माथे पर छोटे छोटे दाने क्यों होते हैं? - maathe par chhote chhote daane kyon hote hain?

माथे पर छोटे छोटे दाने क्यों होते हैं? - maathe par chhote chhote daane kyon hote hain?

Show

जब सीबम का उत्पादन सामान्य से अधिक होता है तो रोमछिद्र बंद हो जाते हैं जिसके कारण माथे पर पिंपल्स नजर आने लगते हैं.

माथे पर पिंपल्स आमतौर पर गंदगी और त्वचा की देखभाल न करने के कारण आते हैं लेकिन इसके अलावा ऐसे कई कारण है जिनके चलते पिंपल्स की समस्या हो सकती है.

  • News18Hindi
  • Last Updated : April 27, 2020, 12:06 IST

    माथे (Forehead)पर पिंपल्स का दिखाई देना एक आम समस्या है लेकिन ये काफी तकलीफदेह होते हैं. माथे पर पिंपल्स के कारण चेहरे की खूबसूरती खराब होती है. लोग अपना चेहरा दिखाने से शर्माने लगते हैं. इसे ठीक करने के लिए लोग तरह तरह के उपाय करते हैं. लड़का हो या लड़की पिंपल्स से सबको परेशानी होती है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि माथे पर आए पिंपल्स कितने गहरे लाल, छोटे या बड़े हैं. सुंदर नजर आने के लिए इसका जल्द इलाज कराना बेहद जरूरी होता है. आइए जानते हैं माथे पर पिंपल्स आने के कारण और इसे ठीक करने के उपाय के बारे में.

    माथे पर पिंपल्स नजर आने के कारण
    माथे पर पिंपल्स आमतौर पर गंदगी और त्वचा की देखभाल न करने के कारण आते हैं लेकिन इसके अलावा ऐसे कई कारण है जिनके चलते पिंपल्स की समस्या हो सकती है.

    ​रोम छिद्रों का बंद होना
    हमारी स्किन एक नैचुरल ऑयल उत्पन्न करती है जिसे सीबम कहा जाता है. यह सेबेसियस ग्रंथि में उत्पन्न होता है और त्वचा को मॉश्चराइज करने के साथ ही इसकी सुरक्षा करता है लेकिन जब सीबम का उत्पादन सामान्य से अधिक होता है तो रोमछिद्र बंद हो जाते हैं जिसके कारण माथे पर पिंपल्स नजर आने लगते हैं.

    इसे भी पढ़ेंः Lockdown: घर बैठे मेथी से सफेद बालों को करें काला, ऐसे करें इस्तेमाल

    ​हॉर्मोनल बदलाव और तनाव
    टीनेज अवस्था में हॉर्मोन में बदलाव और तनाव के कारण स्किन से ऑयल अधिक निकलता है जिससे रोम छिद्र बंद हो जाते हैं और पिंपल्स आने लगते है. पीरियड्स के दौरान महिलाओं के हॉर्मोन में परिवर्तन भी हो सकता है जो माथे पर पिंपल्स पैदा करती हैं.

    ​रोजाना मेकअप करना
    यदि आप रोजाना मेकअप करती हैं और रात में सोने से पहले उसे नहीं हटाती हैं तो आपकी स्‍किन खराब हो सकती है. सोते समय मेकअप को लगाकर रखने से आपकी त्वचा के पोर्स बंद हो जाते हैं और माथे पर पिंपल्स हो जाते हैं.

    ​पिंपल्स को कैसे रोकें
    अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें. सप्ताह में दो बार चेहरे पर क्लिंजर लगाकर स्किन को

    एक्सफोलिएट करें.

    बालों में चिपचिपाहट आने से पहले ही शैंपू कर लें.

    यदि कोई स्किन प्रोडक्ट लगाने से चेहरे पर जलन होती है तो इसे लगाने से बचें.

    रात में कम से कम 6 से 8 घंटे की नींद जरूर लें.

    अपने माथे को लंबे समय तक ढक कर न रखें.

    इसे भी पढ़ेंः Face Wash के बाद तौलिए से कभी न पोछे चेहरा, कम उम्र में होगी ऐसी हालत

    धूप में अधिक देर तक न रहें.

    किसी भी फिजिकल एक्टिविटी के बाद चेहरे की सफाई जरूर करें.

    रात में सोने से पहले अपना मेकअप जरूर उतार लें.

    त्वचा की उचित साफ-सफाई और देखभाल करने से माथे पर पिंपल्स नहीं आते हैं और चेहरे की खूबसूरती बनी रहती है. आमतौर पर लाइफस्टाइल और खानपान में बदलाव करके माथे पर पिंपल्स आने से रोका जा सकता है.

    Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.undefined

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    Tags: Beauty Tips, Fashion, Lifestyle

    FIRST PUBLISHED : April 27, 2020, 12:06 IST

    • कुछ लोगों को मुंहासों की समस्या सिर्फ और सिर्फ माथे पर होती है। ऐसा होने के पीछे कई वजहें हो सकती हैं, जिसमें स्किन एलर्जी, धूल-मिट्टी, ऑयली स्किन आदि वजहें शामिल हैं। परेशानी तब और बढ़ जाती है, जब लोग इसे नजरअंदाज करने लगते हैं। शुरुआत में यह एक या दो देखने को मिलते हैं, लेकिन धीरे-धीरे इनकी झड़ी लग जाती है। कुछ महिलाओं को थ्रेडिंग के बाद माथे पर काफी मुंहासे होने लगते हैं। दरअसल, कई महिलायें माथे पर होने वाले छोटे-छोटे बालों को हटाने के लिए थ्रेडिंग करवाती हैं। यह एक तरह की स्किन एलर्जी है, जिसे कुछ उपायों की मदद से रोका जा सकता है।
    • माथे पर होने वाले मुंहासों को हेयर लाइन एक्ने भी कहते हैं। यहां होने वाले एक्ने शुरुआत में दाने की तरह दिखते हैं, फिर बड़े साइज में नजर आने लगते हैं। वहीं थ्रेडिंग के अलावा फ्रंट पर होने वाले छोटे-छोटे बालों की वजह से भी मुंहासों की समस्या शुरू होने लगती है। अगर आप इसके होने के पीछे का कारण पता कर लेते हैं, तो इसे जल्दी और आसानी से ठीक किया जा सकता है। वहीं अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो कुछ घरेलू उपाय ट्राई कर सकती हैं। (फोटो साभार: freepik)

    ​रात में सोने से पहले लगाएं एलोवेरा जेल

    माथे पर छोटे छोटे दाने क्यों होते हैं? - maathe par chhote chhote daane kyon hote hain?

    माथे पर होने वाले मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए रात में सोने से पहले एलोवेरा जेल लगाएं। मुहांसों को ठीक करने के लिए एलोवेरा काफी फायदेमंद माना जाता है। रात में या फिर दिन में माथे पर एलोवेरा जेल लगाएं और 30 मिनट बाद नॉर्मल पानी से साफ कर लें। अगर आपको एलोवेरा जेल सूट नहीं करता तो इसकी जगह बर्फ का टुकड़ा भी अप्लाई कर सकती हैं। यह बेहद आराम देने के साथ-साथ मुंहासों की समस्या को भी दूर करेगा। (फोटो साभार: istock)

    ​पुदीना और गुलाब जल का पेस्ट

    माथे पर छोटे छोटे दाने क्यों होते हैं? - maathe par chhote chhote daane kyon hote hain?

    मुंहासों को ठीक करने के लिए पुदीने का पत्ता यूज कर सकती हैं। यह त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल को दूर कर मुंहासों को ठीक करने में मदद करता है। इसके लिए पुदीना के कुछ पत्ते लें और उसे पीस लें। अब आप इसमें गुलाब जल मिक्स कर दें। अब इस मिश्रण को माथे पर अप्लाई करें, इससे छोटे-छोटे दाने भी ठीक हो जाएंगे। इस पेस्ट को अप्लाई करने के 15 मिनट बाद इसे साफ कर दें। (फोटो साभार: pexels)

    ​ग्रीन टी से तैयार करें टोनर

    माथे पर छोटे छोटे दाने क्यों होते हैं? - maathe par chhote chhote daane kyon hote hain?

    मुंहासों को ठीक करने के लिए ग्रीन टी बेहद प्रभावी तरीके से काम करता है। ऐसे में आप एक बर्तन में एक कप पानी गर्म होने के लिए रख दें। अब इसमें ग्रीन टी बैग डिप कर दें और अच्छी तरह उबलने दें। जब पानी की मात्रा कम हो जाए तो गैस को ऑफ कर दें। अब पानी को स्प्रे बोतल में भरकर रख लें और जब यह ठंडा हो जाए तो कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें। अब इसे माथे पर स्प्रे करें। सुबह और शाम आप इसके इस्तेमाल से आपको फर्क खुद नजर आने लगेगा। (फोटो साभार: pexels)

    ​स्क्रब और रब करने की गलती ना करें

    माथे पर छोटे छोटे दाने क्यों होते हैं? - maathe par chhote chhote daane kyon hote hain?

    मुंहासों को ठीक करने के लिए केमिकल युक्त चीजों का इस्तेमाल करने से बचें। स्क्रब या फिर बार-बार रब करने से मुंहासे और बढ़ सकते हैं। इसलिए ऐसा करने से पहले सावधानी बरतें। मुंहासे माथे पर अधिक हैं तो दिन भर में तीन से चार बार अपने चेहरे को साफ जरूर करें। (फोटो साभार: pexels)

    ​मुंहासों का इलाज करने से पहले ध्यान रखें ये बातें

    माथे पर छोटे छोटे दाने क्यों होते हैं? - maathe par chhote chhote daane kyon hote hain?

    • अगर आपने फ्रंट से छोटे-छोटे बाल रखें हैं तो उसे पीछे कर लें। कई बार बालों की वजह से माथे पर मुंहासों की समस्या शुरू हो जाती हैं। सोते वक्त या फिर घर पर काम करने के दौरान हेयर बैंड लगा लें।
    • थ्रेडिंग के बाद मुंहासे निकल आते हैं तो उसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। दरअसल, कुछ लोगों को आईब्रो में डैंड्रफ की समस्या होती है, जो त्वचा पर चिपक जाती है। इससे पिंपल की समस्या शुरू होने लगती है। ऐसे में थ्रेडिंग करवाने से पहले स्किन को अच्छी तरह एक्सफोलिएट करें। वहीं थ्रेडिंग के बाद टोनर या फिर बर्फ अप्लाई करें।
    • ऑयली स्किन होने की वजह से भी माथे पर मुंहासे की समस्या होने लगती हैं। ऐसे में आपको ऑयल फ्री क्रीम अप्लाई करने की आवश्यकता है। धूल-मिट्टी और अन्य गंदगी से बचने के लिए दिन भर में 2 से 3 बार पानी से साफ करते रहें।
    • हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल करते वक्त सावधानी जरूर बरतें। दरअसल, वर्कआउट या फिर बाहर से आने के बाद ज्यादातर लोगों को माथे पर काफी पसीना आता है, ऐसे में उसे क्लीन करने के लिए ठंडा पानी या फिर साफ तौलिये का ही इस्तेमाल करें। गंदा तौलिया और गंदी हेयर एक्सेसरीज से भी पिंपल की समस्या शुरू हो जाती है। (फोटो साभार: freepik)

    डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

    Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

    लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

    माथे पर दाने को कैसे ठीक करें?

    बेसन और बादाम के पाउडर की बराबर मात्रा लेकर उसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं और पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को 15 मिनट माथे पर लगाने के बाद धो लें. दाने कम हो जाएंगे. एलोवेरा जेल में कुछ बूंदे टी ट्री ऑयल की डालकर माथे पर रोज रात में लगाने से दाने दूर हो जाते हैं.

    माथे पर दाने क्यों होते हैं?

    2) आपके बालों के कारण भी माथे पर पिंपल्स हो जाते हैं। अगर आप अपने बालों को बार-बार नहीं धो रहे हैं या आपके बाल ऑयली हैं, तो तेल और डैंड्रफ आपके माथे पर जमा हो सकते हैं और पोर्स को बंद कर सकते हैं। जिसकी वजह से पिंपल्स हो सकते हैं। 3) रोजाना मेकअप करने से भी आपको पिंपल्स की समस्या हो सकती हैं

    सिर में छोटे छोटे दाने कैसे ठीक करें?

    आपके सिर में उभरे हुए छोटे-छोटे दाने और कुछ नहीं बल्कि स्कैल्प पिंपल्स (Scalp Pimple) हैं जिनके कारण आपके बाल रूखे-सूखे हो जाते हैं और झड़ने भी लगते हैं. साथ ही, सिर में खुजली, जलन और दर्द भी होने लगता है. इसलिए इन स्कैल्प पिंपल्स से जल्द से जल्द छुटकारा पा लेना चाहिए ताकि ये आपके बालों को और ज्यादा डैमेज ना कर सकें.

    चेहरे के छोटे छोटे दाने कैसे ठीक करें?

    मिलिया (आंखों के आसपास होने वाले पीले रंग के दाने) आंखों के आसपास पीले, उभरने वाले बेहद महीन दाने मिलिया नाम की स्किन कंडीशन की वजह से हो सकते हैं. मिलिया चेहरे पर व्हाइटहेड्स की तरह दिखते हैं लेकिन वास्तव में ये छोटे केराटिन सिस्ट होते हैं जो पोर में बनते हैं. ये स्किन के नीचे पनपते हैं और ये महीनों तक रह सकते हैं.