मार्कशीट में पिता के नाम में सुधार के लिए आवेदन हिंदी में कैसे लिखें? - maarkasheet mein pita ke naam mein sudhaar ke lie aavedan hindee mein kaise likhen?

Marksheet Correction Application in Hindi | मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन | अंकसूची में सुधार हेतु आवेदन पत्र | मार्कशीट संशोधन हेतु आवेदन पत्र | marksheet correction application | 12वीं मार्कशीट बोर्ड में नाम सुधार Application | Application for name correction in 10th marksheet | नाम सुधारने हेतु आवेदन पत्र

  • Marksheet Correction Application in Hindi
    • मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन
    • स्कूल में दिए जाने वाले आवेदन पत्र
      • टीसी लेने के लिए आवेदन पत्र
      • दाखिला खारिज लेने के लिए आवेदन पत्र
        • Class 1 to 9th & 11th Duplicate marksheet get in just some time :
      • स्कूल में पिछले रिकॉर्ड (नाम, जन्मतिथि इत्यादि) सही कराने के लिए आवेदन पत्र
    • कहां जमा करें एप्लीकेशन
      • Conclusion
      • FAQs – Marksheet Correction Application in Hindi
        • मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन किसके पास जमा करना चाहिए
        • क्या हमें स्कूल से डुप्लीकेट टीसी मिल सकती है
        • दाखिला खारिज लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं l आपको बताया जाएगा कि मार्कशीट में संशोधन हेतु लगने वाले दस्तावेज के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखेंगे l बहुत से ऐसे लोग हैं जो कक्षा 12वीं – दसवीं पास तो कर लेते हैं, लेकिन वह अपनी बात को आवेदन पत्र के रूप में नहीं लिख पाते l या कहें कि वह पढ़े-लिखे तो होते हैं लेकिन, वह ठीक तरह से एप्लीकेशन नहीं लिख पाते l

मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन

किसी भी प्रकार के दस्तावेज जैसे मार्कशीट, या अन्य दस्तावेज में संशोधन कराने के लिए हमें एक आवेदन पत्र देना होता है l जो स्पष्ट करता है कि हमारे दस्तावेज में कोई त्रुटि है जिसे हम सुधारना चाहते हैं l तो आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कि मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए Marksheet Correction Application in Hindi कैसे लिखते हैं और हमें इस एप्लीकेशन को कहां जमा करना होता है l यदि आप से आवेदन पत्र/एप्लीकेशन लिखते नहीं बनता, आर्टिकल को पूरा पढ़ें ; आप भी समझ जाएंगे कि आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है l

मार्कशीट में पिता के नाम में सुधार के लिए आवेदन हिंदी में कैसे लिखें? - maarkasheet mein pita ke naam mein sudhaar ke lie aavedan hindee mein kaise likhen?
Marksheet Correction Application in Hindi

स्कूल में दिए जाने वाले आवेदन पत्र

दोस्तों मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन स्कूल में जमा करना होता है l अलग-अलग दस्तावेज को प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र भी अलग-अलग देना होता है l मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन मुख्यतः तीन कारणों से देना होता है l

  • टीसी लेने के लिए
  • दाखिला खारिज लेने के लिए
  • स्कूल में पिछले रिकॉर्ड को सही कराने के लिए (नाम, जन्मतिथि क्या दिन में सुधार)
  • MP Board marksheet correction process in hindi
  • Mpbse Marksheet Correction document

तो दोस्तों यह तीन मुख्य कारण है कि जब हमें मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन देना पड़ता है l हम तीनों विषय के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र आपको प्रोवाइड करेंगे l जिसका आप चाहे तो प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं और उसे उपयोग में ला सकते हैं l नीचे हमने टीसी, दाखिल खारिज, स्कूल रिकॉर्ड में संशोधन के लिए एप्लीकेशन/आवेदन पत्र लिखने का तरीका बताया है, ताकि आपको इन तीनों में से किसी भी प्रक्रिया में परेशानी ना आए l

टीसी लेने के लिए आवेदन पत्र

सेवा में

श्रीमान प्राचार्य महोदय जी

अनुपमा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

शक्तिनगर, गोरखपुर (म.प्र.)

विषय – मार्कशीट में संशोधन हेतु कक्षा आठवीं की टीसी लेने बाबत!

महोदय जी,

सविनय निवेदन है कि मैं आपकी स्कूल का कक्षा ग्यारहवीं का विद्यार्थी हूं l मैंने आप ही की स्कूल में कक्षा छठवीं में प्रवेश लिया था एवं कक्षा आठवीं भी आप ही की स्कूल से पास हुआ हूं l मेरी कक्षा 10वीं की अंकसूची में नाम गड़बड़ हो चुका है, जिसे मुझे सही कराना है l अंकसूची में सुधार करने के लिए मुझे कक्षा आठवीं की टीसी की सख्त जरूरत है l

अतः आपसे अनुरोध है कि कक्षा आठवीं की डुप्लीकेट टीसी बनाकर जल्दी से जल्दी मुझे प्रदान करें l इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा l

धन्यवाद

प्रार्थी

प्रतीक सिंह

कक्षा 11वीं

दिनांक

21-07-2022

दाखिला खारिज लेने के लिए आवेदन पत्र

सेवा में

श्रीमान प्राचार्य महोदय जी

अनुपमा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

शक्तिनगर, गोरखपुर (म.प्र.)

विषय – मार्कशीट में संशोधन हेतु दाखिला खारिज लेने बाबत!

महोदय जी,

सविनय निवेदन है कि मैं आपकी स्कूल का कक्षा ग्यारहवीं का विद्यार्थी हूं l मैंने आप ही की स्कूल में कक्षा छठवीं में प्रवेश लिया था और वर्तमान में कक्षा ग्यारहवीं भी आप ही की शाला से अध्ययन कर रहा हूं l मेरी कक्षा 10वीं की अंकसूची में नाम गड़बड़ हो चुका है, जिसे मुझे सही कराना है l अंकसूची में सुधार करने के लिए मुझे दाखिला खारिज की सख्त जरूरत है l

अतः आपसे अनुरोध है कि मुझे दाखिला खारिज बनाकर जल्दी से जल्दी प्रदान करें l इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा l

धन्यवाद

प्रार्थी

प्रतीक सिंह

कक्षा 11वीं

दिनांक

21-07-2022

Class 1 to 9th & 11th Duplicate marksheet get in just some time :

स्कूल में पिछले रिकॉर्ड (नाम, जन्मतिथि इत्यादि) सही कराने के लिए आवेदन पत्र

सेवा में

श्रीमान प्राचार्य महोदय जी

अनुपमा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

शक्तिनगर, गोरखपुर (म.प्र.)

विषय – मार्कशीट में संशोधन कराने के लिए सभी कक्षाओं के रिकॉर्ड में संशोधन बाबत!

महोदय जी,

सविनय निवेदन है कि मैं आपकी स्कूल का कक्षा ग्यारहवीं का विद्यार्थी हूं l मैंने आप ही की स्कूल में कक्षा छठवीं में प्रवेश लिया था और वर्तमान में कक्षा ग्यारहवीं भी आप ही की शाला से अध्ययन कर रहा हूं l मेरी कक्षा 10वीं की अंकसूची में नाम गड़बड़ हो चुका है, जिसे मुझे सही कराना है l अंकसूची में सुधार करने के लिए मुझे पहले स्कूल के सभी कक्षाओं में अपना रिकॉर्ड सही कराना है l

अतः आपसे अनुरोध है कि कक्षा छठवीं से लेकर कक्षा नौवीं के सभी दस्तावेज जैसे अंकसूची, नामांकन फॉर्म व दाखिल खारिज में मेरा रिकॉर्ड सही करने की कृपा करें l इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा l

धन्यवाद

प्रार्थी

प्रतीक सिंह

कक्षा 11वीं

दिनांक

21-07-2022

कहां जमा करें एप्लीकेशन

दोस्तों हमने तीनों दस्तावेज के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखना है यह आपको बता दिया है l यदि इस तरह से आवेदन पत्र देने पर प्राचार्य ना माने, तो आप हमें कमेंट करके अपनी परेशानी बता सकते हैं, हम आपको दूसरा तरीका भी बता देंगे l दोस्तों ध्यान रहे कि आपको तीनों प्रक्रियाओं के लिए इसी पैटर्न में Marksheet Correction Application in Hindi लिखना होगा और अपने प्राचार्य को देना होगा l

  • क्यों नहीं हो रही मार्कशीट प्रिंट, जानिए कितना लगेगा टाइम

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको पूरी तरह से बता दिया है कि मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन कौन-कौन सी लिखनी होगी और कैसे लिखना है l साथ ही हमने आपको बताया है कि संबंधित एप्लीकेशन आपको किसके पास जमा करना है l यदि आपको Marksheet Correction Application in Hindi लिखने में या प्राचार्य को जमा करने में कोई परेशानी आए, या अन्य विषय पर एप्लीकेशन लिखने पर कोई परेशानी आए, तो आप हमें कमेंट करके भी सहायता ले सकते हैं l

FAQs – Marksheet Correction Application in Hindi

मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन किसके पास जमा करना चाहिए

दोस्तों मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन को आप अपने प्राचार्य पास जमा करें l

क्या हमें स्कूल से डुप्लीकेट टीसी मिल सकती है

यदि आपको टीसी की मुख्य रूप से आवश्यकता है, तो बताए गए तरीके से अगर आप एप्लीकेशन लिखते हैं, तो आपको डुप्लीकेट टीसी मिल जाएगी l

दाखिला खारिज लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें

दाखिला खारिज लेने के लिए आवेदन पत्र लिखने का जो तरीका हमने बताया है, उसी प्रकार आप एप्लीकेशन लिखकर अपने प्राचार्य को जमा करें l कुछ शुल्क लेकर वह आपको दाखिला खारिज दे देंगे l

कैसे मार्कशीट में पिता के नाम के सुधार के लिए आवेदन लिखने के लिए MP?

घर बैठे ऑनलाइन मार्कशीट में सुधार कैसे करें?.
सबसे पहले आपको एमपी बोर्ड की ऑफिशयल वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाए।.
उसके बाद mpbse.mponline.gov.in का होम पेज खुल जाएगा।.
अब आपको मार्कशीट करेक्शन वाले ऑप्शन पर जाना है जाने के बाद आपको अप्लाई पर क्लिक करना है।.
उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा ।.

कैसे नाम के सुधार के लिए आवेदन लिखने के लिए?

दिनांक... madnnnmmওbawas (49) ………………………………. नोट:- आवेदन के साथ संलग्न दस्तावेज प्राप्त न होने की स्थिति में उपरोक्त बिन्दु-5 मे उल्लेखित आखिरी तारीख नहीं दी जाएगी। कमांक आवेदक का नाम एवं पता सेवा जिसके लिए आवेदन दिया गया है वर्ष ..

मार्कशीट में नाम कैसे बदलें Rajasthan?

राजस्थान बोर्ड मार्कशीट सर्टिफिकेट सुधार कैसे करें?.
निर्धारित प्रारूप में ही Application Form दो प्रतियों में भरें।.
आवेदन पत्र में अपने हस्ताक्षर कर Full Name, Address, Exam Detail and Mobile Number अवश्य लिखें।.
निर्धारित Fee नकद जमा करवाकर रसीद अवश्य प्राप्त करें।.