मई महीने में कौन कौन सा दिवस मनाया जाता है? - maee maheene mein kaun kaun sa divas manaaya jaata hai?

सभी सरकारी नौकरी की प्रतियोगिता परीक्षाओं में किसी ना किसी महीने के  दिन और दिवस जरुर पूछे जाते हैं उन्ही को ध्यान में रखते हुए हम इस पोस्ट में मई महीने के महत्पूर्ण दिन और दिवस दिए गए हैं l मई महीने में अनेक प्रकार के महत्वपूर्ण दिवस होते हैं जैसे कि विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस, विश्व श्रम दिवस, विश्व तम्बाकू विरोध दिवस, विश्व आतंकवाद विरोध दिवस, विश्व रेड क्रोस दिवस आदि दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस हैं जो मई के महीने में यह सब दिवस आते हैं, यह दिवस प्रतियोगी परीक्षाओं में इन दिवसों से सम्बंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं l

यह भी जरुर देखें ↓

  • अप्रैल माह के महत्वपूर्ण दिन और दिवस - April Important Days
  • मार्च के महत्वपूर्ण दिन और दिवस - March Important Days
  • फरवरी महीने के महत्वपूर्ण दिन और दिवस - Important days of February
  • जनवरी महीने के महत्वपूर्ण दिन और दिवस - Important days of January

मई महीने में कौन कौन सा दिवस मनाया जाता है? - maee maheene mein kaun kaun sa divas manaaya jaata hai?


  • 1 मई - अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस = हर साल 1 मई को विश्व श्रमिक दिवस अन्तराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है।  वर्ष 1886 में शिकागो में श्रमिकों ने श्रमिक मांग पत्र में 8 घंटे की कार्य अवधि 8 सप्ताह में 1 दिन के अवकाश की मांग की जिसके उपलक्ष्य में यह दिवस मनाया जाता है। 1 मई 1923 को भारत में चेन्नई में मनाया गया था, इस दिवस का आयोजन भारतीय मजदूर किसान पार्टी ने किया था ।
  • 1 मई - गुजरात और महाराष्ट्र स्थापना दिवस = गुजरात और महाराष्ट्र ने 1 मई को अपना राज्य दिवस मनाते हैं । महाराष्ट्र तथा गुजरात 1 मई 1960 को राज्यों के रूप में अस्तित्व में आए, इसी कारण 1 मई को महाराष्ट्र दिवस तथा गुजरात दिवस के रूप में आयोजित किया गया है। भाषा के आधार पर 1 मई 1960 को महाराष्ट्र तथा गुजरात का गठन किया गया ।
  • 3 मई - विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस - विश्व स्तर पर 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस आयोजित किया जाता है । संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 मई को वर्ष 1993 में अन्तराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाना प्रस्तावित किया गया था। विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस Windhoek Declaration की वर्षगांठ पर हर साल 3 मई को मनाया जाता है। यह दिवस प्रेस आजादी के मौलिक सिद्धांतों को उजागर करने तथा पत्रकारों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हर साल मनाया जाता है।
  • 4 मई - कोयला खनन दिवस = कोयला खदानों में काम करने वाले मजदूरों व महत्वपूर्ण कार्य सुरंग तथा खदानों को खोजने वाले नायकों को सम्मानित करने और उनको याद करने के लिए प्रत्येक वर्ष 4 मई को कोयला खनन दिवस मनाया जाता है l खदानों में काम करने वाले मजदूरों के शोषण और नरसंहार को रोकने के लिए इस दिवस का अधिक महत्व है l
  • 5 मई - विश्व सूर्य दिवस
  • 5 मई - विश्व एथलेटिक्स दिवस
  • 5 मई - अन्तराष्ट्रीय कार्टूनिस्ट दिवस - हर साल 5 मई को अन्तराष्ट्रीय कार्टूनिस्ट दिवस विश्व स्तर पर मनाया जाता है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य आकर्षक कार्टूनों के द्वारा जीवन में आनंद को प्रोत्साहन देना है।
  • 7 मई - सीमा बल संगठन स्थापना दिवस - सीमा बल संगठन ने अपना स्थापना दिवस 7 मई 2018 को आयोजित किया । यह दिवस देश के सीमावर्ती स्थानों में ढांचागत विकास के क्षेत्र में अग्रणी संगठन ” सीमा बल संगठन” की 58 सालों की गौरवशाली सेवा आयोजित किया गया। 7 मई 1960 को सीमा बल संगठन की स्थापना की गई थी, जिसके बाद यह संगठन 2 परियोजनाओं से बढ़ाकर 19 परियोजनाओं तक विस्तार हो चुका है।
  • 8 मई - अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस
  • 9 मई - विश्व थैलेसीमिया डे
  • 11 मई - राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस = हर साल 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है। 11 मई 1998 को पोखरान, राजस्थान में कार्यक्रम ऑपरेशन शक्ति (पोखरन-दूसरा) परमाणु परीक्षण के पांच परीक्षणों में से एक की वर्षगांठ का जश्न मनाया जाता है। इसी दिन देश के प्रथम स्वदेशी विमान हंसा -3 को बैंगलोर में परीक्षण किया गया था।
  • 12 मई - अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस = प्रतिवर्ष 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस नर्सों के योगदान को चिन्हित करने और नर्सिंग के संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जन्मदिवस के अवसर में मनाया जाता है। इस दिवस पर भारतीय राष्ट्रपति नर्सिंग कर्मियों को ईमानदारी, भक्ति, समर्पण तथा करुणा हेतु राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार दिया जाता है ।
  • 13 मई - अंतरराष्ट्रीय मातृत्व दिवस = हर साल मई महीने के 13 तारीख को अंतरराष्ट्रीय मातृत्व दिवस मनाया जाता है। 13 मई को माताओं के रिश्ते को बढ़ाने के उपलक्ष्य से विश्व मातृत्व दिवस मनाया गया। यह दिवस पहली बार 8 मई 1914 को अमेरिका के राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने आयोजित किया था।
  • 15 मई - अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस = हर साल 15 मई को विश्व परिवार दिवस समाज की मूल इकाई को प्रभावित करने के उपलक्ष्य से मनाया जाता है। यह दिवस सामाजिक, आर्थिक और जनसांख्यिकी प्रगति के ज्ञान को बढ़ाने और परिवार से संबंधित मुद्दों के प्रति जानकारी बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। ध्यान दे कि यह दिवस संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 1993 में अपने संकल्प 47/237 द्वारा घोषित किया था।
  • 17 मई - विश्व सूचना समाज दिवस = हर साल 17 मई को अन्तराष्ट्रीय दूरसंचार तथा सूचना समाज दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा मनाया जाता है। यह दिवस पहला विश्व टेलीग्राफ सम्मेलन के निर्माण पर हस्ताक्षर करने की वर्षगांठ चिन्हित करने हेतु मनाया जाता है। यह दूरसंचार तथा प्रौद्योगिकी और आधुनिक समाज में इंटरनेट के प्रभाव तथा डिजिटल जागरूकता लाने के लिए समाजों और अर्थव्यवस्थाओं के बारे में जानकारी बढ़ाने के लिए आयोजित किया जाता है।
  • 18 मई - राष्ट्रीय पोखरण परमाणु विस्फोट दिवस 
  • 18 मई - विश्व संग्रहालय दिवस
  • 19 मई - विश्व हेपेटाइटिस डे
  • 20 मई - विश्व मेट्रोलोजी डे
  • 21 मई - आतंकवाद विरोध दिवस = पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या 21 मई 1991 को तमिलनाडु में  कर दी थी, वर्ष 1992 से हत्या के बाद ही 21 मई को "आतंकवाद विरोधी दिवस" के तौर पर मनाए जाने लगा है l
  • 21 मई - विश्व संवाद और विकास के लिए सांस्कृतिक विविधता दिवस
  • 22 मई - अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस
  • 23 मई - विश्व कछुए डे
  • 24 मई - राष्टमंडल दिवस
  • 25 मई - विश्व थायराइड डे
  • 26 मई - विश्व धातु दिवस
  • 29 मई - माउंट एवेरेस्ट दिवस
  • 30 मई - हिंदी पत्रकारिता दिवस
  • 31 मई - विश्व तंबाकू विरोधी दिवस = हर साल 31 मई को विश्व स्तर पर तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है, जिसका मुख्य लक्ष्य तंबाकू खपत को कम करने हेतु प्रभावी नीतियों का लागु करना तथा स्वास्थ्य जोखिमों पर व्यक्तियों को जानकारी देना है। ध्यान दे कि वर्ष 1981 में विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने प्रतिवर्ष 31 मई को अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के रूप में आयोजित करना प्रस्तावित किया गया था। यह विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मुख्य चिन्हित आधिकारिक वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियानों में से एक है।
  • मई महीने का दूसरा रविवार - मातृ दिवस
  • मई महीने के पहले मंगलवार - विश्व अस्थमा दिवस = यह विश्व अस्थमा दिवस प्रत्येक वर्ष के मई महीने में पहले मंगल वार को मनाया जाता है l मनुष्य में होने वाली बीमारी "अस्थमा" के बारे में जागरूकता तथा शिक्षा के लिए इस दिन पूरी दुनिया में मनाया जाता है l इस बीमारी के बारे में इलाज, जानकारी एवं जागरूकता के लिए यह दिवस मनाया जाता है l इस समय लगातार बढ़ते प्रदुषण की वजह से अस्थमा के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है l इस बीमारी को रोकने के लिए विश्व स्तर पर इस अस्थमा बीमारी की जागरूकता के बारे में जानकारी देने हेतु इस दिवस का आयोजन किया जाता है l

मई महीने के महत्वपूर्ण दिन और दिवस के लिए अपने मोबाइल में यह एप्प इनस्टॉल करें नीचे बटन पर क्लिक करें l

सभी महीनो के महत्वपूर्ण दिन और दिवस ↓

यह भी ध्यान दें

  • यह पोस्ट को नीचे दिए शेयर बटन पर क्लिक कर के शेयर जरुर करें l

Author : Sumit Dubey

I am CEO and Owner of PapaGK. I like write General Knowledge and Current Affairs for government job preparation article in Hindi language. If you like our website, Subscribe on Youtube now.

7 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

7 मई – विश्व एथलेटिक्स दिवस (World Athletics Day) विश्व एथलेटिक्स दिवस प्रत्येक वर्ष 7 मई को स्कूलों और संस्थानों में युवाओं के बीच खेल जागरूकता विकसित करने और एथलेटिक्स को एक मौलिक खेल के रूप में बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।

15 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

हर साल 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस (International Day of Families) मनाया जाता है। यह दिवस परिवारों द्वारा विकास में उनके द्वारा निभाई गई भूमिका को रेखांकित करता है।

मई में कौन कौन से दिवस मनाया जाता है?

1 मई - अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस (International Labour Day) ... .
2 मई - विश्व टूना दिवस (World Tuna Day) ... .
3 मई - विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day) ... .
7 मई - विश्व एथलेटिक्स दिवस (World Athletics Day) ... .
8 मई - विश्व रेड क्रॉस दिवस (World Red Cross Day) ... .
9 मई - मातृ दिवस (Mother's Day).

22 मई को कौन सा डे मनाया जाता है?

सही उत्तर 22 मई है। जैव विविधता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस जैव विविधता के मुद्दों को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्वीकृत अंतर्राष्ट्रीय दिवस है। यह वर्तमान में 22 मई को आयोजित किया गया है।