यूनियन बैंक का एटीएम कैसे प्राप्त करें? - yooniyan baink ka eteeem kaise praapt karen?

हेल्लो दोस्तों, आज हम यूनियन बैंक ATM पिन कैसे बनाएं? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। हम आपको बताने वाले है की यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड का नया पिन कैसे बनाते है? अगर आपने बैंक से नया एटीएम कार्ड लिया है तो इसे आपको स्वयं ही green pin generate कर activate करना होगा।

किसी भी बैंक का एटीएम पिन जनरेट कैसे करें?

इसके अलावा ATM पिन भूल जाने जाने पर या बदलने के लिए भी आपको यही प्रक्रिया दोहरानी होगी। इसलिए आप इसे ध्यान से पढ़ें।

विषय सूची

  • 1 यूनियन बैंक ATM पिन जनरेट करने से पहले कौन-सी बातें ध्यान रखने चाहिए?
  • 2 यूनियन बैंक ATM पिन जनरेट कैसे करें?
  • 3 Union Bank पिन जनरेट करने के स्टेप्स :
  • 4 निष्कर्ष (Conclusion):
  • 5 Related

यूनियन बैंक ATM पिन जनरेट करने से पहले कौन-सी बातें ध्यान रखने चाहिए?

यूनियन बैंक का एटीएम कैसे प्राप्त करें? - yooniyan baink ka eteeem kaise praapt karen?
यूनियन बैंक का एटीएम कैसे प्राप्त करें? - yooniyan baink ka eteeem kaise praapt karen?

Union Bank का ATM पिन Generate करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना बहुत ही आवश्यक होता है।

जिससे आपका भविष्य में आर्थिक नुकसान न हो।

  • यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम पिन बनाने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी।
  • बैंक में खाता खुलवाते समय आपने जो मोबाइल नंबर दिया था। उसी मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  • इसी ओटीपी को Green Pin भी कहा जाता है।
  • एटीएम पिन जनरेट करते समय किसी अनजान व्यक्ति को अपने साथ ना रखें।
  • अगर कोई व्यक्ति आपका एटीएम पिन पता कर लेता है तो वह आपका पूरा पैसा निकाल सकता है।
  • इसलिए कभी भी एटीएम पिन जनरेट करते समय सावधानी बरतना चाहिए।
  • समय-समय पर अपना एटीएम पिन बदलते रहना चाहिए।

यूनियन बैंक ATM पिन जनरेट कैसे करें?

यूनियन बैंक का एटीएम कैसे प्राप्त करें? - yooniyan baink ka eteeem kaise praapt karen?
यूनियन बैंक का एटीएम कैसे प्राप्त करें? - yooniyan baink ka eteeem kaise praapt karen?

Union Bank के ATM पिन कैसे generate करें? यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम कार्ड का नया पिन बनाने के लिए आप अपने नजदीकी यूनियन बैंक के एटीएम पर जाकर निम्न स्टेप्स का पालन करें।

  • मोबाइल से ATM Card के लिए Apply कैसे करें?
  • ATM Card ब्लॉक कैसे करें?

सबसे जरुरी चीज आप अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर साथ ले जाना ना भूले।

Union Bank पिन जनरेट करने के स्टेप्स :

  • पहले आप अपना यूनियन बैंक एटीएम कार्ड मशीन में डालें।
  • अब आप सामने दिख रहे options में से “Set ATM Green Pin” वाला option चुने।
  • अगले स्टेप में “Generate OTP” का आप्शन नजर आएगा इस पर क्लिक करे।
  • अब आपके registered mobile number पर एक OTP आएगा। यही आपका ग्रीन पिन है।
  • अब एक बार फिर से एटीएम कार्ड को मशीन में स्वाइप करे और “Set ATM Green PIN” वाले option को चुने।
  • इसके बाद “Validate OTP” पर क्लिक करें। Mobile पर प्राप्त हुए पासवर्ड को दर्ज करें।
  • अब आप अपना 4 अंको का नया पिन डालकर कन्फर्म करें।
  • अब आपने अपना नया ATM pin generate कर लिया है।
  • अगली बार एटीएम से पैसे निकालने के लिए इस पिन का इस्तेमाल करें।
  • अब आपको पता चल गया होगा कि यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम कार्ड का नया पिन कैसे बनाते है।

इस तरह से आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पिन आसानी से जनरेट कर सकते हैं।

बस आप यह याद रखें कि अपने बैंक द्वारा रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसलिए उस मोबाइल को अपने साथ लेकर जाएं। जिससे आपको एटीएम पिन जनरेट करने में आसानी होगी।

यह बार-बार इसलिए बताना पड़ रहा है कि बहुत लोग अपना मोबाइल नंबर घर पर ही भूल जाते हैं। और उन्हें पिन जनरेट करते समय याद आता है।

इसलिए यह ध्यान रहे कि आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपने साथ लेकर जाएं।

निष्कर्ष (Conclusion):

इस पोस्ट में यूनियन बैंक एटीएम पिन जनरेट करने के बारे में बताया गया है। यह पोस्ट सिर्फ यूनियन बैंक के लिए ही नहीं है। इस तरीका से आप किसी भी बैंक का एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं।

एटीएम पिन जनरेट करते समय किसी भी अनजान व्यक्ति से सहारा लेना उचित नहीं है। जिससे आगे चलकर आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़े।

इसलिए एटीएम कार्ड से पैसा निकालते समय सावधानी जरूर बरतनी चाहिए।

इस पोस्ट में यूनियन बैंक ATM पिन जनरेट कैसे करें? इसके बारे में बताया गया है। अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप कमेंट में अवश्य पूछें। आपकी पूरी मदद की जाएगी।

अब आपने अपना नया ATM pin generate कर लिया है. अगली पार एटीएम से पैसे निकालने के लिए इस पिन का इस्तेमाल करे.


अब आपको पता चल गया होगा की यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम कार्ड का नया पिन कैसे बनाते है आप बस एक बात का ध्यान रखे जब भी आप नया पिन बनाने के लिए एटीएम पर जाये अपने registered mobile number वाला फ़ोन जरुर ले जाए क्युकी OTP आपके registered mobile number पर ही आता है. बिना इसके आप new pin generate नहीं कर पाएंगे.

यूनियन बैंक का एटीएम कैसे चालू करें union bank atm pin generation Online In Hindi: भारत देश में कई सारे बैंक है उन्ही में से के बैंक यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया है ऐसे बहुत से लोग है जो यूनियन बैंक में अपना बैंक अकाउंट चला रहे है साथ ही एटीएम सर्विस के फायदे ले रहे है वही कुछ एटीएम पिन जेनरेट नहीं होने की वजह से अपना एटीएम कार्ड चालू नहीं कर पाते है आइये जाने यूनियन बैंक का एटीएम चालू करने का तरीका

Table Of Contents

show

  • यूनियन बैंक का एटीएम कैसे चालू करें
  • Union bank ATM Charges 2022
  • यूनियन बैंक नेट बैंकिंग कैसे चालू करें
  • यूनियन बैंक से सम्बंधित

यूनियन बैंक का एटीएम कैसे चालू करें

union bank atm pin activation in Hindi: अगर आपके पास यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड है ऐसे में आप बहुत ही आसानी से एटीएम कार्ड को को चालू या एक्टिव कर सकते इसके लिए आपको एटीएम कार्ड पिन जेनरेट करना होगा आइये जाने यूनियन बैंक एटीएम कार्ड पिन जेनरेट कैसे करे

  • सबसे पहले यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम मशीन पर जाए।
  • यूनियन बैंक के एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड को जहा ग्रीन लाइट जल रही है लगाये
  • ग्रीन पिन जेनरेट विकल्प को चुने इसके बाद जेनरेट ओटीपी पर क्लिक कर दे एंव एटीएम कार्ड निकाल ले
  • बैंक में रजिस्टर मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उसे देखे
  • अब दुबारा से एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड लगाये और दुबारा से ग्रीन एटीएम पिन जेनरेट विकल्प को चुने
  • स्क्रीन पर देखे एंव ओटीपी वेलिडेट विकल्प को क्लिक करे उसके बाद ओटीपी इंटर करे
  • अब आपको न्यू एटीएम पिन अपनी इच्छानुसार दर्ज करे जो आपको याद रहे ऐसा न्यू पिन बनाये
  • न्यू एटीएम पिन दो बार दर्ज करना होता है इसके बाद स्क्रीन पर दिखाए गए दिशानिर्देश को पढ़े
  • थोड़ी देर में आपको स्क्रीन पर एटीएम पिन जेनरेट सक्सेजफुल लिखा हुआ दिखाया जायेगा

Union Bank ATM PIN Kaise Banaye 2022

Union bank ATM Charges 2022

Union bank ATM Charges 2022: यूनियन बैंक बहुत से सर्विस प्रदान करता है उन्ही में से के है एटीएम/डेबिट कार्ड सर्विस लेकिन इस सर्विस के लिए यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया चार्जेज भी करता है ऐसे में यूनियन बैंक एटीएम चार्जेज क्या है आइये जाने

उपयोग के पहले वर्ष के लिए शुल्कशुन्यबाद के वर्ष के लिए शुल्क कार्ड जारी होने की तिथि से वार्षिक रूप से प्रभारित किया जाएगा।ऊपर के रूप में माफ किए गए खातों के अलावा अन्य के लिए। क्लासिक – रु। 125 + जीएसटी प्लेटिनम – रु। 150 + जीएसटी हस्ताक्षर – रु। 200 + जीएसटी व्यवसाय – रु। 200 + जीएसटीनुकसान/क्षति आदि पर कार्ड जारी करनारु. 100 + जीएसटीभौतिक डेबिट कार्ड पिन का सृजन शाखा को भेजा गया।रु. 50 + जीएसटीदूसरे बैंक के एटीएम से नकद निकासीयूनियन बैंक के ग्राहक यूनियन बैंक के एटीएम से हर महीने 5 मुफ्त लेनदेन (वित्तीय और गैर वित्तीय लेनदेन सहित) के लिए पात्र हैं। वे अन्य बैंक के एटीएम से मुफ्त लेनदेन (वित्तीय और गैर वित्तीय लेनदेन सहित) के लिए भी पात्र हैं जैसे मेट्रो केंद्रों में तीन लेनदेन और गैर मेट्रो केंद्रों में पांच लेनदेन।
ऊपर के रूप में मुफ्त लेनदेन से परे।
वित्तीय लेनदेन- रु. 21/- + जीएसटी
गैर वित्तीय लेनदेन- रु. 8/- + जीएसटी
सभी अंतरराष्ट्रीय वित्तीय लेनदेन: रु. 125 + जीएसटी
सभी अंतर्राष्ट्रीय गैर-वित्तीय लेनदेन: रु। 35 + जीएसटीअंतरराष्ट्रीय वित्तीय लेनदेन राशि के लिए मुद्रा रूपांतरण शुल्क।लेन-देन राशि का 2.5%अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएक्लिक सेunion bank atm charges 2022

यूनियन बैंक नेट बैंकिंग कैसे चालू करें

union bank net banking registration in hindi: अगर आपके पास यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का डेबिट कार्ड एंव एटीएम कार्ड है। तो आप बहुत ही आसानी से यूनियन बैंक नेट बैंकिंग चालू कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ चरण को लागू करने की जरुरत है। आगे जाने यूनियन बैंक इन्टरनेट बैंकिंग चालू कैसे करे?

  • सबसे पहले यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए। उसके बाद न्यू यूजर नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के विकल्प को चुने और Online Self User Creation पर क्लिक कर दे
  • अब आपको अपने बारे में एंव डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड एंव बैंक खाता नंबर के बारे में जानकारी भरना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद बढे एंव यूनियन बैंक नेट बैंकिंग यूजर आईडी एंव पासवर्ड बनाये।
  • एक बार यूजर आईडी एंव पासवर्ड बन जाने के बाद आपको दो दिन का इन्तेजार करना है।
  • दो कार्यदिवस के पूरा होने के बाद आपका यूनियन बैंक इन्टरनेट बैंकिंग चालु हो जाएगा।
  • अब आप यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया इन्टरनेट बैंकिंग में लॉग इन करे और इन्टरनेट बैंकिंग सेवा का फायदा ले।
  • यूनियन बैंक नेट बैंकिंग चालू करने के लिए अधिक जानकारी इस विडिओ में आप देख सकते है।

यूनियन बैंक से सम्बंधित

अगर आप यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के इन्टरनेट बैंकिंग का प्रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन घर बैठे करना चाहते है, तो इसके लिए आपके पास एटीएम कार्ड/डेबिट कार्ड का होना जरुरी है।क्योकि यूनियन बैंक दो विकल्प इन्टरनेट बैंकिंग चालू करने को देता है पहला विथ डेबिटकार्ड दूसरा विथआउट डेबिट कार्ड।

अगर आप विथ डेबिट कार्ड विकल्प को चुनते है तो आपको बैंक खाता एंव अपने बारे में जानकारी देनी होती है। उसके बाद ही यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की इन्टरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरी होती है।

अगर आप विथआउट डेबिट कार्ड विकल्प को चुनते है, तो भी इन्टरनेट बैंकिंग चालू कर सकते है इसमें भी आपको कुछ जानकारी अपने बारे में एंव बैंक के बारे में देना होता है। लेकिन अंतिम प्रकिया इन्टरनेट बैंकिंग चालू करने के लिए आपको बैंक में विजिट करना होगा।

यूनियन बैंक से एटीएम कैसे प्राप्त करें?

आवेदन कैसे करें :.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया खाता खोलते समय तैयार किट के रूप में डेबिट कार्ड जारी करता है तथा एटीएम से पहली बार नकद निकासी के बाद ही कार्ड सक्रिय हो जाता है ।.
बिना डेबिट कार्ड वाले मौजूदा खाताधारक फॉर्म डाउनलोड कर भर सकते हैं और डेबिट कार्ड प्राप्त करने के लिए इसे निकटतम शाखा में जमा कर सकते हैं।.

नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

बैंक की ब्रांच से नया एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें ?.
सबसे पहले अपने बैंक की ब्रांच में जाइये जहाँ आपका अकाउंट है।.
अब बैंक अधिकारी से नई एटीएम कार्ड अप्लाई करने का आवेदन फॉर्म मांगिये।.
आवेदन फॉर्म मिलने के बाद उसे ध्यान से भरें।.
फॉर्म भरने के बाद खाताधारक का हस्ताक्षर जरूर करें।.

न्यू एटीएम कैसे बनाएं?

एटीएम सर्विसेज के पेज को खोलने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको Request ATM/Debit Card पर क्लिक करने है. Request ATM/Debit Card पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म खुल जायेगा जिसमें आपको अपना नाम भरना है, डेबिट कार्ड के ऑप्शन को चुन कर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है.

मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये UBI?

अपनी जन्म तारीख को (डीडीएमएमवाईवाई) फार्मेट में अंकित करें.
अपना डेबिट कार्ड नंबर डालें..
कृपया अपना डेबिट कार्ड नंबर डालें..
कृपया अपने डेबिट कार्ड की वैधता तिथि अंकित करें..
पासकोड वैध हो गया..
ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा 8 अंक का पासकोड भेजा जाएगा. नोट (पासकोड सिर्फ 2 घंटे के लिए वैध है).
कॉल समाप्त.