मेल मर्ज का क्या महत्व है? - mel marj ka kya mahatv hai?

इसे सुनेंरोकेंMS Word में मेल मर्ज (Mail Merge) वह facility है ”जिसका उपयोग करके बहुत सारे या अलग अलग लेटर्स (Invitation Card, Personal Letter, Office Letter आदि) को कम से कम समय में अनेक User को भेज सकते है।

मेल मर्ज कैसे करें?

  1. Step 1:- Mail Merge ऑप्शन पर क्लिक करते है।
  2. Step 2:- इस डायलॉग बॉक्स में यह सिलेक्ट करते है कि किस डायक्यूमेंट मे कार्य करना है।
  3. Step 3:- इस डायलॉग बॉक्स में पहले से उपस्थित डाटाबेस को चुनते है या नया डाटाबेस बनाते है।
  4. Step 4:- यहाँ से Greeting line and items को डॉक्यूमेंट में Insert करते है।
  5. Step 5:-
  6. Step 6:-

पढ़ना:   लोक प्रशासन और निजी प्रशासन में क्या समानताएं हैं?

मेल मर्ज क्या है मेल मर्ज के लिए कौन से दो डॉक्यूमेंट आवश्यक है?

इसे सुनेंरोकेंAnswer: Main document और mailing address यह दो document mail merge के लिए अवश्यक है।

मेल मर्ज क्या है मेल मर्ज बनाने के चरण लिखिए?

मेल-मर्ज प्रोजेक्ट तैयार करना (Creating Mail Merge Project) :

  • मुख्य दस्तावेज़ की सामग्री तैयार करना और उसकी जाँच करना।
  • डाटा स्रोत तैयार करना।
  • डाटा स्रोत में सूचनाऍ भरना तथा उनकी जाँच करना।
  • मुख्य दस्तावेज़ में डाटा स्रोत के फ़ोल्डर्स के नाम डालना।

मेल मर्ज का क्या उपयोग है?

इसे सुनेंरोकेंमेल मर्ज द्वारा किसी एक ही डॉक्यूमेंट को कई लोगों को भेजे जाने हेतु आसानी से एवं शीघ्रता से तैयार किया जा सकता है। यह कई डॉक्यूमेंट को बनाने में लगने वाले समय की बचत करता है। मेल मर्ज द्वारा कम समय में किसी भी डॉक्यूमेंट की व्यक्तिगत डाटा का उपयोग कर मल्टीपल कॉपी बनाई जा सकती हैं, जिससे समय की बचत होती है।

पढ़ना:   स्कूली शिक्षा से क्या आशय है?

Mail Merge में कुल कितने स्टेप होते हैं?

इसे सुनेंरोकेंMail merge में कुल कितने स्टेप होते हैं

मेल मर्ज में कितने कंपोनेंट्स होते हैं?

इसे सुनेंरोकेंमेल मर्ज में उच्च दस्तावेज ही सार्वजनिक पत्र होता है जिसमें मर्ज को चलाने के लिए निर्देश होते हैं । इसमें सामान्य टेक्स्ट के साथ फील्ड के नाम होते हैं । मुख्य दस्तावेज में सूचनाओं ठीक वैसी ही रहती हैं । वर्ड मर्ज दस्तावेजों में उन विशेष स्थानों, नामों और पतों का प्रवेशन करता है ।

मेल मर्ज MS वर्ड में कैसे उपयोगी है?

इसे सुनेंरोकेंMs Word में Mail Merge वह सुविधा है “जिसके जरिए विभिन्न प्रकार के पत्रों (इन्विटेशन कार्ड, पर्सनल लेटर, ऑफिस लेटर इत्यादि को) कम समय में अनेक यूजर्स को Send किया जा सकता है। mail मर्ज फीचर उस स्तिथि में सहायक होता है, जब User को किसी एक पत्र Letter या information को सैकड़ों, हज़ारों लोगों तक पहुचाँना होता है!

मेल मर्ज किसका घटक है?

पढ़ना:   बैठे बिठाए पकड़े जाने से कवि का क्या अर्थ है?

इसे सुनेंरोकेंसही उत्तर MS-Word है । मेल मर्ज व्यक्तिगत पत्र और पूर्व-संबोधित लिफाफे बनाने के लिए एक प्रक्रिया है या एक फार्म पत्र से बड़े पैमाने पर डाक के लिए मेलिंग लेबल।

समाप्ति नोट और फुटनोट क्या है?

इसे सुनेंरोकेंMS Word 2013 में footnote और Endnote के बीच का अंतर यह है कि एक पेज पर संदर्भ के रूप में दिखाई देता है और दूसरा डॉक्यूमेंट के अंत में दिखाई देता है। फ़ुटनोट पेज के निचले भाग में दिखाई देते हैं और एंडनोट डॉक्यूमेंट के अंत में आते हैं।

मेल मर्ज (Mail Merge) सुविधा से हम व्यक्तिगत पत्र, पत्रों के लिए लिफाफे और मेलिंग लिस्ट में लिखे प्रत्येक व्यक्ति के मेलिंग लेबल तैयार कर सकते हैं । कई बार हमें एक जैसे पत्र अनेक नामों और पतों के साथ भेजने होते है । हमारी इस समस्या का समाधान मेल-मर्ज सुविधा में है। मेल-मर्ज सुविधा के प्रयोग से आप अनेक पत्रों को भेज सकते हैं, मेलिंग लेबल बना सकते हैं तथा अलग-अलग नाम तथा पते लिख सकते हैं।

डाटा को मेल मर्ज करने के लिए एक्सेल में तैयार करें (prepare data for mail merge)

ये प्रक्रिया पूरी करते समय इन बातों का ध्यान रखें:

  • जो भी डाटा आप मर्ज करने जा रहे हैं वो स्प्रेडशीट के पहले शीट में ही उपस्थित होता है।
  • डाटा डालने समय इस बात का ध्यान रखें कि मुद्रा, पिन कोड, प्रतिशत, इत्यादि सही से डाला गया है ताकि एक्सेल उसे सही से पढ़ सके।
  • मेल मर्ज के लिए आप जो एक्सेल स्प्रेडशीट का उपयोग करने जा रहे हैं वो आपके लोकल मशीन में ही स्टोर होता है।

MS Word की Mailings Tab का उपयोग करना

इस Lesson में हम आपको MS Word की Mailings Tab के बारे में बताएंगे. MS Word की Mailings Tab को आप Keyboard से Alt+M दबाकर सक्रिय् कर सकते हैं. या आप इसे Mouse द्वारा भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

मेल मर्ज का क्या महत्व है? - mel marj ka kya mahatv hai?

Mailings Tab को कई Group में बांटा गया हैं. प्रत्येक Group में एक कार्य विशेष से संबंधित Commands होती हैं. आप इन Commands को माऊस के द्वारा इस्तेमाल कर सकते हैं. नीचे हम आपको बताएंगे कि Mailings Tab में कितने Group होते हैं? और प्रत्येक Group में उपलब्ध Commands का क्या कार्य हैं?

Mailings Tab के Group के नाम और उनके कार्य

Mailings Tab में कुल 5 Group होते है. इन्हे आप ऊपर दिखाए गए Screen Shot में देख सकते है. इन Groups का नाम  क्रमश: Create, Write and Insert Fields, Preview Results, और Finish है. अब आप mailings Tab के Groups से तो परिचित हो गए है. आइए अब प्रत्येक Group के कार्य को जानते है.

इसे पढ़े:- इंटरनेट क्या है

Note: Mailings Tab का एक ही मुख्य कार्य है. एक साथ कई लोगों को Mail, Envelope, Label आदि अलग-अलग भेजना. इस कार्य के लिए हमे MS Word में Mail Merge करना पडता हैं. और इस टैब में मौजूद प्रत्येक Group एक दूसरे पर निर्भर हैं. इसलिए इनका अलल-अलग अध्ययन करना आसान नही हैं. फिर भी हमने आपको समझाने के लिए एक कोशिश की हैं. ताकि आपको Mailings Tab की आधारभूत जानकारी हो जाए.

1. Create: इस Group द्वारा आप डॉक्युमेंट में Envelopes और Lables बना सकते हैं. जैसे, Mailing Address Labels, File Folder Labels आदि.

2. Start Mail Merge: इस Group द्वारा Mail Merge की Process शुरु होती हैं. और आप यहँ से जिनको मेल भेजना चाहते हैं. उन्हें जोड सकते हैं. यानि Recipients List Create, Edit, Delete कर सकते हैं.

3. Write & Insert Fields: जब आप ऊपर के दोनों Group का काम खत्म कर लेते हैं. तब इस Group का काम आता है. नही तो आप इस Group को अलग से इस्तेमाल नही कर सकते हैं. क्योंकि इसकी Commands Active नही होती हैं. इस Group द्वारा आप अपने Mail में Extra Fields Insert कर सकते हैं, किसी विशेष Mailing Address को ब्लॉक कर सकते हैं. और Greeting Line जोड सकते हैं. और आप ये सभी कार्य प्रत्येक Recipient के लिए अलग-अलग कर सकते हैं.

4. Preview Results: जब आपकी Mail Merge का कार्य पूरा हो जाता हैं, तो इस Group में मौजूद Commands के जरीए आप अपने कार्य का Preview देख सकते हैं.

5. Finish: इस Group द्वारा आप Mail Merge प्रक्रिया को खत्म करते हैं.

आपने क्या सीखा?

इस Lesson में हमने आपको MS Word की Mailings Tab के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. आपने Mailings Tab में उपलब्ध प्रत्येक Group के कार्य के बारे मे भी जाना है. हमे उम्मीद है कि आप इस Lesson को पढने के बाद आसानी से Mailings Tab को इस्तेमाल कर पाएंगे. और यह Lesson आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

मेल मर्ज क्या है इसका महत्व बताइए?

Ms Word में Mail Merge वह सुविधा है “जिसके जरिए विभिन्न प्रकार के पत्रों (इन्विटेशन कार्ड, पर्सनल लेटर, ऑफिस लेटर इत्यादि को) कम समय में अनेक यूजर्स को Send किया जा सकता है। mail मर्ज फीचर उस स्तिथि में सहायक होता है, जब User को किसी एक पत्र Letter या information को सैकड़ों, हज़ारों लोगों तक पहुचाँना होता है।

मेल मर्ज कैसे करते हैं?

1) चलिए आपका MS WORD चालू कीजिये एक Letter Format टाइप कीजिये जैसे कोई Invitation या कोई भी Letter। 2) उसके बाद आपको MAILINGS TAB पे क्लिक करना है और फिर SELECT RECIPIENTS पे क्लिक करना है, फिर आपको TYPE NEW LIST पे क्लिक करना है। 3) अब आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स आएगा उसमे आपको बहुत से कॉलम दिखाई देंगे।

मेल मर्ज कितने प्रकार के होते हैं?

मेल मर्ज के तीन भाग (Components) होते है :.
मुख्य दस्तावेज (Main Document) :.
फील्ड नेम (Field Name) :.
डाटा स्त्रोत (Data Source) :.

मेल मर्ज क्या है in Hindi?

मेल मर्ज MS word की एक ऐसी feature है जिसके हेल्प से आप एक बार में बहुत सारे लोगों को एक साथ किसी भी तरह का निमंत्रण पत्र (Invitation Card), प्रवेश पत्र (Admit Card), या फिर किसी शादी का कार्ड (Wedding Card), (Personal Letter, Office Letter, School Letter) भेज सकते है।