मदर्स डे कब है 2022 शायरी? - madars de kab hai 2022 shaayaree?

Mother's Day 2022 Wishes And Shayari: मां प्यार और त्याग की वो मूरत है जिसकी बराबरी शायद ही कोई कर सके। यही वजह है कि हर साल मई के महीने में दूसरे रविवार के दिन मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन मां के समर्पण, त्याग और प्यार के प्रति आभार दिया जाता है। दिन को खास बनाने के लिए आप मां को इन खूबसूरत मैसेज और शायरी के जरिए विश कर सकते हैं। 


मदर्स डे हिंदी मैसेज (Mother's Day 2022 wishes in hindi)

1) यूं ही नहीं गूंजती किल्कारियां घर आंगन के हर कोने में, 
जान हथैली पर रखनी पड़ती है, मां को मां होने में....
हैप्पी मदर्स डे


2)  मां की एक दुआ जिंदगी बना देगी, 
खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी...
कभी भूल के भी ना 'मां' को रूलाना
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी। 
मदर्स डे की शुभकामनाएं


3) नाराज होने के बाद भी
जो सिर्फ प्यार लुटाए, वो मां होती है।
हैप्पी मदर्स डे


4) मां का दुलार, ममता और प्यार
सब अमूल्य और अनमोल है।

5) मां के आंचल में पता नहीं क्या जादू है
कि उसमें छुपकर सारे दुख छू-मंतर हो जाते हैं!
मदर्स डे की शुभकामनाएं

6) मेरी दुनिया में जो इतनी शोहरत है 
सब मेरी मां की बदौलत है
हैप्पी मदर्स डे

7) जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है
मां दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है
मदर्स डे की शुभकामनाएं


8) गरीब है मेरी मां फिर भी मेरा ख्याल रखती है
मैं जब तक घर वापस न लौटूं, मेरे लिए पूरी रात जगती है। 

9) हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी, लेकिन सालों साल देखा मां को, उसके चेहरे पर न थकावट देखी, न ममता में मिलावट देखी ।
मदर्स डे की शुभकामनाएं। 

मदर्स डे के लिए शायरी (Shayari For Mother's Day 2022)

1) मांग लूं यह मन्नत की, फिर यही जहां मिले, 
फिर वही गोद फिर वही मां मिले।
मदर्स डे 2022

2)कदम जब चूम लें मंजिल
तो जज्बा मुस्कुराता है
दुआ लेकर चलो मां की
तो रस्ता मुस्कुराता है। 
हैप्पी मदर्स डे

3) इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
मां बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है। 
मदर्स डे की शुभकामना।

4) मां से रिश्ता ऐसा बनाया जाए, 
जिसको निगाहों में बिठाया जाए, 
रहे मेरा रिश्ता कुछ ऐसा,
मां अगर उदास हो तो मुझसे भी मुस्कुराया ना जाए। 
हैप्पी मदर्स डे मां

5) सख्त राहों पर भी आसान सफर लगता है। 
ये मुझ को मां की दुआओं का असर लगता है।

एक मुद्दत हुई मेरी मैं नहीं सोई ताबिश
मैंने एक बार कहा था मुझे डर लगता है। 
हैप्पी मदर्स डे 

6) हमारे कुछ गुनाहों की सजा भी साथ चलती है
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती हैं। 
अभी जिन्दा है मां मेरी, मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं जब घर से निकलता हूं, दुआ भी साथ चलती है। 
Happy Mother's Day

7) नींद अपनी भुलाकर हमको सुलाया, आंसू गिराकर हमको हंसाया, दर्द कभी न देना मेरी मां को जिसे खुद खुदा तुने बनाया। 
मदर्स डे 2022

8) मेरे शब्द से शब्दों की माला तक, 
घर के आंगन से, पाठशाला तक, 
मुझे सब कुछ सिखाती रही
वो मां ही है, जो हमे जिताने के लिए 
हर बार खुद को हराती रही
मदर्स डे की शुभकामनाएं

9) मतलब की दुनिया में, निस्वार्थ प्यार वो करती है। 
मेरी मां कितनी अच्छी है।
Happy Mother's Day

मदर्स डे कब है 2022 शायरी? - madars de kab hai 2022 shaayaree?
Happy Mother's Day 2022 Quotes: मदर्स डे पर इन प्यारे कोट्स के जरिए जताएं अपना प्यार, मां से मिलेगा आशीर्वाद

2022 में मदर्स डे कब है quotes?

Happy Mother's Day 2022 Wishes LIVE Updates:इस साल 8 मई 2022 को मदर्स डे मनाया जा रहा है. मदर्स डे मां के प्यार और मातृत्व को समर्पित खास दिन होता है.

मदर्स डे कब है shayari?

मदर्स डे की शुभकामनाएं मैं जब तक घर वापस न लौटूं, मेरे लिए पूरी रात जगती है। 9) हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी, लेकिन सालों साल देखा मां को, उसके चेहरे पर न थकावट देखी, न ममता में मिलावट देखी ।

मुझे अपनी मदर्स डे स्टेटस में क्या लिखना चाहिए?

Mother's Day 2022 Quotes: बच्चा बड़ा हो या छोटा,उसकी मां उसके दिल के सबसे ज्यादा करीब होती है। ... .
Happy Mothers Day 2022 Wishes Images Quotes Status Facebook Shayari:.
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है ... .
मुनव्वर राना.
इस लिए चल न सका कोई भी ख़ंजर मुझ पर ... .
नज़ीर बाक़री.
मां के बिना जिंदगी वीरान होती है.

मदर्स डे क्यों मनाया जाता है?

हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे यानी मातृ दिवस मनाया जाता है। करीब 111 साल से यह परंपरा चल रही है। इस दिन की शुरुआत एना जार्विस ने की थी। उन्होंने यह दिन अपनी मां को समर्पित किया और इसकी तारीख इस तरह चुनी कि वह उनकी मां की पुण्यतिथि 9 मई के आसपास ही पड़े।