लड़कियों के पैर में काला धागा क्यों होता है? - ladakiyon ke pair mein kaala dhaaga kyon hota hai?

अपने आस-पास आपने और हम सबने लड़कियों और महिलाओं के बाएं पैर में काला धागा बंधा हुआ देखा होगा पर कभी आपने सोचा हैं कि ऐसा क्यों होता हैं। अगर आप किसी से पूछेंगे कि काला धागा क्यूं पहना हैं तो ज्यादातर लोग कहेंगे कि यह बस ऐसे ही पहना हैं पर वास्तविक वजह तो कई लोगों को पता ही नही होती, आज हम आपको इसी बारें में बताएंगे।

पैर में काला धागा बाँधने का वैज्ञानिक कारण

लड़कियों के पैर में काला धागा क्यों होता है? - ladakiyon ke pair mein kaala dhaaga kyon hota hai?

हम आपको यहां यह बताना चाहेंगे कि पैरों में काला धागा बंधने के पीछे वैज्ञानिक कारण भी हैं, जैसा कि हम सब जानते हैं कि मनुष्य शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना हैं जिसमे पृथ्वी, अग्नि, जल, वायु और आकाश के तत्व शामिल हैं।

अक्सर देखा जाता है कि लड़कियां अपने पैरों में काला धागा बांधती हैं, इसके पीछे क्या कारण हैं, क्यों बांधा जाता है पैर में काला धागा, लड़कियां एक पैर में क्यों बांधती हैं काला धागा, पैर में काला धागा किस दिन बांधना चाहिए, काला धागा बाँधने का महत्व, काला धागा बाँधने से क्या होता हैं आदि के विषय में  आइए हम इस लेख के माध्यम से आप सभी को बताते हैं।

Kyon Baandha Jaata Hai Pair Me Kala Dhaaga?

क्यों बांधा जाता है पैर में काला धागा?

अक्सर ये देखा गया है की बच्चे के पैदा होते ही उसके पैरो और हाथो में काला धागा बांधते हैं, ताकि बच्चे को किसी की बुरी नजर ना लगे। काला धागा नकारात्मक ऊर्जा और बुरी नजर से बचने के लिए बाँधा जाता है। ऐसा करने से हमारे शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। कई लोग इस काले धागे को फैशन समझकर पैरों में बांध देते हैं और कुछ लोग इसे धार्मिक मान्यताओं के आधार पर बांध देते हैं। फैशन के अनुसार पैरों को खूबसूरत दिखाने के लिए काला धागा बांधा जाता है, कई लोग पैरों को खूबसूरत दिखने के लिए काला धागा बांधते हैं। मान्यता के अनुसार काला रंग बुरी नजर से बचाता है। इसलिए आपने अक्सर लोगों को नजर से बचने के लिए काला टीका, काला कपड़ा या काले धागे को बांधते देखा है।

Kaun Se Pair Me Kala Dhaaga Bandhna Chaahiye?

कौन से पैर में काला धागा बांधना चाहिए?

ऐसा कहा जाता है कि महिलाओं को बाएं पैर पर काला धागा बांधना चाहिए और पुरुषों को दाहिने पैर पर काला धागा बांधना शुभ माना जाता है।

Kaun Se Din Pair Me Kala dhaaga Baandhna Chahiye?

कौन से दिन पैर में काला धागा बांधना चाहिए?

ज्योतिष शास्त्र का मानना ​​है कि मंगलवार और शनिवार के दिन पैरों में काला धागा बांधना शुभ माना जाता है। मानव जीवन में कला धागे का बहुत महत्व है, शास्त्रों में बताया गया है कि यदि कोई व्यक्ति मंगलवार के दिन अपने दाहिने पैर में काला धागा बांधता है, तो उसके शुभ प्रभाव से घर में लक्ष्मी का आगमन होता है माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है और सदैव उस पर लक्ष्मी माता की कृपा बनी रहती है।

लड़कियों के पैर में काला धागा क्यों होता है? - ladakiyon ke pair mein kaala dhaaga kyon hota hai?

Kala Dhaaga Bandhne Ka Mahatva

काला धागा बाँधने का महत्व

हर कोई सुखी और समृद्ध जीवन चाहता है। जीवन को सुखी और समृद्ध बनाने के लिए लोग कई उपाय करते हैं। ज्योतिष शास्त्र में भी सुख और समृद्धि के लिए बहुत सारे उपाय और टोटके बताए गए हैं। मान्यताओं के अनुसार किसी भी टोटके, बुरी नजर या शनि दोष से बचने के लिए काला धागा बांधा जाता है। बुरी नजर से बचने के लिए लोग गले, हाथ, कमर, पैर या कलाई पर काला धागा बांधते हैं। काले धागे में व्यक्ति को बुरी नजर से बचाने की अपार शक्ति होती है। काला धागा व्यक्ति को काली शक्तियों से बचाता है। जिन बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है उन्हें काला धागा पहनने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इसके अलावा पेट दर्द से पीड़ित व्यक्ति अगर पैर की उंगलियों पर काला धागा बांधे तो उसके पेट का दर्द कम हो जाता है। इतना ही नहीं अगर किसी के हाथ या पैर में चोट लग जाए तो काला धागा बांधने से घाव ठीक हो जाते हैं। यदि कुंडली में राहु-केतु कमजोर हों तो पैरों में काला धागा जरूर पहनें। यह आपको कई तरह की परेशानियों से बचाता है।

Ladkiya Ek Pair me Kyon Baandhti Hain Kala Dhaga?

लड़कियां एक पैर में क्यों बांधती हैं काला धागा?

लड़कियां एक पैर पर काला धागा क्यों बांधती हैं, बहुत कम लोग जानते हैं कि लड़कियां ऐसा क्यों करती हैं। इसके पीछे की वजह शायद ही कोई जानता हो। आजकल पैरों में काला धागा बांधना एक फैशन हो गया है। कई लड़कियां सिर्फ फैशन के लिए अपने एक पैर में कला का धागा बांधती हैं। कई लड़कियां पैरों में दर्द होने की वजह से पैर में काला धागा बांधती हैं। और काला धागा बांधने से पैरों का दर्द दूर हो जाता है।

पैर में क्यों पहना जाता है ‘काला धागा, मंगलवार के दिन काला धागा, पैर में काला धागा किस दिन बांधना चाहिए, ladkiya apne pairo me kala dhaaga kyo bandhti hai, kala dhaga kaun se pair me baandha jaata hai, ladkiyo ko kaun se pair me kaala dhaaga baandhna chahiye, kala dhaga kaun se din bandhna chahiye, pair me kala dhaga bandhne ke nuksaan, pair me kala dhaga bandhne ke fayde.

नई दिल्‍ली: कई लोग काला धागा पहनते हैं. कोई हाथ में पहनता है तो कोई गले में पहनता है तो कुछ लोग एक पैर में काला धागा पहनते हैं. हालांकि इसे कुछ लोग फैशन के चलते पहनते हैं लेकिन इसका धर्म और ज्‍योतिष के लिहाज से बहुत महत्‍व है. काला धागा पहनना उन उपायों में से एक है जो जीवन सुखी और समृद्धि बनाता है साथ ही कई मुसीबतों से भी बचाता है. 

नकारात्‍मक शक्तियां रहती हैं दूर 

ज्‍योतिष के मुताबिक काला धागा पहनने से नकारात्‍मक शक्तियां दूर रहती हैं और व्‍यक्ति कई तरह की मुसीबतों से बचा रहता है. इसके अलावा भी काला धागा पहनने के कई फायदे हैं. 

- काला धागा नजर दोष से बचाता है. जिन बच्‍चों को या लोगों को बार-बार नजर लगती है उन्‍हें काला धागा जरूर धारण करना चाहिए. 

- यदि कुंडली में शनि ग्रह अशुभ स्थिति में हों तो पैर में काला धागा पहनने से बहुत लाभ होता है. इससे शनि के कारण सेहत और आर्थिक स्थिति पर पड़ने वाले नकारात्‍मक असर से बचा जा सकता है. वरना शनि की बुरी नजर बहुत नुकसान कराती है. 

- ऐसे लोग जो लोग बराबर आर्थिक नुकसान का शिकार हो रहे हैं या व्‍यापार में घाटा उठा रहे हैं. ऐसे लोगों को पैर में काला धागा पहनन से बहुत राहत मिलेगी. 

- यदि कुंडली में राहु-केतु कमजोर हैं तो पैर में काला धागा जरूर पहन लें. यह आपको कई तरह के कष्‍टों से बचाता है. राहु और केतु छाया ग्रह हैं, इनका अशुभ होना जिंदगी को बर्बाद कर सकता है.   

यह भी पढ़ें: इन लोगों को गलती से भी नहीं पहनना चाहिए ये रत्‍न, कर देता है कंगाल और तबाह!

ऐसे धारण करें काला धागा 

- काला धागा शनिवार के दिन पहनें. 
- काला धागा हमेशा भैरव मंदिर में ले जाकर ही पहनना चाहिए. साथ ही पैर में काला धागा पहनने के बाद कम से कम 21 बार शनिदेव के बीज मंत्र का जाप करना चाहिए.  
- काले धागे के साथ कभी भी लाल या पीला धागा न पहनें.  
- कोशिश करें कि काला धागा पहनने के बाद रोजाना गायत्री मंत्र का 11 बार जाप करें. इससे कई गुना ज्‍यादा लाभ होगा.    

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

लड़कियों को कौन से पैर में धागा बांधना चाहिए?

महिलाओं को किस पैर में काला धागा धारण करना चाहिए? ज्‍योतिष शास्‍त्र के मुताबिक महिलाओं और कन्याओं को बाएं पैर में ही काला धागा पहनना चाहिए। दरअसल, महिलाओं के बाएं अंग को शास्त्रों में शुभ माना गया है। इसलिए काला धागा भी बाएं पैर में ही बांधना चाहिए

लड़कियां अपने पैरों पर काला धागा क्यों बनती है?

अक्सर लड़कियां अपने बाएं पैर में काला धागा बांधती हैं, ऐसा लड़कियां इसीलिए करती हैं क्योंकि काले धागे को बांधने से नकारात्मक ऊर्जा और बुरी नजर से बचने के लिए करती हैं. ऐसा करने से हमारे शरीर में पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह होता है. इसी तरह काले धागे को पैर में बांधने का ज्योतिषी और वैज्ञानिक कारण होता है।

लड़कियों को कौन से हाथ में धागा बांधना चाहिए?

पुरुषों व अविवाहित कन्याओं को हमेशा दाएं हाथ में कलावा बांधना चाहिए. इसके अलावा विवाहित स्त्रियों को बाएं हाथ में बांधना चाहिए. वहीं ध्‍यान रखें कलावा बांधते समय मुट्ठी बंधी हो और दूसरा हाथ सिर पर होना चाहिए. कलावा किसी पुरोहित से बांधना शुभ होता है क्‍योंकि यह मंत्रों से बांधे जाने पर ज्‍यादा असर करता है.

पैर में काला धागा कौन से दिन बांधना चाहिए?

ज्योतिष के अनुसार, महिलाओं को हमेशा बाएं पैर में काला धागा बांधना चाहिए जबकि पुरुषों को दाहिने पैर में काला धागा बांधना चाहिए। ऐसा करना बेहद ही शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पुरुषों को पैरों में काला मंगलवार के दिन बांधना चाहिए