मुहावरे और कहावत में क्या अंतर है? - muhaavare aur kahaavat mein kya antar hai?

Ad:

मुहावरे और कहावत में क्या अंतर है? - muhaavare aur kahaavat mein kya antar hai?
Difference Between Idioms and Phrases Hindi

Difference between Idioms Proverbs / मुहावरा और कहावत में अंतर

दोस्तों मुहावरों और कहावतों का हमारे बोलचाल की भाषा में बहुत महत्व है. ये हमारी बोली या भाषण को सुगम और आकर्षक बनाते हैं. इस पोस्ट में हम आपको “मुहावरे और कहावत” के विषय में बताने जा रहे हैं. इसमें हम आपको बताएंगे कि “मुहावरे और कहावत क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोस्तों मुहावरे और कहावत दोनों ही सामान्य रूप से बातचीत करने के तरीकों का एक भाग है. इनमे कुछ समानताएं भी पायी जाती है, इसलिए लोग इन्हे अक्सर एक ही समझ लेते हैं. जबकि ये एक नहीं बल्कि अलग अलग हैं.

मुहावरा क्या है? (What are Idioms in Hindi?)

जब कोई वाक्य अथवा वाक्यांश अपने साधारण अर्थ को छोड़ के विशेष अर्थ प्रकट करता है तो वो मुहावरा कहलाता है. मुहावरा एक वाक्यांश होता है और इसे स्वतंत्र रूप से प्रयोग नहीं किया जा सकता.

उदाहरण: अंधे की लकड़ी (अर्थात एक मात्र सहारा)

प्रयोग: मेरा बेटा ही मेरे बुढापे की अन्धें की लकड़ी है.

कहावत क्या है? (What are Proverbs in Hindi?)

कहावत आम बातचीत के दौरान बोले जाने वाले उस वाक्य को कहा जाता है, जिसका संबंध कहीं न कहीं किसी पौराणिक कहानी से जुड़ा होता है। कुछ जगहों पे इसे लोकोक्ति के रूप में भी जानते हैं. कहावत सदैव सांकेतिक रूप व्यक्त करती हैं और इन्हे यदि आसान भाषा में कहा जाये तो ये “जीवन के दीर्घकाल के अनुभवों को छोटे छोटे वाक्यों द्वारा कहना ही कहावतें कहलाती हैं।”

क्रमांक मुहावरा कहावत
 1. मुहावरा एक वाक्यांश होता है. कहावत एक पूर्ण वाक्य होता है.
 2. मुहावरे का प्रयोग स्वतंत्र रूप से नहीं होता है. कहावत का प्रयोग स्वतंत्र रूप से होता है.
 3. मुहावरा का सम्बन्ध फल से नही होता है. कहावत का सम्बन्ध फल से होता है.
 4. मुहावरे का अर्थ स्वत: स्पष्ट नही होता, इसका एक विशिष्ट अर्थ निकाला जाता है. कहावत का अर्थ स्वत: स्पष्ट हो जाता है.
 5. मुहावरा चमत्कार उत्पन्न कर, भाषा सौन्दर्य का मण्डन करता है. कहावत कथन के खंडन मण्डन अथवा विरोध को रेखांकित करती है.
 6. मुहावरा किसी बात को कहने का तरीका है. कहावत विचारों का निचोड़ अथवा अनुभव का मूल है.
 7. मुहावरा में काल, वचन, पुरुष के अनुरूप परिवर्तन हो सकता है. कहावत के रूप में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं होता.
 8. मुहावरे के अंत में ज्यादातर “ना” आता है जैसे: अंकुश लगाना, अंग उभरना आदि. कहावत में ऐसा कुछ नहीं होता.  

इसे भी पढ़ें: परीक्षाओं में सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले मुहावरे

 मुहावरा कहावत
1 मुहावरा एक वाक्यांश होता है कहावत एक पूर्ण वाक्य होता है
2 मुहावरे का प्रयोग स्वतंत्र रूप से नहीं होता है कहावत का प्रयोग स्वतंत्र रूप से होता है
3 मुहावरा का सम्बन्ध फल से नही होता कहावत का सम्बन्ध फल से होता है
4 मुहावरे का अर्थ स्वत: स्पष्ट नही होता. इसका एक विशिष्ट अर्थ निकाला जाता है कहावत का अर्थ स्वत: स्पष्ट हो जाता है
5 मुहावरा चमत्कार उत्पन्न कर, भाषा सौन्दर्य का मण्डन करता है कहावत कथन के खंडन मण्डन अथवा विरोध को रेखांकित करती है
6 मुहावरा किसी बात को कहने का तरीका है कहावत विचारों का निचोड़ अथवा अनुभव का मूल है
7 मुहावरा में काल, वचन, पुरुष के अनुरूप परिवर्तन हो सकता है कहावत के रूप में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं होता
8 मुहावरे के अंत में ज्यादातर "ना" आता है जैसे: अंकुश लगाना, अंग उभरना आदि कहावत में ऐसा कुछ नहीं होता

Difference between Idioms Proverbs

  • Difference between Idioms and Proverbs
  • Idioms vs Phrases in Hindi
  • Muhavara aur Kahawat me Antar
  • Muhavra vs Kahawat

Ad:

मुहावरे और कहावत में क्या अंतर है? - muhaavare aur kahaavat mein kya antar hai?

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “मुहावरे और कहावत” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि “मुहावरे और कहावत क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोस्तों मुहावरे और कहावत दोनों ही सामान्य रूप से बातचीत करने के तरीकों का एक भाग है. क्यूंकि इनमे कुछ समानताएं पायी जाती है, इसलिए लोग इन्हे अक्सर एक ही समझ लेते हैं. जबकि ये एक नहीं बल्कि अलग अलग हैं. जिन्हे आज हम बताने का प्रयास करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

  • मुहावरा क्या है | What is Idiom in Hindi !!
  • कहावत क्या है | What is Khwat in Hindi !!
  • Difference between Muhavare and Kahawat in Hindi | मुहावरे और कहावत में क्या अंतर है !!

मुहावरा क्या है | What is Idiom in Hindi !!

जब कोई वाक्य अथवा वाक्यांश अपने साधारण अर्थ को छोड़ के विशेष अर्थ प्रकट करे तो वो मुहावरा कहलाता है, और मुहावरा वाक्यांश है और इसे स्वतंत्र रूप से प्रयोग नहीं किया जा सकता.

उदाहरण: अंधे की लकड़ी (अर्थात एक मात्र सहारा)

प्रयोग: रमेश ही बुढ़ापे में मुझ अंधे की लकड़ी है.

कहावत क्या है | What is Khwat in Hindi !!

कहावत आम बातचीत के दौरान बोले जाने वाले उस वाक्यांश को कहा जाता है, जिसका संबंध कहीं न कहीं पौराणिक कहानी से जुड़ा हुआ होता है। कुछ जगहों पे इसे लोकोक्ति के रूप में भी जानते हैं. कहावत सदैव सांकेतिक रूप व्यक्त करती हैं और इन्हे यदि आसान भाषा में कहा जाये तो ये “जीवन के दीर्घकाल के अनुभवों को छोटे छोटे वाक्यों द्वारा कहना ही कहावतें कहलाती हैं।”

# मुहावरा वाक्यांश होता है और कहावत वाक्य होता है.

# मुहावरा स्वतंत्र रूप से प्रयोग नहीं हो सकता जबकि कहावत स्वतंत्र रूप से प्रयोग हो सकती है.

# मुहावरे का संबंध फल के लिए नहीं होता है जबकि कहावत का संबंध फल के लिए होता है.

# मुहावरा पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं होता है इसका अर्थ निकालना पड़ता है जबकि कहावत का अर्थ पूर्ण रूप से स्पष्ट होता है.

# मुहावरा चमत्कार कर भाषा सौंदर्य का मंडन करता है जबकि कहावत कथन के खंडन, मंडन अथवा विरोध को रेखांकित करता है.

# मुहावरा किसी बात को अलग प्रकार से कहने का तरीका है जबकि कहावत विचारों का निचोड़ और अनुभव का मूल है.

# मुहावरों में काल, वचन पुरुष के अनुसार बदल सकते हैं लेकिन कहावत में परिवर्तन वर्जित है.

# मुहावरे के अंत में अधिकतर ना आता है जैसे काम बंद करना, आदि. जबकि कहावत में ऐसा नहीं होता है.

उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

मुहावरों और कहावतों में क्या अंतर है?

मुहावरा एक वाक्यांश होता है. कहावत एक पूर्ण वाक्य होता है. 2. मुहावरे का प्रयोग स्वतंत्र रूप से नहीं होता है.

कहावत और मुहावरे क्या होते हैं?

कहावत आम बोलचाल में प्रयोग होने वाले उस वाक्यांश को कहते हैं जिसका सम्बन्ध किसी न किसी पौराणिक कहानी से जुड़ा हुआ होता है। कहीं कहीं इसे मुहावरा अथवा लोकोक्ति के रूप में भी जानते हैं। कहावतें प्रायः सांकेतिक रूप में होती हैं

मुहावरे का दूसरा नाम क्या है?

वक्ता को शब्दों के प्रयोग को लेकर अधिक सावधान रहना चाहिए और अनावश्यक रूप से आहत करने वाला नहीं होना चाहिए।

मुहावरे तथा कहावतों का प्रयोग क्यों करते हैं?

मुहावरे, कहावतें, लोकोक्तियाँ, या मसल, ये सारी चीज़ें किसी भाषा और संस्कृति की पहचान होती हैं और इनमें ज्ञान भरा होता है. अरबी भाषा में एक कहावत है अल-मिस्ल फ़िल कलाम कल-मिल्ह फ़ित-तआम यानी बातों में कहावतों या मुहावरों और उक्तियों की उतनी ही ज़रूरत है जितनी कि खाने में नमक की.