नारियल के बीज खाने से क्या होता है - naariyal ke beej khaane se kya hota hai

नारियल को श्रीफल भी कहा जाता है। ये धार्मिक क्रियाओं के लिए बेहद पवित्र माना जाता है। कुछ नारियल के अंदर बीज भी निकलता है जिसे भगवान शिव (Lord Shiva) का आशीर्वाद माना गया है। वहीं कुछ नारियल के बीज को पुत्र का स्वरूप भी मानते हैं। ऐसी मान्यता है कि जिसे संतान नहीं हो रही है या जो पुत्र की प्राप्ति चाहता है वह नारियल के बीज का प्रयोग पूर्ण विधि से कर संतान सुख प्राप्त कर सकता है।

नारियल के बीज खाने से क्या होता है - naariyal ke beej khaane se kya hota hai

नारियल के बीज से पुत्र प्राप्ति हेतु आपको सोमवार के दिन एक खास उपाय करना होगा। सोमवार सुबह जल्दी उठ स्नान कर साफ सुथरे कपड़े पहन लें। अब ‘ओम नम: शिवाय’ मंत्र की एक माल जपें। इसके बाद भगवान शिव से अपने मन की बात कहें। अब नारियल को शिवलिंग के पास चढ़ाएं। यहां देसी घी का एक दीपक भी जलाएं। अब ‘ओम नम:शिवाय’ मंत्र से शिवजी का श्रद्धापूर्वक पाठ करें।

नारियल के बीज खाने से क्या होता है - naariyal ke beej khaane se kya hota hai

इसके बाद नारियल बीज शिवजी के पास रख दें। यदि बीज न हो तो सिर्फ नारियल भी शिवलिंग पर रखा जा सकता है। धर्मशास्त्रों में नारियल और नारियल के बीज को शिवलिंग पर चढ़ाने के महत्व को बताया गया है। अब शाम को नारियल या इसके बीज को गंगाजल के पात्र में डाल दें।

नारियल के बीज खाने से क्या होता है - naariyal ke beej khaane se kya hota hai

अगले दिन यानि मंगलवार को यही बीज हनुमान जी का ध्यान करते हुए निहार मुंह गाय के दुध के साथ खा लें। ध्यान रहे कि आपको नारियल का बीज सीधा और सबूत निगलना है। इसे चबाना नहीं है। नारियल के बीज के इस उपाय को आपको सोमवार के दिन ही करना चाहिए। यदि भूल चूक से आप सुबह पूजा पाठ कर लें तो इस उपाय को शाम को भी किया जा सकता है।

नारियल के बीज खाने से क्या होता है - naariyal ke beej khaane se kya hota hai

नोट: दोस्तों बता दें कि यह उपाय मान्यताओं पर आधारित है। अब इस उपाय की पुष्टि नहीं करते हैं। साथ ही हम पुत्र प्राप्ति को प्रमोट भी नहीं करते हैं। यह उपाय वे लोग आजमा सकते हैं जिन्हें लाख कोशिशों के बाद भी कोई संतान नहीं हो रही है। हालांकि फिर याद दिला दें कि ये उपाय सिर्फ मान्यताओं पर आधारित हैं। लड़का हो या लड़की, आज के जमाने में सभी बराबर होते हैं। इसलिए आपकी नियत एक बच्चा पाने की होनी चाहिए न कि सिर्फ पुत्र की। बेटियां भी बेटों से कम नहीं होती है। इस उपाय को करते समय आप शिवजी से पुत्री की कामना भी कर सकते हैं।

इसे सुनेंरोकेंतथा नारियल का बीज पुत्र का रूप माना जाता है। अगर सही विधि से नारियल के बीज का प्रयोग किया जाए तो निश्चित ही भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। और भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है। और नि:संतान दंपति को अथवा पुत्र की कामना करने वाले लोगों को पुत्र की प्राप्ति होती है।

कच्चा नारियल खाने के क्या क्या फायदे हैं?

कब्ज से मिलेगी राहत कम फाइबर वाली डाइट अकसर कब्ज का कारण बनती है. लेकिन, अगर आप सोने से पहले नारियल खाते हैं तो ये आपकी कब्ज की समस्या को दूर करने में मदद कर सकता है.

पढ़ना:   इनमें से कौन एक सफल भारतीय उद्यमी है?

  • वजन घटाने में मिलती है मदद
  • त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद
  • आपको बेहतर नींद में मदद करता है
  • हृदय के लिए फायदेमंद
  • कच्चा नारियल खाने से क्या क्या होता है?

    शरीर को पर्याप्त मात्रा में फाइबर मिलने से आपको कब्ज में राहत मिलेगी.

    • वजन घटाने में मिलती है मदद कच्चा नारियल (Raw Coconut) कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित रखने के लिए जाना जाता है.
    • त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद
    • आपको बेहतर नींद में मदद करता है
    • हृदय के लिए फायदेमंद

    नारियल के बीज को कब खाना चाहिए?

    इसे सुनेंरोकेंलेकिन एक बात का जरूर ध्यान रखे आपको नारियल का बीज सीधा और पूरा निगलना है। भूल से भी चबाना नहीं हैं। जो उपाय हमने आपको बताया है वह आपको सिर्फ सोमवार को ही करना है अगर भूल चूक में आप पूजा पाठ कर ले तो इसे आप शाम को भी कर सकते है।

    नारियल खाने से क्या वजन बढ़ता है?

    इसे सुनेंरोकें6 नारियल – जी हां, यदि आप इस गलतफहमी में हैं, कि नारियल खाने से वजन पर कोई असर नहीं पड़ता, तो अब जान लिजिए कि नारियल के दूध एवं सूखे नारियल का सेवन आपका वजन बढ़ाने में सहायता करता है।

    पढ़ना:   युग्मित नमूनों का परीक्षण क्या है?

    नारियल का फूल खाने से क्या होता है?

    इसे सुनेंरोकेंनारियल के फूल के फायदे इसमें मौजूद एंटीवायरल, एंटीबैक्‍टीरियल, एंटीफंगल और एंटी-परासाइट गुणों के कारण यह आपकी इम्‍यूनिटी को बढ़ाता है जिससे आप बीमारियों से बचे रहती हैं। 2. नारियल का फूल खाने से आपको तुरंत एनर्जी का अहसास होता है क्‍योंकि यह एनर्जी का प्राकृतिक स्रोत है और शारीरिक क्षमता को बढ़ाता है। 3.

    नारियल बीज खाने से क्या होता है?

    इसे सुनेंरोकेंनारियल का बीज खाने से क्या होता है? इससे शरीर को कैल्शियम, लोहा, फास्फोरस और अन्य खनिज तत्व मिलते हैं. प्रतिदिन नारियल के सेवन से मुंह का कैंसर नहीं होता है. साथ ही गर्भवती महिला को नारियल के बीज खिलाने से नवजात शिशु स्वस्थ जन्म लेता है.

    नारियल के बीज से पुत्र प्राप्ति कैसे होती है?

    इसे सुनेंरोकेंअगर आप भी चाहते है पुत्र प्राप्ति तो सोमवार के दिन आपको नारियल के बीज से एक खास उपाय करना होगा। सोमवार को आप सुबह जल्दी उठे और नहाने के बाद साफ़ – सुथरे कपड़े पहन कर “ॐ नमः शिवाय” मंत्र की एक माल जाप करे। और इसके बाद भगवान शिव से अपने मन की बात या अपनी प्रार्थना मन में करे। अब नारियल को शिवलिंग के पास चढ़ाए।

    पढ़ना:   कृषि हमारे लिए क्यों जरूरी है?

    घर के मंदिर में नारियल रखने से क्या होता है?

    इसे सुनेंरोकेंशास्त्र के अनुसार नारियल को त्रिदेव का प्रतीक माना जाता है. साथ ही पूजा में नारियल रखने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. वास्तु शास्त्र में भी नारियल को महत्व दिया गया है. हिंदू धर्म में किसी भी पूजा पाठ या शुभ कार्य को करने से पहले नारियल चढ़ाया जाता है.

    नारियल का बीज खाने से क्या लड़का होता है?

    तथा नारियल का बीज पुत्र का रूप माना जाता है। अगर सही विधि से नारियल के बीज का प्रयोग किया जाए तो निश्चित ही भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। और भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है। और नि:संतान दंपति को अथवा पुत्र की कामना करने वाले लोगों को पुत्र की प्राप्ति होती है।

    नारियल के बीज को क्या करना चाहिए?

    लेकिन नारियल के इस बीज को लेते समय इस बात का ध्यान रखें कि यह बीज चबाना नहीं चाहिए. बल्कि इसे पानी के लिए सीधे निगल लेना चाहिए. साथ ही सह भी ध्यान रखें कि इसे लेते समय कोई देखे या टोके नहीं. इसलिए जब भी नारियल तोड़े तो उसमें से बीज को अवश्य निकाल लें और उस महिला को दें जो संतान प्राप्ति की कामना कर रही है.

    नारियल के अंदर फूल निकले तो क्या होता है?

    जब कोई अपने स्वभाव के विपरीत क्रिया कलाप प्रारम्भ कर देता है तो इसे "नारियल मेँ फूल किलना"कहते हैँ। विशेषकर उज्जड, दम्भी, स्वार्थी, कपटी, छली, घटिया, कमीने, लालची, कामचोर, अकर्मण्य आदि के लिये ही यह प्रयोग मेँ लाया जाता है। इस कहावत के जैसा मुहावरा है" सौ-२ चूहे खाय बिलइय्या हज़ को चली"।

    नारियल का फूल कब खाना चाहिए?

    नारियल के फूल में प्रचुर मात्रा में एंटीवायरल, एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी-पैरासाइट गुण जाते हैं। इसका सेवन करने से शरीर की इम्यूनिटी को स्ट्रांग बनाने में मदद करता है, जिससे आप बीमारियों को बचा जा सकता है।