं को कम करने में प्रभावी है। आयुर्वेद के अनुसार शरीर में ज्यादा वायु या गैस बनने से ब्लड सकुर्लेशन कम होता है, हाथ-पैरों में अकड़न या दर्द रहता है। एंटीऑक्सीडेंट तत्वों से भरपूर लहसुन के नियमित सेवन से शरीर की सभी इंद्रियों में रक्त संचार बेहतर होता है। हाथ-पैरों में दर्द और सूजन काफी कम होते हैं। शरीर में दर्द होने पर 50 ग्राम सरसों के तेल में 5 ग्राम लहसुन, 5 ग्राम अजवायन, 5 ग्राम सोंठ और 5-7 लौंग मिलाकर काले होने तक  गर्म करें। तैयार तेल को किसी बोतल में छान लें। इस तेल से दर्द वाले स्थान पर मालिश करने से राहत मिलती है।

श्वास संबंधी बीमारियों में कारगर
जिन्हें बार-बार सर्दी-जुकाम, कफ, अस्थमा की शिकायत रहती है, उनके लिए लहसुन फायदेमंद है। अदरक की गर्म चाय में लहसुन की दो पिसी कलियां मिलाकर पीने से अस्थमा से पीड़ित व्यक्ति को आराम मिलता है। लहसुन के रस की कुछ बूंदें रुई के फाहे पर डालकर सूंघने से बंद नाक खुल जाती है। लहसुन की कलियों को आग में भून कर खाने से सांस लेने में होने वाली तकलीफ पर काबू पाया जा सकता है।

एलर्जी को करे दूर
धूल-मिट्टी, परागकणों आदि से होने वाली एलर्जी में भी लहसुन का सेवन लाभदायक है। यह शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर एलर्जी दूर करता है।

मोटापा घटाने में मददगार
मोटे शरीर वाले लोगों के लिए लहसुन की कली का सेवन काफी फायदा पहुंचाता है। उन्हें लहसुन के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए, क्योंकि अगर उन्हें डाइबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी है तो ज्यादा मात्रा में कच्चे लहसुन का सेवन नुकसान पहुंचा सकता है।

त्वचा संक्रमण में दे आराम
दाद, खाज, खुजली, फंगल संक्रमण में लहसुन का सेवन ही नहीं, उसके तेल का इस्तेमाल भी काफी फायदेमंद है। प्रभावित जगह पर एंटीबैक्टीरियल लहसुन का तेल लगाने से आराम मिलता है। लहसुन की दो कलियां पीसें। इसमें एक छोटा चम्मच हल्दी मिलाकर क्रीम बना लें। इसे मुंहासों पर लगाने से फायदा होगा। सोरायसिस होने पर लहसुन के तेल में मलाई मिलाकर लेप करें।

(रमेश नगर स्थित संतुलन आयुर्वेदिक क्लिनिक की आयुर्वेदिक डॉक्टर संजना शर्मा से की गई बातचीत पर आधारित) 

लहसुन को दाद पर लगाने से क्या होता है?

लहसुन में एंटीफंगल गुण मौजूद होता है जो फंगल इंफेक्शन दूर करने में मदद करता है। लहसुन की दो से तीन कलियों का पेस्ट बनाएं। इसमें थोड़ा शहद और ऑलिव ऑयल भी मिला लें और दाद पर लगाएं। बेहद असरदार है ये नुस्खा।

लहसुन से खुजली कैसे ठीक करें?

लहसुन का पेस्ट (Garlic Paste) आप दाद वाली खुजली के उपचार में भी इसे आजमा सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है सिर्फ लहसुन को पीसना है और फिर उसमें नारियल के तेल की कुछ बूदें डालनी हैं। इस पेस्ट को संक्रमित जगह पर लगाएं और करीब 2 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर आप इसे धो सकते हैं।

क्या लहसुन का पेस्ट दाद के लिए अच्छा है?

दाद की समस्या को दूर करने के लिए लहसुन का पेस्ट एक असरदार घरेलू नुस्खा है। लहसुन की कली को छीलकर पीस लें और पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में दो बूंद नारियल का तेल डालें और दाद के ऊपर लगा लें। इसे डेढ़ से दो घंटे तक ऐसे ही लगा रहने दें।

दाद को जड़ से मिटाने के लिए क्या करें?

दाद खाज के लिए बेहतरीन घरेलू उपाय.
नारियल तेल स्किन संबंधी हर समस्या से निजात दिलाने के लिए सबसे बेस्ट है। ... .
लहसुन लहसुन में अजोइना नामक नैचुरल एंटी फंगल एजेंट पाया जाता है। ... .
हल्दी हल्दी एंटीबायोटिक मानी जाती है। ... .
टी ट्री ऑयल कॉटन में थोड़ा सा टी ट्री ऑयल लेकर प्रभावित जगह में लगाएं। ... .
एलोवेरा ... .