पंजाब नेशनल बैंक में आधार कार्ड लिंक कैसे किया जाता है? - panjaab neshanal baink mein aadhaar kaard link kaise kiya jaata hai?

अगर आपको सरकारी सब्सिडी का पैसा अपने अकाउंट में पाना है तो आपके खाते में आधार कार्ड का लिंक होना आवश्यक है | अगर आपके खीते में आधार कार्ड लिंक नहीं होगा तो कई तरह सरकारी और बैंकिंग सर्विसेज का लाभ आप उठा नहीं पायेंगे | आधार कार्ड एक ऐसा गवर्मेंट Id बन चूका है जो हर तरह की सर्विसेज चाहें वो प्राइवेट सर्विस हो या सरकारी हर सर्विस में आधार कार्ड जरूर लगाया जा रहा है |

भारतीय गवर्मेंट देश में रह रही जनता को किसी तरह का जब पैसा भेजती है तो वो डायरेक्टली उनके खाते DBT के जरिये ट्रान्सफर किया जाता है, और DBT का पैसा उन्हीं के खाते में पहुँचता है जिनका आधार बैंक खाते से लिंक होता है जैसे मैं आपको बताऊँ – बृद्धावस्था का पैसा, परिवार नियोजन का पैसा, स्कालरशिप का पैसा, विधवा पेंसन, अटल पेंसन, आपदा राहत का पैसा इत्यादि योजनाओं का पैसा गरीब जनता तक उनके खाते में DBT के जरिये डाला जाता है जोकि उन्हीं खाताधारक के खातों में पहुँच पाता है जिनका आधार उनके बैंक खाते से लिकं होता है |

अब समस्या ये है कि जब आप बैंक खाता खुलवाते हैं तो उस टाइम तो आधार तो आप दे देते हैं लेकिन वो आधार आपके खाते से लिंक नहीं किया जाता है कई बैंक ऐसे हैं जो आधार के जरिये बैंक खाता तो खोल देते हैं लेकिन आधार की सीडिंग नहीं करते जिसके कारण आपको दोबारा आधार कार्ड लिंक करवाना पड़ता है |

बैंकों ने आधार सीडिंग के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के तरीके बनाये हुए हैं अगर आप अपने बैंक अकाउंट में ऑनलाइन आधार लिंक करना चाहते हैं तो अपने बैंक की नेट बैंकिंग के जरिये कर सकते हैं अन्यथा आप बैंक जाकर आधार सीडिंग करने वाला फॉर्म लेकर उसे बैंक में जमा करके भी अपना आधार लिंक करवा सकते हैं|

आज जो हम इस पोस्ट में सीखेंगे वो पंजाब नेशनल बैंक में आधार कार्ड कैसे लिंक करते हैं इसके बारे में सीखेंगे| इस पोस्ट में मैं आपको Online और Offline दोनों तरह के मेथड बताऊंगा जिनको अपनाकर आप अपना आधार कार्ड PNB के खाते में लिंक कर सकते हैं|

PNB अकाउंट में Online आधार कार्ड सीड करने का तरीका |

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने खाताधारकों का आधार सीड करवाने के लिए वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन सुविधा दे रखी है कोई भी व्यक्ति जिसका पंजाब नेशनल बैंक में खाता है वो Online www.pnbindia.in के जरिये अपना आधार कार्ड अपने बैंक खाते में अपडेट कर सकता है इसके लिए बस उसके पास उसके बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर और उसके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल दोनों ही उसके पास होने चाहिए क्यूंकि जब आप इस प्रोसेस के जरिये आधार सीड करेंगे तब आपको दो OTP डालने पड़ेंगे पहला आपके बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा और दूसरा आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा|

पंजाब नेशनल बैंक में Online वेबसाइट के जरिये आधार कार्ड लिंक कैसे करें |

बस अब आपका काम पूरा हो चूका है अब आपको आधार लिंक करवाने के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं, लेकिन अगर आपको ये वाला मेथड समझ नहीं आता है या किसी टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से यह वर्क नहीं कर रहा है तो आप दुसरे मेथड को भी Try कर सकते हैं हालाँकि अभी तक तो यह मेथड वर्क कर रहा है और मैंने खुद पर्सनली अपने घर में कई सदस्यों के आधार इसी तरह लिंक किये हैं| इस मेथड के बारे में PNB की वेबसाइट पर भी बताया जा चूका है तभी हम आपको अपनी भाषा में इसे बता रहे हैं क्यूंकि pnb की वेबसाइट पर आपको यह सब इंग्लिश में पढने को मिलेगा लेकिन हमने आपको हिंदी में सरल तरीके से बता दिया अब और दुसरे मेथड के बारे में भी चलिए बात कर लेते हैं |

पंजाब नेशनल बैंक की नेट बैंकिंग के जरिये आधार कार्ड कैसे लिंक करें |

पंजाब नेशनल बैंक ने नेट बैंकिंग के जरिये आधार कार्ड लिंक करने की सुविधा दी हुई है वे खाताधारक जिनके पास नेट बैंकिंग सर्विस वे online नेट बैंकिंग में login करके अपने आधार कार्ड को सीड कर सकते हैं | जिन लोगो के पास नेट बैंकिंग नहीं उन्हें सबसे पहले नेट बैंकिंग सर्विस को activate कर लेना है उसके बाद नीचे बताये जाने वाले मेथड से आधार कार्ड को सीड कर सकते है|

तो इस तरह से आप PNB की नेट बैंकिंग के जरिये आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं बस आपके पास नेट बैंकिंग सर्विस होनी चाहिए और उसे आपको यूज़ करना आना चाहिए |

PNB अकाउंट में Offline आधार कार्ड सीड करने का तरीका |

PNB account में आप दो तरह से Offline प्रोसेस के जरिये आधार लिंक कर सकते हैं पहला SMS के जरिये और दूसरा बैंक ब्रांच विजिट करके इनमें से पहला तरीका शायद वर्क न करे लेकिन आप Try कर सकते हैं, अगर वर्क न करे तब आप अपनी ब्रांच जाकर भी आधार कार्ड को लिंक करवा सकते हैं|

SMS के जरिये PNB अकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करें |

कोई भी pnb खाताधारक SMS के जरिये भी अपना आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक कर सकता है लेकिन शर्त ये है कि उसके पास बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए और उसी मोबाइल नंबर से SMS करना होगा |

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन का SMS बॉक्स खोल लेना है |
  • SMS में अपना AADHAR टाइप करें उसके बाद स्पेस दें फिर अकाउंट नंबर लिखें स्पेस दें और अब आधार नंबर लिखें |
  • अब इस मेसेज को 5607040 पर भेज दें |
  • अब आपको कुछ घंटों या एक दिन के बाद आधार Successfully लिंक हो जाने का SMS मिल जायेगा |
PNB ब्रांच में जाकर अपना आधार कैसे लिंक करवाएं |

अगर आपको Online आधार लिंक करने समस्या हो रही तब आपके पास एक ही ऑप्शन बचता है कि आप अपनी बैंक में जाइये और वहां जाकर अपना आधार लिंक करवा सकते हैं, जैसे अगर आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं और आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं नेट बैंकिंग सर्विस नहीं है, और SMS वाला प्रोसीजर वर्क नहीं करता है तब आपके पास एक ही विकल्प बचता है वो है ये कि आप अपनी बैंक में जाएँ और वहां जाकर अपना आधार कार्ड लिंक करवाएं |

  • अपनी बैंक ब्रांच में जाएँ |
  • बैंक से आधार सीडिंग फॉर्म ले लें और उसे पूरा भरें |
  • इस फॉर्म में बैंक पासबुक की कॉपी और आधार कार्ड की कॉपी को लगा दें |
  • अब इसे उस काउंटर पर दे दें जहाँ पर आधार की सीडिंग की जाती है |

एक बार जब आप बैंक में इसे जमा कर देंगे तो उसके एक दिन बाद या फिर 72 घंटो के अन्दर अन्दर आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक कर दिया जाएगा | तो इस तरह से आप Offline आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक यानी सीड करवा सकते हैं|

बैंक खाते में आधार कार्ड लिंक होने के फायदे

बैंक खाते में आधार कार्ड के लिंक हो जाने के कई सारे फायदे होते हैं, इसके दो मुख्य फायदे ये हैं कि एक तो आपको गवर्मेंट सब्सिडी मिल जाती है और दूसरा ये कि बैंक की AEPS सर्विस आप इस्तेमाल कर पाते हैं |

बैंक की AEPS सर्विस का फायदा –

जब आपका आधार आपके बैंक खाते से लिंक होता है तब आप बैंक की AEPS सर्विस का इस्तेमाल कर पाते हैं| इसे Aadhar enabled payment service कहा जाता है जैसे अगर आपको आधार के जरिये पैसे निकालना हैं या बैलेंस देखना है, या स्टेटमेंट देखनी है आदि ये काम आप आधार कार्ड के जरिये करवा सकते हैं| आजकल हर Online दुकान एक तरह से मिनी बैंक बन चूका है अब आप ज्यादातर Online दुकानों से भी पैसे निकाल या जमा कर सकते हैं और बैलेंस भी चेक कर सकते हैं बस आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए | लेकिन अगर आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक नहीं होगा तब उस केस में आप इस सर्विस का लाभ नहीं उठा पाएंगे |

सरकार से मिलने वाली सब्सिडी का फायदा –

सरकार की जो भी योजनायें गरीबों के लिए चलाई जाती हैं उनमें से लगभग सभी योजनाओं का पैसा आधार कार्ड के जरिये ही खाताधारक के खाते में ट्रान्सफर किया जाता है, जैसे अगर आप छात्र हैं तो स्कालरशिप का पैसा DBT के जरिये छात्र के अकाउंट में डाला जाता है अगर छात्र का आधार कार्ड उसके बैंक खाते से लिंक नहीं होगा तो वो स्कालरशिप उसके खाते में नहीं आएगी | इसी तरह वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन , Pm Kissan आदि इन सभी योजनाओं का पैसा भी DBT यानी आधार के जरिये ही लाभार्थी के खाते में ट्रान्सफर किया जाता है ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक नहीं होगा तो आप सरकार की इन योजनाओं का पैसा अपने बैंक खाते में प्राप्त नहीं कर पाएंगे |

बैंक में आधार कार्ड लिंक न होने के नुक्सान –

जैसा कि ऊपर लाभ बताये गएँ सेम उसका उल्टा कर दीजिये बस वही सारे नुक्सान हैं |

  • बैंक में आधार कार्ड न लिंक होनी की वजह से आप बैंक की Aeps सर्विस का उपयोग नहीं कर पाएंगे |
  • अगर आपको कहीं आधार कार्ड से पैसे निकालना या बैलेंस देखना है तो वो आप नहीं देख पाएंगे |
  • सरकार से मिलने वाली सब्सिडी को आप अपने खाते में प्राप्त नहीं कर पाएंगे |
  • आधार कार्ड लिंक न होने की वजह से आपके अकाउंट को लेकर वेरिफिकेशन में कोई दिक्कत खड़ी हो सकती है इसलिए आधार कार्ड लिंक होना आवश्यक है|
PNB बैंक अकाउंट में आधार लिंक स्टेटस कैसे चेक करें | pnb aadhar link Online Offline ||

ये तो बहुत ही आसान है वैसे तो जब आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से सीड हो जायेगा तो उसके सीड होने का SMS आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जायेगा फिर भी अगर SMS नहीं मिलता है तो आप Online आधार कार्ड की वेबसाइट से चेक कर सकते हैं इसके आलावा आप किसी Online दूकान पर जाकर अपने बैंक खाते की बैलेंस इन्क्वारी करवा लीजिये अगर वहां बैलेंस चेक हो जाता है तो इसका मतलब आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से सीड हो चूका है और अब बस आप बेझिजक हो जाइये |

इस लेख में – आपने सीखा कि पंजाब नेशनल बैंक में Online और  Offline आधार कार्ड कैसे लिंक करते हैं साथ ही साथ में यह भी जाना कि आधार कार्ड लिंक न होने के क्या नुक्सान हैं और लिंक होने के क्या क्या फायदे हैं आदि आधार सीडिंग से जुडी हुई कई तरह की जानकारियां यहाँ पर आपको पढने के लिए मिली उम्मीद करता हूँ यह पोस्ट आपको पसंद आई अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूँछें| धन्यबाद ||

इन्हें भी जरूर पढ़ें –

चेक कैसे भरते हैं ? गलत चेक भर देने के नुक्सान |

बाउंस चेक क्या है ? चेक बाउंस क्यूँ होता है ?

बैंक चेकबुक क्या होती है और चेकबुक से पैसे कैसे निकालते हैं?

सेविंग अकाउंट कितने रख सकते हैं जिससे टैक्स न देना पड़े ?

सेविंग अकाउंट में कितने रूपए जमा कर सकते हैं ?

ATM CARD ब्लॉक कैसे करते हैं ?

kyc form कैसे भरते हैं? kyc form kaise bhare |

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं?

Atm Card कितने दिन में आता है ? Atm card kitne din me aata hai ?

पंजाब नेशनल बैंक में आधार कार्ड लिंक कैसे करें?

ऑफलाइन पीएनबी (PNB) खाते से आधार लिंक करें.
नज़दीकी पीएनबी बैंक में जाएं..
ऑरिजनल आधार कार्ड और उसकी एक कॉपी साथ में ले जाएं..
आधार लिंक फॉर्म भर उसके आधार कॉपी के साथ जमा कर दें..
प्रतिनिधि आपसे ऑरिजनल आधार देखने के लिए मांग सकता है..
प्रतिनिधि आपका आवेदन रजिस्टर कर आपको रसीद दे देगा..

बैंक अकाउंट को आधार कार्ड नंबर से कैसे लिंक करें?

ऑनलाइन आधार बैंक से लिंक कैसे करे ?.
लॉगिन करने के बाद आपको आधार लिंकिंग में जाकर अपडेट आधार विद बैंक अकाउंट का एक लिंक आएगा, उस लिंक पर क्लिक करना होगा।.
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।.
यहाँ आपको अपना अकाउंट नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।.
उसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और कन्फर्म करना होगा।.