लेखक अंत में अतिथि से दुखी होकर क्या कहता है? - lekhak ant mein atithi se dukhee hokar kya kahata hai?

Here is a compilation of Free MCQs of Class 9 Hindi Sparsh book Chapter 3 Tum Kab Jaoge Atithi by Sharad Joshi. Students can practice free MCQs as have been added by CBSE in the new Exam pattern. The Answer key has been provided at the end of the questions.

For the Summary of Class 9 Hindi Sparsh book Chapter 3 – Tum Kab Jaoge Atithi, click here.

प्रश्न 1 – लेखक किससे परेशान है?

(A) अपनी पत्नी से
(B) अतिथि से
(C) महँगाई से
(D) गर्मी से

प्रश्न 2 – लेखक के घर में अतिथि को कितने दिन हो गए थे?
(A) दो
(B) चार
(C) पाँच
(D) तीन

प्रश्न 3 – लेखक अतिथि से क्या चाहता है?
(A) वह लेखक के ही घर में रहे
(B) एक-दो दिन और रुके
(C) वह जल्दी चला जाए
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 4 – लेखक कितने दिनों से अतिथि को कलैंडर दिखाकर तारीखें बदल रहा है?
(A) दो
(B) चार
(C) तीन
(D) एक

प्रश्न 5 – लेखक को अतिथि से क्या उम्मीद थी?
(A) वह कुछ काम करेगा
(B) वह लेखक की मदद करेगा
(C) वह अगले ही दिन चला जाएगा
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 6 – लॉण्ड्री में कपड़े देने की बात सुनकर लेखक की पत्नी को क्या लगा?
(A) अब अतिथि चला जाएगा
(B) खर्च बढ़ेगा
(C) समय लगेगा
(D) अतिथि और कुछ दिन ठहरेगा

प्रश्न 7 – लेखक की पत्नी अतिथि के सत्कार से दुखी होकर क्या बनाने को कहती है?
(A) खिचड़ी
(B) पुलाव
(C) आलू
(D) खीर

प्रश्न 8 – लेखक की सहनशक्ति किस दिन ज़वाब देने वाली थी?
(A) दूसरे
(B) पाँचवे
(C) तीसरे
(D) चौथे

प्रश्न 9 – लेखक के अनुसार अतिथि के समय पर लौट जाने पर अतिथि का क्या सुरक्षित रहता है?
(A) सामान
(B) इज़्जत
(C) देवत्व
(D) मान

प्रश्न 10 – लेखक अंत में दुखी हो कर अतिथि से क्या कहता है?
(A) और कितना परेशान करोगे
(B) कब तक ठहरोगे
(C) कितनी बात करोगे
(D) उफ, तुम कब जाओगे, अतिथि?

ANSWER KEY

Question no. Answer
1 B
2 B
3 C
4 A
5 C
6 D
7 A
8 B
9 C
10 D

लेखक अंत में दुखी हो कर अतिथि से क्या कहता है?

लेखक कहता है कि एक देवता और एक मनुष्य अधिक देर साथ नहीं रहते। देवता दर्शन देकर लौट जाता है। लेखक अतिथि को लौट जाने के लिए कहता है और कहता है कि इसी में अतिथि का देवत्व सुरक्षित रहेगा। लेखक अंत में दुखी हो कर अतिथि से कहता है उफ, तुम कब जाओगे, अतिथि?

लेखक की पत्नी अतिथि के सत्कार से दुखी होकर क्या बनाने को कहती है?

Answer: लेखक की पत्नी अतिथि के सत्कार से दुखी होकर खिचड़ी बनाने को कहती है।

आतिथ्य से लेखक का क्या तात्पर्य है?

उपरोक्त कहानी तथा उसके वर्तमान अर्थ के आधार पर आतिथ्य का तात्पर्य अजनबी को मेजबान के बराबर/समतुल्य रखना, उसकी देखभाल करना तथा उसे सुरक्षित महसूस कराना होता है, तथा उसकी मेजबानी के अंत में उसे अगले पड़ाव का मार्गदर्शन प्रदान करना होता है।

लेखक अतिथि से क्या चाहता है?

Students can practice free MCQs as have been added by CBSE in the new Exam pattern. ... प्रश्न 10 – लेखक अंत में दुखी हो कर अतिथि से क्या कहता है?.