पैन कार्ड पर कितने पैसे मिलते हैं - pain kaard par kitane paise milate hain

पैन कार्ड से क्या क्या लाभ है : देश के बहुत से लोग अपना पैन कार्ड नहीं बनवाते है क्योकि इससे मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी नहीं होता है तो आज हम आप लोगो को पैन कार्ड बनवाने से क्या क्या लाभ होता है। इसके बारे में विस्तार से बताते है आज के जमाने में बिना पैन कार्ड के बहुत से योजना का लाभ नहीं मिल पाते है। चाहे वो सरकारी योजना हो या फिर प्राइवेट हो अगर आप भी जानना चाहते है कि पैन कार्ड से क्या क्या लाभ है तो इस आर्टिकल के अंत तक अवलोकन जरूर करे।

आज के समय में सरकार ने हर नागरिक को पैन कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया है ताकि सभी नागरिक काम आसानी से हो सके और ऑफिस दफ्तर का चक्कर लगाना ना पड़े। इसलिए सरकार ने पैन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई है। अगर आप पैन कार्ड मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इसकी सभी प्रक्रिया को नीचे में बहुत ही सरल भाषा में बताया गया है।

पैन कार्ड पर कितने पैसे मिलते हैं - pain kaard par kitane paise milate hain

पैन कार्ड से क्या क्या लाभ है ?

पैन कार्ड से मिलने वाले लाभ इस प्रकार है

  • पैन कार्ड लोन योजना – अगर आपके पास पैन कार्ड है तो इससे लोन ले सकते है सरकार कई योजना के माध्यम से पैन कार्ड धारक को लोन देता है।
  • सेविंग अकाउंट – अगर आप किसी भी बैंक में अपना खाता खुलवाना चाहते है तो आपको पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी।
  • लोन – अगर आप किसी भी सरकारी या गैर सरकारी योजना से 5 लाख का लोन लेते है तो पैन कार्ड की मांग की जाती है।
  • खरीदारी – अगर आप कार ,जमीन या घर 5 लाख से अधिक कीमत पर खरीदना चाहते है तो बिना पैन कार्ड के नहीं खरीद सकते है।
  • इंश्योरेंस – अगर आप किसी भी बीमा कंपनी में 50000 रूपए या उससे अधिक प्रीमियम राशि जमा करते है तो आपसे पैन कार्ड की मांग की जाती है।
  • म्युचअल फंड – यदि आप अपने बेहतर भविष्य के लिए इस योजना में 100000 रूपए से अधिक प्रीमियम राशि जमा है तो सिक्युरिटी के लिए पैन कार्ड होना अनिवार्य है एवं पैसा निकालने के लिए भी आवश्यकता पड़ती है।
  • ज्वेलरी – अगर आप 5 लाख से अधिक कीमत में सोना खरीदते है आपको पैन कार्ड का डिटेल देना पड़ता है एवं बैंक से पैसा निकालने पर भी मांग की जाती है।
  • सरकारी योजना – बहुत से सरकारी योजना का लाभ पैन कार्ड के बिना नहीं मिल सकता है जैसे – सरकारी योजना से लोन एवं 50 हजार रूपए बैंक से निकालने पर आवश्यकता पड़ती है ऐसी ही बहुत से योजना का लाभ लेने के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।

घर बैठे पैन कार्ड बनाने के लिए इस लिंक का उपयोग करे

सारांश :

पैन कार्ड से लाभ जानने के लिए अगर आप लोन लेते है तो पैन कार्ड की मांग की जाती है या फिर बैंक में खाता खुलवाने पर भी जरूरत पड़ती है अगर आप लोन 5 लाख से अधिक लोन लेने पर मांग की जाती है अगर आप 5 लाख से अधिक कीमत की खरीदारी करते है तो पैन कार्ड की मांग की जाती है ऐसे ही बहुत से कार्य पैन कार्ड के बिना नहीं हो सकता है।

इसे भी पढ़िए – आधार कार्ड से तुरंत लोन कैसे प्राप्त करें

पैन कार्ड से क्या क्या लाभ है, इसकी सभी प्रक्रिया को ऊपर में विस्तार से बताया गया है अगर आपने इस आर्टिकल का ध्यान से अंत तक अवलोकन किया है तो आपको पता चल गया होगा की पैन कार्ड से क्या क्या लाभ मिलता है।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई – नई लाभकारी योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर यह आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे जिससे सभी लोग पैन कार्ड से मिलने वाले लाभ के बारे में जान सके धन्यवाद।

बैंक अकाउंट खोलने और सभी प्रकार के महत्वपूर्ण वित्तीय लेन-देनों के लिए, पैन कार्ड अनिवार्य हो गया है। आप NSDL या UTITSL के सेंटर पर जाकर पैन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। आप इनकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम जानेंगे कि पैन कार्ड बनवाने के लिए फीस या शुल्क कितना लगता है। ऑफलाइन आवेदन करने पर कितना और ऑनलाइन आवेदन करने पर कितना लगता है?

पैन कार्ड के लिए निर्धारित शुल्क | PAN Card fees

107 रुपए (91 रु. पैन कार्ड फीस + 18%GST)

पैन कार्ड बनवाने के लिए शुल्क (PAN Card fees) 107 रुपए लगता है। इसमें 91 रुपए पैन कार्ड बनाने की फीस है, जिसके साथ में 18% GST भी शामिल होता है। भारत के अंदर मौजूद किसी भी पते (address) पर पैन कार्ड मंगाने के लिए आपको ये शुल्क चुकाना होगा। भारत से बाहर मौजूद किसी पते (address) पर पैन कार्ड मंगाने के लिए , आपको कुल 1017 रुपए चुकाने होंगे। इसमें 862 रुपए पैन कार्ड की फीस होगी और 18% GST साथ में भुगतान करना होगा।

NSDL और UTITSL को पैन कार्ड जारी करने की जिम्मेदारी दी गई है। विभिन्न शहरों में इनके सेंटर होते हैं। इनके पास ऑफलाइन (पैन कार्ड बनाने वाली एजेंसी के सेंटर पर जाकर) आवेदन करने पर PAN Card fees का भुगतान आप नकद या डिमांड ड्रॉफ्ट से कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने पर आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या अन्य किसी डिजिटल तरीके से कर सकते हैं।

पैन कार्ड की application और उसकी फीस का भुगतान होने के बाद आपको डाक से या कूरियर से NSDL/UTITSL के पास आवश्यक डाक्यूमेंट्स भेजने पड़ते हैं। documents मिलने के बाद ही एजेंसी की ओर से पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाती है।

NSDL के माध्यम से पैन कार्ड बनवाने की फीस

पैन कार्ड के लिए शुल्क इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप ऑफलाइन (सेंटर पर जाकर) आवेदन कर रहे हैं या ऑनलाइन (वेबसाइट के माध्यम से) आवेदन कर रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन पर फीस 6 रुपए कम लगती है।

ऑफलाइन अप्लीकेशन फॉर्म और डॉक्यूमेंट्स जमा करने पर

अगर आप NSDL के किसी पैन कार्ड सेंटर पर जाकर, हाथ से भरा हुआ आवेदन फॉर्म जमा करते हैं और दस्तावेजों की भी कागजी प्रतियां भेजते हैं तो शुल्क की राशि इस प्रकार होगी-

भारत में स्थित किसी पते पर पैन कार्ड मंगाने के लिए
(Communication address is Indian address)107 रुपए (91 रु. फीस+18%GST)भारत से बाहर स्थित किसी पते पर पैन कार्ड मंगाने के लिए
(foreign address is as address for communication)1017 रुपए (862 रु. फीस+ 18%GST )सिर्फ ऑनलाइन e-PAN जारी करने के लिए आवेदन करने पर
(इसमें पैन कार्ड की कॉपी आपके घर नहीं भेजी जाती, बल्कि
आपके e-mail आईडी पर पैन कार्ड की PDF कॉपी आती है)72 रुपए (61 रु. फीस+ 18%GST)

ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म और डॉक्यूमेंट्स जमा करने पर

अगर आप NSDL की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते हैं, और ऑनलाइन ही आवश्यक डॉक्यूमेंट्स वैरिफाई करके सबमिट कर देते हैं, तो पैन कार्ड के लिए शुल्क की राशि, इस प्रकार होगी-

भारत में स्थित किसी पते पर पैन कार्ड मंगाने के लिए
(Communication address is Indian address)101 रुपए (86 रु. फीस+18%GST)भारत से बाहर स्थित किसी पते पर पैन कार्ड मंगाने के लिए
(foreign address is as address for communication)1011 रुपए (857 रु. फीस+18%GST)सिर्फ ऑनलाइन e-PAN जारी करने के लिए आवेदन करने पर
(इसमें पैन कार्ड की कॉपी आपके घर नहीं भेजी जाती, बल्कि
आपके e-mail आईडी पर पैन कार्ड की PDF कॉपी आती है)66 रुपए (56 रु. फीस+ 18%GST)

PAN कार्ड बनवाने के लिए NSDL की वेबसाइट का लिंक है- https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html

UTIITSL के माध्यम से पैन कार्ड बनवाने की फीस

यूटीआईआईटीएल के माध्यम से भी पैन कार्ड बनवाने पर NSDL के समान ही शुल्क चुकाना पड़ता है। यहां भी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करने पर शुल्क 6 रुपए कम लगता है।

ऑफलाइन आवेदन फॉर्म और दस्तावेज जमा करने पर

अगर आप UTIITSL के किसी पैन कार्ड सेंटर पर जाकर अप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा करते हैं। और डॉक्यूमेंट्स की कागजी प्रतियां संलग्न करते हैं तो पैन कार्ड के लिए फीस निम्नलिखित प्रकार होगी-

भारत में मौजूद स्थित किसी स्थान पर पैन कार्ड मंगाने के लिए
(IF Communication address given Indian address)107 रुपए (91 रु. फीस+18%GST)भारत के बाहर मौजूद किसी पते पर पैन कार्ड मंगाने के लिए
(IF foreign address given as communication address)1017 रुपए (862 रु. फीस+ 18%GST )सिर्फ ऑनलाइन e-PAN जारी करने के लिए आवेदन करने पर
(e-mail आईडी पर पैन कार्ड की PDF कॉपी आती है)72 रुपए (61 रु. फीस+ 18%GST )

अगर आप UTIITSL की वेबसाइट पर जाकर online आवेदन करते हैं, लेकिन आवश्यक दस्तावेजों की कागजी प्रतियां ही UTIITSL के PAN Centre को भेजते हैं तो भी ऊपर बताया गया शुल्क लागू होगा।

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म और दस्तावेज जमा करने पर

अगर आप UTIITSL की वेबसाइट के माध्यम से online application form भरते हैं और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की प्रक्रिया पूरी कर देते हैं तो पैनकार्ड के लिए शुल्क, निम्नलिखित प्रकार से लगेगा-

भारत में स्थित किसी पते पर पैन कार्ड मंगाने के लिए
(Communication address is Indian address)101 रुपए (86 रु. फीस+18%GST)भारत से बाहर स्थित किसी पते पर पैन कार्ड मंगाने के लिए
(foreign address is as address for communication)1011 रुपए (857 रु. फीस+18%GST)सिर्फ ऑनलाइन e-PAN जारी करने के लिए आवेदन करने पर
(e-mail आईडी पर पैन कार्ड की PDF कॉपी आती है)66 रुपए (56 रु. फीस+ 18%GST)

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन डॉक्यूमेंट्स कैसे जमा किए जाते हैं?

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया में, आपको आवश्यक दस्तावेजों के सत्यापन के विकल्प मिलते हैं। वहां पर आप निम्नलिखित में से कोई एक तरीका इस्तेमाल करके प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं-

  • Aadhaar based e-KYC को e-Sign की मदद से सबमिट कर सकते हैं
  • स्कैन डाक्यूमेंट्स या/Digi locker डाक्यूमेंट्स को e-Sign की मदद से वैरिफाई कर सकते हैं
  • स्कैन डाक्यूमेंट्स या/Digi locker डाक्यूमेंट्स को Digital Signature Certificate से वैरिफाई कर सकते हैं

PAN कार्ड बनवाने के लिए UTIITSL की वेबसाइट का लिंक है- https://www.pan.utiitsl.com/panonline_ipg/forms/pan.html/preForm

पैन कार्ड पर कितना लोन हो सकता है?

ज्यादातर बैंक पैन कार्ड पर 50,000 रुपये तक का लोन देते हैं. पैन कार्ड पर लोन देने से पहले कोई भी बैंक या NBFC ग्राहकों के सिबिल स्कोर को चेक करता है. इससे पता चल जाता है कि ग्राहक का लोन रिटर्न करने के मामले में कैसा रिकॉर्ड रहा है. अपने पैन कार्ड के जरिए आप आसानी से 50,000 रुपये से का पर्सनल लोन ले सकते हैं.

पैन कार्ड से क्या क्या लाभ मिल सकता है?

पैन कार्ड का इस्तेमाल कई कार्यों के लिए किया जाता है, जैसे- बैंक अकाउंट खोलने के लिए, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए आदि। पैन कार्ड में कार्ड होल्डर की जानकारी और पैन नंबर होता है।

पैन कार्ड के नुकसान क्या है?

पैन कार्ड के नुकसान (Disadvantages of PAN Card in Hindi) -: 1) पैन कार्ड को हैक करके आपकी फाइनेंसियल डिटेल या आर्थिक जानकारी आसानी से की जा सकती है। 2) अगर आपके पास पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है तो पैन कार्ड को बंद किया जा सकता है जिससे आपको आर्थिक व अन्य कई तरह के नुकसान का सामना करना पड़ता है।

पैन कार्ड कितने का है?

पैन कार्ड बनने की फीस 101 रुपये होती है जिसे ऑनलाइन ही जमा किया जा सकता है। पैन कार्ड की फीस जमा करने के बाद सबमिट पैन कार्ड फॉर्म पर क्लिक करना होता है। पैन कार्ड फॉर्म सबमिट होते ही व्यक्ति को 15 अंकों का एक रजिस्ट्रेशन नंबर जेनरेट होकर मिल जाता है।