मोबाइल में फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड करे - mobail mein phesabuk se veediyo kaise daunalod kare

Facebook वर्तमान में सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं जहाँ लोग आये दिन तरह-तरह के Photos और Videos Upload करते हैं। लेकिन Facebook से Video कैसे Download करें इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होता हैं।

कई बार फेसबुक चलाते समय हमारे सामने ऐसी Photo या Video आ जाती हैं, जिसे हम अपने मोबाइल की गैलरी में डाउनलोड करना चाहते हैं।

जिससे हम उसे कभी भी देख सके और किसी के साथ व्हाट्सप्प पर भी शेयर कर सके लेकिन। Facebook से Video गैलरी में कैसे डाउनलोड करें के बारे में जानकारी नहीं होने से डाउनलोड नहीं कर पाते हैं।

लेकिन इस पोस्ट में हम मोबाइल और कंप्यूटर में Facebook से Video Download करने का तरीका जानेंगे। इसके साथ ही हम Facebook से Photo डाउनलोड करने का तरीका भी बताएँगे। तो चलिए इन तरीको को विस्तार से जान लेते हैं।

Contents

  • 1 Mobile में Facebook से Video कैसे Download करें
    • 1.1 2. Facebook से Video Download करने का दूसरा तरीका
  • 2 Computer में Facebook से Video कैसे download करें
  • 3 Jio Phone में Facebook से Video कैसे Download करें
  • 4 Facebook से Photo कैसे Download करें

सबसे पहले हम Mobile में Facebook से वीडियो डाउनलोड करने का तरीका जानेंगे जिसमे हम आपको वेबसाइट से Video डाउनलोड करना सिखाएंगे।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Facebook App को ओपन करें।

Step-2. अब उस वीडियो को निकालें जिसको आप Download करना चाहते हैं।

Step-3. अब उस वीडियो के ऊपर दाई तरफ दिखाएँ 3 dot या Share के ऑप्शन पर क्लिक करें और Copy Link के ऑप्शन पर क्लिक करें।

मोबाइल में फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड करे - mobail mein phesabuk se veediyo kaise daunalod kare
मोबाइल में फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड करे - mobail mein phesabuk se veediyo kaise daunalod kare

Step-4. अब Google में जाएँ और Fb Downloader लिखकर सर्च करें इसके बाद www.fdown.net वेबसाइट को ओपन कर लें। आप चाहे तो डायरेक्ट वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।

Step-5. अब सर्च बार में Enter Facebook Video के बॉक्स में वीडियो का लिंक past करें और Download के ऑप्शन पर क्लिक करें।

मोबाइल में फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड करे - mobail mein phesabuk se veediyo kaise daunalod kare

Note:- लिंक Past करने के लिए बॉक्स में Long press करें, इसके बाद Paste के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-6. अब Video की Quality को सलेक्ट करें। Normal या HD आप जिस भी quality में video को डाउनलोड करना चाहते है।

मोबाइल में फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड करे - mobail mein phesabuk se veediyo kaise daunalod kare

Step-7. अब Video Play होने लग जायेगा, इसमें फिर से 3 dot के ऑप्शन पर क्लिक करें और Dowload के ऑप्शन पर क्लिक करें।

मोबाइल में फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड करे - mobail mein phesabuk se veediyo kaise daunalod kare

Step-8. अब Video Download होने लग जाएगी, डाउनलोड होने के बाद इसे आप अपने मोबाइल के Download फोल्डर में चेक कर सकते हैं।

  • मोबाइल नंबर से नाम और लोकेशन कैसे पता करें

2. Facebook से Video Download करने का दूसरा तरीका

अब हम Facebook से किसी भी Video को डाउनलोड करने के लिए दूसरे तरीके का इस्तेमाल करने वाले हैं। इसमें आपको एक App का इस्तेमाल करना पड़ेगा तो चलिए स्टेप वाइज जान लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Google से Snaptube App को Download करके Install करें। आप चाहे तो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से भी ऍप को डाउनलोड कर सकते हैं

मोबाइल में फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड करे - mobail mein phesabuk se veediyo kaise daunalod kare

Step-2. अब snaptube App को ओपन करें और इसमें Facebook App पर क्लिक करके अपने फेसबुक अकाउंट से लॉगिन कर लें।

मोबाइल में फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड करे - mobail mein phesabuk se veediyo kaise daunalod kare

Step-3. अब आप जिस भी Video को Download करना चाहते हैं, उसके निचे आपको Download का ऑप्शन मिल जायेगा, इस पर क्लिक करें।

मोबाइल में फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड करे - mobail mein phesabuk se veediyo kaise daunalod kare

Step-4. इसके बाद एक Pop-up खुलेगा इसमें Video की Quality सलेक्ट करें।

मोबाइल में फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड करे - mobail mein phesabuk se veediyo kaise daunalod kare

Step-5. इतना करते ही वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी। Downloaded वीडियो File Manager के Snaptube Folder में Save रहती हैं। तो यह था Facebook से Video Download करने का App.

Computer में Facebook से Video कैसे download करें

दोस्तों अगर आप अपने कंप्यूटर में फेसबुक से किसी भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो ऊपर बताये पहले तरीके को फॉलो कर सकते हैं, इसके लिए फेसबुक से वीडियो का लिंक कॉपी करें और fdown.net वेबसाइट पर जाकर लिंक को पेस्ट करके वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

Jio Phone में Facebook से Video कैसे Download करें

अगर आप जिओ फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं और Jio Phone में Facebook से Video Download करने का तरीका जानना चाहते हैं। तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दू आप अपने जिओ फ़ोन में फेसबुक से वीडियो ऊपर बताये तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं।

इसमें भी आपको फेसबुक से वीडियो के लिंक को कॉपी करके Fb Video Downloader वेबसाइट में जाकर वीडियो के लिंक को पेस्ट करके वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

Facebook से Photo कैसे Download करें

अब तक आपको Facebook से Video डाउनलोड करने का तरीका तो समझ में आ गया होगा। अब हम फेसबुक से फोटो डाउनलोड करना सिख लेते हैं। फेसबुक से फोटो डाउनलोड करने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

Step-1. सबसे पहले Facebook को ओपन करें और उस फोटो को निकालें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।

Step-2. अब Photo पर क्लिक करें और Right Side में ऊपर दिखाए 3 dot पर क्लिक करें। जैसा की इमेज में दिखाया गया हैं।

Step-3. यहाँ Save का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें। अगर आप पहली बार फोटो डाउनलोड कर रहे हैं तो Facebook आपके फोटो Access की परमिशन मांगेगा इसमें Allow Access के ऑप्शन पर क्लिक करें।

मोबाइल में फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड करे - mobail mein phesabuk se veediyo kaise daunalod kare

Step-4. इतना करते ही फोटो आपके मोबाइल की गैलरी में सेव हो जायेगा। इसके अलावा आप फोटो का स्क्रीनशॉट लेकर उसे Crop कर सकते हैं।

तो दोस्तों ये थी Facebook से Video कैसे Download करें के बारे में पूरी जानकारी यहाँ हमने Facebook से Photo कैसे Download करें इसके बारे में भी बताया हैं।

अगर आपको ऊपर बताये तरीको से Facebook से Photo या Video Download करने में कोई परेशानी होती हैं। तो आप हमें Comment करके बता सकते हैं। इसके अलावा

अगर आपको जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे वो भी FB से Video डाउनलोड कर सके।

Related Articles:-

  • Facebook Account Delete या Deactivate कैसे करें
  • Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं
  • मोबाइल में Call Recording कैसे करें
  • Jio Net Speed कैसे बढ़ाएं
  • गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें
  • Conference या Group Call कैसे करें